Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur221002
वाराणसी के कबीर प्राकट्य धाम का कायाकल्प, पीएम मोदी उद्घाटन संभव
JPJai Pal
Dec 22, 2025 03:45:41
Haldwani, Uttar Pradesh
वाराणसी के लहरतारा स्थित संत कबीर प्राकट्य धाम का कायाकल्प हो चुका है। करीब 500 साल बाद इस पावन जन्मस्थली का स्वरूप पूरी तरह बदल गया है। यह प्राकट्य स्थली काशी में पर्यटन के नये केंद्र के रूप में विकसित किया है। नये साल में इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की संभावना है। कबीर सरोवर के किनारे कबीर जन्मस्थली का स्वरूप, भव्य सत्संग भवन तैयार। संत कबीर दास की लहरतारा स्थित प्राकट्य स्थली अब एक नए और भव्य स्वरूप में दुनिया के सामने आने वाली है। केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से इस ऐतिहासिक स्थल का सुंदरीकरण और विस्तार कार्य पूरा हो चुका है। परियोजना की मुख्य विशेषताएं:- कबीरदास के जन्मस्थली लहरतारा क्षेत्र को आध्यात्मिक पर्यटन के बड़े केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। इसी परियोजना के तहत प्रमुख कार्य किए गए हैं:- विशाल सत्संग भवन:- एक भव्य और आधुनिक सत्संग हॉल का निर्माण किया गया है, जहाँ एक साथ 500 श्रद्धालु बैठकर कीर्तन और भजन कर सकेंगे। आधुनिक सुविधाएं:- श्रद्धालुओं के रुकने के लिए अतिथि गृह, पुस्तकालय और कबीर के जीवन दर्शन को दर्शाती हुई दीर्घाएं बनाई गई हैं। लहरतारा तालाब का सुंदरीकरण:- वह स्थान जहाँ निरु और नीमा को कबीर दास मिले थे, उस तालाब के चारों ओर पाथवे, लाइटिंग और लैंडस्केपिंग का काम किया गया है।- कबीर प्राकट्य स्थली को विशेष तौर पर गुलाबी पत्थरों से पाथ-वे और भवन विकसित किया है। पीएम मोदी कर सकते हैं लोकार्पण :- कबीर मठ के महंत के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके उद्घाटन के लिए निमंत्रण भेजा गया है PMO से जल्द ही हरी झंडी मिलने की उम्मीद है जिससे पीएम मोदी अपने आगामी काशी दौरे के दौरान इस भव्य कॉरिडोर और नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन कर सकते हैं। यह परियोजना न केवल कबीर पंथियों के लिए, बल्कि वाराणसी के पर्यटन मानचित्र के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगी। ऐतिहासिक महत्व :- कबीर के अनुयायियों के लिए यह स्थान आस्था का केंद्र है। 500 वर्षों के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर यहाँ ढांचागत सुधार किए गए हैं, जिससे अब देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इस पुनरुद्धार कार्य से काशी की सांस्कृतिक विरासत को नई मजबूती मिली है और यह 'सबका साथ, सबका विकास' के साथ 'विरासत भी, विकास भी' के मंत्र को चरितार्थ करता है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SYSUNIL YADAV
Dec 22, 2025 05:07:06
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ से खबर है जहां दिनेश वर्मा हत्या के मामले में परिजनों के साथ सरदार सेना के लोगों ने डीएम आवास का घेराव किया। ताजा मामला शहर कोतवाली के डीएम आवास का है जहां शाम को परिजनों के साथ दर्जनों की संख्या में सरदार सेना के लोग डीएम आवास पहुंच गए, डीएम के गेट के सामने प्रदर्शन करने लगे. वहीं सरदार सेना ने कहा कि दिनेश वर्मा की हत्या कर दी गई है, हत्या का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, वहीं परिजनों को जमीन और आर्थिक सहायता दी जाए. परिजनों ने डीएम को पत्र भी सौंपा. अफसरों के आश्वासन के बाद सरदार सेना और परिजन लौट गए. आपको बताते चले कि बीते सोमवार को लालगंज के तिलकराम के पास नाले में दिनेश वर्मा अचेत अवस्था में मिला था, चेहरे पर चोट के निशान भी थे, इलाज के दौरान बीते बुधवार को दिनेश की मौत हो गई, परिजनों ने हत्या का केस दर्ज कराया, परिजनों का आरोप है दिनेश वर्मा ई रिक्शा चालक था, उसकी हत्या की गई है, पुलिस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करे.
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 22, 2025 05:06:51
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद जिले में पढ़ रहा कोहरा विजिबिलिटी करीब 10 मीटर जिलाधिकारी ने 1 से 12 तक के विद्यालय किए बंद सर्दी के चलते सर्दी के चलती 23 दिसंबर तक के लिए कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल हुए बंद फर्रुखाबाद में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है एक सप्ताह से अधिक समय से कोहरा पड़ रहा है। सोमवार को शहर से लेकर देहात तक कोहरा पड़ा। इस दौरान विजिबिलिटी सुबह 7 बजे करीब 10 मीटर तक रही। 9 बजे 15 मीटर तक पहुंचीं, वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा。 सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है। रविवार को हल्का कोहरा था ऐसे में सूर्य देव के दर्शन सुबह हल्के से हो गए थे। हालांकि गलन भरी सर्दी ने लोगों को परेशान किया था। वहीं सोमवार को सुबह से कोहरा छाया हुआ है। वाहनों की रफ्तार भी धीमी है। फर्रुखाबाद दिल्ली मार्ग हो, फर्रुखाबाद हरदोई हो, इटावा बरेली नेशनल हाईवे हो, सभी पर वाहन चालक लाईटों को जलाकर चल रहे हैं। विजिबिलिटी सुबह 7:00के तरफ करीब 10 मीटर थी हालांकि वह 9:00 बजे बढ़कर 15 मीटर के आसपास हो गई। सर्दी का प्रकोप लोगों को परेशान किए हुए हैं। जरूरी कार्यों से सुबह के समय घरों से निकले लोग गर्म कपड़े पहन कर निकले। वहीं सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा आद्रता 28 दर्ज की गई। जबकि रविवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था。 *गेहूं की फसल के लिए अच्छा है कोहरा, आलू की फसल के है नुकसानदायक लग जायेगा झुलसा रोग* किसान अनुज ने बताया गेहूं की फसल के लिए कोहरा अच्छा है। पहले फसलों के लिए नुकसानदायक होता है। कोहरा अगर पड़ेगा तो गेहूं की फसल का उत्पादन भी अच्छा होगा। हैबतपुर गढ़िया निवासी अवधेश ने बताया सर्दी का प्रकोप जारी है। गेहूं की फसल के लिए कोहरा सही है। जानकीपुर निवासी सत्यम राजपूत ने बताया कि कोहरे के साथ पाला पड़ रहा है जो आलू की फसल के लिए नुकसानदायक है, आलू की फसल में झुलस लग जायेगा।
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Dec 22, 2025 05:06:32
0
comment0
Report
SKShivam Kumar1
Dec 22, 2025 05:05:29
Noida, Uttar Pradesh:Showing a master class
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 22, 2025 05:02:25
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.. UP.. - भारतीय रेल पर पड़ी घने कोहरे की मार - हावड़ा दिल्ली रूट का महत्वपूर्ण डीडीयू जंक्शन घने कोहरे की चपेट में - एक्सप्रेस ट्रेनों सहित सभी राजधानी ट्रेने चल रही है घंटो लेट - ट्रेनों के इंतजार में ठंड में ठीठुरने को मजबूर यात्री - मोबाइल एप और रेलवे अनाउंसमेंट के सहारे ट्रेनों का कर रहे हैं इंतजार - कोहरे के कारण रेल यात्रियों को हो रही है काफी परेशानी - 6-6 घंटे देरी से चल रही है दिल्ली से हावड़ा और पुर्वोत्तर की ओर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन. - लगातार कोहरा बढ़ने से बड़ी यात्रियों के मुसीबत, राजधानी सहित सभी एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार पर लगी लगाम. बाइट /टिकटैक- यात्री
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top