Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katihar854105

प्राणपुर विधानसभा में एनडीए-महागठबंधन की सख्त टक्कर, क्या होगा परिणाम?

RKRANJAN KUMAR
Oct 21, 2025 00:47:14
Katihar, Bihar
प्राणपुर विधानसभा में फिर से दोहराया महागठबंधन का आपसी टकराव, एनडीए बेहतर स्थिति में कांग्रेस के युवा राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम का कर्मभूमि रहा प्राणपुर, कांग्रेस ने दिया बरारी विधानसभा से लड़ने का आदेश 15 सालों से क्षेत्र में काम करने वाले आफताब ने हम एआईएमआईएम का दामन राजद ने दिया अपने जिला अध्यक्ष को प्राणपुर से लड़ने का आदेश नामांकन वापसी के बाद होगी इसकी स्पष्ट, जनता दिग्भ्रमित आपसे सिर्फ सिर फुटौब्वल में एनडीए की चांदी विधानसभा का नाम 66 - प्राणपुर विधानसभा प्राणपुर विधानसभा महानंदा के किनारे चलते हुए पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों को छुट्टी हुई अनेक समस्याओं के साथ आज भी विकराल स्थिति से बाहर है परंतु परिस्थितियों अनुकूल नहीं है जनता के लिए । यहाँ इलाके का मुद्दा की बात कर तो आजमनगर के रोहिया बांध तक महानंदा नदी पर उच्चस्तरीय पुल , महानंदा नदी के पश्चिमी तट पर झौआ से रौशना बांध तक सुदृढीकरण एवं कालीकरण तो हो चुका है । फिर भी इलाके की समस्या में आजमनगर बाजार एवं सालमारी बाजार में जल जमाव की समस्या , आजमनगर बांध पर बने पी०डब्लू सड़‌क का चौड़ीकरण , एन०एच० 81 को जीरो माईल से रोशना बांध तक जगह-जगह चौड़ीकरण आज भी मुद्दा बना हुआ है । पलायन की समस्या हो अथवा पाठ की समस्या हो जो मुंह बाये खड़ी है । चुनाव का नतीजा की दृष्टि कौन से देखे तो ..... वर्ष 2020 में भाजपा से निशा सिंह विजयी , वही कांग्रेस के तौकिर आलम पराजित हुए और कुछ ही कम वोट से निशा सिंह जीत पाई थी । चूंक वर्तमान राजद जिलाध्यक्ष इशरत परवीन यहां से खड़ी हुई थी जो एनडीए को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अगर पिछले कुछ चुनाव के परिणाम देखें तो वर्ष 2015 में भाजपा के विनोद‌ कुमार सिंह विजयी, वही इशरत परवीन पराजित हुई थी । वर्ष 2010 में भाजपा के विनोद कुमार सिंह विजयी, वही महेन्द्र नारायण यादव पराजित हुए थे । प्रमुख दावेदार और पार्टियाँ की बातें करें तो निशा सिंह एनडीए से तौकिर आलम बिना सिंबल के कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में , राजद जिलाध्यक्ष इसरत परवीन राजद के सिंबल से, आफताब आलम ए०आई०एम०आई०एम० के सिंबल से लड़ रहे हैं तो वहीं जनसुराग भी अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए युवा तुर्क नेता को मैदान में खड़ा की है। प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 26 हजार 204 है. इसमें 1 लाख 70 हजार 382 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 1 लाख 55 हजार 817 महिला मतदाता है. । इलाके की पहचान के रुप में गोरखनाथ मंदिर है. । इस वर्तमान परिस्थिति में एनडीए बनाम महागठबंधन को देखा जाए तो एनडीए बेहतर स्थिति में है....
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 21, 2025 02:49:26
14
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Oct 21, 2025 02:46:11
Hanumangarh, Rajasthan:पीलीबंगा हनुमानगढ़ राजस्थान पटाखों की चिंगारी से पीलीबंगा की सब्जी मंडी में भीषण आग, बड़ा हादसा टला कोई जनहानि नहीं, दमकलों ने समय रहते आग पर पाया काबू पीलीबंगा : हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे में कृषक विश्राम गृह के पास पुरानी धान मंडी में स्थित सब्जी मंडी में पटाखों की चिंगारी से भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया。 हालांकि, गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की सूचना पर तत्काल दमकलें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। दमकलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई के चलते आग ज्यादा नहीं फैल पाई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। माना जा रहा है कि यह आग पटाखों की चिंगारी से भड़की, जिसने मंडी में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है。 रिपोर्ट लालबहादुर भाखर संवाददाता
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top