Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
झांसी284304

Jhansi - बीबीजीटीएस मूर्ती के औचक निरीक्षण ने झांसी पुलिस में मचाई हलचल

Apr 28, 2025 04:30:40
लोहागढ़, उत्तर प्रदेश

झांसी के थाना पूंछ के कप्तान बीबीजीटीएस मूर्ती ने थाने का औचक निरीक्षण किया, उनके अचानक दौरे से थाने में खलबली मच गई. जैसे ही थाने में कप्तान के आने की सूचना मिली तो थाने के थानेदार और पुलिसकर्मी सतर्क हो गए. निरीक्षण के दौरान कप्तान ने थाना कार्यालय/परिसर आदि का निरीक्षण करते हुये थाने का भवन, हवालात, बैरक,महिला हेल्प डेस्क,शस्त्रागार,मालखाने की समीक्षा करते हुए रखरखाव,अभिलेखों,लम्बित मामलो का अवलोकन कर समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए. वहीं कप्तान ने निर्देश देते हुए कहा कि जनता से जुड़े मामलों में निष्पक्ष और तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. पीड़ित को न्याय दिलाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 18, 2025 13:50:24
Tonk, Rajasthan:मालपुरा (टोंक) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मनाया जा रहा है सेवा पखवाड़ा जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने डिग्गी में ग्रामीणों को पीले चावल बांटकर सेवा पखवाड़ा का किया शुभारंभ आगामी 21 सितंबर को धार्मिक नगरी डिग्गी में 25 हजार पौधारोपण कर 'श्री कल्याण वन' विकसित किया जाएगा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी होंगे मुख्य अतिथि विश्वविख्यात धार्मिक नगरी डिग्गी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर सेवा कार्य कर उत्साह दिखाया। इसी क्रम में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी डिग्गी पहुंचे और नगर पालिका सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को धार्मिक नगरी डिग्गी में ‘हरियालो राजस्थान अभियान’ के तहत 25 हजार पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाया जाएगा। इसके लिए चारागाह भूमि पर 50 बीघा क्षेत्र को तारबंदी कर दो बोरिंग कर पौधों को पानी पिलाने की व्यवस्था की गई है। यह क्षेत्र ‘श्री कल्याण वन’ के रूप में विकसित होगा। मंत्री ने डिग्गी नगर पालिका के सभी लोगों से अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा भी शुरू होगा। पूरे मालपुरा क्षेत्र में 7 लाख पौधों का लक्ष्य रखा गया है, पौधारोपण कार्यक्रम के बाद एक विशाल आमसभा का आयोजन होगा जिसमें मुख्य रूप से जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव शिरकत करेंगे। बाइट 01 कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी जिला संवाददाता :- भूपेंद्र सिंह इनफॉर्मर :- महेंद्र कुमार जैन मोबाइल :- 9829370318 @mahendr51274774
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 18, 2025 13:49:54
Dausa, Rajasthan: बांदीकुई (दौसा) पहले मां का आंचल गया, अब पिता का साया भी छिना तीन मासूम हुए अनाथ पीचूपाड़ा कलां के 38 वर्षीय लल्लूराम प्रजापत का शव संदिग्ध हालात में मिला 3 दिन से थे घर से लापता दमगीरा पुलिया के पास रेलवे ट्रैक के समीप मिला शव ग्रामीणों और परिजनों का आरोप यह हादसा नहीं, हत्या है मुआवजे और गिरफ्तारी की मांग को लेकर उपजिला अस्पताल के बाहर 10 घंटे से धरने पर डटे ग्रामीण परिजनों की मांग — एफएसएल और मोबाइल टीम करें जांच, हत्यारों की हो गिरफ्तारी 50 लाख मुआवजा, संविदा नौकरी और सरकारी योजनाओं का लाभ देने की मांग प्रशासन से दोनों दौर की वार्ता रही विफल एसडीएम रामसिंह राजावत ने दिया नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन परिजन बोले — दोषियों को मिले कठोर सजा, न्याय के लिए संघर्ष रहेगा जारी
1
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Sept 18, 2025 13:48:46
Solapur, Maharashtra:अक्कलकोट तालुका में शिरसी पुल पर जलभराव के कारण अक्कलकोट-गुलबर्गा मार्ग अवरुद्ध (WKT) (ड्रोन) ड्रोन सौजन्य - नागेश राशिनकर - अक्कलकोट तालुका में शिरसी पुल पर जलभराव के कारण अक्कलकोट-गुलबर्गा मार्ग अवरुद्ध - सड़क पर लगभग तीन से चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार - पुल के ऊपर से बड़ी मात्रा में पानी बहने के कारण सभी प्रकार का यातायात बंद - अक्कलकोट तालुका में भारी बारिश के कारण बनी स्थिति पर ज़ी विशेष - नागेश राशिनकर ने 24 घंटे दर्शकों के लिए ड्रोन कैमरे के जरिए स्थिति को फिल्माया.. - चूंकि शिरसी पुल पर सुबह 8 बजे से यातायात अवरुद्ध था, इसलिए कई स्वामी भक्त भी इससे प्रभावित हुए हैं, हमारे संवाददाता अभिषेक अडेप्पा ने इसका जायजा लिया है.... (WKT) ड्रोन सौजन्य - नागेश राशिनकर
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 18, 2025 13:48:19
Gorakhpur, Uttar Pradesh:पीटीसी वॉल्क थ्रू: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी Date: 18-09-2025 लोकेशन: गोरखपुर स्लग: विश्वविद्यालय का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार एंकर: गोरखपुर से बड़ी खबर… दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बाबू बीएन सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बाबू पर कागजी कार्यवाही की फाइलें आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। टीम ने मौके से 50 हज़ार रुपये नकद भी बरामद किए हैं। वीओ: जानकारी के मुताबिक, बीएन सिंह लंबे समय से विश्वविद्यालय में तैनात थे और फाइलों में अड़ंगा लगाकर कर्मचारियों व कॉलेज संचालकों से पैसों की मांग करते थे। शिकायतकर्ता संदीप कुशवाहा ने आरोप लगाया था कि उनके कॉलेज वैष्णवी महिला महाविद्यालय, तमकुहीराज कुशीनगर की सह-शिक्षा की मान्यता और सह-आचार्यों की नियुक्ति अनुमोदन कराने के नाम पर बाबू ने 50 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी ने रकम ली, प्रशासनिक भवन कैंपस में उसे दबोच लिया। बरामद नकदी को सील कर लिया गया है। बाइट – एंटी करप्शन अधिकारी: "हमें शिकायत मिली थी, उसी के आधार पर कार्रवाई की गई। आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया है। आगे की जांच की जा रही है। बाइट – संदीप कुशवाहा, शिकायतकर्ता कॉलेज की मान्यता और नियुक्तियों के अनुमोदन के लिए बाबू ने पचास हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी थी। मजबूरी में हमें शिकायत करनी पड़ी। बाइट – बीएन सिंह, आरोपी बाबू (डीडीयू): "मैंने कोई गलत काम नहीं किया है, मुझे फंसाया गया है। फिलहाल आरोपी बाबू से पूछताछ जारी है। एंटी करप्शन टीम ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Sept 18, 2025 13:48:06
Etah, Uttar Pradesh:एटा में दबंगो की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है,ताजा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में दबंगों की दबंगई देखने को मिली है,और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट के साथ चले जमकर लात घूँसे, वर्षों पुराने विवाद मे हुई कहासूनी के बाद दोनों पक्षोँ में जमकर हुई भिड़ंत,कपड़े भी फ़टे, यदि स्थानीय लोगो की मानें तो प्राइवेट क्लिनिक संचालक द्वारा रास्ते पर जनरेटर और बाइक ख़डी कर रास्ता अवरोध को लेकर चल रहा था विवाद, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में बना चर्चा का विषय, जिले में आय दिन सोशल मीडिया पर दबंगई और मारपीट के वीडियो लगातार हो रहे है वायरल थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के निधौलीकलां रोड का बताया जा रहा है वायरल वीडियो। रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Sept 18, 2025 13:47:46
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज पिछले दो दिनों से नेपाल के पहाड़ो में भयंकर बरसात के चलते नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर,ठुठीबारी कें लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में घुसा बाढ़ का पानी,लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस चौकी बाढ़ के पानी से डूबा ,सरकारी स्कूल में भी पानी ही पानी स्कूल भी बंद स्टोरी फीड स्लग-1809zup_mghj_FLOOD_r स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर - नेपाल के पहाड़ो में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नेपाल से निकलने वाले नदियों के जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहे है । महाराजगंज जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र में नेपाल से निकलने वाली चंदन नदी और भौराहिया नदी उफान पे होने के कारण बाढ़ ठुंठीबारी इलाके के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में बाढ़ का पानी घुस गया जिससे ग्रामीणों को अब दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है । लोगों के घरों तक पानी पहुंचने सें लोग बाढ़ के पानी के जल भराव से मुसीबत झेलने को मजबूर हैं । वी/ओ- यह नजारा है निचलौल तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव का आप देख सकते हैं कि किस तरह से बाढ़ के पानी से पूरा का पूरा लक्ष्मीपुर खुर्द का पुलिस चौकी डूब चुका है पुलिस चौकी के भीतर पुलिस कर्मी बाढ़ के पानी के आगे बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं । यहां पर पुलिस कर्मियों के आवास पानी में किस तरह से डूब गए हैं किचन में भी पानी पानी है । वही दो पहिया वाहन और हैंड पंप समेत कुर्सियां चारपाई कपड़े बिस्तर जल भराव से प्रभावित है जिससे पुलिस चौकी पर रहने वाले पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी के पुलिसकर्मी पिछले 24 घंटे से ना सो पा रहे हैं और ना ही खाना पका पा रहे हैं । लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में स्थित सरकारी विद्यालय को भी बाढ़ के पानी के जल भराव के चलते शिक्षकों द्वारा स्कूल के बच्चों को वापस घर भेज कर बंद कर दिया गया है बाइट: अनिल कुमार स्थानीय निवासी बाइट: मिथिलेश सहानी स्कूली छात्र वी/ओ- लक्ष्मीपुर खुर्द गांव के रहने वाले स्थानीय निवासी बृहस्पति यादव ने बताया गांव के पूरब साइड झारही नदी के उफान के चलते बाढ़ का पानी गांव में घुस गया है जिससे अब बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है लोगों के घरों में पानी घुस गया है जिससे लोगों को अपने दैनिक रोजमर्रा की जरूरतों की समस्या झेलनी पड़ रही है। बाइट: बृहस्पति यादव स्थानीय निवासी बाइट: खलील अहमद स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 18, 2025 13:47:32
Noida, Uttar Pradesh:मथुरा- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर मामले के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नवदुर्गा और रामलीला जैसे हिंदू त्योहारों में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। फलाहारी ने अपने पत्र में तर्क दिया है कि मुस्लिम समाज के लोग हिंदू त्योहारों में व्यापार करने के लिए आते हैं, लेकिन वे हिंदू धर्म को ''काफिरों का धर्म'' कहते हैं। लव जिहाद और अशांति का आरोप दिनेश फलाहारी ने आरोप लगाया है कि त्योहारों के दौरान मुस्लिम युवक मंदिरों के आसपास खड़े हो जाते हैं, जिससे ''लव जिहाद'' जैसी घटनाएं होती हैं। उनका कहना है कि गरबा और डांडिया जैसे आयोजनों में ये लोग महिलाओं को गलत तरीके से छूते हैं, जिससे माहौल खराब होता है और अशांति फैलती है। फलाहारी के अनुसार, यदि ''भाईजान'' को इन त्योहारों से दूर रखा जाए तो शांति बनी रहेगी। byte - reaction_ महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 डॉ. उमाकांतानंद सरस्वती
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 18, 2025 13:45:57
Munger, Bihar:प्रशांत कुमार मुंगेर   छात्र राजद समन्वयक बैठक में हुआ हंगामा ,राज्यसभा सदस्य मनोज झा के  द्वारा माफ़ी मांगने के बाद छात्र राजद जिला उपाध्यक्ष ने खुले मंच से राजद पार्टी को छोड़ने की धमकी। वीडिओ आया सामने    मुंगेर : दरअसल मामला है की भगत सिंह चौक स्थित  एक निजी विवाह भवन में गुरुवार गुरुवार को  राष्ट्रीय छात्र राजद की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया इसमें मुख्य रूप से राजद के राज्यसभा सदस्य प्रो. मनोज झा तथा छात्र राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नवल किशोर शामिल हुए. वही कार्यक्रम के समाप्ति के दौरान कुछ राजद  छात्र को अपनी बात रखने को कहा ,इसी दौरान मुंगेर विश्वविद्यालय के  छात्र जिला उपाध्यक्ष ऋषभ कुमार ने अपनी बात मंच के सामने रखी उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम की सूचना क्यों नहीं दी गयी ऐसा क्यों हुआ । जिसके बाद छात्र की बातो को सुनकर  राज्य सभा सदस्य संजय झा ने कहा की  किसी की भूमिका आपके प्रति हो इसको लेकर में आपसे माफ़ी चाहता हूँ। लेकिन छात्र नेता इतना में भी नहीं  रुके उन्होंने मंच पर लगे माइक के जरिये अपने साथ लाये हुए आवेदन को पढ़कर सुनाया ,लेकिन कई लोगो ने विरोध किया लेकिन छात्र रुके नहीं वह लाये हुए आवेदन को पढ़ते रहे  उन्होंने कहा की इसकी जाँच कर कार्यवाही करे तो नहीं तो सैकड़ो की संख्या में छात्र राजद इस्तीफा देंगे।    
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 18, 2025 13:45:30
Giridih, Jharkhand:एभीबी : तिसरी थाना क्षेत्र के थंभाचक्क के पास गुरुवार को कार और बाइक के बीच में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है. वहीं बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि कार सवार लोग घटना के बाद फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद तिसरी पुलिस घटना स्थल पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त तीनों युवकों को तिसरी अस्पताल लेकर गयी. जहां पर चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज कर गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान देवरी प्रखंड के बेरिया गांव के निवासी सिराज अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र कुतुबउद्दीन अंसारी के रूप में की गई है. वहीं बेरिया सोनापहाड़ी गांव के निवासी सरताज अंसारी और बेरिया के मो. मेहराज घायलों में शामिल है. इस सम्बन्ध में बताया गया कि कुतुबउद्दीन,सरताज और मेहराज एक बाइक में सवार होकर किसी काम से तिसरी आए हुए थे. काम पूरा होने के बाद तीनों उसी बाइक से बेरिया स्थित घर लौट रहे थे. तभी थंभाचक्क के पास गिरिडीह की ओर से आ रही जेएच 17 यू 0987 नम्बर की कार और बाइक के बीच में आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसके बाद बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर ही गिर गए. जिससे बाइक सवार कुतुबउद्दीन सहित सरताज और मेहराज गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कार सवार लोग घटना के बाद फरार हो गए. इस घटना के बाद तिसरी पुलिस तीनों युवकों को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर आई. किंतु इसके पहले ही कुतुबउद्दीन की मौत हो चुकी थी. मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top