गोपाल मंडल ने उजागर किए लालू यादव के काले राज!
मैं लालू यादव का फैन हूँ लेकिन उनके काले करतूतों पर पर्दा नहीं डाल सकता हूँ उसका विरोध करता हूँ। उनके शासन काल मे उनका शाला साधु यादव पैसे मांगता था जो नहीं देता था उसे रपेट कर गोली मार देता था। और अपह्रत आदमी लालू यादव के अने मार्ग में रहता था। लालू यादव ने बैकवर्ड के मुंह में बोल दिया है महान नेता हैं प्रधानमंत्री लायक थे उनके लोगों ने उन्हें बर्बाद किया। यह बोल गोपाल मंडल के हैं। जी हाँ जेडीयू वाले वही विधायक जो अपने रंगीन मिज़ाजी अंदाज और बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। गोपाल मंडल ने लालू यादव के काले करतूतों को भी बताया फिर यह भी कहा कि वह भले आदमी थे उनको फंसवा देता था। मेरे पास गाय चोर, बकरी चोर, कुत्ता चोर, खर चोर सब है। जो आदमी हमको परेशान करता है घर नहीं हटाता है हम चोरी करवा देते हैं। गोपाल मण्डल ने कहा की साधु यादव लालू के समय के दौरान सुंदर लड़की का अपहरण करवा रेप करवाता था फिर गला दबाकर फेंक देता था। तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं। अब यादव मुख्यमंत्री बन ही नहीं सकता है। पप्पू यादव कोई जाति के नही हैं पप्पू यादव साधारण नहीं है। पप्पू यादव कबका मुख्यमंत्री बन जाते लेकिन अजित सरकार मर्डर में वह बदनाम हुए वह नहीं मारे लेकिन उन्हें सजा मिला। Byte - गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|