Back
बिहार शिक्षा विभाग के ACS ने किया नरपतगंज में विद्यालयों का निरीक्षण
Tope Nawabganj, Bihar
बिहार शिक्षा विभाग के ACS केके पाठक के निर्देशानुसार नरपतगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद अमीरुल्लाह ने गुरुवार की सुबह 6 बजे से फुलकाहा तथा सीमा के क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों तथा शिक्षकों की उपस्थिति का बारीकी से जांच किया तथा बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए शिक्षकों को कई निर्देश भी दिए। साखथ ही MDM योजना की जांच भी की गई।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jaisalmer, Rajasthan:
फतेहगढ़ जैसलमेर
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार फतेहगढ़ मुख्य चौराहे पर सांगड पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर पांच वाहनों के चालान काटे थाना अधिकारी बाबूराम डेलू ने दी जानकारी
0
Share
Report
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में तेज रफ्तार ई रिक्शा पलटने से नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा में भर्ती कराया गया ।जहां चिकित्सकों ने चार की हालत नाजुक देखते हुए पावापुरी बीम्स रेफर किया है।घटना शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा - लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग के लखीसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघायन के पास है। जहां तेज रफ्तार ई रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया ।इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायल का इलाज चल रहा है ।जबकि चार की हालत नाजुक बताई जा रही है ।सभी घायल जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव निवासी है जो लखीसराय के अशोक धाम पूजा अर्चना करने जा रहे थे इसी बीच हादसे का शिकार हो गए।
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत।
एंकर - खूँटी में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना रनिया थाना क्षेत्र के बघिया आरसी टोली गाँव की है। जहाँ दो लोग नहाने के लिए गये हुए थे। इसी क्रम में नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गये और दोनों की मौत हो गयी। इन मृतकों की पहचान लगभग सात वर्षीय आशीष केरकेट्टा और छह वर्षीय बिल्फ्रेट मड़की के रूप में हुआ है। जब दोनों ही बच्चे बहुत देर तक घर नहीं लौटे तो घर के लोग खोजने के लिए इधर-उधर भटकने लगे। किसी ने बताया कि वे लोग नहाने गए थे तभी घर के लोग खोजते हुए तालाब की ओर गए जहां बच्चों के कपड़े और चप्पल को देखा। और फिर आज सुबह घर के लोगों ने पड़ोसियों के साथ मिलकर तालाब में गए और वहां पर से दोनों केशव को बाहर निकाला। फिर पुलिस को जानकारियां दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही दो बच्चों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।
घटना के संबंध में मृतक विल्फ्रेड के पिता सुनील मड़की ने बताया गया कि दोनों बच्चा के काफी देर तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों ने खोजबीन किया। खोजबीन के दौरान दोनों किशोर को तालाब में डूबा हुआ देखा गया।इसके बाद दोनों को बाहर निकल गया।
घटना की जानकारी पर आज सुबह रनिया थाना पुलिस बघिया गांव पहुंचकर दोनों किशोर के परिजनों से घटना की जानकारी लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल खूँटी भेज दिया है।
एग्नेस केरकेट्टा ने बताया कि जब उसका छोटा भाई आशीष केरकेट्टा घर नहीं लौटा तब काफी पूछताछ किया गया। तब तक पुलिस भी आ चुकी थी और उबी ने बताया कि दो बच्चों की मौत हुई है फिर हम लोगों ने पहचान तो उसमें मेरा भाई आशीष भी डूब गया था जिसके शौक को देखकर पहचान किया। और फिर पोस्टमार्टम कराने के लिए खूँटी लाए हैं।
बाईट - सुनील मड़की, गाँव बघिया।
बाईट - एग्नेश केरकेट्टा, गाँव बघिया।
0
Share
Report
Rajgarh, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सोमवार को मुस्लिम समाज के द्वारा मोहर्रम का जुलूस निकाला गया इस दौरान मुस्लिम समाज की युवाओं के द्वारा हैरत अंगेज करतब भी दिखाए गए। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मोहर्रम का जुलूस जिले पर में अलग-अलग स्थान पर निकाला गया। इसके बाद आज कर्बला में पहुंचकर मोहर्रम को ठंडा किया जाएगा।
0
Share
Report
Betul, Madhya Pradesh:
नोट -वेब के लिए भी उपयोग कर सकते हैं
छिंदवाड़ा- समय भले ही आगे बढ़ गया हो, लेकिन इतिहास की कुछ निशानियां आज भी अपने अस्तित्व की गवाही देती हैं। छिंदवाड़ा में ऐसा ही एक बेहद खास और ऐतिहासिक क्रिश्चियन कब्रिस्तान मौजूद है, जो अंग्रेजों के शासन काल का गवाह रहा है। बताया जाता है कि यह कब्रिस्तान करीब 193 साल पुराना है और अंग्रेजी हुकूमत के दौर में यहां अफसरों को दफनाया जाता था।
यह ऐतिहासिक कब्रिस्तान छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित है, जहां आज भी अंग्रेज अधिकारियों की 70 से ज्यादा कब्रें मौजूद हैं। इनमें से कई कब्रें 19वीं सदी की हैं, जिनमें 1885 की सबसे पुरानी कब्र भी शामिल है।
इटली से मंगवाया गया था खास मार्बल
कब्रों के निर्माण में जिस मार्बल का उपयोग किया गया है, वह साधारण नहीं बल्कि इटली से मंगवाया गया स्टैटुअरियो मार्बल है, जिसे 'मूसा मार्बल' के नाम से भी जाना जाता था। यह दुनिया के सबसे बेहतरीन और सफेद मार्बल्स में गिना जाता है। केयरटेकर डेनिश टाइटस और राजू टाइटस बताते हैं कि इन कब्रों पर लगी मार्बल की चमक आज भी बरकरार है, जबकि इन पर आज तक कोई पॉलिश तक नहीं की गई है।
नाम, पद और तारीखें खुद में समेटे हैं इतिहास
कब्रों पर अंग्रेज अधिकारियों के नाम, उनकी जन्मतिथि और मृत्यु की तिथियां दर्ज हैं, जो उस दौर की प्रशासनिक संरचना और व्यक्तित्वों की जानकारी देती हैं। इनमें से कई कब्रें तत्कालीन कलेक्टर, जज और अन्य उच्च पदों पर रहे अफसरों की हैं। बताया जाता है कि जब नागपुर मध्य भारत की राजधानी हुआ करता था, तब छिंदवाड़ा का यह इलाका ईस्ट इंडिया कंपनी के अधीन था और यहीं पर कई अंग्रेज अफसरों की मौत के बाद उन्हें इस कब्रिस्तान में दफनाया गया था।
कभी शांति का प्रतीक,अब उपेक्षा का शिकार
यह ऐतिहासिक धरोहर आज चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया की देखरेख में है, लेकिन देखरेख के बावजूद कुछ कब्रों पर छेड़छाड़ और नुकसान के निशान भी देखे गए हैं। सामाजिक तत्वों द्वारा कब्रों की जानकारी वाले हिस्सों को नुकसान पहुंचाया गया है, जिससे इतिहास के कुछ दस्तावेज मिटने की कगार पर हैं।
जरूरत है संरक्षण की
इतिहास प्रेमियों और स्थानीय लोगों का मानना है कि यह कब्रिस्तान न केवल छिंदवाड़ा का, बल्कि पूरे भारत का एक अनमोल धरोहर है, जिसे सहेजने और संरक्षित करने की सख्त जरूरत है। यदि इस स्थल को हेरिटेज साइट का दर्जा देकर उचित देखरेख की जाए, तो यह आने वाली पीढ़ियों के लिए इतिहास का जीवंत पाठ बन सकता है।
बाइट -1- राजू टाईटस,सदस्य चर्च कमेटी छिंदवाड़ा
बाइट -2- डेनिश टाईटस,सदस्य चर्च कमेटी छिंदवाड़ा
0
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग--हरदोई में दिनदहाड़े गोलीबारी से दहला पिहानी का महमूदपुर सरैया गांव, लाइव वीडियो से फैली दहशत
एंकर -- हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के चौकी जहानीखेड़ा अंतर्गत महमूदपुर सरैया गांव सोमवार को गोलियों की आवाज़ से दहल उठा। मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में हुए पथराव, मारपीट और फिर खुलेआम फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि गोलीबारी का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीओ -- घटना का कारण बच्चों के बीच शुरू हुआ विवाद बताया जा रहा है। आरोप है कि इसी विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव होने लगा और कुछ ही देर में फायरिंग शुरू हो गई। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक खुलेआम रायफल लहराते हुए गोलियां चला रहा है, जबकि आसपास अफरातफरी मची हुई है।
वीओ -- घटना में मोहम्मद हसन पुत्र इब्ने हसन और जाफर पुत्र मोहम्मद हसन घायल हो गए हैं। वहीं दूसरे पक्ष के मुन्नू पुत्र कदीर और उनके साथी भी घायल बताए जा रहे हैं। इस दौरान धारदार हथियार से हमला करने की भी पुष्टि हुई है।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और वायरल वीडियो के आधार पर भी कार्यवाही की जा रही है।फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है, पुलिस निगरानी बनाए हुए है।
बाइट -- अजीत चौहान सीओ हरियावा हरदोई
0
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक
अवैध अतिक्रमण को लेकर नाराज हुए विधायक ज्ञान तिवारी। फोन पर ही सुना दी है खरी खोटी। बोले, इसे हटाओ नहीं तो बुलडोजर मंगवाकर गिरवा देंगे। जब रामपाल यादव विधायक का गिर सकता है तो तुम क्या हो। सेवता विधानसभा से विधायक हैं ज्ञान तिवारी।
0
Share
Report
Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- जिले के उपायुक्त कंचन सिंह ने वेयरहाउस का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के क्रम में वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे , सुरक्षा उपकरण के अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे परिसर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा के कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपस्थित पदाधिकारी को वेयरहाउस की सुरक्षा और रख रखाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी के रतलाम में तनाव,ताजियों के जुलूस के दौरान करतब में हिन्दू राष्ट्र का झंडा जलने के वीडियो वायरल से भड़के हिन्दू*
- रतलाम ज़िले के सैलाना कस्बे में धार्मिक तनाव का माहौल बन गया है...
- ताज़ियों के जुलूस के दौरान आग का करतब दिखाते समय ऊपर लगे हिंदू राष्ट्र झंडे के झुलसने की घटना ने विवाद को जन्म दे दिया है...
- इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया।
- सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए, रोड जाम कर दिया और थाना परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए। आरोप है कि यह कृत्य जानबूझकर किया गया और धार्मिक भावनाओं का अपमान हुआ। प्रदर्शनकारियों ने करतब दिखाने वालों की गिरफ्तारी, उनके खिलाफ जुलूस निकालने और उनके घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की।
- हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे एसडीएम और एडीओपी ने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन संगठनों का आंदोलन अब भी जारी है। प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है, वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
(वीडियो)
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
स्लग :- दिल्ली: भलस्वा पुल पर खतरा! असामाजिक तत्वों ने उड़ाईं लोहे की ग्रिलें, प्रशासन मौन?
एंकर
आज हम आपको दिल्ली के भलस्वा गांव से आ रही एक ऐसी खबर दिखाएंगे, जहाँ एक पुल पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा. असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में पुल से लोहे की ग्रिलें चोरी कर ली हैं, और हैरानी की बात यह है कि प्रशासन इस पर खामोश है. क्या संबंधित विभाग के अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है? देखिए हमारी यह खास रिपोर्ट.
वीओ 1
दिल्ली का भलस्वा गांव, जहां से भलस्वा डेयरी की तरफ जाने वाला यह पुल अब असामाजिक तत्वों का शिकार बन चुका है. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने पुल पर लगी लोहे की ग्रिलों को चुरा लिया है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से यहां से ग्रिलें गायब हैं, जिससे पुल के किनारे खुले हुए हैं। यह पुल रिंग रोड से भलस्वा डेयरी की तरफ जाने वाले यू-टर्न कट की स्थित देख कर साफ होता है कि पुल की सुरक्षा से खिलवाड़ सीधे तौर पर बड़े हादसों को न्योता दे रहा है. खासतौर पर रात के समय या तेज रफ्तार में आ रहे वाहनों के लिए यह जानलेवा साबित हो सकता है।
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ 2
ZEE Media की टीम ने जब स्थानीय लोगों से बातचीत, उनके परेशानी उनके चेहरे से साफ झलक रही थी। स्थानीय लोग भी इस चोरी से खासे परेशान हैं. उनका कहना है कि इस पुल पर लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन न तो पुलिस और न ही संबंधित विभाग इस पर कोई ध्यान दे रहा है। यहां से कई बार पुल पर लगे लोहे के समान की चोरी हो चुकी है.
बाईट /स्थानीय निवासी
वीओ 3
रात के अंधेरे में असामाजिक तत्व लोहे की चीजें काट कर ले जाते हैं. प्रशासन कुछ करता ही नहीं है, अब यहां से गुजरने वाले राहगीरों को बड़ा हादसा होने का डर सताने लगा है। सवाल यह उठता है कि आखिर लगातार पुल पर हो रही चोरी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी मौन क्यों हैं? क्या संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही चोरों के हौसले बुलंद कर रही है? क्या प्रशासनिक अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है?
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
वीओ 4
फिलहाल इस गंभीर समस्या पर संबंधित विभाग आखिर क्यों संज्ञान नहीं ले रहा है? हम उम्मीद करते हैं कि हमारी इस रिपोर्ट के बाद संबंधित विभाग और प्रशासन जागेगा और जल्द से जल्द इस पुल की मरम्मत करवाकर सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके.
वाकथरु क्लोजिंग काटे....
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
भलस्वा गांव ,दिल्ली
0
Share
Report