Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhojpur802301

आरा में कारगिल विजय दिवस पर निकली विशाल तिरंगा मशाल यात्रा

Jul 25, 2024 17:54:42
Arrah, Bihar

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आरा में भाजपा युवा मोर्चा ने विशाल तिरंगा मशाल यात्रा निकाली। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यात्रा में भाग लिया। यात्रा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पहुंचकर समाप्त हुई, जहां माल्यार्पण किया गया। कार्यकर्ताओं ने वीर सैनिकों की गाथाएं गाते हुए तिरंगा लहराया और जोश के साथ कारगिल विजय दिवस मनाया। इस अवसर पर भाजपा और युवा मोर्चा के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 16, 2025 16:45:13
Manpur, Madhya Pradesh:नगर परिषद मानपुर के वार्ड क्रमांक-5 ब्लॉक कालोनी स्थित प्रदीप मिश्रा के घर में रसल वाइपर निकला जिसे स्थानीय मशहूर सर्प विशेषज्ञ निशांत शुक्ला-मुन्ना ने सुरक्षित रेस्क्यू कर रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में ले जाकर छोड़ दिया स्नैक कैचर मुन्ना ने बताया यह सर्वाधिक जहरीला एक दुर्लभ प्रजाति का सर्प जिसके लिए यह कहना कोई अतिसंयोक्ति नहीं कि इसका काटा पानी तक नहीं मांगता, बता दें कि मुन्ना ने इस तरह के अभी तक अनगिनत सांपों को पकड़कर सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ा है यह भी बता दें कि सर्प मित्र मुन्ना बगैर किसी सरकारी मदद के अपने निजी शौक के तौर पर यह जनहित का कार्य करके न सिर्फ लोगों की कीमती जान बचाते हैं बल्कि सांपों के जीवन की भी रक्षा करते हैं।
0
comment0
Report
Nov 16, 2025 16:35:59
81
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 16, 2025 16:33:48
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में रामजानकी महामार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया के पास तेज रफ्तार लग्जरी कार अनियंत्रित हो कर गहरे नाले में गिर गई, जिससे चालक पूरन साहनी (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी गोला ले जाया गया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रामजानकी महामार्ग पर चौड़ीकरण और नाला निर्माण का काम तेज़ी से चल रहा है; पुलिया के पास सड़क के बीच गड्ढा खोडा गया है और वाहनों के लिए कच्चा रास्ता बना हुआ है। हादसे के वक्त पूरन साहनी अपनी कार से घर लौट रहे थे। दुर्घटना से सड़क सुरक्षा के मानकों को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की है कि निर्माणस्थल पर बाड़ और चेतावनी बोर्ड नहीं थीं। ठेकेदार की लापरवाही के आरोप लगाये जा रहे हैं। घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। रामजानकी महामार्ग पर निर्माण कार्यों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
31
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 16, 2025 16:33:36
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहाँ नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खैरा ग्राम पंचायत के जगदीशपुर गांव के रहने वाले 19 वर्षीय पंकज वर्मा का घर से 1 किलोमीटर दूर मिश्रौलिया ओवरब्रिज रेलवे ट्रैक के पास शव पड़ा हुआ मिला है। सुसाइड करने से पहले पंकज वर्मा ने एक वीडियो बना करके अपने गांव के ग्रुप में वायरल किया है और इसके बाद पंकज ने सुसाइड किया है। वहीं मृतक पंकज वर्मा की माता गीत देवी ने हत्या का आरोप लगाते हुए जग प्रसाद, प्रमोद कुमार, अंकित, राहुल और मनीष पर मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप लगाया है कि मेरा बेटा दुकान पर सजावट का काम करता था। बराबर जग प्रसाद की दुकान पर रात में सोता था 14 तारीख को शाम 3:00 दुकान पर काम करने के लिए घर से गया हुआ था। विपक्षी लोगों द्वारा पुराने मन मोटाव और रंजिश के कारण मेरे बेटे के साथ मारपीट करके जबरदस्ती ट्रेन के पटरी पर धकेल दिया है जिससे आत्महत्या का मुकदमा बन जाए और यह लोग बच जाए। मुझे आशंका है की इन लोगों ने मेरे बेटे पंकज की साजिशन हत्या की है इन लोगों से अगर पूछताछ की जाएगी तो पूरे घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी। वही इस घटना को लेकर के परिजनों ने गोंडा- बहाइच हाईवे पर शव को रखकर के विरोध प्रदर्शन किया है जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
108
comment0
Report
Nov 16, 2025 16:33:22
Hapur, Uttar Pradesh:बड़ी खबर यूपी के हापुड़ से है जहां बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में रिटायर्ड मृतक दारोगा के दो बेटों प्रेमपाल व संजय पर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करने का आरोप लगा है। ताबड़तोड़ फायरिंग की इस घटना में एक महिला सहित 8 लोगों को गोली लगी है। बताया जा रहा है रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर आपस में कहां सुनी हुई थी और उसके बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई की ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया गया। महिला सहित आठ लोग इस फायरिंग की घटना में घायल बताए जा रहे हैं जिनमें से एक युवक अंकुश की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर किया गया है। वहीं निखिल रवि अनुज विजय व अन्य कई लोग इस फायरिंग की घटना में घायल बताए जा रहे हैं वहीं पुलिस के आलाअधिकारी मौके मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
29
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Nov 16, 2025 16:33:03
19
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 16, 2025 16:32:52
Saiki, Bihar:ब्रेकिंग/सारंगढ़ जन सुनवाई को निरस्त करने की मांग。 निजी कंपनी के लिए हो रही जमीन अधिग्रहण。 सैकड़ों किसान उतरे मैदान में रोकने。 रास्ता को किसानों गढ्ढे कर रोका रास्ता。 सारंगढ़ भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात。 पुलिस से किसानों का हाथा पाई。 कल होना है 17 नवंबर को जनसुनवाई。 प्रशासन मुस्तैद के साथ तैयार。 एक दिन पूर्व ही किसानों द्वारा तोड़ फोड़。 ग्रीन सस्टेनेबल कंपनी को लाईमस्टोन (चूना पत्थर) की खुली खदान की अनुमति दिए जाने के खिलाफ आज कपीसदा(ब) में बड़ा जनआंदोलन । 17 नवंबर को होना प्रस्तावित जनसुनवाई को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। प्रदूषण और विस्थापन की आशंका से लोगों में आक्रोश। प्रस्तावित खदान ग्राम लालघुरवा, जोगनीपाली, कपिस्दा, सरसरा, एवं धौराभांठा के लगभग 500 एकड़ से अधिक भूमि को प्रभावित करेगी। उनका दावा है कि इस खदान से क्षेत्र में भारी प्रदूषण होगा और स्थानीय जीवन प्रणाली पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। सारंगढ़ लालपुरवा जोगनीपाली कपिस्या, सरसर, एवं धौराभांठा के 500 एकड़ से अधिक जमीन पर लाईमस्टोन ओपन खदान के लात नाला किनारे बसे ग्राम की अनुमती देने से क्षेत्र में आकोश व्याप्त है एवं खनन उत्पन्न होने वाले प्रदुषण को लेकर स्थानिय नगारिकों में चिन्ता व्यक्त की है एवं लगभग प्रतिदिन 1000 बाहनी से खनिज का परिवहन किया जावेगा जिससे क्षेत्र की व्यवस्था बद से बदतर हो जावेगा।
43
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Nov 16, 2025 16:32:30
Jhabua, Madhya Pradesh:थांदला विकासखंड के ग्राम बोरवा में आंगनवाड़ी केंद्र पर मासूमों के बीमार पड़ने की घटना ने जिले को झकझोर दिया था। बच्चों को नाश्ता कराने के बाद 11 बच्चे उल्टी-दस्त की तकलीफ से अचानक अस्वस्थ हो गए, जिनमें से 5 की हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल झाबुआ रेफर किया गया। इस गंभीर घटना को सबसे पहले जी मीडिया ने उजागर किया और देखते ही देखते यह खबर पूरे जिले में छा गई। सोशल मीडिया से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक, हर जगह हड़कंप मच गया। जी मीडिया की लगातार, प्रमाणिक और दबाव बनाती रिपोर्टिंग का असर इतना तीव्र रहा कि मामला सिर्फ चर्चा तक नहीं रुका—बल्कि सीधी और कड़ी कार्रवाई में बदल गया। कलेक्टर नेहा मीना की अस्पताल में मौजूदगी—कहाँ चूक हुई, तुरंत समझा घटना सामने आते ही कलेक्टर नेहा मीना खुद जिला अस्पताल पहुँचीं। उन्होंने बच्चों की स्थिति, चिकित्सा प्रक्रिया और उपचार की बारीकी से जानकारी ली। परिजनों से बातचीत कर स्पष्ट आश्वासन दिया कि बच्चों की देखभाल में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. बघेल और स्वास्थ्य अमले को साफ निर्देश दिए कि चिकित्सा प्राथमिकता सर्वोच्च रहे और बच्चों की सतत मॉनिटरिंग की जाए। जांच में खुली लापरवाही: सहायिका पर गिरी गाज, एफआईआर भी दर्ज जांच तेज़ी से आगे बढ़ी तो सामने आया कि बोरवा भूरिया फलिया आंगनवाड़ी केंद्र की सहायिका कविता पति जेनू भूरिया ने भोजन वितरण में गंभीर लापरवाही बरती थी। समूह द्वारा निर्मित नाश्ता, उसकी गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया में स्पष्ट त्रुटियाँ मिलीं, जिसके कारण बच्चे बीमार पड़े। मामले की गंभीरता देखते हुए कलेक्टर ने तात्कालिक निर्देश पर उनकी सेवाएं समाप्त कर दीं और एफआईआर दर्ज कराई गई—ताकि भविष्य में कोई भी कर्मचारी बच्चों की स्वास्थ्य-सुरक्षा को हल्के में लेने की जुर्रत न कर सके। महिला बचत समूह पर भी कार्रवाई—अनुबंध रद्द, अध्यक्ष-सचिव पर सवाल केवल सहायिका पर नहीं, बल्कि भोजन निर्माण और वितरण की जिम्मेदारी संभाल रहे सरस्वती महिला बचत समूह पर भी सख्त एक्शन लिया गया। भोजन की गुणवत्ता, सफाई और निर्माण प्रक्रिया में गंभीर खामियां मिलने पर विभाग ने समूह का अनुबंध तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। अध्यक्ष पिद्दु पत्नी अखिलेश और सचिव आसु पति लारजी की भूमिका पर भी कई सवाल खड़े हुए हैं, जिन्हें लेकर विभागीय जांच जारी है。 सिस्टम को सुधारने के सख्त निर्देश—पूरे जिले में नई व्यवस्था लागू होगी कलेक्टर ने जिले में संचालित सभी आंगनवाड़ियों व विद्यालयों में भोजन उपलब्ध कराने वाले स्वयं सहायता समूहों की नई सूची तैयार करने का आदेश दिया है। निर्देश इस प्रकार हैं— किसी समूह को उसकी क्षमता से अधिक केंद्र न दिए जाएँ, गुणवत्ता आधारित समीक्षा अनिवार्य हो, ब्लॉक स्तरीय बैठक कर नए समूह जोड़े जाएँ, भोजन निर्माण और वितरण का मानक एक समान हो तथा नियमित निरीक्षण किया जाए। इससे साफ है कि बोरवा की घटना प्रशासन को पूरे जिले के सिस्टम की री-चेकिंग करने पर मजबूर कर गई है। जी मीडिया की ताकत—एक खबर से बदली पूरी तस्वीर इस पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह रही कि अगर जी मीडिया ने समय रहते बच्चों की पीड़ा को आवाज़ न दी होती, तो शायद यह मामला भी फाइलों के अम्बार में दब जाता। लेकिन लगातार, तथ्यात्मक और जनहित आधारित पत्रकारिता ने न केवल जल्दी कार्रवाई करवाई, बल्कि प्रशासन को हर स्तर पर अलर्ट भी किया। आज यह घटना सिर्फ एक ‘आंगनवाड़ी कांड’ नहीं रही—यह ज़िम्मेदार मीडिया और सक्रिय प्रशासन के मिलकर काम करने का मजबूत उदाहरण बन गई है। बोरवा आंगनवाड़ी कांड एक सख्त संदेश छोड़ गया है—मासूमों की सेहत के मामले में लापरवाही करने वालों को अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
36
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 16, 2025 16:32:13
Harda, Madhya Pradesh:हरदा के जाट समाज के एक युवा तिलक कार्यक्रम में विशेष पहल की, भुवनखेड़ी की जयश्री का विवाह छोटी हरदा निवासी सिद्धू जेवल्या से तय हुआ। सावा कार्यक्रम में लड़की पक्ष भारी परिवार द्वारा 7 लाख रुपए तिलक कार्यक्रम स्वरूप दिए गए। दूल्हे सिद्धू जेवल्या और उनके परिवार ने दहेज की राशि लेने से इनकार कर दिया। जेवल्या परिवार ने पूरे 7 लाख रुपए वापस लौटा दिए, प्रतीकात्मक रूप से सिर्फ 1 रुपए स्वीकार किया गया। राजू जेवल्या ने स्पष्ट कहा—“हमें बेटी चाहिए, दहेज नहीं।” परिवार ने दहेज प्रथा बंद करने की पहल को महत्वपूर्ण बताया। इस कदम की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है। समाज में दहेज विरोध का मजबूत संदेश गया। लोगों ने जेवल्या परिवार की इस पहल को प्रेरणादायक बताया。
53
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Nov 16, 2025 16:31:55
Vijayapura, Karnataka:बीजापुर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की आँखों में संक्रमण। कांग्रेस की जांच कमेटी ने बड़ा खुलासा किया है। भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम बीजापुर पहुंची। जाँच टीम ने बताया कि परिजनों ने बताया—ऑपरेशन के बाद मरीजों को बिना देखरेख के घर भेज दिया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मरीजों को परिजनों से मिलने नहीं दिया जा रहा था, और भाजपा सरकार ने इस घटना को दबाने की कोशिश की। विधानसभा विक्रम मंडावी ने कहा—बीजापुर की स्वास्थ्य सेवाएँ चरमरा चुकी हैं। उन्होंने उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस पूरे मामले में पीसीसी की जाँच दल ने स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा है। सावित्री मंडावी— MLA भानुप्रतापुर विक्रम मंडावी— बीजापुर विधायक डॉ तरुण कंवर
100
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 16, 2025 16:31:24
Ujjain, Madhya Pradesh:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज, उज्जैन जिले की तराना तहसील के गांव बरंडवा में जैक्सन ग्रुप के ₹8,185 करोड़ रुपये के मेगा एकीकृत सोलर विनिर्माण इकाई का सफलतापूर्वक भूमिपूजन किया। यह परियोजना मध्य प्रदेश को हरित ऊर्जा और सोलर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में देश के प्रमुख राज्यों में शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह समय युवाओं और महिलाओं को रोजगार देने का चल रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में आज मक्सी औद्योगिक क्षेत्र फेज-2, बरंडवा में ₹8000 करोड़ रुपये के इस मेगा प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया गया। इस परियोजना से प्रदेश में कुल ₹8,185 करोड़ का बड़ा निवेश आएगा और 4,330 से अधिक युवाओं को सीधे रोजगार प्राप्त होगा। यह इकाई सोलर मॉड्यूल, सोलर सेल, इंगॉट और वेफर जैसे महत्त्वपूर्ण उपकरण बनाएगी, जिससे न केवल उज्जैन-मक्सी क्षेत्र सोलर उपकरण निर्माण का राष्ट्रीय हब बनेगा, बल्कि पूरे मालवा क्षेत्र की आर्थिक तस्वीर भी बदल जाएगी। पहले चरण में जैक्सन इंजीनियर्स लिमिटेड ₹1,047 करोड़ का निवेश कर 3 गीगावॉट सोलर मॉड्यूल और 3 गीगावॉट सोलर सेल बनाएगी, जबकि दूसरे चरण में जैक्सन इंटीग्रेटेड सोलर लिमिटेड ₹7,105 करोड़ लगाकर इग्नोट, वेफर्स, सेल्स और मॉड्यूल बनाएगी। मुख्यमंत्री ने साल 2025 को 'उद्योग और रोजगार वर्ष' भी घोषित किया है, जिसका मुख्य लक्ष्य औद्योगिक विकास के साथ स्थानीय रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है। यह भूमिपूजन इस बात का स्पष्ट संकेत है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद औद्योगिक निवेश अब धरातल पर उतर रहा है。
90
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 16, 2025 16:31:10
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में आज प्रताप नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। गोली प्रताप के बचपन के से दोस्त जिगर के हाथों से ही चली। एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि प्रताप सिंह देवड़ा, राजेंद्र और जिगर तीनों बचपन के दोस्त हैं। प्रताप के खेत पर कुएं में लगी मशीन खराब हो गई थी। प्रताप ने राजेंद्र और जिगर को मशीन बाहर निकालने के लिए बुलाया और तीनों कुएं पर गए। जिगर के पास पिस्टल थी जो कि राजेंद्र को दिखा रहा था। इसी दौरान जिगर के हाथ से ट्रिगर दब गया। जिससे निकली गोली गोली प्रताप के पीठ में घुस गई। दोनों दोस्त तुरंत उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
28
comment0
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
Nov 16, 2025 16:31:02
Mumbai, Maharashtra:Slug- मिरा रोड मध्ये उद्या हिंदुहृदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे कलादानाचे उद्घाटन उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपस्थित राहणार जगातील अत्याधुनिक तंत्रज्ञानाचा वापर अँकर - मीरा-भाईंदर मधील हिंदुहृदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे यांच्या कलादालनाचा उद्घाटन सोहळा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या हस्ते उद्या म्हणजेच बाळासाहेब ठाकरे यांच्या स्मृतिदिनी होणार आहे ... आज आमदार व परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक यांनी या कलादालनाची पाहणी केली.... जगातील अत्याधुनिक तंत्रज्ञानाच्या साहाय्याने मीरा रोड येथील हिंदुरुदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे कलादालन बनविण्यात आले आहे... या कलादालनात अत्याधुनिक तंत्रज्ञानाच्या साहाय्याने शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे यांचा करारी असा भारदस्त आवाज पुन्हा कानावर पडणार आहे , त्यामुळे शिवसैनीकाना बाळासाहेब ठाकरे यांच्याशी संवाद साधता येणार आहे... माझं जीवन सार्थक झाल्याचं मत मंत्री प्रताप सरनाईक यांनी यावेळी व्यक्त केले आहे... बाईट- प्रताप सरनाईक, परिवहन मंत्री
77
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Nov 16, 2025 16:30:47
Nashik, Maharashtra:नाशिक - - सिन्नर में मंत्री माणिकराव कोकाटे यांना धक्का अजित दादांच्या राष्ट्रवादीचे माजी उपनगराध्यक्ष आणि कोकाटेंचे खंदे समर्थक नामदेवराव लोंढे यांनी केला शिवसेनेत प्रवेश - शिवसेनेत प्रवेश करताच शिवसेनेकडून एबी फॉर्म थेट नगराध्यक्ष पदाचा उमेदवार घोषित - भगूर नंतर सिन्नरमध्ये शिंदेंची सेना स्वबळावर लढणार - उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या सोबत फोनवर बोलणं करून देत उपनेते विजय करंजकर आणि माजी खासदार हेमंत गोडसे यांच्या उपस्थितीत केला तातडीने प्रवेश - माजी उपनगराध्यक्ष नामदेवराव लोंढे यांच्यासह सिन्नर नगर परिषदेच्या तीन माजी नगरसेवकांनी शिंदेंच्या शिवसेनेत केला आज प्रवेश - शिंदेंच्या शिवसेनेत प्रवेश करताच लोणी मंत्री कोकाट्यांवर व्यक्त केली नाराजी - सिन्नर मध्ये चौरंगी लढत होणार असल्याचे हेमंत गोडसे यांच्याकडून स्पष्ट - महायुतीतील तीन पक्ष आणि महाविकास आघाडी असे होणार सिन्नरमध्ये चौरंगी लढत
38
comment0
Report
Advertisement
Back to top