Back
Sanjay Srivastava
Bhojpur802301blurImage

पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने आरा में की प्रेस वार्ता

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaJun 16, 2024 12:20:20
Arrah, Bihar:

आरा परिसदन में प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद आर.के.सिन्हा ने आरा परिसदन में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आज की राजनीति बदल चुकी है। आज राजनीति में कटुता का भाव ने स्थान पकड़ लिया है। यह न देश के लिए ठीक है और न ही उनके लिए जिनमें कटुता भरा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव समाप्त हो गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे सरकार बन गई है। सरकार में शामिल सभी लोग देश को विकसित बनाने के लिए तत्पर है।

1
Report
Bhojpur802301blurImage

बकरीद को लेकर आरा नवादा थाना में शांति समिति की बैठक

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaJun 16, 2024 12:16:57
Arrah, Bihar:
बकरीद को लेकर नवादा थाना में शांति समिति की बैठक की गई। मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद अमरेंद्र चौबे मनोज कुमार झमन शाहिद काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। सोमवार को बकरीद है और उसी की तैयारी को लेकरा बैठक थी।
0
Report
Bhojpur802301blurImage

Bihar News: आरा शहर के नव मां दुर्गा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaApr 09, 2024 08:29:00
Arrah, Bihar:

नवरात्र के शुरू होते ही भोजपुर जिले के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। आरा शहर के रामलीला मैदान स्थित महावीर मंदिर के नव दुर्गा मंदिर में माता जी की आरती हुई वहीं नव दुर्गा मंदिर के संस्थापक और हनुमान मंदिर के महंत सुमन बाबा ने नवरात्र के बारे में जानकारियां देते हुए कहा कि माता की पूजा जरूर करनी चाहिए।

0
Report
Bhojpur802301blurImage

Bihar News: तापमान बढ़ने के साथ आरा शहर के कलेक्ट्रेट तालाब का सूखने लगा पानी

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaApr 04, 2024 06:41:38
Arrah, Bihar:

बिहार के भोजपुर जिले में लोग गर्मी से पहले से ही परेशान थे कि अब पानी की किल्लत भी हो गई है। आरा के कलेक्ट्रेट तालब सूख गए है जिससे लोगों की समस्या और बढ़ गई है।

0
Report
Bhojpur802301blurImage

Bihar News: केंद्रीय मंत्री ने किया नगर भ्रमण

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 31, 2024 10:49:11
Arrah, Bihar:

केंद्रीय मंत्री व आरा सीट से NDA प्रत्याशी आरके सिंह ने नगर का भ्रमण किया। केंद्रीय मंत्री सह आरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी आरके सिंह टिकट मिलने के बाद आरा पहुंचे, जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। कोईलवर पुल से होते हुए आरा शहर के अरण्य देवी मंदिर में भी आरके सिंह पहुंचे और पूजा अर्चना की। वहीं गोपाली चौक से पैदल भ्रमण करते हुए आम जनता से भी मिलने पहुंचे। कई स्थानों पर आरके सिंह पर फूलों की वर्षा भी की गई। इस अवसर पर काफी संख्या में कार्यकर्ता, नेता सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

0
Report
Bhojpur802301blurImage

Arrah News: रोड एक्सीडेंट में आइसक्रीम विक्रेता की दर्दनाक मृत्यु

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 29, 2024 18:26:59
Arrah, Bihar:

आरा में रोड ऐक्सिडेंट में आइसक्रीम विक्रेता की दर्दनाक रूप से जान चली गई। भोजपुर जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। जहां जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के देकुड़ा गांव के समीप आरा-सासाराम हाईवे पर तेज रफ्तार बस ने एक आइसक्रीम विक्रेता को कुचल दिया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बस चालक को दबोच कर उसकी जमकर पिटाई की। उसके बाद चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे और चालक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर शव को सड़क के बीचो-बीच रख सड़क जाम कर दिया।

1
Report
Bhojpur802301blurImage

Arrah News: भाजपा जिला कार्यालय मे 'मोदी संग बिहार सॉन्ग' का हुआ लॉन्चिंग

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 29, 2024 18:23:09
Arrah, Bihar:

आरा भाजपा जिला कार्यालय में 'मोदी संग बिहार सॉन्ग' का लॉन्चिंग हुआ। प्रदेश प्रवक्ता सह आरा लोकसभा मीडिया प्रभारी पुनम सिंह ने प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मे जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, आरा लोकसभा प्रदेश मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता पुनम सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने सभी 17 लोकसभा में मोदी संग बिहार सॉन्ग का लॉन्चिंग किया।

0
Report
Bhojpur802301blurImage

Arrah News: कारीसाथ स्टेशन के समीप AC कोच में लगी आग

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 27, 2024 06:55:20
Arrah, Bihar:

दानापुर-डीडीयू रेल खंड के कारीसाथ स्टेशन के समीप अचानक 01410 पटना-मुम्बई होली स्पेशल में आग लग गई और देखते ही देखते 1 ऐसी बोगी आग की चपेट में आ गई। सबसे अच्छी बात यह रही की किसी यात्री की जान नहीं गई है। मौके पर रेलवे के अधिकारी और पुलिसकर्मी पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किये लेकिन तब तक बोगी पूरी तरह जल कर खाक हो चुका था। स्टेशन के स्टेशन मास्टर एनके राय ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत अधिकारियों की टीम वहां पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

1
Report
Bhojpur802301blurImage

Arrah News: DM और SP आवास में जमकर खेली गई होली

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 26, 2024 10:44:53
Arrah, Bihar:

भोजपुर जिले में होली की धूम मची हुई है, जहां चौक चौराहों पर लोग एक दूसरे को रंग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। भोजपुर जिले के डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार के आवास पर कलाकारों ने होली के गीत गाए और होली के मौके पर डीएम राजकुमार ने लोगों को बधाई देते हुए कहा की होली सौहार्द और भाईचारे का पर्व है।

2
Report
Bhojpur802301blurImage

Bihar News: होली कैसे मनाए और किस तरह रखें सावधानी

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 26, 2024 05:52:17
Arrah, Bihar:

आरा के पूरे भोजपुर जिले में 26 मार्च यानी कल होली मनाई जाएगी। इस अवसर पर आरा सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉक्टर के एन. सिन्हा ने होली को लेकर क्या कहा सुने…

1
Report
Bhojpur802301blurImage

Bihar News: बिहार दिवस पर आरा में हुए कार्यक्रम

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 23, 2024 08:58:26
Arrah, Bihar:

बिहार दिवस पर आरा के कलेक्ट्रेट सभागार में DM राजकुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने आरा शहर के रमना मैदान से जज कोठी मोड तक मार्च किया और साथ ही DM ने बिहार दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी।

0
Report
Bhojpur802301blurImage

Bihar News: अवैध देसी पिस्तौल के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 21, 2024 14:03:16
Arrah, Bihar:

बड़हरा थाना पुलिस ने अवैध देसी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता के जरिए इस घटना की जानकारी SP प्रमोद कुमार ने दी। 

0
Report
Bhojpur802301blurImage

Arrah News: भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 21, 2024 13:13:49
Arrah, Bihar:

आरा जेल रोड स्थित हर प्रसाद दास जैन धर्मशाला में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में खूब अबीर गुलाल उड़ाए गए। बता दें की बीजेपी के युवा नेता विभु जैन भोजपुर महिला मोर्चा की सदस्यों के साथ होली के गीतों में थिरकने को मजबूर हो गई। इस अवसर पर मधु मिश्रा सहित काफी संख्या में महिला मोर्चा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य मौजूद रहे।

0
Report
Bhojpur802301blurImage

Lok Sabha Election 2024: आरा सीट से उम्मीदवार घोषणा को लेकर चल रही चर्चा

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 21, 2024 05:58:42
Arrah, Bihar:

भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि सीट शेयरिंग के बारे में बातचीत चल रही है। बहुत जल्द ही आरा लोकसभा के प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है। वहीं हमारी पार्टी के सभी सदस्य लोकसभा चुनाव को लेकर कई बैठकों में शामिल हो रहे हैं।

0
Report
Bhojpur802301blurImage

Patna News: लोकसभा चुनाव को लेकर कमिश्नर ने आरा कलेक्ट्रेट में की बैठक

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 20, 2024 13:05:11
Arrah, Bihar:

आरा कलेक्ट्रेट के सभागार में लोकसभा चुनाव को लेकर पटना के कमिश्नर कुमार रवि ने बैठक कि जिसमें चुनाव को देखते हुए अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को हर हाल में मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। लोकसभा चुनाव प्रचार में कई स्टार प्रचारक भी आते हैं जिन पर भी ध्यान देने के लिए कहा गया है। इस बैठक में डीएम राजकुमार शाहाबाद, डीआईजी नवीन चंद्र झा, एसपी प्रमोद कुमार के साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

1
Report
Patna800002blurImage

Patna News: SBI ग्राहक सेवा केंद से लाखों रुपये की लूट को दिया अंजाम

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 19, 2024 11:38:39
Patna, Bihar:

भोजपुर जिले के सारसिवान गांव में हथियार से लैस अपराधियों ने SBI ग्राहक सेवा केंद से 150 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। धोबहा थाना क्षेत्र के सरसिवन में अपराधियों ने सुबह जैसे ही SBI ग्रहक सेवा केंद खुला तो इस घटना को अंजाम दिया गया। हथियार से लैस अपराधियों ने हथियार दिखा कर 150 लाख रूप की लूट कर फरार हो गए। मोके पर पहुची धोबहा थानां पुलिस इस सम्बंध में थानां प्रभारी कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं।

0
Report
Bhojpur802302blurImage

Bihar News: आचार्य भारतभूषण ने कहा- गोवंश का रक्त गिरना कलंक

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 18, 2024 17:16:50
Arrah, Bihar:

श्रीसनातन शक्तिपीठ संस्थानम द्वारा चंद्रमा मार्केट जगदेव नगर में आयोजित श्रीम‌द्भागवत कथा सप्ताह के अंतर्गत प्रवचन करते हुए प्रख्यात भागवत वक्ता आचार्य (डॉ.) भारतभूषण जी महाराज ने कहा कि पृथ्वी ही गौ रूप में हमारा पालन करती हैं। परात्पर परब्रह्म परमात्मा ने श्रीकृष्ण के रूप में मथुरा में अवतार लिया किन्तु रातों रात गोकुल महावन में आ गए। भगवान श्रीकृष्ण ने गोवंश की अपने हाथों से सेवा की।

1
Report
Bhojpur802301blurImage

Arrah News: DM और SP ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को दिया प्रशिक्षण

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 18, 2024 14:16:57
Arrah, Bihar:

18 मार्च 2024 को जिला पदाधिकारी राजकुमार और पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार भोजपुर के संयुक्त निर्देशन में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के द्वारा नागरी प्रचारिणी सभा की सभागार में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया जिससे कि सभी पदाधिकारी चुनाव संबंधित दायित्वों को सकुशल ढंग से संपन्न कर सके।

1
Report
Patna800025blurImage

Bihar News: पुलिस ने चार ओवरलोडेड बालू के ट्रक को किया जब्त

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 17, 2024 19:54:40
Patna, Bihar:

भोजपुर जिले के संदेश थाना अंतर्गत चिलोस गांव के पास से चार ओवरलोडेड बालू के ट्रकों को पुलिस ने जब्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी है और जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान भी जोर-जोर से चलाया जा रहा है।

1
Report
Bhojpur802301blurImage

Bihar News: आरा में बालू कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह के घर ED की छापेमारी

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 16, 2024 14:25:53
Arrah, Bihar:

आरा में बालू कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह के घर ईडी ने छापेमारी की है। नगर थाना क्षेत्र के आन्नंद नगर मुहल्ला स्थित कृष्ण मोहन सिंह के आवास पर ईडी की 6 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है। कृष्ण मोहन सिंह बिहार के सबसे बड़े बालू की कंपनी ब्रॉडसन के अध्यक्ष रह चुके हैं।

0
Report
Bhojpur802301blurImage

Bihar News: आरा-पटना फोरलेन पर अवैध बालू से लदे ट्रकों को डीएम ने किया जब्त

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 14, 2024 08:01:53
Arrah, Bihar:

डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से बालू से लदे ट्रकों को जब्त किया है। गुरुवार की सुबह 4:00 बजे भोजपुर जिले के आरा-पटना फोरलेन पर भारी संख्या में बालू से लदे ट्रकों को डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया। इसके संबंध में लगभग 6 घंटे से लगातार फोरलेन पर पुलिस बल के साथ छापेमारी करते रहे। वहीं इन छापेमारी में डीएम ने बताया कि लगभग 3 करोड़ से ज्यादा के राजस्व की वसूली हुई है। इसके अलावा एसपी प्रमोद कुमार का कहना है कि इस तरह का अभियान लगातार चलता रहेगा।

1
Report
Bhojpur802301blurImage

Bihar News: आरा में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक को किया घायल

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 13, 2024 18:26:19
Arrah, Bihar:

आरा में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी एंकर।13 मार्च 2024 को नगर थाना अंतर्गत अहीरपूरवा के रहने वाले दीप नारायण यादव जिनकी उम्र लगभग 40 साल है, को जहूर आईटीआई के पास जमीन का सौदा करने का झांसा देकर बुलाकर तीन लोगों ने गोली मार दी। सूचना प्राप्त होते ही घायल को अस्पताल में एडमिट कर दिया गया है तथा उनका इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि एक जमीन विवाद के सिलसिले में इस घटना को अंजाम दिया गया है।

0
Report
Bhojpur802301blurImage

Bihar News: आरा में 3 अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 13, 2024 18:25:41
Arrah, Bihar:

आयर थाना अंतर्गत ईसाढी के समीप एक राइफल, एक पिस्टल और 23 जिंदा कारतूस तथा दो मैगजीन के साथ 03 शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आयर थाना क्षेत्र के ईसाढ़ी के समीप गांव के तरफ जाने वाले सड़क पर पिस्टल को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि 12 मार्च को करीब 10:00 बजे रात में सूचना प्राप्त हुई कि 1 कार में सवार होकर कुछ अपराधकर्मी जो अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ लैश हैं, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

0
Report
Bhojpur802301blurImage

Bihar News: आरा में पीएम विश्वकर्मा योजना पर कार्यशाला का आयोजन

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 13, 2024 18:16:07
Arrah, Bihar:

भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत स्थित एमएसएमई–विकास कार्यालय, पटना द्वारा 13 मार्च को बिहार राज्य के उद्योग संघों, चैम्बर्स, सामान्य सुविधा केंद्र (CSC), बिहार एवं भोजपुर व समीपवर्ती जिले में कार्यरत उद्यमियों के सहयोग से पीएम विश्वकर्मा योजना पर एक कार्यशाला का आयोजन होटल आरा ग्रांड के सभागार में किया गया। पीएम विश्वकर्मा के तहत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके पारंपरिक उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने में शुरू से अंत तक समग्र सहायता प्रदान करने की कल्पना की गयी है।

1
Report
Bhojpur802301blurImage

Bihar News: आयुष्मान कार्ड के तहत मिल रहा मरीजों को लाभ...

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaMar 06, 2024 06:18:55
Arrah, Bihar:

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के द्वारा काफी संख्या में भोजपुर जिले के मरीजों को सुविधा प्राप्त हुआ है। जहां आरा शहर के कर्मन टोला स्थित विश्व राज हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से अब तक 600 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है। वहीं इलाज किए गए सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। इसके अलावा चिलोस गांव निवासी मौसमी कुमारी ने कहा कि बाहर जाते तो 2-10 लाख रूपये लग जाते लेकिन पीएम मोदी को मैं बधाई दूंगी। जिनके जरिए आयुष्मान कार्ड का लाभ मुझे मिल सका और एक पैसा भी नहीं लगा।

1
Report
Bhojpur802301blurImage

Bihar News: जानिए मन की बात में पीएम ने आरा के भीम सिंह भवेश की तारीफ क्यों की?

Sanjay SrivastavaSanjay SrivastavaFeb 26, 2024 05:09:05
Arrah, Bihar:

भोजपुर के समाजसेवी पत्रकार भीम सिंह भवेश की विशेष चर्चा पीएम नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में की। पीएम ने मुसहर जाति के उत्थान में उनके प्रयासों की सराहना की। पीएम ने कहा- डॉ भीम सिंह भवेश ने मुसहर जाति के लोगों के लिये बहुत काम किया है जो कि एक अत्यंत वंचित समुदाय है। इन्होंने समुदाय के बच्चों की शिक्षा पर फोकस किया है। अब तक 8 हजार बच्चों का दाखिला स्कूल में कराया और इनके पढ़ाई के लिए एक बड़ी लाइब्रेरी भी बनवाई है।

1
Report