आरा परिसदन में प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद आर.के.सिन्हा ने आरा परिसदन में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आज की राजनीति बदल चुकी है। आज राजनीति में कटुता का भाव ने स्थान पकड़ लिया है। यह न देश के लिए ठीक है और न ही उनके लिए जिनमें कटुता भरा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव समाप्त हो गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे सरकार बन गई है। सरकार में शामिल सभी लोग देश को विकसित बनाने के लिए तत्पर है।