Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhojpur802301

आरा के आनंद नगर में देर रात हुए गोलीबारी की घटना

Jul 01, 2024 07:16:47
Arrah, Bihar

आनंद नगर मोहल्ले में 25 वर्षीय यूवक पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। सूचना के अनुसार घटना पिपरहिया से शिवगंज लौटते समय हुई। साथ ही गंभीर रूप से घायल युवक को आर के सदस्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई गई और पुलिस ने बताया कि यह दो गुटों के बीच चल रहे विवाद का परिणाम है। महेश का भी आपराधिक इतिहास रहा है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UJUmesh Jadhav
Nov 07, 2025 08:21:37
Thane, Maharashtra:गोवेली ते आळंदी पायी दिंडी सोहळ्याचे शुक्रवारी आळंदीकडे प्रस्थान..! कल्याण तालुका कुणबी समाज वारकरी संप्रदायाच्या पायी दिंडीचे आळंदीकडे प्रस्थान..! शेकडो वारकरी झाले पायी वारीत सहभागी..! पायी दिंडीत तरूणाचा भरणा..! टिटवाळा:- सालाबाद प्रमाणे महाराष्ट्रातील लाखो‌ वारकरी शेकडो दिंड्यांच्या माध्यमातून मोठ्या उत्साहात संतश्रेष्ठ ज्ञानेश्वर माऊलींच्या संजीवन समाधी सोहळ्यासाठी ज्ञानोबा-तुकोबाचा जयघोष करत, ऊन, वारा व पावसाची तमा न बाळगता आळंदी कडे प्रयस्त होत असतात. याच धर्तीवर कल्याण तालुक्यातील कुणबी समाज वारकरी संप्रदाय मंडळाची गोवेली ते आळंडी पायी दिंडी शुक्रवारी सकाळी आळंदीकडे प्रस्थान झाले. या दिंडी सोहळ्यात शेकडो लहान थोर वारकरी सहभागी झाले असल्याचे चित्र दिसून आले. भेटी लागे जीवा लागलीसे आस.. तसेच आपुल्या माहेरा जाईन मी... या संत उक्तीप्रमाणे येत्या १७ नोव्हंबर २०२५ रोजी संत श्रेष्ठ ज्ञानेश्वर माऊली यांच्या संजीवन समाधी सोहळा संपन्न होणार आहे. या सोहळ्याची वर्षेभर वाट पहाणारे वारकरी माऊलीच्या भेटीसाठी पायी दिंडीच्या माध्यमातून खांद्यावर भागवत धर्माची भगवी पताका घेऊन, हाताने टाळ-मृदूंगाचा गजर व मुखाने हरिनामाचा जयघोष करत हजारो पायी दिंड्या आळंदीकडे मार्गस्थ झाल्या आहेत. या धर्तीवर कल्याण तालुक्यातील कुणबी समाज वारकरी संप्रदाय मंडळाच्या पायी दिंडीचे शुक्रवारी आळंदीकडे प्रस्थान झाले. शेकडो महिला, पुरूष, तरूण, तरूणी व बाळ वारकरी या दिंडी सोहळ्यात सहभागी झाले आहेत. ज्ञानेबा...तुकुबांचा जयघोष करत दिंडी आळंदीकडे मार्गस्थ झाली आहे. सदर दिंडीत तरूणांचा भरणा जास्त असल्याचे जेष्ठ वारकरी हभप बाळाराम महाराज चौधरी, हभप दिलीप बुवा देवकर व हभप दामोदर धोरडे यांनी सांगीतले. तसेच तरूणांनी मोठ्या प्रमाणात सहभाग दाखविला तरच पुढे या दिंड्या अशाच अनादीकाळा पर्यंत चालतील असे मत व्यक्त ही त्यांनी व्यक्त केले.
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Nov 07, 2025 08:20:48
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र के मोकमपुरा गांव में बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। 28 वर्षीय रुक्मणि जाट ने घरेलू परिस्थितियों से परेशान होकर अपने दो वर्षीय बेटे आयुष की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को घर में ही फंदे से लटका दिया। इसके बाद वह घर से निकलकर पास के कुएं में कूद गई। कुएं के पास मौजूद महिलाओं ने चीख-पुकार मचाई तो उसी दौरान गुजर रहे ग्रामीण ओंकारलाल जाट ने हिम्मत दिखाते हुए कुएं में छलांग लगाई और महिला की जान बचा ली। ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे दोनों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर भादसोड़ा थाना अधिकारी महेंद्र गुर्जर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने पहले बेटे की हत्या की और फिर खुद मरने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है, वहीं गांव में इस दर्दनाक घटना से मातم छा गया है.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 07, 2025 08:19:43
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर--- राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर देशभक्ति और एकता की भावना से गूंज उठा। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में “एक स्थान – एक समय – एक गीत: वंदे मातरम्” थीम के तहत हजारों विद्यार्थियों, युवाओं, अधिकारियों और नागरिकों ने एक स्वर में ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8.15 बजे शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पण से हुई। इसके बाद 8.30 बजे पीडब्ल्यूडी सर्कल से विवेकानंद स्टैच्यू, संवित सर्कल, शहीद स्मारक और नगर निगम कार्यालय से होते हुए मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर तक भव्य प्रभात फेरी एवं बाइक रैली निकाली गई, जिसमें युवाओं ने तिरंगे झंडे लहराते हुए देशभक्ति के नारे लगाए। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ न केवल एक गीत है, बल्कि यह भारत माता के प्रति समर्पण, त्याग और स्वाभिमान की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय एकता, स्वदेशी और देशभक्ति की भावना को प्रबल करना है। वंदे मातरम के सामूहिक गायन कार्यक्रम को लेकर पूरा उत्साह देखा गया संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश सहित तमाम अधिकारी कार्यक्रम को लेकर मौजूद रहे।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 07, 2025 08:18:05
Churu, Rajasthan:चूरू. विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू सूचना: नवजात की संदिग्ध अवस्था में मौत. राजकीय डीबी चिकित्सालय में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक नवजात की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. अस्पताल प्रशासन ने नवजात की गला घोटकर हत्या करने की आशंका जतायी है. मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए नवजात के शव को मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम किया जायेगा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नवजात के शव को मोर्चरी में रखा है. कोतवाली पुलिस प्रसूता, उसके परिजन और अस्पताल स्टाफ से पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नवजात की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा संभव हो पायेगा. नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 07, 2025 08:17:50
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Nov 07, 2025 08:17:37
Jaisalmer, Rajasthan:जैसलमेर मे निजी बसों का संचालन अब होगा नए बस स्टैंड से, जैसलमेर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर के यातायात दबाव को देखते हुए लिया महत्वपूर्ण निर्णय जैसलमेर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर के यातायात दबाव को देखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। समिति ने केंद्रीय बस स्टैंड को जोधपुर-बाड़मेर रोड स्थित रोडवेज आगार डिपो के पास स्थानांतरित करने को मंजूरी दी है। यह कदम शहर में बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करने और सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। नगरपरिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा ने बताया कि वर्तमान में निजी बसों का संचालन हनुमान चौराहा और एयरफोर्स चौराहा से हो रहा है, जिससे यातायात बाधित होता है। इस समस्या के समाधान के लिए बाड़मेर रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास नया निजी बस स्टैंड तैयार किया गया है, जहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी निजी और प्राइवेट बस ऑपरेटरों को सूचित किया गया है कि वे 8 नवम्बर से बसों का संचालन नए स्टैंड से सुनिश्चित करें। आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की कि वे अब किसी भी गंतव्य जैसे बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, अहमदाबाद या उदयपुर के लिए यात्रा करने के लिए नए निजी बस स्टैंड, बाड़मेर रोड से ही बस सेवा का उपयोग करें。
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 07, 2025 08:17:10
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 07, 2025 08:16:54
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर के पिंटो पार्क इलाके में हुए जहरीली गैस रिसाव की घटना में दो मासूम बच्चों की मौत के बाद रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी DRDO की टीम ने मोर्चा संभाला है। DRDO की विशेषज्ञ टीम आज घटना स्थल पर पहुंची और उन्होंने तुरन्त गैस को न्यूट्रलाइज करना शुरू किया, जिससे घर में फैली जानलेवा फॉस्फीन गैस का प्रभाव खत्म किया जा सके। मकान मालिक द्वारा गेहूं की बोरियों में सल्फास की गोली रखने से उत्पन्न हुई यह जहरीली गैस नमी के कारण फॉसफीन गैस में परिवर्तित हो गई थीं, जिससे 4 साल के वैभव और उनकी 15 साल की बहन क्षमा शर्मा की मौत हुई, उनके माता-पिता का जीवन भी खतरे में है और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और DRDO की टीम लगातार घर की निगरानी रखी हुई है। फिलहाल घर को सील किया गया है।
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Nov 07, 2025 08:16:33
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top