Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821101

तमाढ़ नहर पुल के पास बाइक हादसा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Jun 23, 2024 10:03:49
Bhabua, Bihar

तमाढ़ नहर पुल के पास अनियंत्रित बाइक के नहर में पलटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल सोनहन थाना क्षेत्र के मीरिया गांव निवासी हैं। परिजनों के अनुसार ये सभी लोग सोनहन थाना से अपने गांव लौट रहे थे जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। घायलों को भभुआ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Dec 14, 2025 06:17:04
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Dec 14, 2025 06:16:23
0
comment0
Report
Dec 14, 2025 06:16:00
1
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 14, 2025 06:15:23
Damoh, Madhya Pradesh:दो पक्षों में जमकर विवाद, दो महिलाएं गंभीर घायल.. एंकर/ दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले शास्त्री वार्ड में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ और इस विवाद में दो महिलाएं गंभीर घायल हुईं हैं जिन्हें हटा के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ये दोनों पक्ष पड़ोसी है और लंबे समय से विवाद चल रहा है। आज एक पक्ष की महिलाएं पानी भरने निकली थी इसी बीच दोनों पक्षों ने पुरानी बातों को लेकर कहासुनी हुई और फिर डंडे और पत्थर चले इसमें दो महिलाओं को गंभीर चोटें आई हे। इसके पहले भी इन पक्षों में महिलाओं के विवाद हुए है जिनकी रिपोर्ट पुलिस में हुई है और अब एक बार फिर इस विवाद की सूचना पुलिस को दी गई है。 बाइट/ पीड़ित महिला
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 14, 2025 06:09:07
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद खनन विभाग ने चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुष्पा लाज के सामने एक गोदाम में चल रहा अवैध बालू भंडारन और तस्करी की सूचना पर देर रात शनिवार देर रात छापेमारी की है। खनन विभाग की टीम ने छापेमारी दो ट्रक समेत एक जेसीबी मशीन को जप्त कर लिया है। जप्त दोनों ट्रक में बालू लोड किया हुआ है। जिसे जेसीबी मशीन से लोड किया गया था। इस संबंध में खनन विभाग के इंस्पेक्टर श्यामनन्दन सिंह ने बताया की उन्हें गुप्त सुचना मिली थी की चिरकुंडा थाना क्षेत्र पुष्पा लाज के सामने एक गोदाम में अवैध रूप से बालू का भंडारन किया जा रहा है। उसी सुचना पर छापेमारी की गई। यहां पर दो ट्रक जिसमें बालू लदा हुआ था को जप्त किया गया है। तथा जिस जेसीबी मशीन से बालू को लोड किया गया है उसे भी जप्त किया गया है। छापमारी टीम में ब्रह्मदेव कुमार यादव, राजकुमार दास सहित पुलिस बल मौजूद थे।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 14, 2025 06:08:50
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी । स्लग - जरिया गढ़ थाना क्षेत्र में अपहरण मामले में छह अभियुक्त गिरफ्तार। खूँटी जिले में बंगाल के दो लोगों के अपहरण मामले पर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना जरिया गढ़ थाना क्षेत्र का है। जिसमें अपहरण के मामले का त्वरित कार्रवाई करतें हुए पुलिस प्रशासन ने एक ही दिन में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करके खूँटी जेल भेज दिया और अपहृत दो लोगों का सुरक्षित वापस घर भेजा गया। जिन्होंने बंगाल से मजदूर लेने के लिए आए एक व्यक्ति हारूं मुखर्जी और एक विजय उरांव की तिलमी से अगवा कर लिया गया था। जिसकी पुलिस को जानकारी मिली। इतने में ही पुलिस प्रशासन तत्परता से छापामारी की। इतने में खबर मिला कि अपहरणकर्ताओं ने रोड़ो जंगल में दोनों को पकड़कर ले गये हैं। फिर जंगल में अनुसंधान करते हुए सभी छह अपहरणकर्ताओं को पकड़कर उनके वाहनों को भी जब्त कर लिया गया। साथ ही, दोनों अपहृत व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर लिया गया। तथा सभी छह अपहरणकर्ताओं को जेल भेज दिया गया। एसडीपीओ तोरपा क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि तिलमी से अपहृत वर्दमान पश्चिम बंगाल से आए हारूं मुखर्जी एवं विजय उरांव का अपहरण कुछ अपराधियों के द्वारा कर लिया गया हैं और तोरपा थाना क्षेत्र के रोडो जंगल में छिपा कर रखा गया हैं। तथा फिरौती की मांग कर रहे हैं.इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक खूंटी को गुप्त सूचना मिली. उसकी सत्यापन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा के नेतृत्व टीम का गठन किया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 घंटे के अंदर दोनों अपहर्ताओं को रोड़ो जंगल से बरामद किया गया एवं कांड में संलिप्त छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें अभियुक्त मकबूल मियां 28 वर्ष पिता स्वर्गीय मोहम्मद मिया ग्राम लिमडा बरकाटोली,राजेश्वर गोप उर्फ राजू उर्फ बहरा उम्र 39 वर्ष पिता खिलेश्वर गोप गांव जोरको दोनों थाना जरियागढ़, जिला खूंटी, सुखु मुंडा उम्र 34 वर्ष पिता स्वर्गीय धुंधा मुंडा, श्याम सिंह उम्र 24 वर्ष पिता स्वर्गीय ननका सिंह, शशि दास उम्र 24 वर्ष पिता जगतारन दास, सुनिल मुंडा उम्र 28 वर्ष पिता जोरा मुंडा चारों कर्रा थाना क्षेत्र के सुवारा जलटंडा खूंटी के निवासी हैं. एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि अपहृत वर्दमान पश्चिम बंगाल से आए हारूं मुखर्जी ईट्टा भट्ठा में काम करने के लिए लेवर लेने बरवादाग के विजय उरांव के घर आया था.जहां वो रूका हुआ था. वहां से दोनों का अपहरण कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास अपहरण में प्रयुक्त एक बोलेरो गाड़ी जे एच जीरो वन डी यू 3590, काला सिल्वर रंग का टी वी एस स्टोर्म स्कुटी जे एच जीरो वन जी जी 7942, काला रंग का टी वी एस अपाची मोटरसाईकिल जीरो 10बी वी 9552, हिरो ग्लेमर मोटरसाइकिल जे एच जीरो वन सी जेड 2006 अपहृता का , विभिन्न कम्पनी का पांच मोबाईल फोन सिम सहित एवं शिबू उर्फ शिवनाथ होरो का आधार कार्ड एवं राष्ट्रीय लोक अदालत का नोटिस बरामद किया गया है ।
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Dec 14, 2025 06:08:23
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 14, 2025 06:07:52
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुरा में महिला नीलम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि प्रेमी ने जहर देकर नीलम को मार दिया है; मृतका और रवि के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध चल रहे थे। प्रेमी ही नीलम को अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन वह पुलिस के पहुंचने से पहले शादीशुदा प्रेमिका के शव को छोड़ कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद मृतका नीलम के घर पर रवि का आना-जाना शुरू हो गया; इस बीच नीलम का रवि से प्रेम संबंध हो गए। नीलम भी अक्सर घर छोड़कर रवि के यहां रहने चली जाती थी। बीते दिनों नीलम रवि के घर पर थी; इस दौरान परिजनों के पास पुलिस ने फोन कर बताया कि नीलम ने जहर खा लिया है। यह बात सुनकर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। यहाँ नीलम मृत अवस्था में पड़ी थी जबकि रवि वहां नहीं था। पुलिस ने पंचनामा भरकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर प्रेमी रवि की तलाश शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 14, 2025 06:07:34
Jamshedpur, Jharkhand:सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल वन क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह थाना के चातरमा गांव की जंगल- तराई में एक जंगली हाथी दलदल में फंस गया, बताया जा रहा है कि हाथी पिछले कुछ समय से बीमार था और अत्यधिक भूख व कमजोरी के कारण पास के धान के खेत की कीचड़ में गिर गया, जिसके बाद वह उठ नहीं सका. सुबह ग्रामीणों ने खेत में हाथी को तड़पते देखा और तत्काल इसकी सूचना चांडिल वन क्षेत्र के अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया. फिलहाल हाथी जीवित है लेकिन अत्यधिक थकान, निर्जलीकरण और कमजोरी के कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वन विभाग की टीम, स्थानीय पशु चिकित्सकों और ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को सुरक्षित निकालने में जुटी हुई है. जेसीबी और अन्य संसाधनों की मदत से दलदल से बाहर लाने की कोशिश की जा रही है वहीं उसे पानी और दवाइयां भी दी जा रही हैं. चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन ने बताया कि यह हाथी पिछले करीब चार महीनों से अस्वस्थ है और लगातार उसका इलाज कराया जा रहा था. किस कारण से वह इस स्थान पर पहुंचा इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हाथी को बचाने के लिए सभी आवश्यक संसाधन लगाए गए हैं और प्रयास है कि जल्द उसे सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए. गौरतलब है कि हाल के महीनों में इस क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही बढ़ी है जिससे फसल नुकसान और मानव-हाथी संघर्ष की घटनाएं भी सामने आती रही हैं
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Dec 14, 2025 06:07:21
Danapur, Bihar:पटना पुलिस और खनन विभाग लगातार सोने बालू का हो रहे अवैध कारोबार पर नेकल कसने के लिए कार्यवाई कर रही है इसी क्रम में पालीगंज थाना क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर खान निरीक्षक पटना उत्तम मणी के नेतृत्व में पालीगंज थानाध्यक्ष, रात्रि गश्ती दल एवं खनन बल की संयुक्त टीम ने महाबलीपुर सोन घाट नहर के पास छापामारी की। डीएसपी पालीगंज राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान सोन पिला बालू लदे चार बारह चक्का हाईवा ट्रकों की जांच की गई। जांच में पाया गया कि चारों वाहनों के पास वैध परिवहन चालान मौजूद नहीं था। इसके बाद ओवरलोड की जांच के लिए एसएच-02 अंतर्गत ग्राम सरसी स्थित नजदीकी धर्मकांटा पर वाहनों का वजन कराया गया, जहां क्षमता से अधिक बालू लदा होना पाया गया। खान निरीक्षक द्वारा चारों हाईवा ट्रकों को विधिवत जब्त कर पालीगंज थानाध्यक्ष को सुपुर्द किया गया। इस संबंध में पालीगंज थाना में कांड दर्ज किया गया। बिहार खनिज (समानुदान, अवैध खनन, परिवहन, भंडारण एवं निवारण) नियमावली-2019, संशोधित नियमावली-2024 के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 14, 2025 06:06:52
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल शहर में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। जिले में बीते एक सप्ताह के भीतर चाकूबाजी की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ताजा मामला बीती रात का है, जब लिंक रोड स्थित तरंग वाटिका गार्डन में एक निजी स्कूल के बच्चों का फेयरवेल कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्व जबरन कार्यक्रम में घुस आए और अशांति फैलाने लगे। बच्चों और परिजनों द्वारा रोकने पर बदमाशों ने धक्का-मुक्की,गाली-गलौज की और चाकू निकालकर डराने लगे। गार्डन के बाहर भी बदमाशों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर मौजूद लोगों ने दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि चाकू लहराने वाला युवक सफेद रंग की कार से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर फरार युवक की तलाश कर रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि शहर में नाबालिग और युवा बेखौफ होकर चाकू लेकर घूम रहे हैं, ऐसे में आम जनता और बच्चों की सुरक्षा आखिर कब तक खतरे में रहेगी।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Dec 14, 2025 06:06:13
Chhattisgarh:बलौदाबाजार से अवैध धान भंडारण और परिवहन पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने तहसील पलारी और भाटापारा क्षेत्र में छापेमारी कर 605 बोरी अवैध धान जब्त किया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है। पलारी के ग्राम लछनपुर से 200 बोरी धान जब्त कर सुपुर्दगी में दिया गया, जबकि भाटापारा के ग्राम तरेंगा में बिचौलिया के गोदाम से 405 बोरी धान जब्त कर गोदाम को सील कर दिया गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध धान कारोबार के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 14, 2025 06:05:59
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top