Back
Bihar News: आरा शहर के नव मां दुर्गा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
Arrah, Bihar
नवरात्र के शुरू होते ही भोजपुर जिले के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। आरा शहर के रामलीला मैदान स्थित महावीर मंदिर के नव दुर्गा मंदिर में माता जी की आरती हुई वहीं नव दुर्गा मंदिर के संस्थापक और हनुमान मंदिर के महंत सुमन बाबा ने नवरात्र के बारे में जानकारियां देते हुए कहा कि माता की पूजा जरूर करनी चाहिए।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करने वाले दो आदतन बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
लोहार्सी के शराब भट्टी में किया था मारपीट,,,
दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के लोहारसी का मामला,,,
शराब पीने के लिए पैसे मांगने वन नहीं देने पर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट किए थे दोनोंआरोपी,,,
आरोपी का नाम लक्की यादव स्वनिल यादव निवासी शिवरीनारायण,
दोनों आरोपी का नाम गुंडा बनना बदमाश की लिस्ट में है शामिल,,,
शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के लोहारसी का मामला,,
0
Share
Report
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर झांसी रोड थाने के समीप दुकानदार के एक मासूम बच्चे के साथ की बेदर्दी से मारपीट...
ग्वालियर झांसी रोड थाने के पास आज सुबह 4 बजे दो व्यक्ति आते हे और एक मासूम बचे को बुरी तरह मारते हे एवं वीडियो मे दिख रहा शख्स अपने आप को भिंड का आरक्षक बताता हे ये लोग अपने आप को पुलिस वाले बोल कर दुकान पर आके बच्चे के साथ मारपीट करते है ओर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चले जाते हैं।
बाइट.....
0
Share
Report
Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
जागरूक मां ने अपनी बेटी समेत तीन नाबालिक का रुकवाया बाल विवाह,,,
नाबालिक बालक बालिकाओं की मां लक्ष्मीन बाई स्वयं पहुंची थी पुलिस अधीक्षक कार्यालय,,,
गुरावांट में चार बच्चों का विवाह किया गया था तय, जिसमें से तीन बच्चे विवाह योग्य नहीं थे,,,
महिला ने बताया कि उनकी नाबालिक बेटी की शादी उनके चाचा के द्वारा एक लड़के से करवाई जा रही थी जिसकी उम्र विवाह योग्य नहीं थी,,,
एसपी विजय पांडे के निर्देश पर तत्काल बम्हनीडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर जन्म प्रमाण पत्र की जांच की,,,
जांच में लड़की और लड़का दोनों नाबालिक पाए गए,,,
पुलिस ने संबंधित परिजनों को समझ कर बाल विवाह को रुकवाया गया,,,
बम्हनीडीह थाना क्षेत्र ग्राम सोठी का मामला,,,
0
Share
Report
Birsa, Madhya Pradesh:
कीचड़ वाली सड़क रहने गांव तक नहीं आ पाती एंबुलेंस
ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत कर सड़क बनाने की मांग
बिरसा। जनपद पंचायत बैहर की ग्राम पंचायत घुईटोला के ग्राम कटंगी में सालाें से एक किलाेमीटर सड़क नहीं बन पाई है। ग्रामीण सुखीराम धुर्वे, रमोती बाई ने बताया कि गांव के लोगों को बारिश के दिनों में कीचड़ वाली सड़क से आना जाना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने पर गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में मरीज को कई बार बारिश काल के दौरान खटिया में बैठाल कर मुख्य सड़क तक लेकर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने पक्की सड़क बनवाने को लेकर कलेक्टर से शिकायत की है, ताकि सड़क बनने से आने जाने में सहूलियत मिल सके।
1
Share
Report
Halia, Uttar Pradesh:
जनपद मिर्जापुर अंतर्गत ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह गांव निवासी मिठाई लाल विश्वकर्मा का 28 वर्षीय पुत्र लक्षणधारी विश्वकर्मा ट्रक पर खलासी का कार्य करता था बीते मंगलवार की रात बिहार के सासाराम जिले में दो ट्रकों की टक्कर में ट्रक खलासी की मौके पर मौत हो गई थी वहीं दुर्घटना में रतेह निवासी 35 वर्षीय ट्रक चालक मनीष चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका उपचार सासाराम मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा है ट्रक खलासी की मौत की खबर देर रात मिलने पर परिजन शव लेने के लिए बिहार रवाना हो गए थे बुधवार शाम को युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनो में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी आरती ने बीस दिन पूर्व पुत्री को जन्म दिया है पत्नी आरती और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है
1
Share
Report
Chandalpur, Chhattisgarh:
कबीरधाम, 03 जुलाई 2025: कबीरधाम पुलिस ने थाना कुकदूर क्षेत्र में जांच के दौरान ट्रक (क्रमांक HR 55 AK 9119) से भारी मात्रा में अवैध पान मसाला और तंबाकू जब्त किया। ट्रक में 100 बोरी पान मसाला और 20 बोरी च्युइंग तंबाकू दिल्ली-पंजाब-आसाम रोड लाइंस के माध्यम से परिवहन किया जा रहा था। चालक सुरजीत सिंह (24), निवासी बरखेड़ा, एटा (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ विधि अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। कबीरधाम पुलिस नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।
1
Share
Report
Lal Chak, Uttar Pradesh:
वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के रायपुरिया घाट के पास पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ बदमाश के पैर में लगी गोली
1
Share
Report
Kanker, Chhattisgarh:
एंकर - कांकेर का मलांजकुड़ूम जलप्रपात में पानी के आने से अब सैलानी इस जलप्रपात के सौंदर्य को निहारने आने लगे हैं। बीते दो दिनों के लगातार बारिश होने से जलप्रपात में पानी अब दिखने लगा है हालांकि अभी अच्छी बारिश कांकेर में नहीं हुई है जिसके चलते जलप्रपात पूरी तरह से अपने शबाब पर नहीं आया है पर पहाड़ी नदी का लगातार पानी आने से मलांजकुड़ूम जलप्रपात बहुत ऊंचाई से गिरता है जिसे देखने सैलानी छत्तीसगढ़ के बहुत दूर दूर से आते हैं। मलांजकुड़ूम जलप्रपात को देखने अगस्त के महीने में ज्यादा पर्यटक आते हैं क्योंकि उस समय बड़ी तीव्र गति से पानी बहुत ऊंचाई से गिरता है जो देखते ही बनता है। धमतरी जिले के कुरूद शहर से आए सैलानी ने बताया कि मलांजकुड़ूम जलप्रपात का नाम काफी प्रसिद्ध है जिसे सुनकर सभी दोस्त यहां आए हैं। उन्हें काफी यहां आनंद आया वो बार बार इस जलप्रपात में आना चाहेंगे।
बाइट - संजू कुमार
बाइट - देवेश धृतलहरे
पी टी सी - गौतम सरकार
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
AV- बुलंदशहर के सिकंदराबाद में मोहर्रम की छठी तारीख़ को इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद करते हुए मातम मनाया गया। नगर के काजीवाड़ा में स्थित सैय्यद मौलाना अली अब्बास के इमामबाड़े में मजलिस के आयोजन के बाद सिकंदराबाद नगर भर में अलम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सोगवारों ने मातम मानते हुए ख़ुद को लहूलुहान करके अपने ग़म का इज़हार किया। छोलस से शिकरत करने पहुंचे मौलाना सैय्यद इरफ़ान रज़ा छोलसी ने बताया कि मोहर्रम एहतराम का पाक महीना है जबकि इस महीने में हज़रत इमाम-ए-हुसैन ने ज़ुल्म, बरबरीय्यत व नशाखोरी के ख़िलाफ़ अपने छोटे छोटे बच्चों की कुर्बानी देकर पूरी इंसानियत को बचाते हुए यज़ीदियत को ख़त्म कर दिया। उन्होंने बताया कि हज़रत इमाम-ए-हुसैन ने जंग-ए-कर्बला में बुराई के सामने सर झुकाने से बे
0
Share
Report
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग -दबँगो ने शराब सेल्समैन को पीटा
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम खानपुर में बुधवार को दिनदहाड़े एक शराब की दुकान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। हमलावरों ने दुकान पर मौजूद सेल्समैन की बुरी तरह पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वीओ --मामले की शिकायत सतेन्द्र सैनी पुत्र रामस्वरूप सिंह निवासी मोहल्ला तराई, स्योहारा ने थाना स्योहारा में दी है। पीड़ित के अनुसार, उसकी अंग्रेजी और वियर की दुकान ग्राम खानपुर में स्थित है, जहाँ उसने गजेन्द्र पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी ग्राम खानपुर को बतौर सेल्समैन रखा हुआ है।
बुधवार को लगभग दोपहर 1 बजे, बाबूराम पुत्र नन्हे व ललित पुत्र जयसिंह, निवासीगण जटनंगला थाना स्योहारा, कथित रूप से लूट की नीयत से दुकान में घुस आए। आरोप है कि दोनों ने दुकान पर मौजूद सेल्समैन के साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मारपीट की ये वारदात दूकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गयी। पीड़ित ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
प्रकरण की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल सेल्समैन का उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
0
Share
Report