Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821101

कैमूर में नोनार गांव में युवक की ईंट-पत्थर से ली गई जान

Jul 23, 2024 12:17:50
Bhabua, Bihar

रामगढ़ थाना क्षेत्र के नोनार गांव में एक व्यक्ति की ईंट-पत्थर से कुचलकर जान ली गई। मृतक की पहचान स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह के 40 वर्षीय पुत्र नीरज सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मोहनिया डीएसपी को सूचित किया। डीएसपी ने FSL टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए, जो मृत्यु का कारण बने। परिजनों ने अभी तक किसी पर संदेह व्यक्त नहीं किया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMukesh Kumar
Nov 24, 2025 08:04:23
Jehanabad, Bihar:जहानाबाद में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” कार्यक्रम के तहत यूनिटी मार्च सह पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर घोसी के नवनिर्वाचित विधायक रितुराज कुमार एवं जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम शुभारंभ किया। यह पदयात्रा शहर के हॉस्पिटल मोड़ से प्रारंभ होकर मुख्य सड़क मार्ग होते हुए गांधी मैदान पहुँची,जहां सरदार वल्लभभाई पटेल के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और साथ ही उपस्थित प्रतिभागियों को सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए योगदान के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में लोगों को नशामुक्ति तथा सरदार पटेल के आदर्शों का अनुसरण करने की शपथ भी दिलाई गई। वही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर घोसी विधायक रितुराज कुमार ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि नई पीढ़ी राष्ट्रनिर्माण के प्रति जागरूक हो सके। इधर जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने युवाओं को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरণা लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि किस तरह पटेल ने देश की सैकड़ों रियासतों का विलय कर भारत के एकीकरण की नींव को मजबूती प्रदान की। छोटी-छोटी रियासतों को जोड़कर एक सशक्त भारत बनाने में उनका योगदान सदैव अमूल्य रहेगा। वही एक सवाल के जवाब में डीएम ने बताया कि नशामुक्त भारत का कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है। युवाओं को जागरूक भी किया जा रहा है। इसे लेकर आज भी उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई है। स्कूलों और कॉलेजों में स्पेशली नशामुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है और कार्य किये जा रहे है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 24, 2025 08:03:31
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में सड़क हादसे में एक व्यक्ति घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। आपको बताते चले कि तेघरा थाना क्षेत्र के मरसैती एनएच-28 के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि टेंपो पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांव निवासी लालटुन महतो टेंपो से घर लौट रहे थे। तभी मरसैती के पास तेज रफ्तार से आ रही एक स्कार्पियो ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि लालटुन महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में टेंपो पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को उठाकर बेगूसराय के सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद NH-28 पर काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। सूचना मिलते ही तेघरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया जा रहा है। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोग तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 24, 2025 08:02:45
Tonk, Rajasthan:लांबा हरि सिंह (टोंक) लांबा हरि सिंह क्षेत्र में रामसागर बांध से नहरों में दौड़ा पानी, 900 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित लांबा हरि सिंह रामसागर बांध का पानी सोमवार सुबह सवा 9 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के बाद नहरों में छोड़ा गया। बांध पर कार्यरत श्रवण ने बताया कि पंडित रामअवतार शर्मा के सानिध्य में जल वितरण समिति अध्यक्ष श्रवण लाल माली, विजय गौतम, रूपचंद, रामसिंह, रमेश सहित किसानों ने पूजा कर नहरों में पानी प्रवाहित किया। सिंचाई के लिए जीरो चैन से अंतिम टेल तक पानी छोड़ा जाएगा। मध्य कैनाल और साउथ कैनाल में पानी पहुंच चुका है, जबकि पानी की उपलब्धता के आधार पर मोरी खोली जाएगी। नहरों के माध्यम से लांबा हरि सिंह, बिलेडा, गणेशपुरा, शंकरपुरा, बगड़ी सहित आसपास के गांवों की करीब 900 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का लाभ मिलेगा। इस दौरान सुखलाल जाट सहित कई किसानों ने नॉर्थ कैनाल में सफाई कर तुरंत पानी छोड़े जाने की मांग रखी, जिस पर अधिकारियों ने दिन में जांच कर पानी छोड़ने का आश्वासन दिया।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 24, 2025 08:02:29
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर उठे विवाद के बीच आज ग्राम मानपुरा के ग्रामीणों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनकी बार-बार की आपत्तियों के बावजूद गाँव को गलत तरीके से ग्राम पंचायत बसेड़ी कुण्डाल में जोड़ दिया, जबकि गाँव का सीधा संपर्क और भौगोलिक सुविधा जलोदिया केलूखेडा तथा साकरिया ग्राम पंचायत से है। ग्रामीणों ने बताया कि मानपुरा भाटिया, बसेड़ी कुण्डाल से न केवल 7 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित है, बल्कि वहाँ तक पहुँचने के लिए सीधा सड़क मार्ग भी उपलब्ध नहीं है। इससे विशेषकर बी.पी.एल श्रेणी के गरीब परिवारों, बुजुर्गों, महिलाओं व विद्यार्थियों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। ग्रामीणों का कहना है कि गाँव के सभी कार्य फिलहाल जलोदिया केलूखेडा एवं साकरिया के माध्यम से ही संचालित होते हैं, ऐसे में बसेड़ी कुण्डाल से जोड़ना किसी भी तरह से व्यावहारिक नहीं है। ग्रामीण प्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायत पुनर्गठन के दौरान जब प्रशासन ने आपत्तियाँ आमंत्रित की थीं, तब पूरे गाँव ने कई बार लिखित आपत्ति दर्ज करवाई, लेकिन उस पर विचार नहीं किया गया। ग्रामीणों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए कहा कि इससे उनकी सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी। इसके साथ ही ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि प्रशासन उनकी माँगों पर गंभीरता से विचार नहीं करता और ग्राम मानपुरा भाटिया को पूर्ववत जलोदिया केलूखेडा या नवनिर्मित साकरिया ग्राम पंचायत में शामिल नहीं करता, तो वे आगामी चुनाव में मतदान का सामूहिक बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने पूर्व में दिए गए प्रार्थना-पत्र की प्रति भी ज्ञापन के साथ संलग्न की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएँ एवं युवा मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं को समझते हुए न्यायपूर्ण निर्णय लेगा तथा ग्राम के हितों को ध्यान में रखते हुए पंचायत सीमा निर्धारण में सुधार करेगा।
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Nov 24, 2025 08:01:37
Unnao, Uttar Pradesh:उन्नाव ट्रेन के आगे कूद कर युगल ने दी जान。 रेलवे ट्रैक पर मिला युवक और युवती का रक्तरंजितत शव。 अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं युवक और युवती。 दोनों के प्रेमी प्रेमिका होने की जताई जा रही है संभावना。 युवक और युवती के आत्महत्या से मची सनसनी。 युवक और युवती के परिजनों ने प्रेम प्रसंग से जताई अनभिज्ञता。 हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने स्टेशन मास्टर को दी थी घटना की सूचना。 स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी और सिविल पुलिस。 दोनों शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा गया。 जीआरपी और अजगैन पुलिस ने दोनों शव पीएम को भेजे। लखनऊ कानपुर रेलवे ट्रैक पर जैतीपुर के पास मिले दोनों के शव。 बाइट :मृतका का भाई ( सर में कम बाल ) बाइट :चंद्रपाल मृतक का चाचा
0
comment0
Report
Nov 24, 2025 07:58:09
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 24, 2025 07:54:25
Dehradun, Uttarakhand:एंकर उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वाले 51 शिक्षकों को नोटिस जारी किया है। इन अध्यापकों ने दिव्यांग कोटे के तहत नौकरी प्राप्त की थी लेकिन जो मेडिकल प्रमाण पत्र पेश किए थे वह जांच में फर्जी निकले हैं। अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इन्हें नोटिस जारी किया है और 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। शिक्षा विभाग में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से 51 शिक्षक हो गए नियुक्त जो नोटिस जारी कर मांगा जवाब 15 दिन के भीतर दिव्यांगता के प्रमाण पत्र के साथ तलब किया है मौजूद नहीं रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी नेशनल फेडरेशन ऑफ़ द ब्लाइंड की ओर से हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई थी याचिका के आधार पर साल 2022 में राज्य मेडिकल बोर्ड की ओर से कुछ शिक्षकों के दिव्यांगता के प्रमाण पत्रों की जांच की गई जिनमें 51 प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए जिन शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है उनमें उत्तरकाशाशी जिले के एक प्रधानाध्यापक और देहरादून पौड़ी टिहरी के 14 प्रवक्ता शामिलहै इसके अलावा 37 सहायक अध्यापक LT है वॉक थ्रू शिक्षा निदेशालय से उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस मामले में जानकारी दी है कि सभी शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। और इसमें एक कमेटी का भी गठन किया गया है। शिक्षा विभाग इस मामले में सख्त एक्शन ले रहा है बाइट डॉ मुकुल कुमार सती निदेशक माध्यमिक शिक्षा
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 24, 2025 07:54:10
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 24, 2025 07:52:49
Jaipur, Rajasthan:एंकर- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में जारी पुनर्गठन की कवायद ने जिले का राजनीतिक भूगोल बदलना शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायतों के बाद अब पंचायत समितियों के नक्शे में भी बड़ा फेरबदल हुआ है। जयपुर में दो नई पंचायत समितियाँ—चौमूं और रामपुरा डाबड़ी का गठन इस बदलाव का सबसे बड़ा संकेत माना जा रहा है। दिलचस्प यह है कि प्रशासन ने जिन पंचायत समितियों का प्रस्ताव भेजा था उसमें से अमरसर और बांसखो को फिलहाल सूची से बाहर रखा गया है, जबकि चौमूं और रामपुरा डाबड़ी को प्राथमिकता देते हुए नई पंचायत समिति बना दी गई है। वीओ-1- ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग में पुनर्गठन का क्रम लगातार जारी है। जयपुर जिले में अब 457 से बढ़कर 596 ग्राम पंचायतें और 19 से बढ़कर 21 पंचायत समिति हो गई हैं। जिले में नई ग्राम पंचायतों के गठन के बाद अब दो नई पंचायत समितियों चौमूं और रामपुरा डाबड़ी का गठन किया गया है। इस फैसले को प्रशासनिक से ज्यादा राजनीतिक महत्व का कदम माना जा रहा है। अमरसर और बांसखो को भी पंचायत समिति बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन अंतिम सूची में केवल चौमूं और रामपुरा डाबड़ी को ही शामिल किया गया। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अमरसर और बांसखो को पंचायत समिति बनाने से विधानसभा समीकरणों पर खास असर नहीं पड़ता, जबकि चौमूं और रामपुरा डाबड़ी के गठन से दो महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों की सीमाएं, जातीय-राजनीतिक दबाव और चुनावी मुद्दे नए सिरे से परिभाषित होंगे। खासकर रामपुरा डाबड़ी पंचायत समिति को दक्षिण जालसू क्षेत्र में भाजपा के पावर स्ट्रक्चर के री-डिजाइन के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। जालसू की तुलना में रामपुरा डाबड़ी क्षेत्र भौगोलिक रूप से अधिक कॉम्पैक्ट और सामाजिक रूप से एकध्रुवीय माना जाता है। वर्षों से जालसू के राजनीतिक दायरे में दबा यह इलाका अब स्वतंत्र इकाई बनने जा रहा है, जिससे भविष्य के चुनावों में यहां नए स्थानीय नेतृत्व और नए मुद्दों का उदय लगभग तय माना जा रहा है। जिले में पंचायती राज संरचना में बड़ा बदलाव नई पंचायत समितियाँ: 2 कुल पंचायत समितियाँ अब: 21 (पहले 19) जिले में कुल ग्राम पंचायतें: 596 (पहले 457) प्रधान और उपप्रधान की संख्या: 21-21 सबसे छोटी पंचायत समिति: झोटवाड़ा सबसे बड़ी पंचायत समिति: बस्खी पंचायत समिति सदस्य व वार्ड पंच: निर्धारण लंबित नई पंचायत समितियों से क्या बदलेगा? नई इकाइयों के गठन से स्थानीय स्तर पर विकास को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है प्रत्येक पंचायत समिति को सालाना 8 से 10 करोड़ रुपये का बजट छोटी इकाई होने से मॉनिटरिंग आसान, और अंतिम छोर तक लाभ पहुंचने की संभावना बढ़ेगी पंचायतों में प्रतिनिधित्व बढ़ेगा, स्थानीय नेतृत्व उभरेगा दफ्तर, मिनी सचिवालय, मनरेगा, स्वच्छता और ग्रामीण विकास के कार्य अधिक प्रभावी होंगे बजट हिस्सेदारी की बात करें तो जिले में अभी 5% अधिकार जिला परिषद के पास, 15% पंचायत समितियों के पास और 80% ग्राम पंचायतों के पास हैं एसएससी, टीएफसी के अलावा स्टेट ग्रांट फंड का प्रभावी उपयोग हो सकेगा पुनर्गठन के बाद छोटे गांवों तक बजट का सीधे पहुंचना आसान होगा इन पंचायत समितियों में ये होंगी ग्राम पंचायतें गोविंदगढ-27, जालसू-25, शाहपुरा-40, सांभरलेकर-26, कोटखावदा-27, चाकसू-32, सांगानेर-23, जमवारामगढ-40, आंधी-31, किशनगढ-रेनवाल-26, जोबनेर-28, माधोराजपुरा-25, फागी-26, दूदू-25, मौजमाबाद-27, बस्सी-41, तूंगा-25, झोटवाडा-19, आमेर-25, रामपुरा-डाबडी-21, चौमूं-34 ग्राम पंचायत। रामपुरा डाबड़ी पंचायत समिति में शामिल 21 ग्राम पंचायतें जाहोता, भूरावाली, भट्टों की गली, रामपुरा, डाबड़ी, राजावास, नांगलपुरोहित, सेवापुरा, उदयपुरिया, लूनियावास, खोराश्यामदास, चेतावाला, हरदतपुरा, नांगल सिरस, बैनाड़ मय दौलतपुरा, गोविंदपुरा, खोरां बीसल, जयरामपुरा, भूरथल, रिसानी, चतरपुरा। चौमूं पंचायत समिति में शामिल 34 ग्राम पंचायतें अमरपुरा, अनन्तपुरा, चीथवाड़ी, डोला का बास, फतेहपुरा, घिनोई, हाड़ौता, हाथनौदा, इंटावा-भोपजी, जयसिंहपुरा, जैतपुरा, जाटावाली, कानपुरा, कुशलपुरा, लोहरवाड़ा, महार कलां, मण्डा-भिण्डा, मोरीजा, नांगल भरड़ा, निवाणा, नृसिंहपुरा, सामोद, टांकरड़ा, उदयपुरिया, विजयसिंहपुरा, विमलपुरा, भोपावास, बिशनपुरा-चारणवास, बरवाड़ा, दौलतपुरा, देवपुरा, जालिम सिंह का बास, बड़कोलाई-भोजलावा, गौरी का बास। बहरहाल, नई पंचायत समितियों के गठन से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता आएगी और विकास कार्यों की निगरानी बेहतर तरीके से हो सकेगी। साथ ही स्थानीय प्रतिनिधियों को भी अधिक जिम्मेदारी मिलेगी। सरकार के इस कदम से न केवल चौमूं बल्कि रामपुरा डाबड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top