असम में दर्दनाक हादसा, राजधानी एक्सप्रेस से टकराया 8 हाथियों का झुंड, 8 की मौत
असम में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हाथियों के एक झुंड के 8 हाथियों की मौत हो गई। यह घटना राज्य के एक वन क्षेत्र के पास रेलवे ट्रैक पर हुई, जब हाथियों का झुंड देर रात ट्रैक पार कर रहा था। तेज रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस अचानक हाथियों से टकरा गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद ट्रेन को रोक दिया गया और ट्रैक पर यातायात अस्थायी रूप से बाधित रहा। वन विभाग ने बताया कि मृत हाथियों में बच्चे भी शामिल हैं। मामले की जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए कदम उठाने की बात कही गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|