Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gopalganj841428

गोपालगंज में जब्त शराब का किया गया विनष्टीकरण

Jul 29, 2024 07:57:34
Gopalganj, Bihar

गोपालगंज पुलिस ने विभिन्न थानों में मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत जब्त की गई 8472 लीटर देशी/विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 27 बलथरी चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट के सामने शराब पर बुलडोजर चलाकर विनष्ट किया गया व वीडियोग्राफी कराई गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDSurendra Dasila
Oct 25, 2025 06:24:21
Dehradun, Uttarakhand:एंकर 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना के प्रति साल पूरे हो रहे हैं। और ऐसे में राज्य सरकार राज्य स्थापना के 25 साल पूरा होने पर रजत जयंती वर्ष मना रही है। राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के दौरान प्रवासियों के लिए भी विशेष सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन राजधानी देहरादून में किया जा रहा है। 5 नवंबर को राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में दूसरे प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के अपर सचिव और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी है कि देशभर के अलग-अलग राज्यों में कार्यरत अधिकारी और उद्योगपति इसके साथ ही राजनीति में विशेष स्थान रखने वाले उत्तराखंड मूल के सभी लोगों को इसमें आमंत्रित किया जा रहा है। उत्तराखंड राज्य के विकास के लिए प्रवासी लोगों का प्रदेश से जुड़ा रहना बेहद जरूरी है। बाइट बंशीधर तिवारी अपर सचिव मुख्यमंत्री प्रवासी उत्तराखण्डियों का उत्तराखंड से जुड़ाव और उत्तराखंड के विकास में विशेष महत्व है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सीएम कार्यालय में प्रवासी उत्तराखंडी सेल का भी गठन किया है। मुख्यमंत्री प्रवासी उत्तराखंडी डीजल के सदस्य और पूर्व उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल का कहना है कि देश के कई राज्यों से प्रवासी इस कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं। जिसका लाभ उत्तराखंड राज्य को मिलेगा बाइट सुधीर नौटियाल सदस्य मुख्यमंत्री प्रवासी उत्तराखंडी सेल
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 25, 2025 06:24:05
Katni, Madhya Pradesh:कटनी में जमीनी विवाद पर बवाल, महिला और उसके भाई पर जानलेवा हमला, एक लाख रुपये की लूट. कटनी के माधवनगर थाना अंतर्गत निवास पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम टेढ़ी में बीती शाम जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि विवाद के दौरान कुछ लोगों ने एक महिला और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना में घायल फूला बाई और उनके भाई गोविन्द गुनिया ने बताया कि आरोपी राजेश सिंह ठाकुर, प्रहलाद सिंह ठाकुर, मनोज ठाकुर, अमेले ठाकुर सहित उनके परिजन जबरदस्ती उनके घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे. जब उन्होंने विरोध किया और गेट बंद किया तो आरोपियों ने बाहर से ईंट-पत्थर फेंककर हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी जबरन घर के अंदर घुस गए और दुकान में रखे करीब एक लाख रुपये छीन लिए. इस दौरान गेट का ताला तोड़ते हुए वीडियो भी सामने आया है. पीड़िता के अनुसार हमलावरों ने डी.जे. का सामान तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया और लोहे की रॉड व लाठी से हमला कर उन्हें और उनके भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर निवास चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और घायलां को जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 25, 2025 06:23:51
Patna, Bihar:लोकेशन पटना सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए बयान लालटेन नहीं एलइडी का जमाना है इस पर उन्होंने कहा प्रधानमंत्री को पता है कंप्यूटर देश में किसने लाया 1985 में राजीव गांधी के समय में नरेंद्र मोदी कहां थे अमेरिका से लड़कर राजीव गांधी ने भारत में कंप्यूटर लाया देश के युवा रेल युवा बना रहे हैं और पैसा अमेरिका दे रहा है भारत कुछ नहीं यह सिर्फ झूठ बोलते हैं राजीव गांधी ने कंप्यूटर से लेकर बिजली तक राजीव गांधी लाई है कांग्रेस की देन है चिराग पासवान को कुछ पता नहीं है इसलिए बयान बाजी करते हैं इस देश में पहला दलित मुख्यमंत्री भोला प्रसाद शास्त्री कांग्रेस ने बनाया अब्दुल कपूर को मुख्यमंत्री बनाया राजीव गांधी ने कांग्रेस दलित और अल्पसंख्यक से डिप्टी सीएम होंगे इसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 25, 2025 06:23:30
Patna, Bihar:तेजस्वी यादव ने बिहार के लिए ट्रेन परिचालन की घोषणा को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा.... केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ट्रेनों का आंकड़ा रखते हुए तेजस्वी यादव ने रेल मंत्री पर निशाना साधा... राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि अश्विनी वैष्णव ने कहा था 12,000 ट्रेन बिहार वासियों के लिए चलाई जाएगी... छठ में सुविधा प्रदान करने के लिए दी जाएगी.... देश में 1300 ट्रेन चलती है उसमें 12,000 ट्रेन बिहार को देने की बात करके जुमलेबाजी की गई थी... 12 ट्रेन भी दे दिए होते तो परेशानी में कुछ कमी होती... केंद्र सरकार के रेल मंत्री जिस तरीके की बात करते हैं बिहार वासियों के साथ मजाक किया था छलावा किया था वह स्पष्ट रूप से दिख रहा hai... रेल मंत्री बताए है कि बिहार वासियों के साथ ऐसा भद्दा मजाक क्यों किया गया.. केंद्र सरकार ने फै़क्टरी तो नहीं दिया लेकिन जुमला बाज़ी किया... एजाज अहमद राजद प्रवक्ता... वही जनता दल यूनाइटेड ने कहा की तेजस्वी यादव NDA से बदला लेने की बात करते हैं उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है इतने वर्षों से बिहार की जनता उनसे बदला ले रही है... एक बार सत्ता में आने का मौक़ा मिला तो बिहार का बेड़ा ग़र्क़ कर दिया... लालू जी भी घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं... ट्रेनों के माध्यम से बिहार आने वाले लोगों की चिंता कर रहे हैं आपने क्या किया IRCTC घोटाला लैंड फॉर जॉब घोटाला सब आपके राजनैतिक करियर को सुसज्जित करता है इसलिए यह झूठी सहानुभूति अपने पास ही रखे है तो अच्छा होगा... अभिषेक झा JDU प्रवक्ता... कांग्रेस ने कहा की जिस प्रकार से छठ में भेड़ बकरियों की तरह लोग बिहार पहुँच रहे हैं... प्रधानमंत्री जी और उनका पूरा कैबिनेट जुमला करने में लगा हुआ था उन्होंने वादा किया था 12,000 ट्रेन बिहार के लिए जाएगी... उनके वादों का क्या हुआ सब को पता है बिहार पलायन का दंश झेल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री जब बिहार आते हैं तो 5 किलो अनाज की बात करते हैं यही प्रधानमंत्री कहीं और जाते हैं तो फैक्ट्री लगाने की बात करते.... शिशिर कौण्डिल्य, प्रवक्ता कांग्रेस... भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि आदरणीय लालू प्रसाद जी टिन का चश्मा उतारिए और देखिए कितने लोग बिहार आ रहे हैं रेल मंत्री तो आप भी थे आप बताइए कितने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आपने किया... ट्रेनों में लोग ठूस कर आते थे परिवार के आधे सदस्य स्टेशन पर ही छूट जाते थे वैसी स्थिति अब नहीं है AC रूम से निकल कर देखिए NDA सरकार की व्यवस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं....
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 25, 2025 06:22:56
Pratapgarh, Rajasthan:धमोत्तर पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुलमीपुरा में अंबا माता मेले का भव्य आयोजन हुआ। मेले में लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे और माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने मेले में लगी विविध दुकानों से जमकर खरीददारी की। झूले, चकरी, मिक्की माउस और ब्रेक डांस जैसे झूलों ने बच्चों और युवाओं को खूब आकर्षित किया। ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक मिट्टी के बर्तन — जैसे हांडी, कलेड़ी, तौलिया, छाछ रखने के बर्तन और पानी के मटके — खरीदे, जबकि बच्चों में खिलौनों की खरीद को लेकर खासा उत्साह देखा गया। मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर परिषद प्रतापगढ़ तथा धमोत्तर पुलिस थाना के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से प्रभावी व्यवस्था की गई। चिकित्सा विभाग की टीम ने भी शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की.
0
comment0
Report
SYSUNIL YADAV
Oct 25, 2025 06:22:32
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:प्रतापगढ़ से खबर है जहां कुंडा थाना के मनगढ़ में तैनात सिपाही की दंबगई का मामला सामने आया है, सिपाही ने श्रद्धालु महिला का पहले तो मोबाइल तोड़ा फिर दनादन थप्पड़ भी महिला को जड़ दिए, सिपाही शिवम् समदर्शी की शर्मनाक करतूत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। ताजा मामला कुंडा कोतवाली के मनगढ़ धाम के पास का है जहाँ मनगढ़ मंदिर दर्शन परिवार संग दर्शन करने आई महिला सिपाही की दंबगई का शिकार हो गई, नो पार्किंग जोन कार खड़ी करना महिला को इस कदर महंगा पड़ा कि पहले कानून के रखवाले ने महिला का मोबाइल सड़क पर पटक कर तोड़ा, जब महिला गुस्सा हुई तो सिपाही ने सरेबाजार भरी महफिल में दनादन कई थप्पड़ भी महिला को मारा, महिला सिपाही के सामने चीखती रही चिल्लाती रही सिपाही ने बेशर्मी की सभी हदे पर कर दिया, सिपाही शिवम् की बेशर्मी लोगो ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल किया तो सनसनी फैल गई, अब सवाल खड़े हो गए है क्या प्रतापगढ़ में मिशन शक्ति 5.0 यही है सिपाही महिला को सरेबाजार थप्पड़ मार दे, उसका मोबाइल तोड़ दे, फिरहाल वायरल वीडियो के आधार पर एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए है, कुंडा सीओ इस वायरल वीडियो की जांच करेंगे।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 25, 2025 06:22:08
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Oct 25, 2025 06:21:50
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार में बीते दिनों मिली एक महिला की जली हुई लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए हत्या के पीछे का राज बेनकाब किया है। मृतका की शिनाख्त काशीपुर निवासी सीमा खातून के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि सीमा के अवैध संबंध ट्रक ड्राइवर सलमान से थे। सीमा, सलमान पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि सलमान दूसरी शादी करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान अवैध संबंधों और ड्रग्स से जुड़े लेन-देन के विवाद के चलते सलमान ने अपनी सहयोगी मेहरुन्निसा, जो एक ड्रग तस्कर बताई जा रही है, के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 25, 2025 06:21:21
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में आज गंगा परिक्रमा का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उक्त परिक्रमा में घोड़े ऊंट के साथ-साथ संत महात्माओं की टोली ने श्रीमन नारायण नारायण एवं गोविंद हरे गोपाल हरे के भजन को गाते हुए पूरे गंगा धाम की परिक्रमा की। प्रशासन की ओर से भी साफ-सफाई एवं सुरक्षा के खासे इंतजाम किए गए थे। सिमरिया धाम के सर्वमंगला आश्रम के संचालक चिदात्मन जी महाराज ने बताया कि कार्तिक मास में गंगा परिक्रमा का अपना एक खास महत्व होता है और इससे लोग अपार पुण्य फल की प्राप्ति करते हैं तथा उनके सारे पाप नाश हो जाते हैं。
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 25, 2025 06:20:54
Patna, Bihar:तेजस्वी यादव आज अपनी चुनावी सभा पर निकलने से पहले कहा की बिहार की जनता परिवर्तन के मूड में है, बदलाव के मूड में है। बिहार की जनता इस भ्रष्ट सरकार से, जहां अफसरशाही चरम पर है, जहां घूसखोरी चरम पर है, अपराध चरम पर है, गरीब कराह रहा है। बिहार को इन लोगों ने बर्बाद और मजबूर कर दिया है। जिन लोगों ने महंगाई जो है आसमान तक पहुंचा दिया है, जिन्होंने एक कारखाना सुई का भी नहीं लगाया है, उनको बिहार की जनता इस बार धूल चटाने का काम करेगी। पूरा माहौल है इस बार महागठबंधन के पक्ष में। लोग जो हैं इस बार परिवर्तन करेंगे, महागठबंधन की सरकार बनाएंगे। बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की कल मोदी जी आए  उनकी हर एक वाक्य, हर एक शब्द अगर आप सुनेंगे मोदी जी की, तो नकारात्मक है। और बिहार को बदनाम करने वाली बातें कही हैं उन्होंने। कोई भी बात जो है सकारात्मक, फलदायक जो है उन्होंने कुछ पॉजिटिव बातें नहीं की। केवल नकारात्मक बात। अगर आप लोग एक-एक वाक्य, एक-एक शब्द उनके भाषण का अगर आप सुनें, केवल नकारात्मक बातें की। बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष  प्रधानमंत्री जी से हम कहना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री जी 11 साल से आप प्रधानमंत्री हैं, बिहार को आपने दिया क्या है? कुछ नहीं दिया। गुजरात की तुलना में... लगाएंगे फैक्ट्री गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में? ये नहीं होने वाला। एसईजेड (SEZ) गुजरात में, आईटी हब गुजरात में, सेमीकंडक्टर फैक्ट्री महाराष्ट्र से उठाकर के गुजरात में, बुलेट ट्रेन गुजरात में। इन्वेस्टर मीट कराते हैं तो बिहार कितना बार इन्वेस्टर मीट में आए हैं? कितना बार बिहार इन्वेस्टर मीट में आए हैं? लेकिन जाते हैं गुजरात में। हर चीज जो है गुजरात में वो देते हैं। इंटरनेशनल स्टेडियम बनाते हैं, अपने नाम पर बनवाते हैं, खेलकूद करवाते हैं तो गुजरात में करवाते हैं。 बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष लेकिन बिहार को उन्होंने केवल ठगा है और बिहार की जनता उनसे हिसाब मांग रही है। आप देखिएगा बिहार जो है हर मामले में गुजरात से बड़ा है। हर दसवां व्यक्ति जो है देश का, वह बिहारी है। लेकिन उन्होंने बिहार के लिए क्या किया? केवल जो है बिहार को ठगने का काम किया है प्रधानमंत्री जी ने। जितना उन्होंने गुजरात को दिया, उसका 1% भी नरेंद्र मोदी जी ने बिहार को जो है नहीं दिया। तो बिहार की जनता बेवकूफ नहीं है। बिहार की जनता सब समझ चुकी है। और हर चीज का हिसाब बिहार की जनता मांग रही है। और प्रधानमंत्री जी के पास कोई जवाब नहीं है。 बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष  बीजेपी के लोग दो-तीन दिन से इतने डरे हुए हैं और अब अति पिछड़ों से नफरत करने लगी है बीजेपी। जब से हम लोगों ने उपमुख्यमंत्री अति पिछड़ा समाज के व्यक्ति की घोषणा की है, तब से एनडीए के लोग ट्रोल कर रहे हैं कि अति पिछड़ा को क्यों बना रहा है? क्यों बना रहा है? यानी भाजपा के लोग अति पिछड़ा समाज से नफरत करने लगे हैं। और जिन लोगों को पाकिस्तान भेजने की बात प्रधानमंत्री जी कहते थे, आज हम लोगों की ताकत देखिए, आज उन्हीं लोगों को उपमुख्यमंत्री जो है बनाने की बात कर रहे हैं। तो हम भाजपा के लोगों को कहेंगे कि यह चिंता भी जो है आने वाले समय में दूर कर दी जाएगी। बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष ये जो भाजपा के लोग इनसे नफरत करते थे, आज उनकी बात करने पे आ गए। और अति पिछड़ों से जो है वह पूरी तरीके से नफरत करने लगे हैं। तो यह चिंता प्रधानमंत्री जी की, भाजपा की, जो उनके ट्रोलर्स हैं, जिनको भाजपा बोलती है पाकिस्तान भेज देंगे, जिसको घुसपैठिया बोलती है, जो है आने वाले समय में इस भाजपा को भी जो है हम लोग संतुष्ट कर देंगे, कोई चिंता की बात नहीं। बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष अमित शाह जी इन्हीं को घुसपैठिया बोलते थे ना? इनके नेता और ये लोग गंदी-गंदी नारे लगाकर गालियां किनको देते थे? अल्पसंख्यक समाज को देते थे। और यही लोग पाकिस्तान भेजने की बात करते थे। अमित शाह जी की भी इस चिंता को हम लोग दूर करेंगे। लेकिन अमित शाह जी, आपको इतना नफरत क्यों हो गया अति पिछड़ा समाज से? अगर एक अति पिछड़ा समाज का व्यक्ति अगर डिप्टी सीएम बनता है तो आप इतना नफरत क्यों कर रहे हैं? तो कोई चिंता की बात नहीं। हमने पहले भी कहा है कि यह देश सबों का देश है। सबका इस देश की आजादी में योगदान रहा है, चाहे कोई धर्म के हों, कोई जाति के हों। और जो बेचैनी उनकी है, उस बेचैनी को हम लोग शांत कर देंगे। और आने वाले समय में यह बात जो है हम बता देंगे। मोहन यादव को लेकर तेजस्वी ने कहा की अरे भाई पूरा देश का हर लोग आ रहे है इन लोगों से कुछ होने वाला नहीं है तेजस्वी यादव ने कहा प्रधान मंत्री कह रहे है लालटेन युग जितना गुजरात में बजट, बिहार का पैसा जो है गुजरात में खर्च किया जा रहा है। जितना शिक्षा, स्वास्थ्य का जो बजट है सब गुजरात में किया जा रहा है। बिहार... उसके बारे में तो नहीं बात कर रहे। पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई की बात तो नहीं कर रहे प्रधानमंत्री? उनका काम है आए आरजेडी को गाली दें, ये काम करें, वो काम करें। उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं। वो जान रहे हैं, उनके पास कोई जवाब नहीं。 बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष अमित शाह के सभा के कारण तेजस्वी यादव की एक सभा रद्द किए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा की तानाशाही है भाई, तानाशाही है। तानाशाही के खिलाफ हम लोग लड़ते रहेंगे। भैया, राघोपुर से एक फोटो... ले लीजिए बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top