Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821101

भभुआ अस्पताल में ड्रग वेयरहाउस निर्माण में घटिया ईंटें: घोटाला सामने

NJNarendra Jaiswal
Dec 27, 2025 01:46:01
Jasa, Bihar
भभुआ सदर अस्पताल परिसर में ढाई करोड़ की लागत से बन रहे भवन में पीला ईंट का प्रयोग, नदारद है एस्टीमेट बोर्ड। वियो - कैमूर जिले के सदर अस्पताल भभुआ के परिसर में निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। लगभग 2.5 करोड़ की भारी-भरकम लागत से बनने वाले इस भवन में बेहद घटिया दर्जे की निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर घटिया ईंटों के प्रयोग पर कड़ा ऐतराज जताया है। *गुणवत्ता पर उठते सवाल* मौके पर मौजूद दुर्गेश चौबे ने बताया कि निर्माण के लिए रखी गई ईंटें इतनी कमजोर हैं कि हाथ से छूते ही या जमीन पर हल्का सा पटकने पर ही टुकड़े-टुकड़े हो जा रही हैं। वहीं, कृष्णा जायसवाल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यहाँ तीन या चार नंबर की ईंटों का इस्तेमाल हो रहा है, जिससे भविष्य में भवन की मजबूती पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। *नियमों की धज्जियाँ* हैरानी की बात यह है कि कार्यस्थल पर कोई एस्टीमेट बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जिससे कार्य की लागत, मानक और ठेकेदार की जानकारी गुप्त बनी हुई है। मौके पर निगरानी के लिए कोई जिम्मेदार पदाधिकारी भी मौजूद नहीं रहता है। *प्रशासनिक रुख* मामले की गंभीरता को देखते हुए कैमूर सिविल सर्जन चंदेश्वरी रजक ने कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया है कि उठाए जा रहे सवालों की जांच की जाएगी और गड़बड़ी पाए जाने पर उचित कार्रवाई होगी। स्थानीय नागरिक अब इस निर्माण कार्य को तुरंत रुकवाने और बेहतर सामग्री के उपयोग की मांग कर रहे हैं。 बाइट - चंदेश्वरी रजक - सिविल सर्जन कैमूर बाइट - दुर्गेश चौबे बाइट - कृष्णा जायसवाल
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHeeralal Bhati
Dec 27, 2025 03:32:24
Jalore, Rajasthan:जालोर के युवक ने राइफल शूटिंग चैंपियनशिप की क्वालिफाई : एक साल से जयपुर में रहकर ले रहे थे ट्रेनिंग, पिता सरकारी स्कूल में टीचर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 68वीं नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में जालोर जिले के कानीवाड़ा के निशानेबाज राघवेन्द्र सिंह चौहान ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 606 अंक प्राप्त कर क्वालीफाई स्कोर हासिल किया है। देशभर से आए 3000 शीर्ष निशानेबाजों के बीच राघवेंद्र ने अपनी जगह बनाई है। राघवेन्द्र सिंह चौहान वर्तमान में जयपुर में पढ़ाई कर रहे हैं। वे बीए फाइनल ईयर के स्टूडेंट है। वे पिछले करीब एक साल से जयपुर में रहकर राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग ले रहे है। सीमित संसाधनों और कठिन प्रतिस्पर्धा के बावजूद उन्होंने निरंतर अभ्यास और अनुशासन के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित की है। राघवेन्द्र सिंह चौहान के पिता जालोर जिले में एक सरकारी टीचर है और हरजी गांव में नियुक्त हैं। इस उपलब्धि पर उनके परिजनों, प्रशिक्षकों, शिक्षकों, मित्रों एवं खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। राघवेन्द्र सिंह चौहान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुओं, प्रशिक्षकों एवं शुभचिंतकों को देते हुए कहा कि वे आगे भी अधिक मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे。
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Dec 27, 2025 03:32:13
Banda, Uttar Pradesh:संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग में मामूर टीम ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया; आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम संदीप पुत्र शिव अवतार उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम खोह थाना कोतवाली कर्वी बताया। जो दिनांक 08.08.2012 को न्यायालय कर्वी से पेशी के उपरान्त जिला कारागार बांदा ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर राइफल लूटकर फरार हो गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना अतर्रा पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 180/12 धारा 222/223/224/225/392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्त पिछले 13 साल से अधिक वर्षों से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा इनाम घोषित किया गया था। जिसे आज दिनांक 26.12.2025 को थाना मटौंध पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सोना खदान भूरागढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 27, 2025 03:31:50
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर, बेगूसराय से इस वक्त एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहाँ तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। बखरी थाना क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस खौफनाक सड़क हादसे का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, यह पूरा मामला बखरी थाना क्षेत्र के बखरी–गढ़पुरा मुख्य पथ अंतर्गत घाघरा चौक स्थित इंडियन गैस एजेंसी के पास का है। बताया जा रहा है कि 26 दिसंबर की रात तेज रफ्तार में आ रही दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अनिल महतो के रूप में हुई है, जो उपेंद्र महतो का 30 वर्षीय पुत्र बताई जा रही है। वहीं इस हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह तेज रफ्तार में आ रही दो बाइक आमने-सामने टकराती हैं। टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच जाती है। यह दृश्य इतना भयावह है कि वीडियो देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है। तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर एक परिवार की खुशियां छीन ले गई है।
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Dec 27, 2025 03:31:20
Gumla, Jharkhand:जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर खड़ा एक पुराना विशाल वृक्ष अब लोगों की जान के लिए खतरा बनता जा रहा है। छत्तीसगढ़ मार्ग NH पर स्थित इस अस्पताल के सामने यह पेड़ सड़क के बीचों-बीच आ चुका है, लेकिन प्रशासन अब तक मौन है। गुमला छत्तीसगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित जिला अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर खड़ा यह पुराना वृक्ष अब बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहा है। पेड़ का तना बढ़ते-बढ़ते सड़क के बीच आ चुका है, जिससे एंबुलेंस, बस और मालवाहक वाहनों को यहां से गुजरने में भारी परेशानी हो रही है। कई बार बड़े वाहन इस पेड़ में फंस जाते हैं, जिससे मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है। इसका सीधा असर अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों पर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार प्रशासन को बताया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। एंबुलेंस फंस जाए तो मरीज की जान खतरे में पड़ जाती है। सबसे गंभीर बात यह है कि आपातकालीन सेवाओं में इस्तेमाल होने वाली एंबुलेंस भी इस पेड़ के कारण समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती। जिला अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर यह लापरवाही किसी भी वक्त बड़े हादसे में तब्दील हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। अब बड़ा सवाल यह है कि जिला प्रशासन कब जागेगा? क्या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही कार्रवाई होगी? जनता की मांग है कि तत्काल इस पेड़ के खतरनाक तने को हटाया जाए, ताकि यातायात सुचारू हो सके और मरीजों की जान सुरक्षित रह सके।
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 03:22:40
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh:प्रयागराज।हंडिया के ग्राम सभा नाहरपुर में इस ठंड के मौसम में समाजसेवी पप्पू सोनी ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित कर न केवल उन्हें ठंड से बचाने का प्रयास किया, बल्कि उनके चेहरे पर मुस्कान भी लाने का काम किया। इस कड़ाके की ठंड में, जब लोग सर्दी से ठिठुर रहे हैं, पप्पू सोनी का यह कदम निश्चित रूप से सराहनीय है। उन्होंने स्थानीय समुदाय के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि कैसे समाज में एकता और सहानुभूति का भाव होना चाहिए। कंबल पाकर लोग बेहद खुश हुए और उन्होंने पप्पू सोनी को आशीर्वाद देते हुए उनकी इस नेक पहल के लिए धन्यवाद दिया। इस प्रकार की सामाजिक गतिविधियाँ न केवल जरूरतमंदों की मदद करती हैं, बल्कि समाज में एकजुटता और सहानुभूति को भी बढ़ावा देती हैं। प
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 27, 2025 03:16:51
Ajmer, Rajasthan:आलमी मशहूर हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि का 814वा उर्स का आज छठा दिन है। ऐसे में छठी की फातेहा में शिकरत के लिए मुल्क भर से कसीर तादाद में लाखों ज़ायरीन अजमेर पहुंच चुके है। दरगाह और उसके आस पास के इलाके में जिला इंतजामिया ने भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस के पांच हज़ार से ज्यादा जवान तैनात कर दिए है। गली मोहल्लों और मकानों की छतों पर ज़ायरीन छठी शरीफ की फातेहा में शामिल नज़र आये। दरगाह के आहता नूर में अंजुमन सैय्यद ज़ादगान ख़ुद्दामें ख्वाजा की जानिब से ख़ुसूसी सालाना चादर भी पेश की जाएगी। चिश्तिया सिलसिले का शजरा भी पढ़ा जाएगा और मुल्क हाज़ा हालातों पर साल में एक बार पढ़ी जाने वाली फ़रियाद भी पेश की जाएगी। इसी तरह दोपहर में 1 बजे कुल की फातेहा और हस्बे दस्तूर तमाम तर रिवायती उर्स की रस्म अदा की जाएगी। आज के खास दिन ख़ुद्दामें ख्वाजा एक दूसरे को दस्तार भी करेंगे और गले मिल कर उर्स की मुबारक़ बाद पेश करेंगे। खास कर ज़ायरीन के लिए लंगर का भी ख़ुसूसी अहतमाम भी किया जाएगा और नज़रो नियाज़ के साथ अक़ीदत मंदो के हक़ में दुआ खैर होगी।
0
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Dec 27, 2025 03:16:40
:मेरठ के बेगमपुल पर रईसजादों का आतंक सामने आया है, जहां हूटर बजाती गाड़ियों से बाजार में जाम लगा दिया गया और स्टंटबाजी की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। वीडियो वायरल होते ही एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने लापरवाह इंस्पेक्टर सदर बाजार विवेक राय को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार सवारों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रईसजादों का आतंक चौकी से महज 2 मीटर दूरी पर था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के बाद पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं और लोगों में आक्रोश है。
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Dec 27, 2025 03:16:17
Gauri Kala, Uttarakhand:स्थान– उधम सिंह नगर आज सुबह धामी बुलडोजर गरजा और सरकारी बाग में बनी अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया। सरकारी बाग में बनी इस अवैध मजार को हटाने के लिए उद्यान विभाग ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा था जिसके बाद पिछले दिनों प्रशासन ने अवैध मजार को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था। दो सप्ताह की मोहलत के बावजूद मजार के बारे में किसी ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद आज प्रशासन का बुलडोजन इस मजार पर गरजा। राज्य में धामी सरकार अब तक 570 अवैध संरचनाओं को हटा चुकी है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी साफ कर चुके है कि उत्तराखंड में सरकारी भूमि पर कब्जा करके लैंड जेहाद का खेल नहीं चलेगा。
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 27, 2025 03:16:01
Patna, Bihar:पटना में बनेगा देश का पहला और दुनिया का चौथा ऊर्जा संग्रहालय, करबिगहिया को मिलेगी नई पहचान पटना के करबिगहिया इलाके में स्थित बंद पड़े थर्मल पावर प्लांट की भूमि पर अब एक ऐतिहासिक और अनोखी परियोजना आकार लेने जा रही है। यहां देश का पहला और दुनिया का चौथा समर्पित ऊर्जा संग्रहालय (Energy Museum) विकसित किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) द्वारा विकसित किया जाएगा, जो ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार की सोच और भविष्य की दिशा को दर्शाएगा। ऊर्जा संग्रहालय का मुख्य उद्देश्य आम लोगों, छात्रों और शोधकर्ताओं को बिजली उत्पादन के इतिहास से लेकर आधुनिक और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों तक की विस्तृत जानकारी देना है। संग्रहालय में कोयला आधारित बिजली उत्पादन, जल विद्युत, परमाणु ऊर्जा के साथ-साथ सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और अन्य ग्रीन एनर्जी के विकास को आधुनिक तकनीक और इंटरएक्टिव माध्यमों से प्रदर्शित किया जाएगा। यह संग्रहालय न केवल एक दर्शनीय स्थल होगा, बल्कि शैक्षणिक और अनुसंधान केंद्र के रूप में भी विकसित किया जाएगा। यहां छात्रों के लिए विशेष शैक्षणिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, मॉडल और डिजिटल प्रेजेंटेशन की व्यवस्था होगी। इससे ऊर्जा संरक्षण, सतत विकास और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। साथ ही, यह परियोजना पटना के पर्यटन मानचित्र को भी मजबूत करेगी और देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करेगी। 2019 से 2025 तक की यात्रा इस परियोजना को वर्ष 2019 में सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी। इसके बाद विभिन्न स्तरों पर विचार-विमर्श हुआ। हाल ही में दिसंबर 2025 में इसके विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं और परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इससे स्पष्ट है कि अब यह योजना तेजी से धरातल पर उतरने की ओर बढ़ रही है। पटना के आइकॉनिक स्थलों में होगा शामिल ऊर्जा संग्रहालय के निर्माण के बाद यह पटना के बिहार म्यूजियम, बिहार साइंस सिटी जैसे प्रतिष्ठित स्थलों की श्रेणी में शामिल होगा। करबिगहिया क्षेत्र, जो कभी एक बंद थर्मल पावर प्लांट के लिए जाना जाता था, अब एक आधुनिक, ज्ञान-आधारित और पर्यावरण-अनुकूल पहचान हासिल करेगा। बिहार के लिए गर्व की परियोजना देश का पहला और दुनिया का चौथा ऊर्जा संग्रहालय बनने से बिहार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। यह परियोजना न केवल राज्य की ऊर्जा नीति और सोच को दर्शाएगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को ऊर्जा के महत्व और सतत भविष्य की दिशा में प्रेरित भी करेगी.
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 27, 2025 03:15:47
Patna, Bihar:बिहार में बर्फीली हवा ने कनकनी और ज्यादा बढ़ा दी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यानी शनिवार को 38 जिलों के लिए कोल्ड डे और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ठंडी पछुआ हवा के कारण न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है। 8 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में पटना में कोल्ड डे रहा। शुक्रवार को पटना की सुबह घने कुहासे के साथ तेज ठंडी पछुआ हवा के साथ हुई। स्थिति ये रही कि सुबह 9 बजे तक 100 मीटर के आगे कुछ नहीं दिख रहा था। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है। प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और नीचे जा सकता है, जिससे ठंड और अधिक बढ़ेगी। अगले 4 से 5 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। खासकर उत्तर, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top