Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली में 24–28 जनवरी 2026 को पानी की आपूर्ति प्रभावित; ठहराव के निर्देश जारी
AKAshok Kumar1
Jan 24, 2026 01:30:16
Noida, Uttar Pradesh
Water Alert Due to the annual flushing programme of UGR and Booster Pumping Stations, water supply will be affected on 24, 27 & 28 January 2026 in some areas of Delhi. Residents are advised to store adequate water in advance. We regret the inconvenience caused and thank you for your cooperation. AREAS AFFECTED ON 24.01.2020 Arjun Park Indra Park Nangli Sakrawati Prem Vihar Niranjan Park Nogli Vihar Extension Part-1 Gemini Park Ghasipura Village Rana ji Enclave Shyam vihar Ph-1 Il and adjoining colonies of Shyam Vihar Dinpur Village Paprawat Village Naya Bazar Vijay Park Sai Baba Enclave Roshan Mandi Nathuram Park Deepak Vihar Ajay Park Maksoodabad Lokesh Park AREAS AFFECTED ON 27.01.2026 Hirankudna Bakkarwala Village Tikri Village Mundka Village Neelwal Village Swan Park etc. ESI Okhla Phase-i Dwarka Area 620 LIG Houses Pkt-4 Sector-II Naya Bazar 288 SFS Houses Pkt-1 Sector-19. AREAS AFFECTED ON 28.01.2026 Kishan Garh & Mehrauli ESI Okhla Phase-i 720 SFS Gr.i to IV Pkt-2 Sector-19 160 MIG (Four Storeyed) 104 MIG 147 LIG Incremental Houses Sector-23, 567 Incremental Munirka Village 520 MIG and 103 additional house Pkt-3 Sector-19, Moti Bagh Deer Park BPS Gulmohar Park Khel Goon BPS.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
IKIsateyak Khan
Jan 24, 2026 03:03:23
Patna, Bihar:दानापुर के मनेर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में अवैध हथियार लहराकर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शेरपुर गांव के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में देशी कट्टा लहराकर आसपास के लोगों में भय का माहौल बना रहा है। सूचना के आलोक में नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निर्देशानुसार मनेर थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के दौरान पुलिस ने विकाश कुमार, पिता रमेश राय, निवासी शेरपुर, थाना मनेर, जिला पटना को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में मनेर थाना में आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। छापामारी दल में SI मिथलेश पंडित समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Jan 24, 2026 03:03:07
Noida, Uttar Pradesh:बिहार में मौसम का मिज़ाज बदला हुआ नजर आ रहा है। जनवरी के महीने में ही लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार 24 जनवरी को पटना में अधिकतम तापमान करीब 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री रहने का अनुमान है। आमतौर पर जनवरी में पटना का औसत अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रहता है, लेकिन इस बार तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। ऐसे में सर्दी जल्दी कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। हालांकि मौसम विभाग ने 29 से 30 जनवरी के बीच पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है.
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Jan 24, 2026 03:02:46
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Jan 24, 2026 03:02:26
Haridwar, Uttarakhand:ब्रेकिंग भाजपा नेत्री और स्व मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्र वधू अपर्णा यादव ( उपाध्यक्ष , राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश) ने यूपी सिंचाई विभाग के वीआईपी घाट पर किया गंगा स्नान。 गंगा स्नान के दौरान मीडिया से बातचीत से किया इनकार。 अपर्णा यादव ने कहा मुझे मीडिया से कोई बात नहीं करनी सवालों से साफ दूरी。 तलाक से जुड़े सवाल पर अपर्णा यादव की नाराजगी खुलकर सामने आई。 सुरक्षा कर्मियों ने कैमरों से बचाने के लिए छाते की आड़ में कराया मूवमेंट。 अपर्णा यादव ने मीडिया कर्मियों पर लगाए आरोप, नहाते हुए महिला का वीडियो बनाने की कही बात。 वीआईपी घाट पर कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण, सुरक्षा एजेंसियां रहीं सतर्क।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Jan 24, 2026 03:02:12
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Jan 24, 2026 03:01:37
Danapur, Bihar:NIIT छात्र के दुष्कर्म मामले में SIT कि टीम के द्वारा पटना एम्स में जाँच और मंतब लेने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कुछ दस्ताबेज एम्स को सौपा है यहां दस्ताबेज फॉरेनसिंक विभाग को दिया गया है फॉरेनसिक विभाग के हेड डॉ विनय कुमार ने एम्स के निदेशक और अधीक्षक के निर्देश पर जाँच प्रक्रिया सुरु कर दिया है और इसके लिए टीम गठित किया गया है एक सप्ताह से टीम बनाया गया है लेकिन SIT के द्वारा दिए गए दस्तावेज अधूरे होने कि वजह से जाँच प्रक्रिया में बाधा अपहुंच रही है. डॉ विनय के अनुसार AIIMS के द्वारा बनाये गए टीम में 5 विशेषज्ञ शामिल हैं। इसमें फोरेंसिक के HOD विनय कुमार के नेतृत्व में तेवम बनाया गया है जिसमे फॉरेनसिक विभाग के दो, गायनाकोलॉजी , न्यूरोलॉजी, रेडियोलॉजी विभाग के एक एक विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं। जरूरत पड़ने पर और विशेषज्ञ को भी जोड़ा जाएगा ताकि जांच निष्पक्ष रहे।मेडिकल जांच समय और दस्तावेजों पर आधारित होती है। अगर रिकॉर्ड देर से मिलता है, तो रिव्यू में थोड़ा बाधा आती है। अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना संभव नहीं है। जब तक सभी दस्तावेजों की जांच नहीं हो जाती। sit कि टीम दस्तावेज धीरे धीरे दे रही है.
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Jan 24, 2026 03:00:16
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली जिले की देवसर तहसील अंतर्गत जियावान थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 22 वर्षीय एक युवक अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक को टावर पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। युवक प्रेम प्रसंग के चलते नाराज था और अंतरजातीय विवाह की मांग को लेकर अड़ा हुआ था। उसका कहना था कि जब तक उसकी बात नहीं मानी जाती, वह नीचे नहीं उतरेगा। युवक लगातार अपनी प्रेमिका को मौके पर बुलाने की मांग करता रहा, जिससे हालात और संवेदनशील बन गए। घटना की सूचना मिलते ही जियावान पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के लिहाज से टावर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिसकर्मी लगातार युवक से बातचीत कर उसे शांत रखने और सुरक्षित नीचे उतरने के लिए समझाइश देते रहे। देवसर एसडीओपी गायत्री तिवारी ने बताया कि युवक प्रेम संबंधों के चलते टावर पर चढ़ा था, लेकिन पुलिस की समझाइश और परिजनों के सहयोग से वह सुरक्षित नीचे उतर आया। इसके बाद युवक को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। कई घंटो तक चले इस हाई-वोल्टेज घटनाक्रम के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। अधिकारियों ने कहा किस्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Jan 24, 2026 02:48:58
Pakur, Jharkhand:पाकुड जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के डूमरचीर के बड़ा बास्को गांव में एक खलिहान में अचानक भीषण आग लग गई... आग लगने से खलिहान में रखा पूरा धान सहित पुआल जलकर राख हो गया...खलिहान के साथ ही घर में रखा कुछ सामान भी जल कर राख हो गया है...खलिहान गांव के ही जगरनाथ मुर्मू का बताया जा रहा है...खलिहान से घर के लगा होने के कारण घर के कुछ सामान जल कर राख हो गया है...जिसमें कपड़ा, बिछावन, अल्यूमिनियम व काँसा व स्टील के बर्तन भी जले हैं...इसके अलावा लगभग 3 क्विंटल धान जलने का अनुमान बताया जा रहा है...अचानक आग की उठती लपटों पर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सभी लोग एकजुट होकर आग बुझाने में जुट गए...कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक पूरा खलिहान में रखा धान राख में तब्दील हो चुका था...ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पंचायत के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन को भी दिया है...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top