Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Buxar802101

छठ पूजा पर बक्सर में घर वापसी की धूम, स्टेशन पर गीत गूंजे

AKAjay Kumar Rai
Oct 26, 2025 01:47:18
Buxar, Bihar
एंकर – बिहार की लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत होते ही बक्सर में रौनक लौट आई है। अब लोग दूसरे प्रदेशों से अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं। ताकि इस पर्व को अपने परिजनों के साथ मना सकें। दिल्ली, मुंबई, सूरत, पंजाब जैसे शहरों से घर वापसी की लहर उमड़ पड़ी है। ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। रेल यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है, लेकिन चेहरे पर अपने गांव-घर पहुंचने की खुशी साफ झलक रही है। वहीं रेल मंत्रालय ने खास पहल करते हुए बक्सर रेलवे स्टेशन पर छठ गीत बजाने का निर्देश जारी किया है। स्टेशन पर ‘उग हे सूर्य देव’ और ‘केरवा जे फरेला घवद से’ जैसे पारंपरिक गीतों की गूंज से पूरा माहौल भक्ति और आस्था में डूब गया है। छठ गीतों की मधुर धुन के बीच बक्सर स्टेशन पर यात्रियों में उत्साह और भावनाओं का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। जी मीडिया संवाददाता अजय राय ने बक्सर स्टेशन का जायजा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 26, 2025 04:35:02
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 26, 2025 04:34:36
Dausa, Rajasthan:बांदीकुई (दौसा) बसवा रोड गोपाल बगीची मंदिर के सामने लोगों ने लगाया जाम रास्ता बंद कर जता रहे नाराजगी भक्ति आश्रम मंदिर के अंदर संत से मारपीट का आरोप कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए जाताया आक्रोश घटना को लेकर पुलिस थाने में भी दी गई शिकायत गुस्साए लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग जाम के चलते राहगीरों को हो रही परेशानी दौसा के बांदीकुई में बसवा रोड पर गोपाल बगीची के संत के साथ बीती रात मारपीट के मामले में गुस्साए लोगों ने रोड पर रस्सी बांधकर जाम लगा दिया लोगों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद पुलिस थाने में शिकायत भी दी है और अब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं आक्रोशित लोगों का कहना है आश्रम में पहुंचकर संत के साथ मारपीट करना सनातन पर प्रहार है ऐसे में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 26, 2025 04:34:00
Bihar:हसनपुर में एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी राजकुमार राय का लड्डू और सिक्कों से तौल दिया गया; इस दौरान भावुक हो गए प्रत्याशी। Hasanpur में NDA के उम्मीदवार राजकुमार राय जेडीयू टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और वे سابق में विधायक रह चुके हैं। 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव ने उन्हें शिकस्त दी थी। इस बार भी क्षेत्र में प्रचार के लिए निकले राजकुमार राय के स्वागत के समय कार्यकर्ताओं ने उन्हें 69 किलो के लड्डू और सिक्कों से तौल दिया। घटना के दौरान उनके मित्र शत्रुघ्न मंडल के बेटे और क्षेत्र के अन्य नेताओं ने भी तौलने की प्रक्रिया में भाग लिया। राजकुमार राय ने बताया कि उनके मित्र की हाल ही में मौत हो गई थी और टिकट मिलने के दिन वह दिल्ली से घर लौटे थे; इस दुर्लभ मौका पर यादें ताजा हो गईं। घटनास्थल पर लोगों ने उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। 2020 के चुनाव में उनके ప్రత్యाशी लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा अंतर से जीत हासिल की थी; इस बार राजद ने पूर्व विधायक की पत्नी माला पुष्पम को टिकट दिया है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 26, 2025 04:33:48
Ranchi, Jharkhand:विदेश में बैठे प्रिंस खान और साहिबगंज जेल में कैद सुजीत सिन्हा ने राज्य में आतंक का साम्राज्य खड़ा कर दिया है।हालांकि झारखंड में इन दोनों गिरोह को ऑपरेट करने का काम ये दोनो नहीं बल्कि लेडी डॉन रिया सिन्हा कर रही थी जो फिलहाल कानून के शिकंजे में है ।सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा ही दोनों गिरोह के गुर्गों को टास्क देती थी और उनके जरिए ही फायरिंग और लेवी की वसूली करवाती थी। वही ये गिरोह ZANGI आपके जरिए ही व्यवसायियों का नंबर और रंगदारी वसूलने का काम करती थी। राजधानी रांची में प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गैंग के गठजोड़ न सिर्फ झारखंड बल्कि देश के लिए भी एक बड़ा खतरा बन चुका है। मामले में रांची पुलिस ने जो खुलासे किए है वो काफी चौंकाने वाले क्योंकि इन दोनों गिरोहों के द्वारा जो हथियार खरीदे जा रहे थे उसके तार पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठनों से जुड़े है। बीआईटी ओपी में इनके खिलाफ यूएपी एक्ट 1967(टेरर फंडिंग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पाकिस्तान से हथियार मंगाने के मामले में और आतंकी संगठनों को हवाला के जरिए पैसे भेजने के मामले में इनके खिलाफ टेरर फंडिंग का मामला दर्ज किया गया है। इसमें कुल 14 लोगों के नाम शामिल है। वही आर्म्स कनेक्शन को लेकर बीआईटी ओपी में टेरर फंडिंग के आरोप में कुख्यात प्रिंस खान, सुजीत सिन्हा के अलावा रिया सिन्हा उसके गुर्गे बबलू खान उर्फ इनामुल हक, रवि आनंद, मोह शाहीद, मो सेराज, जितेश कुमार, संतोष मिश्रा, मयंक कुमार, राजू महतो, सुमित वर्मा, अभिषेक कुमार राम, प्रिंस मिश्रा, मुदस्सिर और रमिज के नाम शामिल है।
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Oct 26, 2025 04:33:09
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 26, 2025 04:32:28
Sitamarhi, Bihar:बथनाहा विधानसभा के बीजेपी के निवर्तमान विधायक प्रत्याशी अनिल राम का लोगों ने भारी विरोध किया ।बथनाहा के कन्हौली वार्ड 7 में जब बीजेपी प्रत्याशी अनिल राम पहुंचे तब ग्रामीणों का तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। जनसंपर्क अभियान के तहत जैसे ही वे अपने समर्थकों के साथ गांव पहुंचे, लोगों ने काले झंडे दिखाकर विरोध करना शुरू कर दिया। अनिल राम मुर्दाबाद और बीजेपी वापस जाओ जैसे लगाने लगे जिससे माहौल अचानक तनावपूर्ण बन गया। विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़ा है, सड़क, जलनिकासी, बिजली और रोजगार की समस्याएं बरकरार हैं।हालात को संभालने के लिए मौके पर पुलिस को पहुंचना पड़ा और काफी मशक्त के बाद नाराज लोगों को समझाया गया
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 26, 2025 04:32:08
Ranchi, Jharkhand:झारखंड की धरती पर भारतीय एथलीटन का दबदबा दूसरे दिन भी कायम रहा मोराबादी के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में चल रही चौथी साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत में शनिवार की शाम भी शानदार प्रदर्शन किया और साथ स्वर्ण आठ रजत तीन कांस्य पदक जीत कर 32 पदकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका ने अब तक 23 मेडल अपने नाम किए है । वही इन दो दिनों में कई ट्रैक एंड फील्ड इवेंट हो चुके और आज इन खेलो का समापन होगा और समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो होंगे । वही इस आयोजन को लेकर झारखंड के खेल निदेशक शेखर जमुआर ने कहा कि अब तक सभी खेलों का बेहतर आयोजन हुआ है और आज इन खेलों का समापन समारोह होगा। झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने भी कहा कि इन खेलो के बाद मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया है कि और भी बड़ा आयोजन हम करेंगे । अब तक सरकार और खेल संघ के बीच संबंध में नहीं था लेकिन इस सरकार में वह बेहतर हुआ है ।
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Oct 26, 2025 04:31:23
Sakti, :एंकर डॉक्टर का पेशा एक सम्मानजनक कार्य होता है, डॉक्टर लोगों की जिंदगी बचाते हैं जो की एक जिम्मेदारी का कार्य होता है, लेकिन ऐसे ही जिम्मेदार अगर गैर जिम्मेदार हरकत करें तो चर्चा का विषय बनता है. ताजा मामला सक्ती जिले के मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत डॉक्टर का है जहां वीडियो में वह नशे की हालत में बदहवास हैं एवं भर्ती मरीज के बेड में बैठकर तथा उसके नशे की हालत में उसके पैरों में भी लेट जा रहे हैं, जिसे परिजन द्वारा निवेदन किया जा रहा है कि आप इलाज करने वाले और व्यवस्था सुधार करने वाले व्यक्ति हैं आपकी तरह आपके द्वारा इस तरह से हरकत उचित नहीं है, इस दौरान वह वीडियो बनाने वाले को नशे के हालात में धमका रहे हैं. शासकीय अस्पताल में लोग अपने स्वास्थ्य सुधार के आस लेकर जाते हैं लेकिन जिम्मेदारों की गैर जिम्मेदाराना हरकत से निश्चित तौर पर व्यवस्था पर दाग लगा है देखते हैं मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 26, 2025 04:31:06
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल 26/10/2025 संभल। चंदोसी में पालिका की साढ़े 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर बसाए गए वारिस नगर मोहल्ले के 34 मकानों पर चलेगा बुलडोजर । मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने वारिस नगर में बने अवैध 34 मकानों को ध्वस्त कराए जाने के आदेश जारी किए । नगर पालिका प्रशासन कल 24 घंटे में अवैध मकानों को खाली कराए जाने के लिए कराएगा मुनादी । वारिस नगर में पालिका की जमीन पर बनी रजा ए मुस्तफा मस्जिद के अवैध निर्माण को मस्जिद की इंतजामिया कमेटी खुद करा चुकी है ध्वस्त । बुलडोजर एक्शन के मामले की जानकारी के बाद वारिस नगर मोहल्ले में हड़कंप मचा । चंदोसी थाना इलाके के वारिस नगर मोहल्ले का मामला ।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top