Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
ट्रंप ने पेट्रो को ड्रग लीडर करार दिया; अमेरिका ने कोलंबिया की सब्सिडी रोक दी
PKPushpender Kumar
Oct 19, 2025 15:46:52
Noida, Uttar Pradesh
US President Donald Trump on Saturday accused Colombian President Gustavo Petro of being an "illegal drug leader" and of actively encouraging massive drug production across Colombia. He announced that his administration is cutting off all subsidies to the Latin American country. In a post on Truth Social, Trump said, "It has become the biggest business in Colombia, by far, and Petro does nothing to stop it, despite large scale payments and subsidies from the USA that are nothing more than a long term rip off of America." He added that, "As of today, these payments, or any other form of payment, or subsidies, will no longer be made to Colombia." Highlighting the impact of the drug production, Trump said its main goal is "the sale of massive amounts of product into the United States, causing death, destruction, and havoc." He described Petro as a "low rated and very unpopular leader, with a fresh mouth toward America," warning that immediate action is required. Trump cautioned, "Petro better close up these killing fields immediately, or the United States will close them up for him, and it won't be done nicely." Linking his accusations to concrete action, the president confirmed a recent US military operation targeting a semi-submersible vessel in the Caribbean, describing it as a strike against narcoterrorists. "It was my great honor to destroy a very large DRUG-CARRYING SUBMARINE that was navigating towards the United States on a well-known narcotrafficking transit route," Trump wrote on Truth Social on Saturday. He said US intelligence confirmed the vessel was carrying fentanyl and other narcotics, and that the strike on Thursday aimed to disrupt a major drug trafficking route. Two crew members on the vessel were killed, while two others survived and were airlifted by US forces in a helicopter rescue operation to a nearby US Navy warship. The US military held the survivors on board at least until Friday evening, Al Jazeera reported. Trump said the two surviving "narcoterrorists" will be sent to their home countries of Ecuador and Colombia, as per Al Jazeera. The press office for Ecuador's government said it was not aware of the plans for repatriation, while there was no immediate comment from Colombian authorities. President Trump has justified these strikes by asserting that the United States is engaged in an "armed conflict" with drug cartels, relying on the same legal authority used by former President George W. Bush during the war on terror following the September 11 attacks. This includes the ability to capture and detain combatants and use lethal force against their leadership, treating suspected traffickers as enemy soldiers in a traditional war, Al Jazeera reported. Since September, at least six vessels, most of them speedboats, have been targeted by US strikes in the Caribbean, with some allegedly originating from Venezuela. While Washington claims the campaign is dealing a decisive blow to drug trafficking, it has provided no evidence that those killed were drug smugglers. With Trump's confirmation of the death toll on Truth Social, US military actions against vessels in the region have killed at least 29 people.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATALOK TRIPATHI
Oct 19, 2025 18:15:35
Gazipur, Dhaka Division:गाज़ीपुर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामिया बदमाश घायल, गिरफ़्तार थाना रामपुर मांझा क्षेत्र के रद्दीपुर मोड़ के पास हुई मुठभेड़ 5.45 लाख की लूट में वांछित सोनू चौधरी घायल अवस्था में गिरफ्तार पुलिस ने की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, बाइक और ₹60,000 नकदी बरामद मिशन शक्ति 5.0 व त्योहारों के मद्देनज़र चलाया गए अभियान के तहत हुई कार्रवाई में मुठभेड़ प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय और चौकी प्रभारी मोतीलाल की टीम को मिली बड़ी सफलता घायल बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज जारी आरोपी पर पॉक्सो, एससी-एसटी और आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे है दर्ज गाजीपुर के रामपुर मांझा थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी लूट के आरोपी को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है।मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत सीएचसी देवकली में इलाज के लिए भर्ती कराया। इस बात की पुष्टि सीओ सिटी शेखर सेंगर ने की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 और आगामी त्यौहारों को देखते हुए अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रामपुर मांझा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ रद्दीपुर मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 5.45 लाख की लूट में वांछित इनामी आरोपी ज़ेवल से पियरी की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी को गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान सोनू चौधरी पुत्र भोला चौधरी निवासी ग्राम सरौली थाना करंडा, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है।पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और 60 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर पॉक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय और चौकी प्रभारी पैकवली मोतीलाल की टीम ने अहम भूमिका निभाई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइट- शेखर सेंगर- सीओ सिटी, गाजीपुर
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 19, 2025 18:15:13
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Oct 19, 2025 18:02:48
Motihari, Bihar: एक तरफ राजनीतिक दल अपने उम्मीदवार तय करने में अपनी तरफ से तमाम समीकरणों का आकलन कर उम्मीदवार तय कर रहे है। राजनीतिक दलों की भले ही कोशिश है कि टिकट जितने वाले को दिया जाए पर राजद के पूर्वी चंपारण में टिकट वितरण के बाद राजद कार्यकर्ताओं में नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है। चिरैया विधानसभा चुनाव में पिछली बार उम्मीदवार रह चुके अच्छे लाल इस बार टिकट कट जाने के बाद राजद की पोस्टर और बैनर जला रहे है तो दूसरी तरफ राजद से पिछले मधुबन विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे मदन साह इस बार टिकट नही मिलने से नाराज होकर लालू आवास के बाहर ही पहले तो अपना कुर्ता फाड़ा इतने से भी दर्द कम नही हुआ तो जमीन पर लोट लोटकर राजद को कोसते रहे और आरोप लगाया कि राजद के टिकट बेचा जा रहा है। मदन साह ने यह भी आरोप लगाया कि उनसे भी दो करोड़ रुपए मांगी गई थी। मदन साह पिछले विधानसभा चुनाव में मधुबन विधानसभा से राजद के प्रत्याशी थे जो चंद वोटो से बीजेपी से हारे थे। मदन साह को राजद के टिकट नही मिलने पर मदन साह के प्रतिद्वंद्वी बीजेपी विधायक राणा रणधीर सिंह ने सहानुभूति प्रगट करते हुए कहा कि राजद ने मदन साह के साथ गलत किया है। इधर मदन साह अब राजद के बागी उम्मीदवार के रूप में कल अपना नामांकन दाखिल कर मधुबन विधानसभा चुनाव को दिलचस्प बनाएंगे क्योंकि मधुबन विधानसभा में वैश्य मतदाता की अच्छी खासी तादात है जो किसी को भी जितने और हराने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Oct 19, 2025 18:02:35
Surajpur, Chhattisgarh:सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बुंदिया में धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है..यहां प्रार्थना सभा के नाम पर इलाज और आर्थिक सुधार का लालच देकर गांव के भोले-भाले लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसाया जा रहा था..दरअसल गांव के ही सुरेश कुमार ने भटगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे गांव के बज्जू नामक व्यक्ति ने अपने घर बुलाया.. वहां पहले से मौजूद जीवन लकड़ा, शिवा टोप्पो और दिरन टोप्पो नाम के लोग मौजूद थे..उन्होंने शिकायतकर्ता से कहा कि हिंदू धर्म मानने से कोई फायदा नहीं है, हमेशा बीमार और गरीब रहोगे..ईसाई धर्म अपनाओ, सब ठीक हो जाएगा.. साथ ही यह भी बताया कि गांव के एक अन्य व्यक्ति को धर्म परिवर्तन के बाद सरकारी जमीन का पट्टा मिल गया है..आरोपियों पर यह भी आरोप है कि वे अपने घर में प्रार्थना सभाएं आयोजित कर, झूठे वादों और प्रलोभनों के जरिए धर्मांतरण करवा रहे थे..भटगांव पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों बज्जू, शिवा टोप्पो, जीवन लकड़ा और दिरन टोप्पो, को गिरफ्तार कर लिया है..इनके पास से ईसाई धर्म से संबंधित पुस्तक बाइबिल और एक कॉपी भी बरामद की गई है..पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर आगे कि जांच शुरू कर दी है..
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Oct 19, 2025 18:02:29
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Oct 19, 2025 18:02:19
Ludhiana, Punjab:ਲੁਧਿਆਣਾ ਘੰਟਾ ਘਰ ਚੌਂਕ ਲਾਟਰੀ ਦੀ ਦੁਕਾਨ ਦਿਵਾਲੀ ਬੰਪਰ ਖਰੀਦ ਰਹੇ ਨੌਜਵਾਨ ਦਾ ਪ੍ਰਸ ਹੋਇਆ ਚੋਰੀ ਤਸਵੀਰਾਂ ਸੀਸੀਟੀਵੀ ਕੈਮਰੇ ਵਿੱਚ ਹੋਈਆਂ ਕੈਦ ਨੌਜਵਾਨ ਇਧਰ ਉਧਰ ਭੱਜਣ ਲੱਗੇ ਅਤੇ ਕੁਝ ਹੀ ਦੂਰੀ ਤੋਂ ਚੋਰ ਨੂੰ ਕਾਬੂ ਚੋਰ ਦੀ ਕੀਤੀ ਛਿੱਤਰ ਪਰੇਡ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ ਘੰਟਾ ਘਰ ਚੌਂਕ ਵਿੱਚ ਦੋ ਨੌਜਵਾਨ ਦੇ ਦਿਵਾਲੀ ਬੰਪਰ ਖੀ ਉਸ ਸਮੇਂ ਚੋਰ ਨੇ ਉਹਨਾਂ ਦਾ ਬਟੂਆ ਚੋਰੀ ਕਰ ਲਿਆ ਜਦ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਪਤਾ ਲੱਗਿਆ ਹਾਂ ਨੌਜਵਾਨ ਇਧਰ ਉਧਰ ਭੱਜਣ ਲੱਗੇ ਅਤੇ ਕੁਝ ਹੀ ਦੂਰੀ ਤੋਂ ਚੋਰ ਨੂੰ ਕਾਬੂ ਕਰ ਲਿਆ ਅਤੇ ਉਸਦੀ ਛਿੱਤਰ ਪਰੇਡ ਕੀਤੀ ਪਰ ਚੋਰ ਪਰ ਚੋਰੀ ਕਰਨ ਦੀ ਗੱਲ ਨਹੀਂ ਕਬੂਲ ਰਿਹਾ ਸੀ ਪਰ ਜਦੋਂ ਸੀਸੀ ਟੀਵੀ ਦੀਆਂ ਤਸਵੀਰਾਂ ਸਾਹਮਣੇ ਆਈਆਂ ਤਾਂ ਹਰ ਕੋਈ ਹੈਰਾਨ ਰਹਿ ਗਿਆ ਕਿ ਕਿਸ ਤਰਾਂ ਨਾ ਦਿਵਾਲੀ ਬੰਪਰ ਖਰੀਦ ਰਿਹਾ ਵਿਅਕਤੀ ਦਾ ਬਟੂਆ ਚੋਰੀ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਚੋਰ ਉਥੋਂ ਫਰਾਰ ਹੋ ਗਿਆ ਪਰ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੇ ਤੁਰੰਤ ਆਲੇ ਦੁਆਲੇ ਦੇਖਿਆ ਤੇ ਕੁਝ ਦੂਰੀ ਤੋਂ ਚੋਰ ਨੂੰ ਕਾਬੂ ਕਰ ਲਿਆ ਇਸ ਮਾਮਲੇ ਦੇ ਵਿੱਚ ਕਿਤਨੇ ਪੁਲਿਸ ਨੂੰ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਕੀਤੀ ਅਤੇ ਮੌਕੇ ਤੇ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਚੋਰ ਨੂੰ ਉਸਦੇ ਹਵਾਲੇ ਕਰ ਦਿੱਤਾ Byte ਪੀੜਤ ਵਿਆਕਤੀ。
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 19, 2025 18:01:56
Delhi, Delhi:दिल्ली के तिलकनगर रामनगर मकान में आग लाखों का सामान जलकर खाक मौके पर फायर और पुलिस टीम मौके पर राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के तिलक नगर के रामनगर के एक मकान में देर रात अचानक से भीषण आग लग गई और आग लगते ही अफरातफरी का माहौल हो गया हालांकि लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग भीषण थी जिसके चलते मकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी सूचना मिलते ही तिलक नगर थाने की पुलिस और दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया हालांकि सामान जलकर खाक हो गया दमकल और पुलिस विभाग को 9:10 को सूचना मिली थी कि रामनगर के एक मकान में आग लग गई है आग लगते ही पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।बताया जा रहा है कि रास्ते में रेहड़ी पटरियों पर और जाम के चलते काफी देर फायर की गाड़ी फंसी रही।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 19, 2025 18:01:42
Noida, Uttar Pradesh:अलीगढ़ ब्रेकिंग... एएमयू में धूमधाम से मनाई गई दीपावली हिंदू छात्रों ने एनआरएससी क्लब में मनाई दीपावली दीपोत्सव कर,मिठाई खिलाकर मनाई दीपावली प्रज्वलित दीयों से जय सियाराम लिखा गया सियावर रामचंद्र जी के जयकारों से गूंज एनआरएससी क्लब जय जय सियाराम का भी किया घोष 21 दीये जलाकर किया दीपोत्सव सैकड़ो की संख्या में दीपावली बनाने पहुंचे एएमयू के हिंदू छात्र छात्रों के बीच एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली भी पहुंचे और उनके हाथों से खाई मिठाई छात्रों में दीपावली मनाने के दौरान भारी उत्साह देखने को मिला पुलिस सुरक्षा का भी एनआरएससी क्लब पर रहा बंदोबस्त सिक्योरिटी गार्ड द्वारा आई कार्ड देख कर ही छात्रों को एनआरएससी क्लब में मिला प्रवेश बाईट... वसीम अली ( प्रॉक्टर एएमयू ) बाईट... अखिल कौशल छात्र बाईट...अभिराज सिंह छात्र
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 19, 2025 18:01:25
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur में कल्याणी चौक के पास जाम हटाने पहुंची पुलिसकर्मी पर हमला हो गया। एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और मौके पर स्थानीय थाने की कई गाड़ियां पहुंचीं। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। मामला नगर थाना क्षेत्र के जवाहरलाल रोड पर जाम के कारण हुई खरीदारी के समय का है। जाम को हटाने के लिए पुलिस जवानों ने लोगों से अपनी गाड़ियाँ सड़क किनारे लगाकर जगह छोड़ने को कहा था, तभी कुछ लोग आक्रोशित होकर उन पर हमला कर दिए। घायल पुलिसकर्मी ने बताया कि जाम वाली सड़क पर बाइकवाले लोगों को किनारे करने पर हमला हुआ। घायल ट्रैफिक सिपाही की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और जांच के निर्देश दिए गए हैं।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Oct 19, 2025 18:01:14
Patna, Bihar:जहाँ सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के चौधरी टोला मोहल्ले स्थित गोल्डन वैली स्कूल में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहल्ले के कुछ बच्चे चौराहा पर पटाखा छोड़ रहे थे, तभी एक रॉकेट पटाखा स्कूल की तीसरी मंजिल पर जाकर गिरा, जहां रखे डेस्क और बेंचों में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और बिना देर किए आग बुझाने में जुट गए। श्याम प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार, अप्पू कुमार, कन्हाई, छोटी और टूट्टू समेत कई युवकों ने अद्भुत साहस का परिचय दिया। वे आग लगे भवन के अंदर घुसे और वहां रखे गैस सिलेंडर व अन्य ज्वलनशील वस्तुओं को सुरक्षित बाहर निकाल दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। करीब 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से लगभग 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन स्कूल के कई डेस्क, बेंच और फर्नीचर जलकर राख हो गए। बाद में फायर टीम पहुंची तो उन्होंने मिलकर आग को काबू में लिया और हादसे के दौरान सैलून के मालिक सुजीत बाबू ने भी सक्रियता दिखाई। उन्होंने फायर ब्रिगेड के आने का इंतजार किए बिना पानी की बाल्टीयों से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top