Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821109

मामादेव में तालाब में बहने से 2 नाबालिग की गई जान, पुलिस कार्यवाई में जुटी

Jul 16, 2024 11:51:15
Bihar

मोहनिया के मामादेव गांव निवासी के 2 पुत्र 6 वर्षीय व 5 वर्षीय नाबालिग बच्चे सोमवार की देर शाम खेलने समय लापता हो गए। जहां काफी खोजबीन के बाद मंगलवार की सुबह गांव के बाहर तालाब में दोनों बच्चों का शव बरामद हुआ। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तालाब के समीप इकट्ठा रहे, वहीं परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
IAImran Ajij
Dec 04, 2025 11:46:54
Bagaha, Bihar:बगहा के सिंगाड़ी पिपरिया पंचायत के पिपरिया में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम को अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। अतिक्रमणकारियों ने पुआल की ढेर में आग लगा दी और एनएच 727 को जाम करने की कोशिश की जिससे आवागमन भी बाधित रहा। स्थिति बिगड़ने पर दमकल टीम बुलायी गयी, सीओ बगहा 1 नर्मदा श्रीवास्तव के नेतृत्व में आग पर काबू पाया गया। गरीब महादलितों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप सामने आया, लेकिन शिकायतकर्ता ने किसी भी दस्तावेज को पेश नहीं किया। प्रशासन ने सत्यापन के बाद सरकारी भूमि को खाली कर दिया। अतिक्रमण हटाने के बाद आरोपी पर थाने में मामला दर्ज किया गया और स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। बाइट - मीरा देवी, पुष्पा देवी, कृष्ण कुमार
0
comment0
Report

VAVishnupriya Arora
Dec 04, 2025 11:46:41
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Dec 04, 2025 11:46:00
Bikapur, Uttar Pradesh:बीकापुर।हैदरगंज पुलिस टीम ने न्यूना पूरब पुल के पास मिले शव के मामले में तीन अभियुक्तों को पलटूवीर पुल के पास से गिरफ्तार किया है,हैदरगंज थाना क्षेत्र के न्यूना पूरब और मऊ गांव के मध्य विशुही नदी के रप्टा पुल के पास बुधवार की सुबह अज्ञात शव मिला था, जिसकी पहचान सहावा गांव के यदुनाथ 53 वर्ष के रूप में हुई थी,मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे के अंदर गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे के आसपास तीन अभियुक्तों को पल्टूवीर पुल के गौरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है, पकड़े गए तीनों अभियुक्त मृतक के गांव सहावा के हैं, अभियुक्तों में रामकुमार शुक्ला,रामबाबू उर्फ आयुष यादव और दिलीप उर्फ चलाकी है, वही मामले में एसपी ग्रामीण एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि तीनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
0
comment0
Report
Dec 04, 2025 11:44:03
0
comment0
Report
Dec 04, 2025 11:43:36
Chaudharpur, Uttar Pradesh:चौधरपुर : विकास खंण्ड जोया के गांव मुबारकपुर नूरी में पसरी गंदगी और आम रास्ते मे कीचड़ भरे पानी से लोगो की जिन्दगी नरक बनी हुई है। रास्ते में जल भराव पानी और कूड़े के ढेड़ से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल भराव रास्ते से पैदल ही नहीं बल्कि दोपहिया वाहन से निकलना लोगो को लोहे के चने चबाना जैसा है। गांव में किसी भी तरफ को पानी की निकास नहीं होने से गांव की हर रास्ते की नालियां गंदगी से भरी पड़ी है ग्रामीण कीचड़ भरे रास्तों से निकलने के लिये मजबूर हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारों से शिकायत करने के बाद भी किसी ने गांव की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका खामियाज गांव ही नही बल्कि क्षेत्र के लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई माह से गांव के मेन रास्ते पर पानी भरा हुआ है ये रास्ता गांव ही बल्कि कई गांव से जुड़ा हुआ है रास्ते में जल भरा
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 04, 2025 11:41:30
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 04, 2025 11:41:18
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर PTS में भव्य दीक्षांत परेड समारोह आयोजित, पुलिस जवानों ने शानदार परेड व स्टंट का प्रदर्शन, कार्यक्रम में बीकानेर रेंज आईजी हेमंत कुमार शर्मा रहे मुख्य अतिथि, साथ में एसपी कावेन्द्र सिंह सागर एवं अन्य अधिकारी मौजूद, जवानों ने मार्शल आर्ट्स सहित कई हैरतअंगेज करतब दिखाकर तालियां बटोरीं, मुख्य अतिथि ने पुलिस जवानों को सम्मानित किया, परिवारजन भी समारोह में शामिल रहे, दो जिलों के 140 नए भर्ती कांस्टेबल्स ने एक साल की ट्रेनिंग पूरी कर दीक्षांत प्राप्त किया, प्रशिक्षण में कानून, भारतीय संविधान, व्यवहारिक पुलिसिंग के साथ पीटी व विभिन्न परेड का अभ्यास करवाया गया। बीकानेर के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दीक्षांत परेड समारोह एम का आयोजित हुआ। समारोह में बीकानेर रेंज के आईजी हेमंत कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि एसपी कावेन्द्र सिंह सागर और पीटीएस कमांडेंट आरपीएस दीपचंद सहित कई अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। परेड के दौरान पुलिस जवानों ने शानदार अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए मार्शल आर्ट्स व हैरतअंगेज करतब पेश किए, जिसने मौजूद दर्शकों से जमकर तारीफ़ बटोरीं। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि आईजी शर्मा द्वारा जवानों को सम्मानित किया गया और उनके परिवारजन भी इस गौरवपूर्ण पल के साक्षी बने। दो जिलों के 140 नए भर्ती कांस्टेबल्स को एक साल की ट्रेनिंग पूरी करने पर दीक्षांत प्रदान किया गया, जिसमें इनडोर में कानून, भारतीय संविधान और व्यवहारिक पुलिसिंग की शिक्षा दी गई, जबकि आउटडोर में पीटी और विभिन्न प्रकार की परेड का अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम के अंत में आईजी शर्मा ने सभी जवानों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की。
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 04, 2025 11:40:50
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर राजस्थान के राज्यपाल हरी भाऊ बागडे आज जोधपुर पहुंचे जोधपुर के मारवाड़ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत की इस दौरान जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति पवन कुमार शर्मा ने राज्यपाल का स्वागत किया इस कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि पेड़ काटना हमारे यहां अपराध है पेड़ों की रक्षा के लिए यहां जोधपुर में मां अमृता देवी ने बलिदान दे दिया उनके साथ 363 लोगों ने बलिदान दे दिया पेड़ को लेकर श्रद्धा भक्ति और प्रेम भारत में है साथ ही उन्होंने ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में भी मां अमृता देवी पार्क बनाया गया लोग कहते हैं कि भारत मे वैदिक काल से ही पेड़ों को लेकर चिंतन होता रहा है यह चिंतन पेड़ पौधों तक ही सीमित नहीं रहा उनके जीवाणु और जीवन को लेकर भी चिंतन होता रहा है ऋषि ने भी यह कहा था प्राणियों के भाती वृक्षों में भी जान होती है । साथी उन्होंने कहा की वनस्पतियों से हमें आयुर्वेदिक दवाइयां भी मिलती है l साउंड बाइट हरीभाऊ बागडे राज्यपाल राजस्थान
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Dec 04, 2025 11:40:37
Jaisalmer, Rajasthan:भगवामय हुई स्वर्णनगरी,गूंजे दत्तात्रेय के जयकारे मठाधीशों की अगुवाई में निकली शोभायात्रा जगह-जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत हर वर्ष की भांति इस बार भी जैसलमेर गोस्वामी समाज द्वारा अपने आराध्य देव भगवान दत्तात्रेय की जयंती पर सनातन धर्म की छटा बिखेरती भगवामय शोभायात्रा का आयोजन जैसलमेर शहर में किया गया । तपोभूमि मठो के मठाधीशों की अगुवाई में जैसलमेर शहर के हनुमान चौराहा से शोभायात्रा रवाना हुई जो गांधी चौक, मुख्य बाजार, गोपा चौक,आसनी रोड होते हुए गड़ीसर चौराहा स्थित गोस्वामी वाटिका पहुंची। इस दौरान डीजे पर भक्तिमय भजनों से जहां वातावरण भगवामय होता दिखा। वही रथों व बगियों में सवार साधु संतों के सानिध्य में गोस्वामी समाज बंधुओं की ये शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होकर जब गुजरी तो जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ। वही लोग संतों से आशीर्वाद लेते दिखे। इस दौरान स्वर्णनगरी भगवे रंग में रंगी नजर आई। इस दौरान ख्याला मठ के मठाधीश महंत गोरखनाथ, गजरूप सागर मठ के मठाधीश महंत बालभारती, देवचंद्रेश्वर मठ के भगवान भारती, गुलाब सागर मठ के मठाधीश शिवपुरी, महादेव मठ के मोहनगिरी की अगुवाई में शोभायात्रा गोस्वामी वाटिका पहुँची। जहाँ भगवान दत्तात्रेय की पूजा अर्चना की गई और उसके बाद संतों का स्वागत किया गया। इस दौरान संतो द्वारा वसुदेव कुटुम्बकम व गोस्वामी समाज के वास्तविक कर्तव्यपालन का अनुकरण करने का संदेश दिया गया। इस दौरान किशनगिरी रामगढ़ द्वारा समाज के नाम संदेश प्रेषित किया गया।अन्य वक्ताओं जिनमें धनगिरि गोस्वामी,पीयूष गिरि गोस्वामी,महेन्द्र भारती,सुमन गोस्वामी ने समाज को एकजुटता का संदेश दिया। इस दौरान अतिथियो द्वारा समाज के लिए उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले समाज के युवाओं को सम्मानित किया गया। वहीं बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जैसलमेर गोस्वामी समाज के अध्यक्ष केवलपुरी द्वारा इस कार्यक्रम में पहुंचे समस्त आगंतुकों का आभार जताया गया।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 04, 2025 11:40:26
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ जिले के कुक कम हेल्पर संघर्ष समिति राजस्थान के आह्वान पर जिलेभर के कुक कम हेल्पर ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 11 सूत्रीय मांगों में मानदेय बढ़ाने, ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश मानदेय दिए जाने, दुर्घटना बीमा, स्थाईकरण, वृद्धावस्था पेंशन जैसी मांगों को ज्ञापन में शामिल किया है। प्रदर्शन में शामिल रहे संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष शंभूदयाल ने बताया कि वह गत 24 वर्षों से निरंतर विभिन्न विद्यालयों व मदरसों में निरंतर कार्य कर रहे हैं, लेकिन सरकार के द्वारा उन्हें वेतन के रूप में 2 हजार 297 रुपए का मानदेय दिया जा रहा है। महंगाई के इस दौर में कुक कम हेल्पर को दिया जाने वाला मानदेय काफी कम है। उन्होंने सरकार से मांग की कुक कम हेल्पर का मानदेय न्यूनतम प्रतिदिन की मजदूरी के हिसाब से या करीब 18 हजार रुपए प्रतिमाह तय किया जाए। वही मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना में दूध गर्म करने की राशि को भी बढ़कर 1500 प्रतिमाह किया जाए। इसके साथ ही ग्रीष्मकाल व शीतकालीन अवकाश के दौरान भी कुक कम हेल्पर को मानदेय दिया जाए। इधर कुक कम हेल्पर पद पर कार्यरत महिला जानकी ने बताया कि उनके द्वारा विद्यालय में साफ सफाई सहित सभी विधालय के दैनिक कार्य किए जाते है, लेकिन सरकार द्वारा मिलने वाला मानदेय बेहद ही कम है। ऐसे में अपने परिवार का गुजारा करना मुश्किल है। उन्होंने सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग की है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 04, 2025 11:40:06
Jalgaon, Maharashtra:मुक्ताईनगर जळगाव मुक्ताईनगर नगरपंचायत च्या निवडणुकीच्या दिवशी शरदचंद्र पवार गटाच्या महिला प्रदेशा रोहिणी खडसे यांनी थेट निवडणुकीच्या काळात प्रशासन व शासनाने नियम अटी लागू केल्यानंतरही आपला पदाचा गैरवापर केल्याची चर्चा या निवडणुकीतमुक्ताईनगर मध्ये शरद पवार पक्षाच्या रोहिणी खडसे खुर्ची टाकून मतदार केंद्रावर पोलिसांशी बाचाबाची घालतानाचा व्हिडिओ व्हायरल तेही कार्यकर्त्यांना बाहेर काढा मग मी जाते अशा आशयाचा व्हिडिओ समाज माध्यमावर व्हायरल झालेला आहे.... विशेषता पवार पक्षाचा एकही उमेदवार या ठिकाणी नव्हता रक्षा खडसे ह्या रोहिणी खडसेंच्या ननंद आहेत समर्थनार्थ मैदानात असल्याचे दिसते.. मुक्ताईनगर चे नगर अध्यक्ष पदाचे उमेदवार भावना ललित महाजन . यांचे पती ललित महाजन हे मुक्ताईनगर चे भाजपाचे पदाधिकारी असून ते रोहिणी खडसे यांच्यासोबत या व्हिडिओमध्ये दिसताना पाहायला मिळाला आहे.. यामुळे शरदचंद्र पवार गटाच्या महिला प्रदेशाध्यक्ष रोहिणी खडसे या भाजपाला गुपित पाठिंबा दिल्याची उलट सुलट चर्चा सध्या मुक्ताईनगर मध्ये पाहायला मिळते आहे..
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top