Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
वाराणसी में दूसरी बार तोड़फोड़, चौक जाने वाले रास्ते पर PWD की कार्रवाई शुरू
DKDeepesh Kumar
Nov 08, 2025 14:07:28
Noida, Uttar Pradesh
वाराणसी ब्रेकिंग वाराणसी में दूसरी बार शुरू हुई तोड़फोड़ की गतिविधि चौक जाने वाले रास्ते पर शुरू हुई PWD की कार्रवाई चलने लगा बाबा का हथौड़ा
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JRJAIDEEP RATHEE
Nov 08, 2025 15:47:50
Sonipat, Haryana:सोनीपत ब्रेकिंग न्यूज सोनीपत पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, शादी समारोह में की शिरकत वोट चोरी मामले में दीपेंद्र हुड्डा का बयान, हरियाणा में चुनावों को प्रभावित करने के लिए चुनाव आयोग ने बीजेपी के साथ मिलकर धोखा किया बीजेपी दीमक की तरह देश के लोकतंत्र को खा रही है - दीपेंद्र हुड्डा बिहार चुनाव में बीजेपी सता हासिल करने के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था कर रही है ब्राजील की मशहूर मॉडल की फोटो से पता चला, ऐसा भी हो सकता है नेपाल ओर पाकिस्तान के लोगों की फोटो लगाकर वोट बनाई होगी ये जांच का विषय कल दिल्ली में राहुल गांधी हरियाणा के विधायकों की बैठक लेंगे, जिसमें वोट चोरी के मामले में चर्चा होगी - दीपेंद्र
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 08, 2025 15:47:12
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन- स्थानीय अखाड़ा परिषद और जिला कलेक्टर के बीच हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई । मुख्य रूप से करोड़ों श्रद्धालुओं की आने पर सिंहस्थ क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्य पर चर्चा की गई। उज्जैन कलेक्टर ने संतो को आश्वस्त किया है कि किसानों की जमीन सहमति के बाद ही ली जाएगी। उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ 2028 में अब बहुत कम समय बचा है। ऐसे में मेला क्षेत्र में सड़क ड्रेनेज वह बिजली संबंधित कार्यों की शुरुआत अभी से किया जाना चाहिए। इस बार 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है ऐसे में अधोसंरचनागत काम अभी से शुरू किए जाने थे। इन्हीं कामों को लेकर उज्जैन के स्थानीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और कलेक्टर के मौजूदगी में एक बैठक रखी गई। जिसमें लैंड पूलिंग योजना की प्रशासन ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है कि किसानों के लिखित सहमति बगैर कोई जमीन अधिग्रहित नहीं की जाएगी। केवल जिन क्षेत्रों में अत्यधिक दबाव रहता है वहां रोड व ड्रेनेज के काम किये जाना है। इसमें जो भी भूमि स्वामी है उनको शासन प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। संतों ने कहा कि सनातन का यह महाकुंभ दिव्य, अलौकिक व भव्य बने यह हम सब की जिम्मेदारी है। स्थानीय अखाड़ा परिषद कि शनिवार को पंचायती अखाड़ा निरंजनी में आयोजित बैठक में संतों ने रखी। मेला पर्व को लेकर जो भी अधोसंरचनागत, मार्ग चौड़ीकरण के कार्य चल रहे हैं उन्हें भी समय से पूरा कराए जाने की बात संतो ने कही। बैठक उपरांत संतों ने कृषकों से भी अपील है कि वें संगठन विशेष के बहकावे में ना आए और भ्रांतियां से दूर रहकर कुंभ मेला में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाए। यदि मेला क्षेत्र में काम समय से पूर्ण नहीं हो पाए तो साधु संतों के साथ ही करोड़ आम श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बैठक के बाद कलेक्टर रोशन कुमार सिंह भी संतों से चर्चा के लिए पहुंचे। यहाँ सभी संतो ने एक सुर में मेला क्षेत्र में स्थाई प्रकृति के निर्माण जल्द शुरू कराए जाने को लेकर उन्हें पत्र भी सौंपा। साथ ही कहा कि समय बहुत काम बचा है हम सभी साधु समाज शासन प्रशासन के साथ है और इस कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए संकल्पित है। कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद ज्ञापन सोफा गया है ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र को जल्दी से जल्द शुरू करने की मांग की गई है। ताकि मेला अच्छे से हो सके। लैंड पूलिंग को लेकर शासन ने एक आदेश जारी किया है बाइट - रोशन कुमार सिंह, कलेक्टर बाइट - महंत महावीर नाथ
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 08, 2025 15:46:28
Delhi, Delhi:DPCC प्रेस नोट दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने की सर्दियों की वायु गुणवत्ता की समीक्षा, विंटर एक्शन प्लान के सख्ती से पालन के दिए निर्देश, जनता से सहयोग की अपील दिनांक: 8 नवम्बर 2025 आज दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) की प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन श्री संदीप कुमार और मेंबर सेक्रेटरी श्री संदीप मिश्रा ने की। बैठक में दिल्ली की मौजूदा वायु गुणवत्ता और सर्दियों के मौसम में प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से की जा रही तैयारियों की जानकारी साझा की गई। पिछले साल की तुलना में वायु गुणवत्ता के रुझान अधिकारियों ने नवम्बर माह के पहले सप्ताह का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) डेटा प्रस्तुत किया। बताया गया कि इस साल के सात दिनों में से छह दिन, पिछले साल की तुलना में दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहतर रही है। प्रमुख आंकड़े इस प्रकार हैं: • 1 नवम्बर: AQI 303 (2025) बनाम 339 (2024) • 3 नवम्बर: AQI 309 (2025) बनाम 382 (2024) • 4 नवम्बर: AQI 291 (2025) बनाम 381 (2024) • 5 नवम्बर: AQI 202 (2025) बनाम 373 (2024) • 6 नवम्बर: AQI 311 (2025) बनाम 352 (2024) • 7 नवम्बर: AQI 322 (2025) बनाम 377 (2024) अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष जहाँ GRAP-III (Graded Response Action Plan) के तहत सख्त कदम 13 नवम्बर से शुरू हुए थे, वहीं इस वर्ष प्रदूषण नियंत्रण के लिए कदम पहले से ही सक्रिय कर दिए गए हैं。 विभिन्न विभागों को दिए गए निर्देश डीपीसीसी ने सभी संबंधित सरकारी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं, जिनमें प्रमुख बिंदु शामिल हैं: • म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट और मलबे का नियमित और समुचित निस्तारण। • मशीनों से सड़कों की सफाई और पानी का नियमित छिड़काव करना ताकि धूल कम हो। • परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की जाँच और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई। • सभी विभागों द्वारा समय-समय पर प्रदूषण नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा और परिणामों की डेली रिपोर्टिंग。 जनता से अपील डीपीसीसी ने दिल्लीवासियों से सहयोग की अपील की है। नागरिकों से कहा गया है कि वे निम्नलिखित बातों का पालन करें: • बायोमास (जैविक पदार्थ) या कचरा जलाने से बचें, खासकर सर्दी बढ़ने के दौरान। • सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा कोयला या लकड़ी जलाने के बजाय इलेक्ट्रिक हीटर का इस्तेमाल, विशेषकर बड़े सोसाइटी परिसरों में। • जिन इमारतों का निर्माण चल रहा है (5 मंज़िल से अधिक), वहाँ एंटी-स्मॉग गन लगाना और उसकी नियमित मॉनिटरिंग करना ज़रूरी है। यह व्यवस्था को 24 नवम्बर तक पूरी तरह से लागू करने के आदेश दिए गए हैं。 • CAQM (Commission for Air Quality Management) के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यालयों के समय को क्रमबद्ध (staggered timings) रखना जारी रखें ताकि ट्रैफिक और उससे जुड़ा प्रदूषण कम हो。 • केवल स्वीकृत ईंधन का प्रयोग करें, अपने वाहनों का नियमित रखरखाव करें और इंजन व टायरों की स्थिति अच्छी रखें。 • सार्वजनिक परिवहन और इलेक्ट्रिक वाहनों का अधिक से अधिक उपयोग करें。 शिकायत और नागरिक फीडबैक दिल्लीवासियों को बताया गया कि वे प्रदूषण से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराने के लिए आधिकारिक मोबाइल ऐप्स का उपयोग करें: • Green Delhi App और 311 App के माध्यम से प्रदूषण से संबंधित घटनाएँ रिपोर्ट की जा सकती हैं। शिकायतें संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के लिए भेजी जाती हैं。 GRAP (Graded Response Action Plan) की स्थिति डीपीसीसी ने बताया कि पिछले साल GRAP Stage 3 की कार्रवाई 13 नवम्बर से शुरू की गई थी, जबकि इस साल प्रदूषण की स्थिति पर बारीकी से निगरानी रखी जा रही है। ज़रूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे, जिनमें कुछ प्रदूषणकारी गतिविधियों पर रोक भी शामिल हो सकती है。 मॉनिटरिंग और पारदर्शिता • डीपीसीसी के 24 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन लगातार डेटा रिकॉर्ड कर रहे हैं। इन सभी आंकड़ों को समिति की वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाता है। • इसके बाद CPCB (Central Pollution Control Board) द्वारा एआईक्यूआई (AQI) की गणना और आधिकारिक रूप से जारी की जाती है。 • कुछ स्थानों पर अल्पकालिक तकनीकी रुकावटें दर्ज की गईं, लेकिन लगभग 99% स्टेशनों से लगातार डेटा प्राप्त हुआ है。 संस्थागत और राजनीतिक प्रतिक्रिया • अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार की सभी पहलें पारदर्शी, डेटा-आधारित और नियमित रूप से समीक्षा की जा रही हैं。 • सड़क सफाई और पानी के छिड़काव जैसे कदम अब पहले से अधिक व्यापक रूप से किए जा रहे हैं。 • समिति ने कहा कि रचनात्मक आलोचना का स्वागत है, लेकिन दिल्ली की स्वच्छ हवा के लिए सभी पक्षों—सरकार, संस्थान और नागरिकों—को मिलकर काम करना होगा。 • प्रदूषण डेटा में हेरफेर के आरोपों को पूरी तरह खारिज किया गया और स्पष्ट किया गया कि सभी रिकॉर्ड पूरी तरह पारदर्शी हैं।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Nov 08, 2025 15:46:07
Raipur, Chhattisgarh:बिग ब्रेकिंग बालोद: गांव में शव दफनाने को लेकर हंगामा मृतक एवं उनके परिजनों द्वारा ईसाई धर्म मानने से गांव वालों को हैं आपत्ति इलाज के दौरान मौत होने के बाद रमन लाल साहू 50 वर्षीय का शव अंतिम संस्कार करने लाया गया था उनके गृहग्राम जेवरतला ग्रामीणों ने गांव में शव की अंतिम संस्कार करने से रोका पुलिस और राजस्व विभाग के समझाई के बाद भी अपनी बातों पर अड़े ग्रामीण 3 घण्टे तक चला ग्रामीणों और प्रसासन के बीच हुवा हंगामा नही माने ग्रामीण परिजनों ने धमतरी के कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार करने ले जाया गया शव पूरा मामला जिले के गुरूर विकास खण्ड के सनौद थाना क्षेत्र के जेवरतला गांव का
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 08, 2025 15:45:54
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 08, 2025 15:45:41
Jaipur, Rajasthan:एंकर- ‘अनहद’ की सुरमयी संध्या उस क्षण अनंत हो उठी जब पं. उल्हास कशालकर के स्वरों ने रागों में प्राण फूँक दिए ग्वालियर की गहराई, जयपुर की विस्तारशीलता और आगरा की दृढ़ता एक साथ झिलमिलाई स्वर कभी ध्यान बनकर ठहरते, कभी भावना बनकर बहते और श्रोताओं को ऐसी आत्मिक अनुभूति देते चले गए जैसे संगीत स्वयं साधना बन गया हो कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने राग ललिता गौरी से की — यह पूर्वी थाट से संबंधित एक विशिष्ट हिंदुस्तानी शास्त्रीय राग है, जो राग ललित और गौरी का संयोजन है इसमें प्राकृतिक और तीव्र म (मध्यम) के साथ-साथ पा (पंचम) का प्रयोग होता है, इस राग में पंडित कशालकर ने जयपुर घराने की बंदिश “प्रीतम सैयाँ दरस दिखा” को तीनताल में निबद्ध कर प्रस्तुत किया, जिसमें राग की कोमलता और आलाप की गहराई ने श्रोताओं को मोह लिया स्पिकमैके और राजस्थान पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में शाम राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित “अनहद” श्रृंखला की तीसरी कड़ी में पंडित कशालकर ने अपनी विलक्षण प्रस्तुति से रागों की रस-धारा प्रवाहित कर दी सायंकालीन और रात्रि के प्रथम प्रहर के रागों में उन्होंने जिस सौंदर्य का संचार किया, उसने वातावरण को माधुर्य और ध्यानमग्नता से भर दिया
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 08, 2025 15:45:15
Jaipur, Rajasthan:Anchor- नगर निगम ग्रेटर जयपुर में कार्यकाल खत्म होने से ठीक एक दिन पहले भी महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर सक्रिय मोड में नजर आईं। अवकाश का दिन होने के बावजूद उन्होंने निगम मुख्यालय को खुलवाया और कल होने वाले सम्मान समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। यह आयोजन इंदिरा गांधी पंचायती राज भवन में रखा गया है। जहां पर्यावरण संरक्षण और योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। नगर निगम ग्रेटर, जयपुर की पुस्तक "नवोन्मेष" का विमोचन भी करेंगे। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। बताया गया कि समारोह में शहर की विभिन्न संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। निगम प्रशासन ने समारोह को लेकर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में यह कार्यक्रम मेयर डॉ. गुर्जर के कार्यकाल का अंतिम बड़ा आयोजन माना जा रहा है। मेयर का कहना है कि नगर निगम केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं, बल्कि समाजहित और जनजागरूकता से जुड़े अभियानों में भी अग्रणी भूमिका निभाता है। सम्मान समारोह उसी दिशा में एक छोटा प्रयास है। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और योग को जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का संदेश देने की तैयारी है। निगम प्रशासन का मानना है कि ऐसे आयोजनों से नागरिकों में जिम्मेदारी और भागीदारी की भावना को बल मिलता है।
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 15:42:25
0
comment0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Nov 08, 2025 15:36:27
Sukma, Chhattisgarh:सुकमा में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। थाना चिंतलनार क्षेत्र में पुलिस ने माओवादी संगठन से जुड़े दो सक्रिय नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में मिलिशिया कमांडर ताती बंडी पर ₹3 लाख तथा डीएकेएमएस अध्यक्ष पदाम हड़मा पर ₹2 लाख का इनाम घोषित था। दोनों आरोपी जिला बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों नक्सली गोमगुड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के इरादे से आईईडी प्लांट करने की तैयारी में थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर डीआरजी, जिला बल और 203 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने ग्राम भीमापुरम जंगल के पास सर्चिंग अभियान चलाया और दोनों को धर-दबोचा. पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से 9 नग नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 5 जिलेटिन रॉड, लगभग 45 फीट कोर्डेक्स वायर, 55 मीटर बिजली वायर और 14 फीट फ्यूज वायर बरामद की गई है। पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top