Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821101

कोचाड़ी गांव के एक घर में गिरे बिजली के तार से महिला गंभीर रूप से झुलसी

Jun 28, 2024 05:55:11
Bhabua, Bihar

कोचाड़ी गांव में एक दुर्घटना में 50 वर्षीय महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी। सूचना के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के निवासी की पत्नी घर में दाल लेने गई थीं, जब अचानक टूटा बिजली का तार उन पर गिर गया था। जिसके चलते करंट लगने से वे बुरी तरह झुलस गई थी। परिजन तुरंत उन्हें भभुआ के सदर अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज हुआ। डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAmit Singh
Nov 23, 2025 09:35:50
Siwan, Bihar:सीवान सदर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय नई सरकार के गठन के बाद पहली बार सीवान पहुंचे।सीवान पहुंचने पर जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा और फूल माला से मंत्री मंगल पांडेय का जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं में एक अलग तरह का जोश और उमंग रहा। ढोल नगाड़ा के साथ लोगों ने भव्य स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में एनडीए का प्रचंड जीत हुआ है और सरकार का गठन हुआ है ऐसे में बेहतर तरीके से काम करने का मौका मिल रहा है,इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस बार सीवान की जनता ने सिवान के आठ में से 7 सीट एनडीए को दिया है।जनता ने एक बड़ा दायित्व दिया है, इस दायित्व को बखूबी में निभाऊंगा।सीवान की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जाऊंगा。
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 23, 2025 09:35:37
Kota, Rajasthan:सांगोद (कोटा) बेधड़क दौड़ रहे है स्टेट हाइवे पर ओवरलोड वाहन, वाहनों से गिरता भूसा वाहन चालकों के लिए बना मुसीबत, आखों में कचरा जाने से दुपहिया वाहन चलाना हो रहा है मुश्किल स्टेट हाइवे एवं मेगा हाइवे पर सरपट दौड़ते भूसे व धान की पराली से भरे ओवरलोड वाहन विशेष रूप से दुपहिया संचालकों के लिए परेशानी का कारण बन चुके है। ओवरलोड वाहनों से गिरता भूसा पीछे चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को आखों में जाने से कई बार दुर्घटना हो चुकी हैं। कुछ दिन पूर्व ही वेयरहाउस के पास भूसे से भरे ओवरलोड वाहन के कारण हुई घटना में एक बाइक सवार उमेश बैरागी की मौत होने के बाद भी ऐसी समस्या पर अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया है। वैसे तो यह ओवरलोड वाहन हाइवे पर थानों व पुलिस चौकियों के सामने से गुजरते है। परन्तु ओवरलोड वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर ऐसे वाहन चालकों से समझाइस भी नही की जाती। ऐसे वाहनों के कारण पीछे चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को सामने से आने वाला वाहन भी नजर नही आता। बाईट - 1. पवन गोयल,वाहन चालक 2. योगेंद्र मेरोठा, कांग्रेस प्रतिनिधि
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 23, 2025 09:35:03
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर 10 दिसम्बर को जयपुर में प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन होने जा रहा है। देश और दुनिया के विभिन्न भागों में फैले प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान के विकास और समृद्धि की यात्रा से जोडने के लिए आयोजन की तैयारियां जारी हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास सभी तैयारियों की अपने स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रवासियों को अपनी मिट्टी से जोड़ना—देश के विभिन्न राज्यों और दुनिया के कई देशों में प्रवासी राजस्थानियों ने अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं और राजस्थान की संस्कृति, उद्यमिता और परम्पराओं को दुनिया भर में पहुंचाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रयास अब प्रवासियों को अपनी मिट्टी से जोड़ना चाहते हैं; कर्मभूमि से जन्मभूमि अभियान के तहत उन्होंने यह पहल की है। प्रवासी राजस्थानी अपने अनुभवों का लाभ अपनी मातृभूमि को भी दें और राजस्थान के विकास में सहयोगी बनें। इसी सोच के साथ उन्होंने कुछ समय पहले यह घोषणा की थी कि अब प्रतिवर्ष प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन किया जाएगा; इसी कड़ी में यह पहला आयोजन दस दिसम्बर को होने जा रहा है। इस आयोजन में प्रवासी राजस्थानियों के साथ खुला संवाद होगा और शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन व जल संसाधन क्षेत्रों पर सेक्टर ओल सत्र होंगे। प्रवासी राजस्थानी सत्र के दौरान यह जान सकें कि राजस्थान के विकास में प्रवासी राजस्थानी किस तरह और किन क्षेत्रों में अपना सक्रिय सहयोग दे सकते हैं; इस अवसर पर राजस्थान की विकास यात्रा को दर्शाती एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रवासी राजस्थानियों के लिए परम्परागत राजस्थानी व्यंजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्थाएं की जाएगी; इसके साथ ही सफलताओं अर्जित करने वाले प्रवासी राजस्थानियों को प्रवासी राजस्थानी सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा. पर्यटन प्री समिट का आयोजन—प्रवासी राजस्थानी दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रवासी राजस्थानियों को आमंत्रित करने के लिए हैदराबाद, सूरत और कोलकाता में प्रवासी राजस्थानी मीट का आयोजन किया जा चुका है. इन आयोजनों में प्रवासी राजस्थानियों का काफी उत्साह देखने को मिला; इसी कड़ी में आगामी 27 नवंबर को जयपुर में पर्यटन क्षेत्र पर प्री समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस समिट में पर्यटन क्षेत्र से जुडे विशेषज्ञ यह बताएंगे कि राजस्थान को वर्ष भर चलने वाला पर्यटन राज्य कैसे बनाया जा सकता है. आयोजन में प्रमुख हस्तियाँ और प्रवासी राजस्थानी हस्तियां कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी; आयोजन में राजस्थान सरकार के सभी मंत्री और केन्द्र सरकार के सम्बन्धित विभागों के मंत्रियों के भाग लेने की भी सम्भावना जताई जा रही है. कुल मिलाकर प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन प्रदेश के विकास के लिए राजस्थान और दुनियाभर में फैले प्रवासी राजस्थानियों के साथ एक नई शुरुआत करेगा.
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Nov 23, 2025 09:33:44
Keonjhar, Odisha:ଆଙ୍କର: ଅସୁସ୍ଥ ମାଖନ୍ ହାତୀକୁ ପୁନର୍ବାର ଆଣ୍ଟିବାୟୋଟିକ୍ ଦେଇଛି କେନ୍ଦୁଝର ବନ ବିଭାଗ | ତେଲକୋଇ ରେଞ୍ଜରେ ଗତ ୧୧ ତାରିଖରେ ଏହି ହାତୀକୁ ଟ୍ରାଙ୍କୁଲାଇଜ୍ କରି ଚିକିତ୍ସା ଆରମ୍ଭ କରିଥିଲା ବନ ବିଭାଗ । ଗତ କିଛି ଦିନ ପୂର୍ବେ ଦନ୍ତାହାତୀଙ୍କ ସହ, ମାଡ଼ଗୋଳ ଲାଗିବା କାରଣରୁ ଏହି ମାଖନ୍ ହାତୀ ଆହତ ହୋଇଥିଲା । ହାତୀ ଶରୀରର ବିଭିନ୍ନ ସ୍ଥାନରେ କ୍ଷତ ହୋଇ ପୂଜ ଜମି ଯାଇଥିଲା । ଏହାର କିଛି ଦିନ ପରେ, ପୁଣି କିଛି ଦନ୍ତାହାତୀ ଏହି ମାଖନ୍ ହାତୀକୁ ଆକ୍ରମଣ କରିବାରୁ ଏହି ହାତୀ ଅଧିକ ଅସୁସ୍ଥ ହୋଇ ଧୀରେ ଧୀରେ ଚାଲୁଥିଲା । ଗତ ୧୧ ତାରିଖରେ ତେଲକୋଇ ରେଞ୍ଜ ଉଦୟଗିରି ଗାଁ ପାଖ ଏକ ହୁଡ଼ିରେ ହାତୀକୁ ଟ୍ରାଙ୍କୁଲାଇଜ୍ କରାଯାଇଥିଲା । ଏହାପରେ ହାତୀର ମୁହଁ ଘୋଡ଼ାଇ ତାର ବାମ ଆଗଗୋଡ଼, ଶରୀରର ଅନ୍ୟ ଭାଗରେ ଥିବା କ୍ଷତ ସ୍ଥାନରୁ ପୂଜ ବାହାର କରି ସେସବୁ ସ୍ଥାନକୁ ସଫା କରି ସେଠାରେ ଔଷଧ ପ୍ରୟୋଗ କରାଯାଇଥିଲା । ଏହାପରେ ହାତୀକୁ ଆବଶ୍ୟକୀୟ ଔଷଧ ଦିଆଯାଇ ଜଙ୍ଗଲରେ ଛଡ଼ାଯାଇଥିଲା । ଏସବୁ କାର୍ଯ୍ୟ ଡ଼ାକ୍ତର ଙ୍କ ସହ, ବନବିଭାଗର ଏକ ୧୦ଜଣିଆ ଟିମ୍ କରିଥିଲେ । ଏହାପରେ ଏହି ଅସୁସ୍ଥ ମାଖନ୍ ହାତୀର ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ ଅବସ୍ଥାରେ ସୁଧାର ଦେଖାଯାଇଥିବା ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି କେନ୍ଦୁଝର DFO. ଏହି ମାଖନ୍ ହାତୀକୁ ପୁନର୍ବାର ଡାର୍ଟ ସାହାୟ୍ୟରେ ଆଣ୍ଟିବାୟୋଟିକ୍ ଦିଆ ଯାଇଥିବା ସେ କହିଛନ୍ତି l
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 23, 2025 09:33:15
Jaipur, Rajasthan:जी मीडिया की खबर पर मुहर, हेलीकॉप्टर से टाइग्रेस लाई जाएगी रामगढ़ विषधारी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी आशीष चौहान जयपुर- राजस्थान के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में 5 टाइग्रेस को हेलीकॉप्टर से लाया जाएगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी मंजूरी दे दी है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मदद मांगी. जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने हेलीकॉप्टर से बाघिन को लाने पर मुहर लगाई. जी मीडिया ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि रामगढ़ विषधारी में टाइग्रेस लाई जाएगी. अब अगले सप्ताह तक 3 टाइग्रेस को रामगढ़ विषधारी लाया जाएगा, इसके बाद दूसरे चरण में 2 टाइग्रेस को रामगढ़ विषधारी शिफ्ट किया जाएगा. वायु सेना के हेलीकॉप्टर से बाघिन मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व से राजस्थान के रामगढ़ विषधारी में लाई जाएगी. इसके लिए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को सूचित कर आगे सामंजस्य बिठाने के लिए कहा गया है. सरकार की पहल पर बाघों का जीन पुल सुधारने के लिए पहली बार दूसरे प्रदेश से बाघ लाने की कोशिश की गई है. किस टाइगर रिजर्व में कितने बाघ, बाघिन, शावक- टाइगर रिजर्व.......... बाघ/बाघिन/ शावक की संख्या सरिस्का 49 रणथम्भौर 82 मुकंदरा हिल्स 3 करौली-धौलपुर 9 रामगढ़ विषधारी 7 बाघ बाघिनों का संतुलन ठीक होगा- रणथंभौर में नर बाघ के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. रणथंभौर में बाघ-बाघिन अनुपात का बिगड़ा हुआ है. विशेषज्ञों के अनुसार एक बाघ पर तीन बाघिन होनी चाहिए. लेकिन वर्तमान में रणथंभौर में बाघ और बाघिनों की संख्या बराबर है. वर्तमान में मेल टाइगर के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. इसलिए अनुपात को ठीक करने के लिए कुछ बाघों को रणथंभौर से रामगढ़ विषधारी शिफ्ट किया जा सकता है. रणथंभौर में 15 शावक, करीब 33-33 बाघ बाघिन है. केवल 2 घंटे में बाघिन पहुंचेगी विषधारी- बाघिन को हेलीकॉप्टर से लाने के लिए ACS आनंद कुमार ने महीने भर पहले रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखा था. हालांकि इसकी मंजूरी नहीं मिली. इसके बाद तत्कालीन मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक Shikha Mehra और सीनियर IFS राजेश गुप्ता ने सरकार की पहल पर बिरला के यहां सिफारिश की. बिरला के यहां सिफारिश की गई. सड़क मार्ग से 24 घंटे लगते. इतने लंबे सफर में बाघिन के पिंजरे में चोटिल होने और ट्रॉमा में जाने की आशंकाएं थीं. हवाई सफर से करीब 2 घंटे में बाघिन नए घर में पहुंचेगी.
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 23, 2025 09:32:51
Jaipur, Rajasthan:कालाडेरा जयपुर जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई गोविंदगढ़ पुलिस ने बाइक चोरी करने वाली गैंग का किया खुलासा बाल अपसारी को किया निरुद्ध,चोरी की बाइक खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी प्रकाश सिंह निवासी पाली को किया गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी की 9 बाइक की बरामद बाल अपचारी से चोरी की बाइक खरीदता था आरोपी पकड़े गए आरोपों से पुलिस कर रही है पूछताछ थानाधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में हुई कार्रवाई एंकर-जयपुर ग्रामीण की गोविंदगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है ।पुलिस ने बाइक चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है...पुलिस ने गैंग के मुख्य सदस्य बाल अपचारी को निरुद्ध किया है, जबकि चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी प्रकाश सिंह निवासी पाली को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बाल अपसारी विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर प्रकाश सिंह को बेच देता था। प्रकाश चोरी की होने की जानकारी होने के बावजूद कम दामों में बाइक खरीदकर आगे सप्लाई करता था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अब तक चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बरामदगी से कई चोरी के प्रकरणों का खुलासा होने की संभावना है।थानाधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी और तकनीकी व मानवीय इंटेलिजेंस के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों को दबोचा। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे और मामलों के खुलासे की उम्मीद है。
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 23, 2025 09:32:38
Jaipur, Rajasthan:जी मीडिया की खबर पर मुहर, हेलीकॉप्टर से टाइग्रेस लाई जाएगी रामगढ़ विषधारी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी जयपुर- जी मीडिया की खबर पर एक बार फिर से मुहर लगी. राजस्थान में हेलीकॉप्टर से टाइग्रेस लाई जाएगी. केंद्र सरकार ने इस पर मंजूरी जताई है. हवाई सफर में मात्र 2 घंटे में बाघिन रामगढ़ विषधारी टाइग्रेज पहुंचेगी. अगले सप्ताह प्रदेश में बाघिन के रूप में नए मेहमान आएंगे. हेलीकॉप्टर से लाई जाएगी टाइग्रेस- राजस्थान के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में 5 टाइग्रेस को हेलीकॉप्टर से लाया जाएगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी मंजूरी दे दी है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मदद मांगी. जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने हेलीकॉप्टर से बाघिन को लाने पर मुहर लगाई. जी मीडिया ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि रामगढ़ विषधारी में टाइग्रेस लाई जाएगी. अब अगले सप्ताह तक 3 टाइग्रेस को रामगढ़ विषधारी लाया जाएगा, इसके बाद दूसरे चरण में 2 टाइग्रेस को रामगढ़ विषधारी शिफ्ट किया जाएगा. वायु सेना के हेलीकॉप्टर से बाघिन मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व से राजस्थान के रामगढ़ विषधारी में लाई जाएगी. इसके लिए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को सूचित कर आगे सामंजस्य बिठाने के लिए कहा गया है. सरकार की पहल पर बाघों का जीन पुल सुधारने के लिए पहली बार दूसरे प्रदेश से बाघ लाने की कोशिश की गई है. बाइट-चिन्मय मैसी, वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट किस टाइगर रिजर्व में कितने बाघ, बाघिन, शावक- टाइगर रिजर्व.......... बाघ/बाघिन/ शावक की संख्या सरिस्का 49 रणथम्भौर 82 मुकंदरा हिल्स 3 करौली-धौलपुर 9 रामगढ़ विषधारी 7 बाघ बाघिनों का संतुलन ठीक होगा- रणथम्भौर में नर बाघ के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. रणथम्भौर में बाघ-बाघिन अनुपात का बिगड़ा हुआ है. विशेषज्ञों के अनुसार एक बाघ पर तीन बाघिन होनी चाहिए. लेकिन वर्तमान में रणथम्भौर में बाघ और बाघिनों की संख्या बराबर है. वर्तमान में मेल टाइगर के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. इसलिए अनुपात को ठीक करने के लिए कुछ बाघों को रणथम्भौर से रामगढ़ विषधारी शिफ्ट किया जा सकता है. रणथम्भौर में 15 शावक, करीब 33-33 बाघ बाघिन है. सिर्फ 2 घंटे में बाघिन पहुंचेगी विषधारी- बाघिन को हेलीकॉप्टर से लाने के लिए ACS आनंद कुमार ने महीने भर पहले रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखा था. हालांकि इसकी मंजूरी नहीं मिली. इसके बाद तत्कालीन मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक शिखा मेहरा और सीनियर आईएफएस राजेश गुप्ता ने सरकार की पहल पर बिरला के यहां सिफारिश की. सड़क मार्ग से 24 घंटे लगते. इतने लंबे सफर में बाघिन के पिंजरे में चोटिल होने और ट्रॉमा में जाने की आशंकाएं थीं. हवाई सफर से करीब 2 घंटे में बाघिन नए घर में पहुंचेगी. PTc-आशीष चौहान, जी मीडिया, जयपुर नोट इस खबर की फीड ओएफसी से JPR_TIGER_R स्लग से भेजी गई है
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 23, 2025 09:32:22
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 23, 2025 09:32:03
Sikar, Rajasthan:सीकर कलेक्टर ने लिया जायजा सीकर शहर के शांति नगर और आसपास के इलाके में शनिवार रात प्रदूषित हवा और गैस की वजह से लोगों को हुई दिक्कत के बाद आज कलेक्टर और सपा ने पूरे इलाके का दौरा किया। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत शांति नगर इलाके में पहुंचे और जिन लोगों को तकलीफ हुई थी उनसे बातचीत की। इसके साथ-साथ कलेक्टर उस स्कूल में भी पहुंचे जहां के बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई थी। कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि एक जगह कपड़े और साड़ियां जलाने की बात सामने आई थी उसको सीज कर दिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जारी है कि आखिर यह है जहरीला धुआं या गैस आई कहां से। जिस जगह कपड़े जलाने की बात सामने आई थी उसके अलावा इलाके में कहीं भी कुछ भी जलाया हुआ नहीं मिला है। कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल सभी लोगों की स्थिति खतरे से बाहर है और ज्यादातर लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एक या दो बच्चों को अभी भी ऑब्जेशन में रखा गया है। कलेक्टर ने कहा कि एक महिला की मौत की बात भी कहीं जा रही थी लेकिन महिला की मौत सामान्य मौत हुई है महिला काफी बुजुर्ग थी। इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच में जो भी स्थिति सामने आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 23, 2025 09:31:36
Sawai Madhopur, Rajasthan:गलवा नदी पर पुलिया बना कर तैयार, बरसात में आवागमन आसान होगा चौथ का बरवाड़ा.गलवा नदी पर पुलिया निर्माण का कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच गया है, जिससे चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के झोपड़ा गांव सहित आसपास के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। झोपड़ा गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित गलवा नदी की रपट पर लंबे समय से पुलिया निर्माण की मांग उठ रही थी। बरसात के दौरान नदी में जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता था, जिसके कारण स्कूली बच्चों, मरीजों तथा आमजन को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिया का निर्माण चार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जा रहा है। पुलिया तैयार होने के बाद बरसात में आने वाली समस्या खत्म हो जाएगी और लोगों की राह सुरक्षित व सुगम बनेगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top