Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhojpur802301

आरा के आनंद नगर में देर रात हुए गोलीबारी की घटना

Jul 01, 2024 07:16:47
Arrah, Bihar

आनंद नगर मोहल्ले में 25 वर्षीय यूवक पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। सूचना के अनुसार घटना पिपरहिया से शिवगंज लौटते समय हुई। साथ ही गंभीर रूप से घायल युवक को आर के सदस्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई गई और पुलिस ने बताया कि यह दो गुटों के बीच चल रहे विवाद का परिणाम है। महेश का भी आपराधिक इतिहास रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Dec 25, 2025 05:02:45
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन में 25 दिसंबर की रात ठीक 12 बजे गिरजाघरों में ‘मेरी क्रिसमस’ की गूंज सुनाई दी। मध्यरात्रि विशेष प्रार्थना के साथ प्रभु यीशु का जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर ईसाई समाज के लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं और चर्च परिसर में केक काटकर खुशियाँ साझा कीं। क्रिसमस ईव पर शहर के चर्चों में देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। आधी रात को धर्माचार्य सेबेस्टियन वडक्केलीस के नेतृत्व में विशेष प्रार्थना सम्पन्न कराई गई। इसके पश्चात प्रभु यीशु की मूर्ति को लेकर पवित्र अग्नि की परिक्रमा की गई और परंपरा अनुसार चर्च परिसर की परिक्रमा समाजजनों ने की। पूरे गिरजाघर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया था, जिससे धार्मिक माहौल और भी मनोहारी हो गया। प्रभु यीशु के जन्म के उपलक्ष्य में बाल यीशु की आकर्षक झांकी भी सजाई गई, जिसमें गौशाला में जन्म के दृश्य को दर्शाया गया। यह झांकी बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इस धार्मिक आयोजन में शहर के लगभग एक हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। प्रभु यीशु के जन्म के बाद पूरे परिसर में उल्लास और खुशी का माहौल छा गया। श्रद्धालु एक-दूसरे को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं देते नजर आए। दिनभर ईसाई परिवारों में क्रिसमस पर्व का उत्साह और आनंद बना रहेगा।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 25, 2025 05:02:04
Jamui, Bihar:जमुई:बिहार सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री सुरेंद्र मेहता बुधवार की दोपहर 2:00 बजे जमुई जिले के खैरा प्रखंड स्थित गरही डैम जलाशय के निरीक्षण करने पहुंचे, जहां नाव से घूम- घूम कर चारों ओर गरही डैम का जायजा लिए और मौजूद लोगों से आवश्यक जानकारी भी ली। इस दौरान राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर बोले और विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने एनडीए में अंदरूनी खींचतान की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि गठबंधन में सब कुछ ठीक है और सभी घटक दल एकजुट होकर बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयानों को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि ऐसी बातों से कोई भ्रम नहीं फैलाना चाहिए। एनडीए का उद्देश्य स्पष्ट है और वह है बिहार का समग्र विकास। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में विकास के कई बड़े कार्य हुए हैं, जिससे जनता का भरोसा गठबंधन पर और मजबूत हुआ है। राजद विधायकों के टूट को लेकर मंत्री ने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार की नीतियों और विकास कार्यों से प्रभावित होकर विपक्ष में हताशा की स्थिति बनी हुई है। इसी कारण राजद के कई विधायक और नेता अपना राजनीतिक भविष्य तलाश रहे हैं और आगे भी कई लोग एनडीए में शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के राजनीति में आने को लेकर उठे सवाल पर मंत्री ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री परिवारवाद के खिलाफ हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार की राजनीति में विकास और सिद्धांत ही सर्वोपरि हैं, न कि परिवारवाद।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Dec 25, 2025 05:01:50
Motihari, Bihar:उत्तर बिहार के सबसे बड़े हाईटेक अनुमंडलीय अस्पताल में मिला अनियमितता का भरमार, चादर से लेकर डॉक्टर गायब बढ़ते ठंड मौसम ने सामान्य जनजीवन पर काफी असर डाला है. इसी ठंड मौसम में रक्सौल एसडीओ मनीष कुमार ने सरकारी अस्पतालों के हालातों का जायजा लेने के लिए रात्रि में रक्सौल अनुमंडलीय हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण करने पहुँचे. औचक निरीक्षण के दौरान इमर्जेंसी वार्ड में कोई डॉक्टर नहीं मिले. इमर्जेंसी वार्ड में डॉक्टर नहीं थे, एसडीओ के आने की सूचना पर विलंब से पहुंचे. एसडीओ ने देरी से आने पर डॉक्टरो की कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में ऐसी गलती नहीं हो इसकी चेतावनी भी दिया. साथ ही प्रसव कक्ष में गंदगी का आलम कुछ ऐसा था कि जिसे देखकर एसडीएम ने बोला क्या यही है प्रसव कक्ष, डिलीवरी से पूर्व जो मरीज को रखने का कक्ष है वहां निरीक्षण के दौरान काफी गंदगी पाई गई. नियमित रूप से मरीज के बेडशीट चेंज नहीं किया जा रहा था. इतने ठंड होने के बावजूद कुछ मरीजों को तो बेडशीट उपलब्ध भी नहीं कराई गई थी. हद तो यह भी दिखाई दिया कि इस कड़ाके की ठंड में भी मरीजों को कंबल नहीं दिया गया था. इस बात को एसडीओ मनीष कुमार ने काफी गंभीरता से लिया और इससे संबंधित कर्मचारी एवं डॉक्टर से कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही. मरीजों को कंबल नहीं देने के संबंध में डॉ विजय ने बताया कि आज कंबल का क्रय हुआ है कल से प्रसव पीड़ा से संबंधित मरीजों को कंबल उपलब्ध कराया जाएगा. बताय दें रक्सौल का अनुमंडलीय अस्पताल सेंट्रली एसी के साथ अत्याधुनिक तकनीक से लैश है. उद्घटान के समय इसे 100 बेड की होने की घोषणा किया गया था. लेकिन आज भी 50 बेड के साथ संचालित है. नए अस्पताल प्रभारी के पदस्थापना के बाद अनुमंडलीय अस्पताल की स्थित दिन प्रति दिन खराब होते जा रहा है. मरीजों के सुविधाओं में भारी कमी और डॉक्टरों के समय पर नहीं पहुँचना आम बात हो गई है. नेपाल सीमा क्षेत्र का एकमात्र आधुनिक एवं बड़ा अस्पताल होने के कारण इसे 100 बेड किए जानी की आवश्यकता है. वही अनुमंडलिए अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरो की भारी कमी है.जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के मरीजों को सदर अस्पताल या सीमापार नारायणी अस्पताल पर निभर्र रहना पड़ता है。
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 25, 2025 05:01:38
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में क्रिसमस को लेकर खासा उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है। धनबाद स्टेशन रोड स्थित चर्च में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं ने चर्च में मोमबत्ती जलाकर प्रभु यीशु से प्रार्थना की और अपने परिवार व समाज की सुख-शांति की कामना की।इस अवसर पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जहां क्रिसमस के संदेश को लोगों तक पहुंचाया गया। चर्च के फादर ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस का दिन अत्यंत शुभ दिन है। उन्होंने कहा कि ईश्वर आज के ही दिन मनुष्य के उद्धार और खोज में दुनिया में प्रभु यीशु को भेजते हैं। यह दिन प्रेम, करुणा और शांति का प्रतीक है। फादर ने आगे कहा कि मनुष्य के जीवन में प्रेम और शांति का होना बहुत जरूरी है, इसी उद्देश्य से क्रिसमस मनाया जाता है, ताकि समाज में भाईचारे और सद्भाव का संदेश फैल सके। उन्होंने सभी से आपसी प्रेम, सहयोग और शांति बनाए रखने की अपील की। क्रिसमस के मौके पर चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, वहीं बच्चों और युवाओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। शहर के अन्य चर्चों में भी प्रार्थना सभाओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है。
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 25, 2025 05:01:22
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Dec 25, 2025 05:01:07
Akola, Maharashtra:अकोल्यात काँग्रेससोबत युती नाही अशी स्पष्ट घोषणा करत वंचित बहुजन आघाडीने महानगरपालिका निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर काँग्रेसच्या युती चर्चांना पूर्णविराम दिला आहे.मात्र दुसरीकडे काँग्रेस मात्र अजूनही युतीबाबत आशावादी असल्याचं चित्र दिसत आहे. वंचित बहुजन आघाडीने युतीसाठी दरवाजे बंद केले असले तरी काँग्रेसने मात्र अजूनही युतीसाठी आपली भूमिका सकारात्मक ठेवली आहे. वंचितच्या पदाधिकाऱ्यांशी संपर्क साधण्याचा प्रयत्न केला असता, प्रकाश आंबेडकर अकोल्यात आल्यानंतर चर्चा होईल, असं आश्वासन देण्यात आल्याचं काँग्रेसचे आमदार साजिद खान पठाण यांनी सांगितलं आहे. वंचित बहुजन आघाडीसोबत आजही आणि उद्याही युतीसाठी आम्ही तयार असल्याचं काँग्रेसकडून स्पष्ट करण्यात आलं आहे. काँग्रेसच्या या भूमिकेमुळे काँग्रेस अजूनही वंचित बहुजन आघाडी सोबत युती करिता आशावादी असल्याचं दिसून येत आहे. अकोला महापालिका निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर वंचित बहुजन आघाडीने काँग्रेससोबत युती न करण्याची स्पष्ट भूमिका घेतली आहे. मात्र काँग्रेसकडून युतीसाठीचे प्रयत्न सुरूच असल्याचं दिसून येत असून, प्रकाश आंबेडकर यांच्याशी चर्चा होण्याची आशा काँग्रेसने व्यक्त केली आहे. त्यामुळे अकोल्याच्या राजकारणात युतीच्या मुद्द्यावरून संभ्रम कायम असल्याचं चित्र सध्या पाहायला मिळत आहे.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 25, 2025 05:00:30
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। थाना माधवनगर पुलिस ने टेकओवर गोल्ड लोन के नाम पर की गई 11 लाख 30 हजार रुपये की सुनियोजित धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ठगी की पूरी रकम समय रहते बैंक खातों में फ्रिज करा ली गई है। थाना माधवनगर पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर 2025 को मणापुरम फाइनेंस लिमिटेड, इंदौर रोड उज्जैन की मैनेजर संध्या यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि रामगोपाल विश्वकर्मा अपने साथी अंशुल दांगी के साथ बैंक पहुंचा और फर्जी दस्तावेज व गलत जानकारी के आधार पर 11 लाख 30 हजार रुपये का टेकओवर गोल्ड लोन स्वीकृत करवा लिया। लोन की राशि आरोपी रामगोपाल के एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक खाते में ट्रांसफर की गई, जिसे उसने नियमानुसार IIFL फाइनेंस में जमा न कर अपने साथी अंशुल दांगी के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में आरटीजीएस कर दिया। बाद में दोनों आरोपी बैंक स्टाफ को चकमा देकर फरार हो गए। जांच में सामने आया कि आरोपी का IIFL फाइनेंस में कोई गोल्ड लोन था ही नहीं। मामले में थाना माधवनगर में धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्य और बैंकिंग दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने 20 दिसंबर को पहले आरोपी अंशुल दांगी (27 वर्ष) निवासी ग्राम भौरा, तहसील सिरोंज, जिला विदिशा को गिरफ्तार किया, जिसे न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया गया。 इसी क्रम में 24 दिसंबर को दूसरे आरोपी रामगोपाल विश्वकर्मा (28 वर्ष) निवासी ग्राम कलाली माता जी, तहसील सारंगपुर, जिला राजगढ़ को भी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया। आरोपी से फर्जी दस्तावेज, लेन-देन की प्रक्रिया और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के बैंक खातों में मौजूद धोखाधड़ी की पूरी राशि 11.30 लाख रुपये को समय रहते फ्रिज कराकर आर्थिक नुकसान होने से बचा लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है.
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Dec 25, 2025 05:00:17
New Delhi, Delhi:उतरी दिल्ली के बुराड़ी व जंगतपुर सहित आसपास के इलाकों में लगातार कई दिन पड़ने वाले कोहरे और प्रदूषण अब सिर्फ आम लोगों की सेहत पर नहीं, बल्कि किसानों की फसलों पर भी भारी पड़ रहा है। खेतों में खड़ी फसलें कोहरे और प्रदूषण की परत से प्रभावित हो रही हैं। किसान फसल बचाने के लिए देसी जुगाड़ अपनाने को मजबूर हैं. दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में कई दिनों तक घना कोहरा रहने से खेतों में नमी और धुएँ की मोटी परत देखी जा सकती है। कोहरे के साथ हवा में मौजूद प्रदूषण जब फसलों पर जमता है, तो पत्तियों पर काली परत बन जाती है, जिससे फसल की बढ़वार प्रभावित हो रही है। किसान कहते हैं कि कुछ फसलों जैसे गेहूं और सरसों को हल्की नमी से फायदा भी हो सकता है, लेकिन जब कोहरे के साथ प्रदूषण गिरता है, तो वही नमी नुकसान में बदल जाती है। खासकर हरी सब्ज़ियों, पालक, मेथी, धनिया और फूलों की खेती पर इसका सीधा असर हो रहा है। अब फसल को बचाने के लिए किसानों ने खेतों में पॉलिथीन कैनल और अस्थायी ढकाव का सहारा लिया है; कई जगह पौधों के ऊपर पॉलिथीन बिछाकर कोहरे और जहरीले कणों से फसल को बचाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि इससे लागत बढ़ रही है और मुनाफा कम हो रहा है। किसानों ने कहा कि अगर यही हालात रहे, तो फसल की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों पर असर पड़ेगा। सरकार से किसानों ने मांग की है कि प्रदूषण पर सख्त नियंत्रण किया जाए और नुकसान झेल रहे किसानों को मुआवजा दिया जाए।
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Dec 25, 2025 04:50:50
Noida, Uttar Pradesh:आत्मजा पटना आज क्रिसमस के मौके पर शहर के चर्चों में खास रौनक देखने को मिली। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग चर्च पहुंच रहे और प्रभु यीशु मसीह के जन्म का पर्व श्रद्धा और खुशी के साथ मना रहे । चर्च को रंग-बिरंगी लाइटों, मोमबत्तियों और खूबसूरत क्रिसमस ट्री से सजाया गया है, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय नजर आया। इस मौके पर फादर ने क्रिसमस के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्रिसमस की तैयारियां चालीस दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं। क्रिसमस से एक दिन पहले की शाम, यानी क्रिसमस ईव पर विशेष प्रार्थनाएं की जाती हैं, कैरल गाए जाते हैं और पूरे उत्साह के साथ प्रभु के आगमन का स्वागत किया जाता है। अंत में पास्टर ने संदेश देते हुए कहा कि क्रिसमस का असली महत्व मसीह से जुड़ा है, न कि सिर्फ नए कपड़ों या मौज-मस्ती से। उन्होंने कहा कि जो लोग केवल दिखावे और मस्ती पर ध्यान देते हैं और प्रभु मसीह की शिक्षाओं से दूर हो जाते हैं, वे ईश्वर के बताए मार्ग पर नहीं चलते।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 25, 2025 04:50:41
Bhagalpur, Bihar:नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के भिट्टा गांव में एक मामूली सी बात ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। फसल चराने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। लाठी-डंडे चले और इस टकराव में तीन से चार लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। भिट्ठा के मौसम यादव और मनोज यादव की भैंस मोहम्मद शकील के खेत में घुस गई और फसल को नुकसान पहुंचाने लगी। खेत मालिक ने जब इसका विरोध किया तो पहले कहासुनी हुई, फिर बात हाथापाई से आगे बढ़ते हुए खुलेआम मारपीट में तब्दील हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। सभी घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। हालात को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पुलिस लगातार कैंप कर रही है। हिंसा यहीं नहीं रुकी। मारपीट के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के खेत में रखी फसलों में आग लगा दी। फिलहाल पुलिस कैंम्प कर रही है मामले में जाँच शुरू है।
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Dec 25, 2025 04:49:55
Dhar, Madhya Pradesh:23 वर्षीय अक्षय पिता बाग सिंग फुलवारे की हत्या की जानकारी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीती रात महू-नीमच मार्ग स्थित वार्ड 7 में होटल पैराडाइज के पास एक तीन मंजिला मकान में अक्षय की हत्या कर दी गई। मकान मालिक ने चाकू से गला रेत कर हत्या की। हत्या कैसे की गई यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार अक्षय अपने परिवार के साथ इसी भवन में किराए से रहता था। उसी मकान में किराए पर रहने वाले अनिल पिता शांतप्रसाद विश्वकर्मा ने अक्षय का गला काट दिया। हत्या के बाद आरोपी ने शव को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। घटना के समय मृतक का छोटा भाई भी नीचे उतर रहा था; उसने अनिल को गैलरी से नीचे फेंकते देखा। उसने आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसके साथ हाथापाई की। घायल अक्षय को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी ओम प्रकाश अहीर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। अक्षय अनिल के मकान में किराए से रहता था। बीती रात दोनों के बीच विवाद हुआ था। अनिल ने अक्षय को चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी फरार है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 25, 2025 04:49:31
Chittorgarh, Rajasthan:निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ – चित्तौड़गढ़ जिले से निम्बाहेड़ा में आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। विशेष अभियान के तहत आबकारी थाना पुलिस ने एक साथ कई गांवों में दबिश देकर 16 बोतल हथकड़ शराब जब्त की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में की गई। टीम ने कदमाली, धीनवा और ऊंचा गांव में कार्रवाई करते हुए शराब निर्माण में इस्तेमाल हो रही चालू भट्टियों को ध्वस्त किया। मौके से करीब 2200 लीटर वाश और 8 अवैध भट्टियों को नष्ट किया गया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top