Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
East Champaran845401

मोतिहारी में सभी मतदान केंद्रों पर तीसरी.eye: 4095 सीसीटीवी से वेबकास्टिंग शुरू

PKPankaj Kumar
Nov 11, 2025 04:55:46
Motihari, Bihar
मोतिहारी के 12 विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर तीसरी आंख से नजर रखी जा रही है। मोतिहारी में 4095 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसका सीधा वेबकास्टिंग किया जा रहा है। वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का जायजा लिया गया。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Nov 11, 2025 06:34:14
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग में 85 लाख रुपए के बड़े गबन का मामला सामने आया है जिसमे पुलगांव थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है यह मामला ईसाफ स्माल फाइनेंस बैंक शाखा दुर्ग से जुड़ा हुआ है जहां बैंक के संग्राहक कर्मचारियों ने ग्राहकों से ली गई लोन की राशि में गबन कर लिया. दरअसल पूरा मामला इसाफ स्माल फाइनेंस बैंक का है जहां पुलगांव के इस शाखा के कर्मचारियों ने 240 ग्राहकों से लोन की किस्तों की राशि वसूल की थी लेकिन उसे बैंक में जमा करने की बजाय अपने निजी उपयोग में खर्च कर लिया बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहित देशमुख ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलगांव थाने में दर्ज कराई थी और शिकायत में बताया कि हिरन बाई साहू सहित कुल 240 ग्राहकों से लोन की किस्तें वसूल की गईं जिसकी कुल राशि लगभग 85 लाख रुपए थी जब बैंक ने जांच की तो पाया गया कि ग्राहकों ने रकम जमा कर दी थी लेकिन वह राशि बैंक के खाते में नहीं पहुंची पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी टीका राम पाटले,आकाश नायक, अंकिता पासवान,आर्य गोस्वामी, रेशमा वर्मा,ओमप्रकाश कोसरे समेत अन्य कर्मचारियों ने 24 मई 2024 से 24 जून 2025 के बीच 84 लाख 98 हजार 940 का गबन कर लिया जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की पूछताछ में पहले तो सभी आरोपियों ने पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो उन्होंने अपना जुर्म कुबूल कर लिया फिलहाल पुलिस का कहना है कि बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी.
0
comment0
Report
Nov 11, 2025 06:33:59
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 11, 2025 06:33:52
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट पर नोएडा दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद नोएडा में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। दिल्ली से सटे सभी नोएडा बॉर्डर्स पर भारी police बल तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस ने दिल्ली से आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी है। चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज, और दादरी बॉर्डर जैसे सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों पर पुलिसकर्मी गाड़ियों को रोककर उनकी जांच कर रहे हैं। हर संदिग्ध वाहन की तलाशी ली जा रही है। बाइक सवारों से लेकर चार पहिया वाहनों तक की बारीकी से जांच की जा रही है। चिल्ला बॉर्डर पर सबसे ज्यादा सुरक्षा इंतज़ाम दिखाई दे रहे हैं। यहां पुलिस और ट्रैफिक विभाग की संयुक्त टीम लगातार वाहनों की चेकिंग में जुटी है। दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर नोएडा पुलिस भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नज़र रख रही है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनज़र ये कदम एहतियाती तौर पर उठाए गए हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की तुरंत सूचना दें。
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Nov 11, 2025 06:33:41
Delhi, Delhi:कुछ ही कदम दूर रह गई मौत कल लाल किले के सामने आई 20 कार में ब्लास्ट मामले में चश्मदीद सामने आए हैं याह ई रिक्शा से कश्मीरी गेट से लाल किला आ रहे थे चश्मदीद के मुताबिक जिस कर में ब्लास्ट हुआ उससे कुछ ही दूरी पर वह आगे चल रहे थे अचानक हुए ब्लास्ट से यह सहन गए और उनकी ई रिक्शा के दोनों पहियों में भी ब्लास्ट हो गया शीशा टूट गया तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना जबरदस्त ब्लास्ट रहा होगा हालांकि गनीमत यह रही यह थोड़ी दूर पर थे नहीं तो यह भी उसे ग्लास की चपेट में आ सकते थे हालांकि उनकी ई-रिक्शा को नुकसान पहुंचा है ब्लास्ट की वजह से ई रिक्शा को काफी नुकसान उनके मुताबिक जबरदस्त ब्लास्ट हुआ तब वहां पर कुछ ही दूरी पर थे ब्लास्ट के चलते वहा अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था चारों तरफ लोग भाग रहे थे भगदड़ मची हुई थी जमीन पर शव पड़े हुई थे
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 11, 2025 06:32:31
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट पर नोएडा दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद नोएडा में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। दिल्ली से सटे सभी नोएड़ा बॉर्डर्स पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस ने दिल्ली से आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी है। चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज, और दादरी बॉर्डर जैसे सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों पर पुलिसकर्मी गाड़ियों को रोककर उनकी जांच कर रहे हैं। हर संदिग्ध वाहन की तलाशी ली जा रही है। बाइक सवारों से लेकर चार पहिया वाहनों तक की बारीकी से जांच की जा रही है। चिल्ला बॉर्डर पर सबसे ज्यादा सुरक्षा इंतज़ाम दिखाई दे रहे हैं। यहां पुलिस और ट्रैफिक विभाग की संयुक्त टीम लगातार वाहनों की चेकिंग में जुटी है। दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर नोएडा पुलिस भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नज़र रख रही है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनज़र ये कदम एहतियाती तौर पर उठाए गए हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की तुरंत सूचना दें।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 11, 2025 06:31:48
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 11, 2025 06:31:34
Sikar, Rajasthan:नीमकाथाना से बड़ी खबर। हत्या के मामले में न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। आरोपी महिला आशा देवी ने अपने साथी के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या की थी और शव को नाले में फेंककर सबूत मिटाने का प्रयास किया था। मामला 7 दिसंबर 2014 मंडोली गांव का है। अपर जिला एवं सेशन जज क्रम संख्या 2, नीमकाथाना न्यायाधीश पूनम शर्मा ने फैसला सुनाया। लोक अभियोजन ने सूचना दी कि रूपा के पति रमाशिंह गुर्जर के अनुसार राकेश कुमार और आशा देवी ने मिलकर सुवा देवी कुमावत की हत्या की। हत्या के बाद शव को नाले में फेंककर सबूत मिटाने का प्रयास किया गया। मृतका के पति द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोप पत्र पेश किया था। न्यायालय ने धारा 302, 120बी के तहत आजीवन कारावास और 10,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई; अर्थदंड अदा न करने पर अतिरिक्त कठोर कारावास के प्रावधान बताए गए। धारा 201 के तहत तीन वर्ष के कठोर कारावास और 10,000 रुपये के अर्थदंड की भी सजा सुनाई गई, जिसमें अर्थदंड न चुकाने पर अतिरिक्त कठोर कारावास भी शामिल है। परिवादी की ओर से सत्यनारायण सैनी ने पैरवी की, जबकि राज्य सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक ने अपना पक्ष रखा।
0
comment0
Report
MAMILIND ANDE
Nov 11, 2025 06:30:48
Wardha, Maharashtra:- वर्ध्यात महायुतीमध्ये उमेदवारीवरून तणाव - नेत्यांनी 'स्वबळ' दाखविल्याने कार्यकर्ते संभ्रमात - तिन्ही पक्षाचे नेते व पदाधिकारी स्वबळावर लढण्यासाठी तयारीत अँकर - वर्ध्यातील सहा नगर पालिकेच्या निवडणूकीत पक्ष पातळीवर महायुतीत लढू असे सांगितल्या जाते. तर स्थानिक नेते मात्र स्वबळावर लढण्याच्या तयारीत असल्यानं महायुतीमध्ये तणाव वाढला आहे. सद्या तिन्ही पक्षाच्या नेत्यांनी स्वबळाची तयारी सुरू केल्याचं चित्र आहे... व्हिओ - जिल्ह्यातील सहा नगर पालिकेवर भाजपाची एकहाती सत्ता होती. याही निवडणूकीत आम्हीच सत्ता स्थापन करू, असा भाजप नेत्यांना विश्वास आहे. त्यामुळं मित्र पक्ष सोबत आले तर ठिक नाहीतर स्वबळावर लढू अशी प्रतिक्रिया माजी खासदार रामदास तडस यांनी दिलीय. बाईट - रामदास तडस, माजी खासदार ,भाजपा (चष्मा लावलेले) व्हिओ - भाजपा हा मोठा पक्ष आहे, त्यांचे संघटनही आहे,परंतु,आम्हीही कमी नाही,आमची सुद्धा पुर्ण तयारी झाली, बैठका झाल्यात. भाजपाने आम्हाला स्वबळ दाखवू नये,आम्हीही आमची ताकत दाखवू असा इशाराच राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस अजित पवार गटाचे जिल्हाधिकारी मयूर डफळे यांनी भाजपला दिलाय. बाईट - मयूर डफळे, जिल्हाध्यक्ष, रायुकॉ(अजित पवार गट) sky blue टीशर्ट व्हिओ - आम्हाला पक्ष नेतृत्वाने महायुतीत लढायचा आदेश दिला आहे. त्यामुळे आम्ही एकत्रित लढण्यासाठी प्रयत्न करणार आहे. मात्र भाजपा एकत्रित लढण्यासाठी इच्छुक नसल्यास आम्ही तयारीत आहे. आमची सुद्धा पक्ष बांधणी झाली असून आमचा उमेदवारही शोधून ठेवल्याचा इशारा शिवसेना (शिंदे गट) लोकसभा संपर्क प्रमुख रविकांत बालपांडे यांनी दिलाय.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top