Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Darbhanga846004

जाले विधानसभा महागठबंधन में घमासान, स्थानीय उम्मीदवार के मुद्दे पर कांग्रेस-राजद में तकरार

MKMUKESH KUMAR
Oct 20, 2025 10:10:18
Darbhanga, Bihar
स्लग- जाले विधानसभा सीट पर बवाल ,महागठबंधन के भीतर घमासान कांग्रेस-राजद के स्थानीय कार्यकर्ताओ ने ऋषि मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोला,स्थानीय उम्मीदवार की कर रहे मांग,महागठबन्धन तुमसे बैर नहीं रुषि मिश्रा बर्दास्त नहीं के लगा रहे नारे,काग्रेश मंडल अध्यक्ष सहित 31 सदस्यों का सामूहिक इस्तीफा देने की कही बात ,दलबदलू,अवसरवादी नेता पर भरोसा नहीं,निर्दलीय उम्मीदवार मशकूर अहमद उस्मानी के समर्थन करने की कही बात,2020 में जिसने कांग्रेस उम्मीदवार मशकूर अहमद उस्मानी को “जिन्ना” कहकर किया विरोध ,हराया चुनाव,आज बन गये रातो रात राजद से कांग्रेसी,नही करेंगे कांग्रेसी स्थानीय कार्यकर्ता बर्दास्त,निर्दलीय मशकूर उस्मानी को मिल रहा समर्थन,ऋषि मिश्रा ने कहा कुछ चंद लोग कर रहे बिरोध,जनता हमारे साथ एंकर-:-जाले विधानसभा सीट पर महागठबंधन के भीतर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस और राजद के स्थानीय नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस की कोर कमिटी ने सामूहिक इस्तीफा देने की बात कही , वहीं आरजेडी के कई स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता खुलकर निर्दलीय उम्मीदवार मशकूर अहमद उस्मानी के समर्थन में उतर आए हैं। राजद प्रखंड अध्यक्ष नीलम कुमार पासवान ने कहा कि “महागठबंधन ने जिस व्यक्ति को टिकट दिया है, वह कभी जदयू, कभी राजद और कभी कांग्रेस में आते-जाते रहे हैं। ऐसे अवसरवादी नेता पर भरोसा नहीं किया जा सकता।” उन्होंने आरोप लगाया कि 2020 में जिन्होंने मशकूर अहमद उस्मानी को “जिन्ना” कहकर विरोध किया, आज उन्हीं को महागठबंधन ने उम्मीदवार बना दिया है। “हम उस्मानी का समर्थन करेंगे। कांग्रेस की स्थिति भी जाले में डमाडोल दिख रही है। कांग्रेस कोर कमिटी के अध्यक्ष भूषण आजाद ने घोषणा की कि पूरी कमिटी ने इस्तीफा दे देंगे छठ के दिन। उन्होंने कहा, “पार्टी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर बाहरी व्यक्ति को टिकट दे दिया। ऋषि मिश्रा कभी इस पार्टी में, कभी उस पार्टी में जाते हैं। यह निर्णय कांग्रेस के लिए आत्मघाती साबित होगा।” कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 2017 के बाद से वे लगातार यह मांग कर रहे थे कि जाले से “स्थानीय उम्मीदवार” को मौका दिया जाए, लेकिन दिल्ली और पटना के नेताओं ने स्थानीय आवाज़ को नज़रअंदाज़ कर दिया। कांग्रेस और राजद के कई नेताओं का कहना है कि “अब यह लड़ाई बीजेपी के जीवेश मिश्रा और निर्दलीय मशकूर उस्मानी के बीच सीमित हो गई है।” उधर, कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा ने इन आरोपों को “भ्रम फैलाने की साजिश” बताया है। उन्होंने कहा, “जो लोग अपने-अपने हित साध नहीं पाए, वही यह नाटक कर रहे हैं। मैं कांग्रेस आलाकमान और महागठबंधन के समर्थन से चुनाव लड़ रहा हूँ और भाजपा को हराना ही हमारा लक्ष्य है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “जाले राजद के सच्चे अध्यक्ष मांझी पासवान मेरे साथ हैं, न कि नीलम पासवान जो झूठा प्रचार कर रहे हैं।”कुछ चंद को अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए ऐसा कर रहे हैं। इसी बीच, कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार रहे मोहम्मद नौशाद ने एक भावनात्मक फेसबुक पोस्ट में अपने साथ हुए अन्याय की बात कही। उनका दावा है कि उन्हें कांग्रेस का सिंबल मिला था, लेकिन नामांकन स्थल के पास ही उन्हें “ऊपरी दबाव” में लौटना पड़ा। नौशाद ने लिखा कि “मैं 25 साल से पार्टी की सेवा कर रहा हूँ, लेकिन एक फोन कॉल पर मेरा सपना छीना गया।” जाले विधानसभा में इस पूरे घटनाक्रम ने कांग्रेस और महागठबंधन की अंदरूनी एकता पर सवाल खड़ा कर दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस अपने बागी कार्यकर्ताओं को मना पाएगी या यह असंतोष भाजपा के लिए लाभदायक साबित होगा। बाइट-भूषण आजाद,काग्रेश जाले प्रखंड अध्यक्ष
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAnkush Dhobal
Oct 20, 2025 13:01:34
Shimla, Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दीपावली पर शिमला बालिका आश्रम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहां रह रहे बच्चों के साथ दीपावली मनाई। उन्होंने आश्रम की बालिकाओं को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं और उनके सुखमय एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने बालिकाओं को मिठाई और उपहार भी दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनाथ बच्चों कर शिक्षा और देखभाल के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना शुरू की है। इसके तहत 27 वर्ष की आयु पूरा होने तक इन बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य सभी खर्चों को एक अभिभावक के रूप में सरकार पूरा कर रही है। ये बच्चे हमारे समाज का हिस्सा हैं और प्रदेश के संसाधनों पर उनका पूरा अधिकार है इसलिए उनके लिए यह योजना लाका सरकार ने कोई एहसान नहीं किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरा होने के बाद भी सरकार इन बच्चों की उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगी।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 20, 2025 13:00:38
Jalgaon, Maharashtra:जळगावची सुवर्ण नगरी म्हणून ओळख आहे. देशभरातून सोने खरेदी साठी नागरिक जळगावात येत असतात. दिवाळीत लक्ष्मीपूजन हा दिवस अतिशय महत्त्वाचा असून या दिवशी सोने व चांदी खरेदी केली जाते. त्याच पार्श्वभूमीवर आज सुवर्ण बाजारात ग्राहकांची मोठी गर्दी दिसून आली. लक्ष्मी आणि गणपतीच्या पूजनासाठी चांदीची लक्ष्मी मातेची मूर्ती, गणपती बाप्पाची मूर्ती कृष्ण देवाच्या मूर्ती, कुबेराची मूर्ती खरेदी कडे नागरिकांचा कल जास्त आहे. सध्या चांद्याचा भाव हा जीएसटी सह 1 लाख 70 हजार असून गेल्यावर्षी चांदीचा भाव जास्त होता परंतु यावर्षी भाव काम असल्याने ग्राहकांमध्ये उत्साह दिसून येत आहे. या संदर्भात विशेष आढावा घेतलाय आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी..
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Oct 20, 2025 13:00:26
Mumbai, Maharashtra:मुसलमानों के हाथो से होता है फायदा पुणे में दिवाली पर गूँजी भाईचारे की मिसाल — हिंदू भाईयों ने मुसलमान दुकानदारों से की खरीदारी, दी मोहब्बत की मिसाल महाराष्ट्र के पुणे में इस बार दिवाली के अवसर पर आपसी भाईचारे और मोहब्बत की एक शानदार मिसाल देखने को मिली। कुछ दिन पहले कुछ संगठनों ने अहमद नगर ( अहिल्या नगर ) में मुसलमानों की दुकानों से सामान न खरीदने की अपील की थी, लेकिन लक्ष्मी पूजा के दिन हालात बिल्कुल उलट दिखाई दिए। शहर के बाजारों में हिंदू भाई मुसलमानों की दुकानों से बड़ी खुशी और अपनापन के साथ सालाना बुक और दिवाली का सामान खरीदते नजर आए। दुकानदारों और ग्राहकों के बीच हँसी-मज़ाक और शुभकामनाओं का माहौल देखने लायक था। दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को “दिवाली मुबारक” और “ईश्वर-खुदा का आशीर्वाद” जैसी दुआएं दीं। इस दृश्य ने यह साबित कर दिया कि नफरत की दीवारें कभी भी इंसानियत और मोहब्बत के आगे टिक नहीं सकतीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि “पुणे ने हमेशा भाईचारे और एकता की मिसाल पेश की है। त्योहार किसी धर्म का नहीं, बल्कि खुशियाँ बाँटने का जरिया होता है。” पुणे से निकला ये संदेश साफ है — जब मोहब्बत और एकता दिलों में बस जाए, तो समाज अपने आप रोशन हो जाता है。
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 20, 2025 13:00:17
0
comment0
Report
Oct 20, 2025 12:57:00
4
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 20, 2025 12:48:38
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-लाठी पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने लाठी गांव में गोपीलाल दर्जी के परिवार को दी सांत्वना पीड़ित परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपए कि घोषणा लाठी, जैसलमेर जैसलमेर के पास कुछ दिन पूर्व दर्दनाक बस आगजनी घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर दिया है। इस हादसे में लाठी निवासी गोपीलाल दर्जी की असमय मृत्यु के बाद पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज लाठी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद है, और समाज व प्रशासन को मिलकर ऐसे हादसों से सबक लेना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो। उन्होंने ने कहां, गोपीलाल जैसे कर्मठ कार्यकर्ता एवं सज्जन व्यक्ति की कमी को भरा नहीं जा सकता, परंतु हम सब मिलकर उनके परिवार को इस कठिन समय में सहारा देंगे。 इस दौरान महंत प्रतापपुरी महाराज ने गोपीलाल दर्जी के परिवार को 5 लाख रुपए, 2018 में उपद्रव का शिकार हुए जुगताराम सुथार के परिवार को 5 लाख रुपए कि आर्थिक सहयोग कि घोषणा की।साथ ही जगदम्बा माता मंदिर के पुजारी जयप्रकाश देवड़ा कि मांग पर मंदिर परिसर में नलकूप बनाने कि घोषणा की। विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने मृतक के परिजनों के साथ बैठकर उनका दुख साझा किया और परिवार की महिलाओं को हिम्मत बनाए रखने की सलाह दी। ग्रामीणों ने बताया कि गोपीलाल दर्जी अपने मिलनसार और मददगार स्वभाव के कारण सभी के प्रिय थे। उनकी असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है。
5
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Oct 20, 2025 12:47:17
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर। रीगल स्थित डीआईजी कार्यालय पर आरक्षक मानपुर थाना क्षेत्र में पदस्थ थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरक्षक को अस्पताल भेजा गया। इंदौर के रीगल तिराहा स्थित डीआईजी कार्यालय पर मानपुर थाने में पदस्थ आरक्षक गजराज सिंह सिकरवार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आरक्षक की बेटी ईशा की हाल ही में बाणगंगा क्षेत्र में रेल दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, इस दुखद घटना से मानसिक रूप से व्यथित आरक्षक ने यह कदम उठाया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और स्टाफ मौके पर पहुंचे। अस्पताल में भर्ती आरक्षक की स्थिति चिकित्सक निगरानी में है। विभागीय अधिकारियों को पूर्व में आवेदन दिया गया था जिसमें व्यक्तिगत समस्याओं और मानसिक तनाव का जिक्र था। अधिकारियों ने कहा कि आवेदन की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी कार्यालय परिसर में इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट तलब की है और मानपुर थाने के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। यह घटना पुलिसकर्मियों पर बढ़ते मानसिक दबाव को लेकर विभाग के संवेदनशील कदम उठाने के संकेत है。
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Oct 20, 2025 12:46:16
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर के सुपर कॉरिडोर स्थित स्टेट टीसीएस चौराहे पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकायल को जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे — पति, पत्नी और उनकी छोटी बच्ची। हादसे में 48 वर्षीय महिला कोकिला बाई और उनकी 6 वर्षीय पोती मन्नू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल चालक महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को तत्काल अरविंदो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल पर जाम लगा दिया और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सुरक्षा संबंधी मांगें रखीं, जैसे चौराहों पर प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और स्पीड कंट्रोल ताकि ऐसे हादसे रोके जा सकें। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिवार को सहायता देने का आश्वासन दिया है।
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Oct 20, 2025 12:46:02
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:कार्तिक अमावस्या की विशेष तिथि पर रामगढ़ के रजरप्पा छिन्नमस्तिके सिद्ध पीठ में तंत्र सिद्धि और साधना के लिए पूरे देश भर से श्रद्धालु जुटे हैं। गुरु बृहस्पति के शनि के साथ गोचर होने पर 676 वर्षों के बाद बना है अद्भुत संयोग। रामगढ़ के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके सिद्ध पीठ में आज कार्तिक अमावस्या की विशेष तिथि को श्रद्धालु मां के भक्त एवं तांत्रिकों की जमावड़ा लगा हुआ है। वैसे तो प्रत्येक माह के अमावस्या को मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाती है लेकिन कार्तिक अमावस्या ही पूरे वर्ष भर में एक ऐसा दिन है जब माँ के दरबार 24 घंटे खुला रहता है और पूजा अर्चना चलती रहती है। इस विशेष तिथि पर पूरे मंदिर को भव्य तरीके से फूलों की सजावट के साथ आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है। इस मौके पर धनबाद के कतरास से पूजा करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि इस वर्ष गुरु बृहस्पति शनि के गोचर से 676 वर्षों के बाद अद्भुत संयोग बन रहा है।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 20, 2025 12:45:48
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 20, 2025 12:45:36
Jaipur, Rajasthan:जयपुर प्रदेश में दूसरी बार आयोजित हो रही राज्य स्तरीय समान परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार यह परीक्षा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 41 जिलों में एक साथ आयोजित की जाएगी। गत वर्ष यह परीक्षा सीमित जिलों में हुई थी, लेकिन इस बार इसे पूरे प्रदेश में विस्तार दिया गया है। विभाग का कहना है कि समान परीक्षा का उद्देश्य परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और समानता लाना है, ताकि शिक्षण गुणवत्ता का एक समान मानक स्थापित किया जा सके。 शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को निर्देश जारी करते हुए विद्यालयवार, कक्षावार एवं विषयवार विद्यार्थियों की संख्या का सत्यापन कराने के आदेश दिए हैं। यह रिपोर्ट आगामी प्रश्नपत्र निर्माण का आधार बनेगी, इसलिए आंकड़ों की Shुद्धता पर विशेष बल दिया गया है। जिलों की संख्या बढ़ने के कारण कई विद्यालयों की अवस्थिति, ब्लॉक, पीईईओ और यूसीईओ के परिक्षेत्रों में बदलाव हुआ है। ऐसे में संबंधित विद्यालयों को अपने क्षेत्रीय विवरण रूप में विभाग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top