Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821101

बिहार के भोपतपुर गांव में पशुपालक की करंट से लगने से गई जान

Jul 01, 2024 05:37:26
Bhabua, Bihar

भोपतपुर गांव के मोहनिया थाना क्षेत्र में स्तिथ बधार में 22 वर्षीय युवक जो एक पशुपालक था वो अपनी गाय को चरा रहा था। जिसके चलते अचानक एक टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी और उसकी गाय दोनों की जान चली गई थी। सूचना के अनुसार यह तार एक ट्रांसफार्मर से जुड़ा था जो जमीन पर पड़ा था। आपको बता दें कि पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSantosh Kumar
Dec 25, 2025 09:07:15
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Dec 25, 2025 09:07:06
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Dec 25, 2025 09:04:46
Anuppur, Madhya Pradesh:ब्रेकिंग अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत पुलिस की बड़ी कार्यवाही मध्य प्रदेश STF को बड़ी सफलता ओडिशा से मध्य प्रदेश लाया जा रहा 599 किलोग्राम गांजा ट्रक सहित जब्त मध्य प्रदेश STF ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा से मध्य प्रदेश लाए जा रहे 599 किलोग्राम गांजा को ट्रक सहित जब्त किया है जब्त गांजे की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये तथा ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है ट्रक में लोहे की चादर से विशेष गुप्त कम्पार्टमेंट बनाया गया था जो बाहर से दिखाई नहीं देता था, इस कम्पार्टमेंट में गांजे के पैकेट्स छिपाकर परिवहन किया जा रहा था मध्य प्रदेश STF ने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा के पास, जिला अनूपपुर के घने जंगल मार्ग पर यह ट्रक पकड़ा
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 25, 2025 09:04:31
Pratapgarh, Rajasthan:कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया, उपभोक्ता अधिकारों पर दिया गया जोर. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता मंच सदस्य सुनैना हड़पावत ने उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया. जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने विभागों को योजनाबद्ध प्रचार-प्रसार के माध्यम से उपभोक्ता जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए. एडीएम विजयेश कुमार पंड्या ने व्यापारिक इकाइयों की नियमित जांच पर जोर दिया. कार्यक्रम में उपभोक्ता अधिकार अधिनियम के तहत सूचना, चयन, सुरक्षा, सुनवाई एवं क्षतिपूर्ति अधिकारों की जानकारी दी गई. डीएसओ रामचंद्र शेरावत ने विभागीय कार्यवाहियों व शिकायत प्रक्रिया से अवगत कराया.
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Dec 25, 2025 09:04:18
Jaipur, Rajasthan:हेड - सर्दी ने छुड़ाई कंपकंपी, कई जिलों में तापमान 5 डिग्री के नीचे, ठंडी हवा बढ़ा रही ठिठुरन राजस्थान में सर्दी ने लोगों की कंपकंपी छुड़ाई। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 6 डिग्री तक गिरा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में तापमान 4 डिग्री तक और गिर सकता है। प्रदेश में फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री रहा। वहीं, नागौर में 3.4, सीकर में 5.0, लूणकरणसर में 5.4, चूरू में 5.8 डिग्री तापमान रहा। माउंट आबू में 6.6, झुंझनू, पाली में तापमान 6.8 डिग्री रहा। राजधानी जयपुर में अधिकतम 22.3 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश के अधिकांशतः जिलों में अधिकतम तापमान में भी सामान्य से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई, यानी रात के साथ साथ दिन में ठिठुरन बढ़ गई है। गिरते हुए तापमान के साथ साथ तेज सर्द हवा और कोहरा सर्दी के एहसास को और बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 7 दिन तक सर्दी कई दौर जारी रहेगा। झुंझनू, सीकर, चूरू, नागौर, डीडवाना-कुचामन शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बढ़ी हुई सर्दी के बीच प्रदेश की हवा पहले से बेहतर हुई है। जयपुर में 24 घंटे का औसत AQI 119 दर्ज किया गया। इसके अलावा सीकर 197, कोटा में 174, नागौर 140, जैसलमेर 188, भीलवाड़ा में 170 एक्यूआई 200 से कम दर्ज हुआ। वहीं, प्रदेश के औद्योगिक हब में से एक भिवाड़ी में एक्यूआई 300 से कम हुआ है। जहां पिछले दिनों में यहां प्रदूषण का स्तर 400 तक गया था और लगातार 300 के पार बना हुआ था, वहां फिलहाल AQI 214 दर्ज किया गया। हालांकि, विशेषज्ञों की माने तो यह स्तर अभी भी बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए गंभीर है।
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Dec 25, 2025 09:04:04
Seoni, Madhya Pradesh:सिवनी जिले के लखनादौन विकासखंड के मढ़ी हाई स्कूल इन दिनों चर्चाओं में है जहां बीते 20 दिनों से अफरातफरी माहौल निर्मित हो गया है। मढ़ी हाई स्कूल में बीते 20 दिनों से लगातार अध्ययनत छात्रों में अचानक से झटके आने लगे हैं; कल भी छात्रों में झटका और अजीबोगरीब हरकत करने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। तो वही जन चर्चाओं में भूत बाधाओं जैसी चर्चाएं चल रही हैं। आखिर ऐसी बातों से सवाल तो खड़ा होता है कि आखिर छात्राओं में क्या हो रहा है जिसे शासन की जिम्मेदार लोगों ने अभी तक कुछ उपाय नहीं कर पाए हैं और कल शासन के जिम्मेदार हाई स्कूल मढ़ी पहुंचे जहां कुछ छात्रों को सिविल अस्पताल लखनादौन के लिए रेफर किया गया। सिवनी जिले के जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त लालजीराम मीणा द्वारा कल देर शाम स्कूल की लाइट चालू karवाई गई साथ ही स्कूल की साफ सफाई कर ग्रामीणों से स्कूल में पूजा पाठ कराने की बात कही।
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Dec 25, 2025 09:03:42
Mumbai, Maharashtra:CONGRESS LEADER NASEEM KHAN BYTE ऑन Cm जिहाद स्टेटमेंट。 भारतीय जनता पार्टी हमेशा जब भी चुनाव आता है तबھی रंग के नाम पर धर्म के नाम पर जात के नाम पर, बाटेंगे तो काटेंगे, लैंड जिहाद लव जिहाद की बातें करने लगती है उसे राजनीति करने लगती है, बीएमसी चुनाव जो है नागरिक सुविधा के लिए चुनाव होता है झुकी बस्ती में रहने वालों के लिए क्या सुविधा हम दे सकते हैं बच्चों को हम क्या शिक्षा दे सकते हैं अस्पताल में क्या इलाज दे सकते हैं असली होना चाहिए आज की सारी सुविधाएं नगरात है कांग्रेस पार्टी उसे पर फोकस कर रही है कि भाजपा उसे मुद्दे पर फेल हो चुकी है इसलिए भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा अब तो नगर पालिका के चुनाव में नगर पंचायत के चुनाव में भी ध्रुवीकरण की बयान देने के लिए प्रख्यात हो गई है भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री द्वारा करने लगे ग्राम पंचायत में नगर पालिका में अगर आपने विकास किया है लोगों का दिल जीत है लोगों का मन जीता है तो आपको यह सब करने का जरूरत नहीं है。
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 25, 2025 09:03:29
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर सांसद खेल महोत्सव का आज समापन हुआ.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से हुए शामिल है.. दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत कई विधायक शामिल हुए.. कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा-आज संसद खेल महोत्सव का समापन पूरे देश में हो रहा है.. 29 अगस्त से खेल महोत्सव को शुरू किया गया. चार महीनो से यह कार्यक्रम प्रदेश में चल रहा है. 85000 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया है.. ग्रामीण शहर दोनों जगह से भरपूर सहयोग मिला. सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं... गॉड ऑफ़ ऑनर व्यवस्था में बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा- बिल्कुल या फैसला गृह विभाग द्वारा लिया गया है.. धीरे-धीरे हम VIP प्रथा बंद करने की ओर अग्रसर है. बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 25, 2025 09:03:21
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। नए साल के साथ ही ट्रेनों का टाइम टेबल बदलने जा रहा है। 01 जनवरी से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) जोन से चलने वाली और होकर गुजरने वाली 55 एक्सप्रेस और 8 पैसेंजर ट्रेनों को नई समय-सारिणी के अनुसार संचालित किया जाएगा। रेलवे के अनुसार, इससे मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में 10 से 25 मिनट और पैसेंजर ट्रेनों में 5 से 20 मिनट तक के परिचालन समय की बचत होगी।रेलवे ने 11 एक्सप्रेस और 17 पैसेंजर ट्रेनों के समय में सुधार करते हुए कुल मिलाकर करीब 340 मिनट की समय बचत की है। इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा और यात्रा पहले की तुलना में तेज और सुगम होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हर साल की तरह इस बार भी विभिन्न सेक्शनों में आधारभूत संरचना विकास के बाद ट्रेनों की गति बढ़ाने और ठहराव व सेक्शन क्लियरेंस बेहतर करने के उद्देश्य से टाइम टेबल में संशोधन किया गया है। बिलासपुर-उसलापुर से गुजरने वाली ट्रेनों का बदला समय 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेसः उसलापुर रात 11.05 बजे पहुंचेगी, 11.10 बजे रवाना होगी (5 मिनट देर) 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेसः बिलासपुर से 10 मिनट पहले सुबह 11.35 बजे रवाना होगी 18236 182361 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेसः बिलासपुर से रात 10.20 बजे चलेगी, उसलापुर 10 मिनट पहले 10.31 बजे पहुंचेगी 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेसः उसलापुर 8 मिनट पहले रात 1.58 बजे पहुंचेगी, 2.00 बजे रवाना होगी 18257 बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस बिलासपुर से 15 मिनट पहले रात 11.40 बजे रवाना होगी 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेसः बिलासपुर 10 मिनट पहले सुबह 11 बजे पहुंचेगी, 11.15 बजे छूटेगी। 22648 त्रिवेंद्रम-कोरबा एक्सप्रेसः बिलासपुर 5 मिनट देर से रात 12.15 बजे पहुंचेगी, 12.20 बजे रवाना होगी 18252 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेसः बिलासपुर सुबह 8.20 बजे पहुंचेगी, 8.25 बजे रवाना होगी 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेसः उसलापुर 22 मिनट देर से रात 12.10 बजे पहुंचेगी, 12.20 बजे रवाना होगी。 इन ट्रेनों के समय में बढ़ोतरी, अब देर से चलेंगी ट्रेन 68750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू 10 मिनट बाद 12.30 बजे 58222 चंदिया-चिरमिरी पैसेंजर 15 मिनट बाद 14.30 बजे 8.10 बजे 68758 अम्बिकापुर-अनूपपुर मेमू 10 मिनट बाद 18.10 51708 गोंदिया-जबलपुर पैसेंजर 25 मिनट बाद 15.45 बजे 68818 गढ़ा माल शेड-गोंदिया मेमू 15 मिनट बाद 13.45 बजे 68754 इतवारी-रामटेक पैसेंजर 10 मिनट बाद 19.20 बजे 58824 नैनपुर छिंदवाड़ा पैसेंजर 60 मिनट बाद 18.20 बजे 68811 गोंदिया-जबलपुर पैसेंजर 10 मिनट पहले 18.30 बजे
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 09:03:11
1
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Dec 25, 2025 09:02:54
Khargone, Madhya Pradesh:झूमो नाचों खुशी से आज यीशू पैदा, आया है यीशू आया है... कैतरो वारु छै येशू थारो नाव, हम लेसू थारो नाम...जैसे खुशी भरे कैरोल गीतो के बीच प्रभु यीशु का जन्मोत्सव याने क्रिसमस का पर्व शहर के सेंट थॉमस चर्च में उत्साह के साथ मनाया गया। यीशू मसीह के जन्म का प्रतीक क्रिसमस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालू गिरजाघरों में जुटे। फादर , अर्पित डावर, ने बताया कि क्रिसमस पर प्रभू यीशु के जन्म को लेकर अनुयायियों में बेहद उत्साह का माहौल रहा। सुबह प्रार्थना हुई, नन्हें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। दोपहर 12 बजे केट काटकर प्रभू येशु का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान पूना से आए वक्ता फादर सुभाष नेने ने उपस्थित श्रद्धालूओं को प्रभू यीशू के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यह एक खुशी का अवसर है। यह उत्सव दिल से मनाया जाना चाहिए। हमारे दिल में एक.दूसरे के प्रति कोई ऊंच.नीच की भावना नहीं होनी चाहिए। हमें अपने बीच हर किसी को स्वीकार करना चाहिए। क्रिसमस को लेकर चर्च पर विशेष साज. सज्जा की गई है。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 25, 2025 09:02:39
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर, सागवाडा में 28 दिसंबर से सात दिवसीय शिव कथा का आयोजन दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से किया जा रहा है. कलश यात्रा 27 दिसंबर को मंगलेश्वर महादेव मंदिर से महिपाल खेल मैदान तक निकलेगी, जिसमें लगभग 1100 महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश उठाकर शामिल होंगी. सागवाडा नगर के महिपाल खेल मैदान में हर दिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक शिव कथा चलेगी, जिसके प्रमुख श्रद्धालु प्रतिदिन करीब छह हजार रहने की संभावना है. आयोजन के लिए विशाल टेंट, बैठने की व्यवस्था, पेयजल और सुरक्षा केMeans किया जा रहा है. शिव कथा सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा देने का माध्यम होगी; कथा के माध्यम से भगवान शिव के जीवन दर्शन के साथ पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता के संदेश भी दिए जाएंगे. कथा आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी गरिमा भारती द्वारा प्रस्तुत की जाएगी. आयोजित करने वाली संस्था: दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान. बाईट: साध्वी चिन्मया भारती, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान. अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर.
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top