Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821101

कैमूर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चापाकल मिस्त्री की गई जान

Jul 23, 2024 10:02:38
Bhabua, Bihar

कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र के लेवा बांध गांव के पास चापाकल का सामान लाने अमाव जा रहे चापाकल मिस्त्री की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जान चली गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने परिजनों को घटना का सूचना दिया। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे परिजन शव को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। फिर पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DGDeepak Goyal
Oct 16, 2025 14:47:15
Jaipur, Rajasthan:दीपावली नजदीक है, लेकिन पुराने जयपुर का सबसे व्यस्त कपड़ा बाजार पुरोहितजी का कटला इस त्योहार पर भी सुरक्षा के नाम पर आश्वस्त नहीं है। करीब 600 दुकानों और बेहद संकरी गलियों वाले इस मार्केट में आग लगने का खतरा हमेशा बना रहता है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस बाजार में हाई-टेक फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया था। घाटगेट फायर स्टेशन से जोड़ी गई करीब 5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन और 2.5 लाख लीटर पानी की क्षमता वाला टैंक बनाकर सिस्टम तैयार किया गया। मकसद था भीड़भाड़ वाले इस इलाके में किसी भी आगजनी की स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाना। लेकिन आज यह पूरा सिस्टम धूल फांक रहा है। दीपावली की रौनक के बीच ‘अदृश्य खतरा’ पिंकसिटी के बाजार दीपावली की चकाचौंध में सजा है। झालरों से रोशन गलियां और भीड़भाड़ भरे रास्ते देखने में उत्सव जैसे लगते हैं। लेकिन इन रौशनियों के पीछे एक अदृश्य खतरा पल रहा है। चारदीवारी का सबसे बड़ा पुरोहितजी का कटला बाजार सुरक्षा नहीं, ‘लापरवाही की आग’ में झुलस रहा है। यहां कपड़ों से लेकर प्लास्टिक तक का थोक कारोबार होता है। आग लगने की स्थिति में दमकल की गाड़ियां अंदर तक पहुंच ही नहीं सकतीं। इन्हीं खतरों को देखते हुए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया था। इसके बाद इसे जयपुर नगर निगम हेरिटेज को 2023 में सुपुर्द कर दिया गया। लेकिन उसके बाद कोई सुध लेने वाला नही है। सिस्टम लगा, पर कभी चला नहीं जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने यह सिस्टम लगाकर नगर निगम फायर शाखा को सौंप दिया। लेकिन अब स्थिति यह है कि पाइपलाइन सूखी पड़ी हैं, नोजल जंग खा चुके हैं, और कई जगह तो हाइड्रेंट बॉक्स तक गायब हैं। व्यापारियों का कहना है । सिस्टम तो लगा जरूर, लेकिन शायद केवल फोटो सेशन के लिए। मॉकड्रिल तक नहीं हुई। ‘हम तैयार हैं’ कहकर चैन से बैठा प्रशासन। त्योहारों और शादी के सीजन में यहां इतनी भीड़ होती है कि पैर रखने की जगह नहीं बचती। तीन संकरे रास्तों, सैकड़ों दुकानों और ठेलों-ई-रिक्शों के कारण हर समय मिनी ट्रैफिक जाम रहता है। व्यापारियों का कहना है सूरत के कपड़ा बाजार में लगी आग ने दर्जनों जिंदगियां निगल लीं। लेकिन जयपुर का प्रशासन आज भी ‘हम तैयार हैं’ कहकर चैन से बैठा है। स्मार्ट सिटी, पर स्मार्ट मैनेजमेंट गायब विडंबना यह है कि यह पूरा इलाका स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आता है। सिस्टम लगाया गया, लेकिन ना उसका ट्रायल हुआ, ना रखरखाव का बजट तय हुआ। अब यह ‘स्मार्ट इंस्टॉलेशन’ जंग और धूल में तब्दील हो चुका है। दीपावली पर खरीदारी बढ़ने के साथ जोखिम भी कई गुना बढ़ गया है। कपड़ा, प्लास्टिक और होजरी की दुकानों से भरे इस बाजार में जरा सी चिंगारी भी पूरे इलाके को लपटों में बदल सकती है। फिलहाल यहां ना दमकल की एंट्री का रास्ता है, ना वैकल्पिक निकासी मार्ग।
0
comment0
Report
APANOOP PRATAP SINGH
Oct 16, 2025 14:47:03
Ambad, Maharashtra:अम्बेडकरनगर में तीन माह पहले दफनाई गयी महिला की कब्र आज मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने खुदवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव का है. मृतका का नाम नाजरीन था. उसका मायका शाहगंज, जौनपुर में है. आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित करता था. तीन महीने पहले नाजरीन की मौत हो गई, लेकिन मायके वालों को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई, और उसके शव को दफना दिया गया. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि नाजरीन की हत्या के बाद ससुराल वालों ने मामले को छुपाने के लिए जल्दबाज़ी में उसे दफ़ना दिया. परिजन न्याय की गुहार लेकर थाने और पुलिस अधिकारियों तक पहुंचे लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. थक हार कर मृतका के परिजन अदालत की शरण मे पहुँचे, तो कोर्ट ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया, लेकिन आदेश के बाद भी कार्रवाई में देरी होती रही और 30 दिन तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. इसके बाद परिजन पुनः न्यायालय पहुँचे तो कोर्ट ने टांडा थाना प्रभारी को तलब किया, तब जाकर मुकदमा दर्ज किया गया. कब्र खुदवाने के लिए नामित मजिस्ट्रेट अमरीश कुमार सिंह ने DM के निर्देश पर आज कब्र खुदवाकर शव को बाहर निकाला गया. अब पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई करेगी.
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 16, 2025 14:46:45
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर की प्रशंसा, उमा भारती ने कहा कि योगी लोहे का बना व्यक्ति है उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया. प्रयागराज पहुंची मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने यूपी के सीएम योगी के कार्यों की जमकर तारीफ की है। उमा भारती ने कहा है कि योगी जी लोहे के बने व्यक्ति हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया है। लोग निश्चय और निर्भय होकर रह रहें हैं। उमा भारती ने कहा कि 2017 में जब योगी को मुख्यमंत्री बनाया गया था, तब मुझे सबसे ज्यादा खुशी हुई थी, तभी हमने कह दिया था यह व्यक्ति प्रदेश को लंबे समय के लिए बहुत आगे लेकर जाएगा। वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वदेशी को लेकर दिए गए बयान पर उमा भारती ने पलटवार किया। उमा भारती ने कहा कि स्वदेशी क्या होता है ये परिवारवादी लोग नहीं समझेंगे, जो परिवारवादी लोग होते हैं उन्हें सिर्फ चुनाव दिखता है कि कहीं इनका वर्चस्व न खत्म हो जाए। उमा भारती ने सवाल किया कि स्वदेशी पर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया का जो एटीट्यूड था क्या वह चरण था। उमा भारती ने कहा कि स्वदेशी पर सवाल उठाकर तो यह अपनी ही पार्टी के संस्थापक की विचारधारा का अपमान कर रहें हैं। वहीं नरेंद्र मोदी के कितने साल तक प्रधानमंत्री रहने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि 370 हो गया, राम मंदिर उद्घाटन हो गया और यूनिफॉर्म सिविल कोड आ जाए। वन नेशन वन इलेक्शन गंगा जी के एक घूंट पानी पीकर ही तर्पण हो मोदी जी की मन यह वह चाहती हैं। तभी दस बीस साल बाद हम मान लेंगे कि मोदी जी को रिटायर होना चाहिए। उमा भारती ने कहा कि 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट को लेकर कहा यह मोदी जी ने कभी नहीं कहा, कभी किसी ने भी 75 साल का कोई क्राइटेरिया नहीं एनाउंस किया। उमा भारती ने कहा कि नेपाल में आंदोलन 27 साल के युवा ने किया और वहां की बागडोर जिसको सौंपी गई वह सभी जानते हैं। इसी तरह युवा कभी कोई लालसा नहीं रखता है, बल्कि देश का कल्याण चाहता है, मेरे देश के युवा भी कोई लालसा नहीं रखते हैं, बल्कि वह मोदी जी की अगुवाई में ही देश का कल्याण चाहता है। वहीं ट्रंप को लेकर उमा भारती ने कहा कि वह उन्हें तब से जानती हैं जब टीवी शो किया करते थे। लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि यह मशखरा आदमी कभी अमेरिका का राष्ट्रपति बनेगा। उन्होंने भारतीय फिल्मों में कॉमेडियन का रोल करने वाले महमूद की तरह ट्रंप भी मशखरा था। उमा भारती ने कहा कि अमेरिका की पॉलिसी को सीरियस लिया जा सकता है, लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति को कितना सीरियस लिया जाए यह उनके परिवार के लोग भी नहीं बता सकते हैं। वहीं राहुल गांधी और ट्रंप की तुलना के सवाल पर उमा भारती ने कहा दोनों में उम्र का अंतर है। लेकिन वह तो राष्ट्रपति बन गए लेकिन ये तो मोदी जी की वजह से वह भी नहीं बन पा रहें हैं। वहीं संत प्रेमानंद को लेकर उमा भारती ने कहा कि वह तो बच्चों की तरह सरल हैं। संतो को कभी राजनैतिक दृष्टि से नहीं देखना चाहिए, संत राजनीति से परे होते हैं। उमा भारती ने कहा कि बाकी के संतो और प्रेमानंद महराज में अंतर है। क्योंकि बाकी संत समाज की क्रूतियो के चलते आक्रामक हो गए थे, लेकिन प्रेमानंद बच्चों की तरह बेहद सरल हैं। उमा भारती ने कहा कि प्रेमानंद महराज मधुरता का अवतार हैं.
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 16, 2025 14:46:17
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 16, 2025 14:46:03
Jaipur, Rajasthan:नीमराना (कोटपूतली-बहरोड़) जिले के मोहलडिया गांव में स्वास्थ्य व फूड विभाग ने दीपावली त्यौहार के चलते यादव मिष्ठान भंडार पर कार्रवाई कर दुकान से रसगुल्ला के नमूने लिये तथा मिलावटी मावे को नष्ट करवाया गया। क्षेत्र में मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोटपुतली बहरोड़ डॉ आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि आज नीमराना के मोहलिया में स्थित यादव रसगुल्ला भंडार के गोदाम एवं दुकान का निरीक्षण किया गया। गोदाम में करीब 1800 किलो मिलावटी कलाकंद पाया गया, जो सूजी, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, मिल्क पाउडर एवं ग्लूकोज से बना था। भवानी सिंह यादव मालिक बताया कि माल रेवाड़ी से 170 रुपए के भाव से मंगाता है। कलाकंद का नमूना लिया गया एवं मिलावटी 1800 किलो कलाकंद, जो सूजी, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, ग्लूकोज एवं मिल्क पाउडर से बना था, मौके पर नष्ट करवाया गया।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 16, 2025 14:45:38
Banda, Uttar Pradesh:बांदा पुलिस ने अवैध रूप से पटाखा निर्माण व बिक्री करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है अभियुक्त के कब्जे से लगभग 167 किलोग्राम अवैध पटाखा सामग्री बरामद की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त मध्य प्रदेश के सतना से अवैध पटाखे लेकर बांदा में बिक्री की फिराक में था. जनपद में सुरक्षित सौम्य एवं दुर्घटना रहित दीपावली सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से जनपद में अवैध पटाखों का निर्माण, संग्रहण व बिक्री करने वालों के विरुद्ध बांदा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा आज दिनांक 16.10.2025 को भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब हो कि आज दिनांक 16.10.2025 को प्रभारी निरीक्षक अतर्रा थाना व उनकी टीम द्वारा अवैध पटाखों का निर्माण संग्रहण व बिक्री करने वालों की लोकल स्तर पर सूचना संकलित की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक बिना नम्बर प्लेट की बोलेरो में बड़े-बड़े पैकटों में अवैध पटाखे लादकर जा रहा है, पुलिस टीम द्वारा बबेरु बस स्टैण्ड मोबाइल वाली गली के पास वाहन को रोककर चेकिंग की गई तो 06 बड़े गत्तों लगभग 167 किलोग्राम वजन के अवैध पटाखों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह सतना से अवैध पटाखे लाकर बांदा में बेचने के फिराक में था । परिवहन में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया गया है। मौके पर फील्ड यूनिट तथा बम डिस्पोजल टीम द्वारा बारुद का नमूना लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई है।
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Oct 16, 2025 14:45:19
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 14:33:54
0
comment0
Report
SSSwapnil Sonal
Oct 16, 2025 14:33:12
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Oct 16, 2025 14:33:03
Bagaha, Bihar:बगहा से बड़ी ख़बर है जहां कोर्ट ने हत्या के एक मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। हत्यारे को उम्र कैद समेत एक लाख रूपये की जुर्माना के अतिरिक्त छह महीने सज़ा भुगतने का आदेश हुआ है। दरअसल नए आपराधिक कानून BNS के तहत बगहा जिला एवं सत्र न्यायधीश चतुर्थ (ADJ 4) मानवेंद्र मिश्र की अदालत ने पत्नी की हत्या के तीन महीने के भीतर आरोपी पति को आजीवन कारावास और एक लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। वहीं दंपति के 9 साल के बच्चे के 18 वर्ष तक होने के दौरान जीवन यापन के लिए प्रशासन औऱ सरकार को 4 हजार प्रतिमाह प्रोत्साहन सहायता राशि देने का भी कोर्ट ने निर्देश दिया है। कहा जा रहा है कि तीन माह पूर्व उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित धनहा थाना क्षेत्र में अमित पटेल ने अपनी पत्नी सरिता देवी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी था। लिहाजा कांड दर्ज कर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया और गवाहों की गवाही पूरी हुई जिसके बाद यह पहला केस था जब महज़ तीन महीने के भीतर स्पीडी ट्रायल के तहत बगहा कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आया है। बताए जाएं कि बगहा ADJ 4 मानवेन्द्र मिश्र की कोर्ट के APP मनु राव ने जानकारी दी है कि बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज के मिले 25 टॉप मुकदमे में शामिल धनहा के इस चर्चित कांड में दोषी कालयुगी पति को कोर्ट द्वारा कड़ी सज़ा दिए जाने की पुष्टि किया है जिसके बाद घरेलू हिंसा समेत विवाहिता/महिलाओं की हत्या जैसे मामलों पर रोक लगने की उम्मीद जगी है।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 16, 2025 14:32:44
बिहार, बिहार:सीतामढ़ी के प्रसिद्ध डॉक्टर वरुण कुमार की पत्नी डॉ श्वेता को बनाया है। डेब्यू कर रही डॉक्टर श्वेता सिंबल लेकर शिवहर पहुंची । शिवहर आने के बाद सबसे पहले शिवहर के देवकुली धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की उसके बाद बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की डॉ श्वेता 17 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेगी ।इस दौरान शिवहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जेडीयू उम्मीदवार ने आम लोगो से समर्थन की अपील की वही इस सीट पर विजय बनाकर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की बात कही है ।गौरतलब है कि इस सीट से बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद राजद के टिकट से चुनाव जीते थे ।चेतन आनंद के जेडीयू टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन राजनीति हलचल में चेतन आनंद को नवीनगर भेज दिया गया और डॉक्टर श्वेता को शिवहर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। बाइट - डॉ श्वेता गुप्ता जेडीयू प्रत्याशी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top