Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambhal244302
संभल के हातिम सराय: 40 मकानों पर बुलडोजर का खतरा, नोटिस से इलाके में तनाव
RRRaju Raj
Oct 06, 2025 07:36:45
Sambhal, Uttar Pradesh
संभल के हातिम सराय इलाके में 40 मकानों पर बुलडोजर एक्शन का खतरा मंडरा रहा है। संभल प्रशासन ने शनिवार को 40 मकानों पर प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर दिया था। लेकिन लोगो ने अपने अपने मकानों के बाहर लगे नोटिस को हटा दिया है। प्रशासन के द्वारा नोटिस दिए जाने के बार पूरे मोहल्ला में सन्नाटा पसरा हुआ है। कैमरे पर कोई बात करने को तैयार नहीं है।लोगो को डर लग रहा है कि उनका मकान टूट ना जाय। दअरसल तालाब की 8 बीघे जमीन पर अवैध कब्जा और निर्माण है। कुल 80 मकान है जिन पर अवैध कब्जा है। 40 को अभी नोटिस दिया गया है। लोगो का कहना है उन्होंने जमीन को खरीदा है। उसकी रजिस्ट्री भी है। पानी का बिल, हाउस टैक्स, बिजली का बिल भी है। हमलोग कोर्ट का रुख करेंगे। लेकिन कैमरे पर लोग बोलने से कतरा रहे है। जी न्यूज की ग्राउंड रिपोर्ट कुछ लोगों के चलते चलते बाइट
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNITESH MAHAJAN
Oct 06, 2025 09:30:39
Jalna, Maharashtra:जालना : भोकरदनमध्ये राष्ट्रवादी शरद पवार पक्षाचा शेतकरी मोर्चा मोर्चात प्रदेशाध्यक्ष शशिकांत शिंदे, रोहित पवार आणि राजेश टोपेंची प्रमुख उपस्थिती शेतकर्यांना न्याय मिळाला नाही तर राज्यात चक्काजाम करू शशिकांत शिंदे यांचा राज्य सरकारला इशारा मदत करत नसल्याने जनतेत सरकारबद्दल अविश्वास- टोपे जालना : भोकरदनमध्ये राष्ट्रवादी शरद पवार पक्षाचा शेतकरी मोर्चा काढला. मागच्या काही दिवसमध्ये अतिवृष्टीमुळं शेतकर्यांचं नुकसान झालंय. त्यामुळं सरकारला जागं करण्यासाठी भोकरदन मध्ये पंचायत समिती कार्यालय ते उपविभागीय कार्यालयापर्यंत मोर्चा काढला. या मोर्चात प्रदेशाध्यक्ष शशिकांत शिंदे आणि राजेश टोपे यांनी सहभाग घेत आरोपी सरकारने शेतकर्यांना न्याय दिला नाही तर राज्यात चक्काजाम करू असा इशारा दिलाय. जिल्ह्यात 4 लाख हेक्टर शेतकर्यांचं नुकसान झालं असून आठ हजार रुपये मदत ही योग्य नसून सरकारबद्दल जनतेत अविश्वास निर्माण होत असल्याचं TIP यांनी म्हंटलंय.
0
comment0
Report
PPPRANAV POLEKAR
Oct 06, 2025 09:30:17
Ratnagiri, Maharashtra:अनिल परब यांच्या वक्तव्याचा शिवसैनिकांकडून निषेध; खेडमध्ये अनिल परब यांना ‘जोडे मारो’ आंदोलन महाराष्ट्राचे माजी पर्यावरण मंत्री आणि शिवसेनेचे वरिष्ठ नेते रामदास कदम यांच्यावर उद्धव बाळासाहेब ठाकरे गटाचे नेते अनिल परब यांनी केलेल्या गलिच्छ आणि वैयक्तिक आरोपांच्या निषेधार्थ आज खेड शहरात तीव्र आंदोलन करण्यात आले. शिवसेना खेड शहर प्रमुख कुंदन सातपुते यांच्या नेतृत्वाखाली महिला पदाधिकाऱ्यांनी व कार्यकर्त्यांनी “जोडे मारो आंदोलन” करून अनिल परब यांच्या वक्तव्याचा निषेध नोंदवला. अनिल परब यांनी रामदास कदम यांच्यावर वैयक्तिक स्तरावर आणि त्यांच्या कुटुंबावर घाणेरडे आरोप केल्याचा आरोप शिवसेनेच्या शिंदे गटाने केला आहे. राजकारण करताना वैचारिक विरोध अपेक्षित असतो, मात्र प्रत्येक वेळी कुटुंबावर टीका करून राजकारणाला गलिच्छ वळण देण्याचा प्रकार अमान्य असल्याचे मत आंदोलनकर्त्यांनी व्यक्त केले. कुंदन सातपुते यांनी सांगितले की, “राजकारणात विचारांची लढाई असावी, वैयक्तिक आणि कौटुंबिक पातळीवर हल्ले करणे हे नीच राजकारणाचे उदाहरण आहे. अनिल परब यांनी कदम कुटुंबावर केलेले आरोप हे पूर्णतः खालच्या स्तराचे असून, अशा वक्तव्यांचा आम्ही तीव्र शब्दांत निषेध करतो.” या आंदोलनात मोठ्या संख्येने महिलांसह शिवसैनिक सहभागी झाले होते. यावेळी कार्यकर्त्यांनी “नीम का पत्ता कडवा है, अनिल परब भडावा हैं" अशा घोषणा देत संताप व्यक्त केला. या आंदोलना दरम्यान परिसरात पोलिस बंदोबस्त ठेवण्यात आला होता.
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 06, 2025 09:22:48
Delhi, Delhi:केंद्रीय मंत्री ने महिला रिसर्च वैज्ञानिकों की बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना की। स्प्रिंगर नेचर ने ICSSR में इंडिया रिसर्च टूर के तीसरे संस्करण को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने बस को हरी झंडी दिखाई। शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से रिसर्च में अखंडता करने और नये विचारों को बढ़ावा देने के लिए बस को किया रवाला गया। देश भर के 15 शहर और 7 राज्यों के 29 शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रिय जागरूकता अभियान से जुड़ेगी। ICSSR के सदस्य सचिव प्रोफेसर धनंजय सिंह के अलावा बड़ी संख्या में ICSSR एवं स्प्रिंगर नेचर के सदस्य ने रवाना किया, जिनमें प्रमुख हैं IIT खरगपुर, IIT कानपुर, IIT गुवाहाटी, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली, IIM कोलकाता, IIM लखनऊ और IIM बोधगया शामिल हैं।
3
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 06, 2025 09:21:13
Jaipur, Rajasthan:एवज पांचाल जयपुर जल संसाधन और सिंचाई मंत्री सुरेश सिंह रावत पहुंचे SMS घटना को बताया बेहद दुखद विपक्ष से ऐसे माहौल में राजनीति नहीं करने को कहा विपक्ष केवल राजनीति करते, हमारी सरकार एक्टिव है और सीमित समय में जांच करने की कोशिश की जा रही है– जल संसाधन मंत्री。 जयपुर। एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में हुए अग्निकांड को लेकर रविवार को जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री सुरेश सिंह रावत ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने इस हादसे को बेहद दुखद और संवेदनशील बताया। रावत ने कहा कि सरकार पूरी तरह एक्टिव मोड में है और घायलों के इलाज से लेकर हादसे की जांच तक हर पहलू पर गंभीरता से काम हो रहा है। मंत्री रावत ने कहा कि इस तरह के संकट के समय विपक्ष को राजनीति से दूर रहना चाहिए और सहयोग करना चाहिए। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "विपक्ष सिर्फ राजनीति करने में लगा है, जबकि हमारी सरकार एक्शन में है और कम से कम समय में कारणों की जांच कर सटीक समाधान देने की दिशा में प्रयासरत है।" उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री स्वयं हालात की निगरानी कर रहे हैं और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। रावत ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की。 बाइट - सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Oct 06, 2025 09:21:01
Singrauli, Madhya Pradesh:
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 06, 2025 09:20:54
Jaipur, Rajasthan:जयपुर vishnu सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में आगजनी की घटना के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने नेताओं ने आगजनी के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं से अपील की है कि यह दुर्घटना दुखद और हृदयविदारक है। इस मौके पर राजनीति करने के बजाय व्यवस्थाएं बेहतर करने के लिए सुझाव दें। आगजनी की घटना के बाद बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने सवाई मानसिंह ट्रोमा सेंटर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने आगजनी के लिए सरकार और सिस्टम को कठघरे में खड़ा किया। कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी और दुर्घटना को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बयान दिया। मदन राठौड़ ने कहा कि घटना सचमुच हृदय विदारक है। आग शॉर्ट सर्किट से लगी अन्य कारणों से यह जांच के बाद पता चलेगी। अधिकारियों से निर्देशित किया गया कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो पाए, इसके लिए व्यवस्था को चाकचौबंद किया है। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवारजनों को दुख सहन करने की शक्ति दें। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं। रात को दो बजे सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे और इसमें लग गए कि कैसे व्यवस्था ठीक हो सके, कैसे घायलों को इलाज मिले। डॉक्टर्स को इलाज के निर्देश दिए, पूरी सरकार लगी है। हम परिजनों को संभालने की कोशिश करेंगे। राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं इस तरह की घटनाओं पर राजनीति करते हैं। ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करना चाहिए, सोच समझकर बोलना चाहिए कि कैसे सुधार किया जाए, क्या ठीक किया जा सकता है। ऐसी दुर्घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। भवन गिरने से बच्चों की मौत हुई वो भी दुर्घटना थी, यह भी दुर्घटना है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आग लगने की घटना दुःखद है। स्थानीय प्रशासन मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। जिन लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई हैं, मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा के कुशासन में अस्पतालों में दवाई और इलाज नहीं, मौत बंट रही है। SMS अस्पताल में अग्निकांड सिर्फ हादसा नहीं, यह सिस्टम की लापरवाही से आठ लोगों की हत्या है! इतनी बड़ी घटना हो गई कहां है सरकार? कहां हैं स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री? पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत बंधाई। यह बेहद अफसोसजनक है कि इन परिजनों में राज्य सरकार द्वारा इनके साथ किए गए व्यवहार के प्रति रोष है क्योंकि सरकार ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को संवेदनशीलता दिखाते हुए अविलंब परिजनों से बात करते हुए इन्हें संतुष्ट करना चाहिए एवं पीड़ितों को न्याय के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन करना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवार जनों के साथ हैं, उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए, हादसे में जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत बंधाई।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 06, 2025 09:20:40
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा में बड़ा खुलासा: टैक्स हेराफेरी कर 1.21 करोड़ का गबन, आरोपी गिरफ्तार. थाना 142 में एक निजी कंपनी से करोड़ों की ठगी करने वाले चैतन्य चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कंपनी में पूर्व में मैनेजिंग टैक्सेशन पद पर कार्यरत था और उसने पद का दुरुपयोग करते हुए वैट टैक्स से जुड़ी भारी गड़बड़ी को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार, चैतन्य चौहान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर वैट भुगतान से जुड़े फर्जी दस्तावेज तैयार किए और फर्जी सेटलमेंट दिखाकर करीब 1.21 करोड़ रुपये का गबन किया. यह गबन लंबे समय तक योजनाबद्ध तरीके से किया गया, जिससे कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ. जांच के दौरान कंपनी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद नोएडा पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस अन्य सहयोगियों की भी भूमिका की जांच कर रही है. एडीडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की संल्प्तता की जांच की जा रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा.
0
comment0
Report
SKShivam Kumar1
Oct 06, 2025 09:17:12
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Oct 06, 2025 09:17:07
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग- किसानों का धरना स्थान- रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर किसान नेता हरेंद्र सिंह लाड़ी की नेतृत्व में सैकड़ो किसान और कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया जहां पर बाजपुर में 20 गांव की जमीन एवं धान खरीद और गन्ना मूल्य को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। किसान नेता हरेंद्र सिंह लाड़ी के नेतृत्व में जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी दिया गया। और किसानों और युवाओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने अपने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से अपील की है कि तहसील बाजपुर क्षेत्र के 20 ग्रामों से जुड़ी भूमि विवाद के मामलों का जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि धान की फसल इस समय पूरी तरह पक चुकी है, ऐसे में प्रदेशभर में पर्याप्त संख्या में धान क्रय केंद्र खोले जाएं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई दिक्कत न हो और धान का भुगतान 15 दिनों के भीतर किया जा सके। साथ ही उन्होंने नवंबर माह के पहले सप्ताह से प्रदेश की सभी चीनी मिलें शुरू कराने की भी मांग की है, ताकि किसान समय पर गन्ना बेचकर गेहूं की बुवाई कर सकें। किसानों के हित में गन्ने का समर्थन मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल करने की भी मांग की गई है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा और बाढ़ से फसल नष्ट होने वाले किसानों को उचित मुआवजा देने की बात भी ज्ञापन में कही गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से ट्यूबवेल के बिजली बिल माफ करने और रजिस्ट्री-बैनामे पर लगे प्रतिबंध को हटाने की भी मांग की है, जिससे किसान और व्यापारी दोनों को राहत मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और नशे की समस्या को रोकने के लिए युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे गलत राह पर न जाएं। प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि इन सभी मांगों पर सरकार अगर जल्द कदम उठाए, तो किसानों और युवाओं दोनों को बड़ी राहत मिल सकेगी。
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top