Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katihar854105

महागठबंधन बनाम एनडीए: मनिहारी विधानसभा में चुनावी जंग, कौन जीतेगा?

RKRANJAN KUMAR
Oct 21, 2025 00:45:52
Katihar, Bihar
पैकेज स्टोरी मानिहारी विधानसभा का नामांकन होने के बाद प्रत्याशियों को लेकर मतदाता के बीच होने लगा खुशुर - फुसुर अनुसूचित जनजाति का कटिहार जिले में एक मात्र मनिहारी विधानसभा सुरक्षित सीट विधानसभा का नाम -- 67 ( सुरक्षित ) मनिहारी लगातार तीन बार से मनोहर प्रसाद सिंह यहां के विधायक रहे हैं. कभी जदयू ने इन्हें मनिहारी में उतारा और पिछले बदले राजनीतिक समीकरण में कांग्रेस में यह सीट जाने मनोहरसह को कांग्रेस के माध्यम से टिकट मिला और ये कांग्रेस के हो गए नीतीश कुमार के पहले वफादार माने जाते थे. परंतु कांग्रेस के प्रति हृदय परिवर्तन से इनका वफादारी नीतीश के प्रति समाप्त हो गया उम्र के उस दहलीज पर पहुंच गए हैं, जहां से अब राजनीतिक दौर समाप्त होती प्रतीत हो रही है. परंतु अबकी बार भी महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के तरफ से मैदान में है. महागठबंधन के लोगों का भी इन्हें सहयोग मिले या ना मिले एंटी इनकंबेंसी का फितरत उनके विधानसभा में है. वहीं एनडीए ने शंभू सुमन को उनके प्रत्याशी के रूप में उतारा है और जनसुराज के प्रत्याशी बबलू सोरेन भी यहां वोट कटवा साबित हो सकते हैं. इस विधानसभा में मनिहारी, अमदाबाद तथा मनसाही प्रखंड क्षेत्र आते है. वहीं इलाक़े का मुद्दा बाढ़, कटाव, पुनर्वास, उच्च शिक्षा, पलायन, बेरोजगारी है. इलाक़े की समस्याएं को अगर देखें तो गंगा, महानंदा नदी से घिरे मनिहारी विधानसभा क्षेत्र पश्चिम बंगाल व झारखंड राज्य को छूता हे. क्षेत्र में अभी भी कई समस्याएं खड़ी है। चुनाव नतीजे पर अगर गौर करें तो इस प्रकार है -- 2020 चुनाव का नतीजा -- 2020 चुनाव में कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह 21,209 वोट से विजयी. कांग्रेस मनोहर प्रसाद सिंह को 83,032 वोट मिला. जदयू (एनडीए समर्थित) शम्भु कुमार सुमन को 61,823 वोट मिला. लोजपा के स्व० अनिल कुमार उरांव को 20,441 वोट मिला. कुल ग्यारह उम्मीदवार मैदान में थे. -- 2015 में जदयू (महागठबंधन) मनोहर प्रसाद सिंह विजयी, अनिल उरांव (लोजपा) पराजित -- 2010 जदयू , मनोहर प्रसाद सिंह विजयी, गीता किस्कू (एनसीपी) पराजित 5. प्रमुख दावेदार और पार्टियां -- कांग्रेस महागठबंधन की परम्परागत सीट रही है . सभी अपनी - अपनी दावेदारी कर रहे है . कांग्रेस में दावेदारी करने वाले में मनोहर प्रसाद सिंह, जदयू से शम्भु सुमन, जनसुराज से बबलू सोरेन के अलावा 11 निर्दलीय एवं विभिन्न पार्टी के कई लोग हैं. मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 11 हजार 600 हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 63 हजार 786 है. महिला मतदाता की संख्या इस विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 47 हजार 798 है. यहां अल्पसंख्यक मुसलमान वोटर निर्णायक है. इलाक़े की पहचान -- अंग्रेजों के जमाने से मनिहारी क्षेत्र की अपनी ही ख्याति है. यह बांग्ला साहित्य के पद्मश्री से सम्मानित बलाई चंद मुखोपाध्याय की जन्मस्थली है. मशहूर फिल्म वंदनी फिल्म की शूटिंग भी मनिहारी घाट में हुई थी. गंगा नदी के कारण भी इसकी अपनी महत्ता है. भविष्य में गंगा नदी पर बनने वाले पुल के कारण साहिबगंज (झारखंड) से यह जुड़ जाएगा.... वर्तमान समय में महागठबंधन बनाम एनडीए में महागठबंधन बेहतर माना जा रहा है -- नामांकन के समय प्रेस बाइट -- मनोहर प्रसाद सिंह वर्तमान विधायक - नामांकन के समय प्रेस बाइट --शंभू सुमन, प्रतिद्वंदी, एनडीए उम्मीदवार -- नामांकन के समय प्रेस बाइट -- बबलू सोरेन, पहली बार विधानसभा प्रत्याशी
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 21, 2025 02:49:26
14
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Oct 21, 2025 02:46:11
Hanumangarh, Rajasthan:पीलीबंगा हनुमानगढ़ राजस्थान पटाखों की चिंगारी से पीलीबंगा की सब्जी मंडी में भीषण आग, बड़ा हादसा टला कोई जनहानि नहीं, दमकलों ने समय रहते आग पर पाया काबू पीलीबंगा : हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे में कृषक विश्राम गृह के पास पुरानी धान मंडी में स्थित सब्जी मंडी में पटाखों की चिंगारी से भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया。 हालांकि, गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की सूचना पर तत्काल दमकलें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। दमकलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई के चलते आग ज्यादा नहीं फैल पाई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। माना जा रहा है कि यह आग पटाखों की चिंगारी से भड़की, जिसने मंडी में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है。 रिपोर्ट लालबहादुर भाखर संवाददाता
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top