रामगढ़ प्रखंड के कठवा पुल के पास एक हिरण की छलांग से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। नुआंव थाना क्षेत्र के सातों एवती गांव निवासी 30 वर्षीय युवक अपनी बाइक की
सर्विसिंग कराकर मोहनिया से घर लौट रहा था जब अचानक एक हिरण ने उसकी बाइक पर छलांग लगा दी। इस घटना में युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को भभुआ के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।