Back
बिहार के अवैध हथियारों की सप्लाई: 48 घंटे में 18 गिरफ्तार!
AMAnkit Mittal
Aug 04, 2025 15:45:47
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
DATE - 04.08.2025
48 घंटे 18 गिरफ़्तार दर्जनों हथियार बरामद ( बिहार के अवैध हथियारों पर मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई लगातार जारी )
एंकर - बिहार के अवैध हथियारों को हरियाणा पंजाब भोपाल और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सप्लाई करने वाला एक गैंग मुजफ्फरनगर जनपद में इस समय सक्रिय है। जिस पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 48 घंटो के अंदर 18 अभियुक्तों को दो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
पुलिस गिरफ्त में आये अवैध हथियारों की खरीद परोख्त करने वाले ये अभियुक्त उच्च शिक्षा प्राप्त और अच्छे घरों से संबंध रखने वाले बताए जा रहे है।
दरसअल भोपा थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि रविवार को एक बड़ा गैंग हथियारों की खरीद परोख्त क्षेत्र में करने वाला है जिसके चलते आलाधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए अवैध हथियारों को बेचने और खरीदने वाले कुल 14 अभियुक्त फिरोज़,आशु,अमरीश,हार्दिक,केशव,अक्षय,अमन,मोहित,रईसुद्दीन, गुरमान, सलमान,संजीव, हर्ष और मोनू को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 4 पिस्टल,1 रिवाल्वर, 5 तमंचे, 1 मस्कट, 1 बंदूक और दर्जनों कारतूस के साथ साथ 1 महिंद्रा थार, 1 मोटरसाइकिल और 46 हज़ार रुपये की नगदी भी बरामद की है।
बताया जा रहा है कि यह सभी हथियार बिहार से लाकर यहां पर सप्लाई किया जा रहे थे गिरफ्त में आए ये सभी अभियुक्त उच्च शिक्षा प्राप्त और अच्छे घरों से ताल्लुक रखने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें किसी ने बीए ,बीएससी की हुई है तो कोई B.Ed पास है तो कोई प्रॉपर्टी डीलरिंग का काम करता है।
आपको बता दे की 2 दिन पूर्व मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली वाली पुलिस ने भी चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनसे बिहार के अवैध हथियार बड़ी मात्रा में बरामद किए थे।
जिसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि देखिए एक टिप ऑफ मिला था भोपा पुलिस को की इसमें अवैध असलहों के सप्लायर और उसके बेचने वाले खरीदने वाले सभी जगह इकट्ठा हो रहे हैं जिसके आधार पर टिप ऑफ के आधार पर एसपीआरए और सीओ भोपा दोनों एक टीम बनाकर इस पर कार्रवाई करते हैं तो एक थार 3 मोटरसाइकिल पकड़ी जाती हैं और आवश्यक बल लगाकर के यह लोग भागने का प्रयास करते हैं पुलिस बल पर फायर करने का भी प्रयास करते हैं तो पुलिस ने आवश्यक बल लगाकर इनको गिरफ्तार किया है जिसके आधार पर फिरोज,आशु, अमरीश,हार्दिक,केशव, अक्षय,अमन,मोहित, रईसुद्दीन,गुरमन,सलमान,संजीव,हर्ष और मोनू 14 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और उनके पास से पांच अवैध पिस्तौल 32 बोर एक पिस्टल 9 एमएम एक रिवाल्वर पांच तमंचे 315 बोर एक मस्कट 12 बोर एक बंदूक 12 बोर 30 जिंदा कारतूस 32 बोर खोखा कारतूस 32 बोर महिंद्रा थार मोटरसाइकिल और 46000 बरामद किए गए हैं लगभग 10 लाख से 15 लाख कि यह पूरी असलहों की रिकवरी है साथ ही साथ इसमें अगर गाड़ियों की रिकवरी मानी जाए तो लगभग 30 से 35 लाख की पूरी रिकवरी यह मुजफ्फरनगर पुलिस के भोपा थाना द्वारा की गई है इसी में मेरे द्वारा पूरी टीम को ₹25000 इनाम भी दिया जा रहा है और इतने असलहे 48 घंटे के अंदर अभी आपने देखा होगा कि कोतवाली 12 असलहे बरामद किए गए थे यह मुंगेर के बने हुए असलहे है और इन्हीं के द्वारा सप्लायर और खरीदने बेचने वाले पकड़े गए हैं अब तक 18 लोग पकड़े गए हैं 48 घंटे के अंदर और कुल 28 असलहे बरामद किए गए हैं इस प्रकार एक मेहती सफलता मुजफ्फरनगर पुलिस को प्राप्त हुई है यह निश्चित तौर से एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण सूचना है कि इसमें बीएससी किए हुए बीए किए हुए बीएड किए हुए तथा पढ़े लिखे लोग और प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ-साथ कुछ अच्छे और संभ्रांत घर के लोग हैं जिनमें गिरफ्तार किए गए हैं निश्चित तौर से मैं आपके माध्यम से अपील भी करना चाहूंगा कि पेरेंट्स अपने बच्चों पर गार्जियनशिप जरूर रखें देखें की असलाहों के इस व्यापार में वह शामिल न हो तथा अवैध धंधों में इस तरह के शामिल न हो निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है इसमें 253/25 109(1),61(2) 318-317(5) बीएनएस व 3/5/25/27आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है साथ इसमें तीन लोगों के खिलाफ पहले से आपराधिक इतिहास है जैसे फिरोज के खिलाफ है आंशु के खिलाफ है और गुरमन के खिलाफ है इनके खिलाफ यह यह 17 से लेकर के अब तक बहुत ही गंभीर धाराओं के मुकदमे 302 307 तक के मुकदमे दर्ज हैं तथा इनमें जो हमारी टीम है ओमप्रकाश सिंह,सुमित चौधरी, गोपाल, इशरत अली, साजिद अली, सरेंदर, सतपाल, विजय कुमार, ललित, राजदीप, रोहतास,अलीम, प्रवीण कुमार, नरेश कुमार और अमित कुमार यह भोपा थाने की पूरी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है तथा इसमें मेरे द्वारा ₹25000 का इनाम उनको दिया जा रहा है।
बाइट - संजय कुमार वर्मा ( एसएसपी - मुजफ्फरनगर )
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MGMartand Gupta
FollowDec 10, 2025 17:40:020
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowDec 10, 2025 17:34:530
Report
NTNagendra Tripathi
FollowDec 10, 2025 17:34:360
Report
VVvirendra vasinde
FollowDec 10, 2025 17:34:200
Report
RKRishikesh Kumar
FollowDec 10, 2025 17:34:040
Report
ASAmit Singh
FollowDec 10, 2025 17:33:450
Report
ADArjun Devda
FollowDec 10, 2025 17:32:060
Report
AGAbhishek Gour
FollowDec 10, 2025 17:31:510
Report
ANAnil Nagar1
FollowDec 10, 2025 17:30:550
Report
NSNivedita Shukla
FollowDec 10, 2025 17:30:170
Report
DSP कल्पना वर्मा ने कारोबारी दीपक टंडन के ठगी आरोपों का किया खंडन,वायरलकांड में दोनों पक्षों के दावे
0
Report
0
Report
NSNivedita Shukla
FollowDec 10, 2025 17:18:27Noida, Uttar Pradesh:Northern Jeddah, Saudi Arabia yesterday
0
Report
NSNivedita Shukla
FollowDec 10, 2025 17:17:420
Report
CRCHANDAN RAI
FollowDec 10, 2025 17:17:270
Report