अपनी मांगों के समर्थन में एएनएम और स्टाफ नर्स ने जिला मुख्यालय पर दिया एक दिवसीय धरना
कैमूर के भभुआ में ANM व स्टाफ नर्सों ने अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया। जहां प्रदर्शन में CM नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूरे जिलेभर की ANM और स्टाफ नर्स नजर आए। वहीं महागठबंधन के कई नेता भी समर्थन में सामने आए। प्रमुख मांगों में समान काम के लिए समान वेतन, बकाया वेतन का तत्काल भुगतान तथा FRAS विधि से उपस्थिति को निरस्त करने की मांग की गई। नर्सों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जातीं तो संघ के आह्वान पर आंदोलन किया जाएगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|