Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhojpur802301

हीट वेब से सुनसान पड़ी सड़के

Jun 14, 2024 12:52:57
Arrah, Bihar

आरा में हीट वेव का कहर लगातार जारी है। आज शुबह से ही गर्मी का पारा 43 के पार है। गर्मी के कारण लोग घर से बाहर निकलने से परहेज़ कर रहे हैं। शहर की सड़कें सुनसान दिखाई दे रही हैं।भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, जबकि हीट वेब का कहर पिछले एक सप्ताह से जिले में कहर ढा रहा है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PJPrashant Jha2
Nov 21, 2025 09:50:24
Patna, Bihar:बिहार के नवनिर्वाचित विधायको के लिए सरकार ने फाइव स्टार सुविधायुक्त आवास का निर्माण किया है जो की पटना के आर ब्लाक में है . इस फ्लैट में विधायक एशो आराम के साथ ना सिर्फ रहेंगे बल्कि क्षेत्र से आने वाले समर्थकों को भी एक रात रख सकते हैं . आज आपको दिखाते है patna में बने इस विधायक आवास की झलकियाँ . यह दरभंगा के बेनीपुर से निर्वाचित मैथिलि थाकुत का फ्लैट है . विल्कुल फाइव स्टार फ्लैट . भवन निर्माण विभाग ने इसे तैयार किया है . इस फ्लैट में 4 बेड रूम , दो किचेन , एक ऑफिस , गार्ड रूम , डाइनिंग हॉल , गेस्ट रूम है और यह डुप्लेक्स आवास है . आइये आपको दिखाते है की मैथिलि ठाकुर को मिलने वाले आवास की खासियत क्या है . बिहार सरकार ने बिहार विधान सभा के 243 विधायको के लिए कुल 246 आवास तैयार किया है . हर आवास के बाहर उसके विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम लिया है . हर आवास में सरकार ने बेड, सोफा , 2 AC , 17 पंखे , ऑफिस टेबल , चेयर लगाए हैं हैं ताकि विधायको को कोई परेशानी ना हो .
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Nov 21, 2025 09:49:41
25
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 21, 2025 09:49:25
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम के कालूखेड़ा में देर रात अचानक हड़कंप मच गया। एक युवक ने बीच सड़क पर कोहराम मचाना शुरू कर दिया। राहगीरों पर पत्थरबाज़ी… सड़क किनारे खड़े वाहनों में तोड़फोड़… और लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागते नज़र आए। पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ कैद हो गया। उत्पात की खबर मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन हालात संभलने के बजाय और बिगड़ गए। युवक ने पुलिस वाहन पर भी पथराव कर दिया, जिससे डायल 112 का काँच टूट गया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लाना चाहा, तभी स्थानीय लोगों और परिजनों ने युवक को काबू में कर लिया। जब उसका परिवार मौके पर पहुंचा, तब सामने आया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। परिजन उसे देर रात ही इलाज के लिए अपने साथ ले गए। राहत की बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। लेकिन देर रात हुए इस हंगामे ने क्षेत्र में दहशत का माहौल ज़रूर पैदा कर दिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना की तस्दीक कर रही है।
14
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Nov 21, 2025 09:48:37
Sheopur, Madhya Pradesh:सड़को पर दौड़ रही मौत राहगीर परेशान किलोमीटरों तक रेत माफिया की लाइन, पीछे लगी वाहनों की कतारें, हॉर्न बजाओ या डिपर दो कोई सुनने वाला नहीं, वीरपुर से विजयपुर सड़क का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो श्योपुर जिले के वीरपुर से विजयपुर जाने वाली सड़क का है जिसमें एक कार सवार रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की लाईनों के पीछे चल रहा है और किलोमीटरों तक रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की लाईने सड़क पर दिखाई दे रही है कार सवार लगातार साइड के लिए हॉर्न बजा रहा है लेकिन उसको साइड नहीं दी जा रही है वीडियो बनाने वाला शख्स वीडियो में बोलता हुआ नजर आ रहा है कि मैं सैकड़ों बार हॉर्न और डिपर दे चुका हूँ लेकिन रेत माफिया सड़क से हटने को तैयार नहीं है
27
comment0
Report
NANasim Ahmad
Nov 21, 2025 09:48:18
Delhi, Delhi:तिमारपुर संजय बस्ती की अटल कैंटीन में 1000 लोगों का खाना 12000 लोगों की कैसे करेगी पूर्ति? तिमारपुर विधानसभा की संजय बस्ती जहां शुक्रवार को एक बड़ा राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम देखने को मिला। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता यहां पहुंचीं और संजय बस्ती में प्रस्तावित अटल कैंटीन का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ, इलाके के लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं—जिनमें स्वागत भी था और चिंताएं भी। तिमारपुर स्थित संजय बस्ती क्लस्टर एरिया की कई महिलाओं ने बताया कि अटल कैंटीन का फायदा ज्यादातर पुरुषों को ही मिलेगा। महिलाओं का कहना है कि यहां रहने वाले कई लोग नशे के आदी हैं और ऐसे लोगों को 5 रुपये में खाना मिलने से उनकी जिम्मेदारी और कामकाज दोनों पर असर पड़ेगा। महिलाएं कहती हैं, “जो लोग मेहनत नहीं करना चाहते, उन्हें बिना मेहनत का सस्ता खाना मिल जाएगा… इससे घर की जिम्मेदारी पूरी तरह महिलाओं पर आ जाएगी।” कुछ महिलाएं इस फैसले को विरोधाभासी भी बता रही हैं—“एक तरफ दिल्ली सरकार झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ रही है, और दूसरी तरफ 5 रुपये वाली कैंटीन बनाकर नया दिखावा किया जा रहा है।” इसी वजह से कई महिलाओं ने कहा कि वे कैंटीन में बनने वाला खाना नहीं खाएंगी। वहीं कुछ पुरुषों ने कैंटीन में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि 5 रुपये में मिलने वाला भोजन कितना पौष्टिक और स्वच्छ होगा, यह सबसे बड़ा सवाल है। सिर्फ संजय बस्ती की आबादी करीब 5500 है, जबकि इस अटल कैंटीन के दायरे में आने वाली पत्राचार बस्ती, श्याम बस्ती और इंद्रा बस्ती की आबादी मिलाकर यह संख्या लगभग 12 हजार तक पहुंचती है। लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल है—क्या अटल कैंटीन में रोजाना 1000 लोगों का भोजन बनना 12 हजार की आबादी के लिए पर्याप्त होगा? स्थानीय लोग कहते हैं कि अगर भोजन की संख्या नहीं बढ़ाई गई तो असली जरूरतमंदों तक यह सुविधा पहुंच ही नहीं पाएगी। कई लोगों ने आशंका जताई कि भोजन सीमित होने की वजह से कतारें लंबी होंगी और अव्यवस्था बढ़ सकती है। फिलहाल कुल मिलाकर, अटल कैंटीन का शिलान्यास लोगों के लिए उम्मीद भी लाया है और कई सवाल भी। अब देखना यह है कि ये कैंटीन वाकई संजय बस्ती के लोगों की भूख मिटाएगी या फिर राजनीतिक घोषणाओं की एक और तस्वीर बनकर रह जाएगी। रिपोर्ट नसीम अहमद Zee मीडिया तिमारपुर दिल्ली
28
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 21, 2025 09:47:36
Jhajjar, Haryana:बीर बरकताबाद जाट्यान में सरपंच पति को जान से मारने की धमकी। अवैध कॉलोनी और पंचायती भूमि पर कब्जे का विरोध करने पर मिली धमकी। गांव वालों के साथ डीसी और पुलिस को लिखित में दी शिकायत। गांव के ही व्यक्ति पर लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग। आरोपित पर गांव में अवैध कॉलोनी काटने और पंचायती भूमि पर कब्जा करने का लगाया आरोप। बीर बरकताबाद जाट्यान गांव की सरपंच स्वीटी की पति प्रमोद को जान से मारने की धमकी दी गई है। ऐसी ही एक शिकायत डीसी और पुलिस को भी दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव के ही एक व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी और पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है। शिकायत में लिखा गया है कि गांव का एक व्यक्ति जिस पर गांव के पूर्व सरंपच को मारने का आपराधिक मामला दर्ज है, उस व्यक्ति और उसके बेटे ने गांव में अवैध कॉलोनी काट रखी है। इसके साथ ही पंचायती भूमि पर कब्जा भी कर रखा है। इसी बात का विरोध सरपंच का पति कर रहा है, जिसके कारण उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शिकायत में आरोप ये भी है कि आरोपी अपनी अवैध कॉलोनी को पक्का करवाने का दबाव भी डाल रहा है। सरपंच पति प्रमोद ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
26
comment0
Report
RKRohit Kumar
Nov 21, 2025 09:47:08
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा शहरी क्षेत्र में दो सरकारी आम तालाब की जमीन को कब्जा कर मकान बनाने वाले लोगों को नगर परिषद ने जमीन खाली करने का नोटिस थमाया है।शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बुधौली और जमालपुर के कुल 65 मकान मालिक को नोट्स मिलने के बाद पीड़ित परिवार डीएम से मिल न्याय की गुहार लगाया है।इस संबंध में पीड़ित महिला ने कहा कि पिछले 28 वर्षों से मकान बनाकर रह रहे है।लेकिन अब नगर परिषद से नोटिस आया है जिसमें मकान को खाली करने को कहा जा रहा है।जबकि जमीन का रसीद और म्यूटेशन है।महिलाओं ने कहा कि उनके ससुर वर्षों पहले जमीन लिया था और मुंगेर से सभी कागज लाकर वैध कागजात बनवाया लेकिन अब नोट्स भेजा जा रहा है।उन्होंने कहा कि पाई पाई जोर कर जमीन खरीद घर बनाया अब नगर परिषद द्वारा मकान खाली का नोट्स मिलने की बात कही।महिलाओं ने एक सुर में जमीन नहीं देने की बात कही है।जबकि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सरकारी तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने को लेकर दो मुहल्ला जमालपुर में 27 मकान मालिक और बुधौली में 37 मकान मालिक को नोट्स भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकारी तालाब को अतिक्रमण मुक्त के करवाई के तहत यह नोटिस भेजने की बात कही है।कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि मकान मालिक के पास अगर कोई वैध जमीन से जुड़े कागजात है तो कार्यालय में प्रस्तुत करने की बात कही ताकि कागजात की जांच की बात कही है। वाईट - जीरा देवी - पीड़ित महिला वाईट - सुलेखा कुमारी - पीड़िता वाईट -विनय कुमार - कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद शेखपुरा
26
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 21, 2025 09:46:43
Jamshedpur, Jharkhand:सरायकेला के चांडिल थाना अंतर्गत एनएच-33 स्थित टाटा हाईवे होटल में देर रात अपराधियों ने फ़िल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दिया. जहां 10 से 15 की संख्या में आए युवको नें होटल के मालिक से सीसीटीवी फुटेज मांगा, मलिक ने सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार किया, जिसके बाद फिर क्या था सभी युवकों ने पिस्तौल निकाला और ताबड़तोड़ होटल के बाहर फायरिंग करना शुरू कर दिया, वहीं कुछ युवकों ने होटल में तोड़फोड़ किया, वहीं होटल मालिक भाग कर अपनी जान बचाई, घटना से पूरे इलाके में डर का माहौल है, युवकों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गुलशन बेरवा दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं, पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपी चिन्हित कर लिए गए हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी, होटल मालिक रंजीत कुमार ने बताया कि दो दिन पहले इन्हीं युवकों के एक अन्य गुट के साथ होटल में मारपीट की घटना हुई थी. गुरुवार रात दूसरे गुट के युवक होटल पहुंचे और उस मारपीट का सीसीटीवी फुटेज मांगने लगे. जब फुटेज देने से इंकार किया गया तो युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और मौके से भाग निकले
26
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 21, 2025 09:45:15
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ।\n\nसपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता\nसपा मुख्यालय में हो रही है प्रेस कांफ्रेंस\nचंदौली के सांसद वीरेन्द्र सिंह साथ में मौजूद \nवाराणसी के एक बाजार में डिमोलिशन का मामला उठाया\nअखिलेश यादव ने "पॉलिटिकल डिमोलिशन कह आरोप लगाया" \nजब कहा गया "काशी को क्योटो बनाया जायेगा" \nअब, लोगों को डराया, दबाया और जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया \nहमारी मांग है, "वाराणसी का पॉलिटिकल डिमोलिशन रोका जाए" \nहमारे मुख्यमंत्री सिंगापुर में स्पेन ढूंढ रहे थे - अखिलेश \nवाराणसी दालमंडी में लोग पीढ़ियों से काम कर रहे,\nभाजपा दालमंडी वालों को दाल की तरह दले नहीं - सपा प्रमुख\nभाजपाई निगेटिव और हैं, वे चौड़ीकरण की बात कर रहे\nभाजपा की संकीर्ण सियासत है चौड़ीकरण - अखिलेश यादव\nकिसी की जीविका छिनने का अधिकार इन्हें कैसे मिल गया\nअधिकारियों के माध्यम से डराना धमकाना कब तक चलेगा\nभाजपा बेचने वाले लोग हैं कहीं ये बड़े लोगों के साथ मिलकर साजिश तो नहीं कर रहे\nआज जितनी भी मेट्रो यूपी में चल रही हैं समाजवादी पार्टी की देन है\nअखिलेश यादव का बयान - \nनकारात्मक सोच याद रखें उनकी कुदरत के कहर से राजनीति एकदम ढह जाएगी\nमुख्यमंत्री आवास का कहां नक्शा पास है?\nजब इन्हें अपनी जगह गिरानी थी तो खूब मुआवजा लिया\nनाले पर कौन सा रिवर फ्रंट बनता है \nभाजपा वाले 2047 या कई हजार साल पहले की बात करते हैं \nवो समय आएगा जब अधिकारियों से पैसा वसूला जाएगा\nकुछ हमारे यहां नोट हो रहा है कुछ कुदरत में \nजीत तो शिकंदर को भी अमर नहीं कर पाई थी \nमुख्यमंत्री ने लखनऊ में कोई अच्छी चीज बनाई है क्या?\nअभी मुख्यमंत्री जी एक कार्यक्रम में ऐसा सीरियस सुन रहे थे जैसे उन्हें सब इंग्लिश समझ आ रही हो
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top