Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
17 साल बाद तारिक रहमान बांग्लादेश लौटे: भारत के लिए क्या मायने?
ABAmit Bhardwaj1
Dec 25, 2025 11:40:45
Noida, Uttar Pradesh
After nearly 17 years, Tarique Rahman, a prominent figure in Bangladeshi politics, is returning home. He is the son of former Prime Minister Khaleda Zia and a top leader of the Bangladesh Nationalist Party. Violence continues in the neighboring country. A bulletproof bus arrived at the CIP gate of Hazrat Shahjalal International Airport this morning amid tight security ahead of the return of BNP Acting Chairperson Tarique Rahman. Painted red and green, the specially designed bus features large portraits of BNP Chairperson Khaleda Zia, Tarique Rahman, and party founder Zia ur Rahman on its sides. Slogans highlighting democracy and political struggle are also displayed on the vehicle. The bus has reinforced windows and security personnel were seen surrounding it as it entered the airport's CIP area. Senior BNP leaders, speaking on condition of anonymity, said that after completing airport formalities, Tariq will likely board the bus and head straight to Evercare Hospital, where he will visit his ailing mother. They further stated that on his way to the hospital, he will deliver a brief speech at a gathering on the 36th July Expressway (also known as 300 Feet Road). Security has been beefed up in and around the airport, and members of the army, police, Rab, and other law enforcement agencies have been deployed to ensure his safety during his travels. Tariq Rahman will arrive at Dhaka's Hazrat Shahjalal International Airport at 11:45 am on Thursday. Senior BNP leaders will welcome him at the airport. He will travel via the July Expressway to the reception site and address party workers there. He will then visit Evercare Hospital to visit his ailing mother, Khaleda Zia. He will then return to his residence in Gulshan-2. Tariq Rahman is accompanied by his wife, Zubaida Rahman, and daughter, Zaima Rahman. They departed from London's Heathrow Airport on a Biman Bangladesh Airlines flight. The Biman Bangladesh Airlines flight they were on made a stop at Osmani International Airport in Sylhet and arrived in Dhaka at around 9:58 a.m. Earlier, Tariq wrote on his verified Facebook profile at around 9:30 a.m., "After 6,314 long days, back in the Bangladesh skies." Their flight is scheduled to land at Hazrat Shahjalal International Airport at 11:50 a.m. Bangladesh is currently going through a political and social crisis. The situation is tense ahead of the February elections. The Awami League, considered close to India, is not contesting the elections. During the tenure of interim government head Mohammad Yunus, there have been signs of a distancing from India and a growing closer to Pakistan. The radical organization Jamaat-e-Islami, which India believes is linked to Pakistan's intelligence agency, the ISI, has become active again. India therefore sees the BNP as a relatively liberal and democratic alternative, despite past strains in India-Bangladesh relations. Recently, Prime Minister Narendra Modi expressed concern for the ailing Khaleda Zia. The BNP expressed gratitude for this gesture. This was seen as a positive message between the two sides after many years.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CRCHANDAN RAI
Dec 25, 2025 13:04:49
Barh, Bihar:बाढ़ थानान्तर्गत लहरिया पोखर में डॉ सपना सिंह के क्लीनिक के समीप एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टोटो में जोरदार टक्कर मार दी। टोटो सवार सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्कॉर्पियो से शराब की बोतल और अन्य सामान भी मिला है। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दीपक कुमार (20 वर्ष), दिलखुश कुमार (17 वर्ष) और आदित्य कुमार (3 वर्ष) की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है。
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Dec 25, 2025 13:04:19
CHANDI, Harnaut, Bihar:बांग्लादेश में दीपू रविदास की निर्मम हत्या के विरोध में बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री यूनुस खान का पुतला दहन किया। इस अवसर पर बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि दीपू रविदास की हत्या कट्टरपंथियों द्वारा की गई है। उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और वहां की सरकार इस पर मूकदर्शक बनी हुई है। कुंदन कुमार ने आरोप लगाया कि हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है और पुलिस द्वारा कथित तौर पर फर्जी तरीके से गिरफ्तार कर दीपू रविदास को हमलावरों के हवाले किया गया। प्रदर्शनकारियों ने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आक्रोश मार्च के दौरान संगठन के नेताओं ने बांग्लादेश सरकार पर आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग भी की। बजरंग दल ने बांग्लादेश को खुली चुनौती दी है कि हम लोग दो-दो हाथ करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. बस मोदी सरकार से आदेश मिलने की जरूरत है。
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 25, 2025 13:03:59
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur: मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ राजा राम मार्ग पर जमीन मालिक के पुत्र समीर कुमार ठाकुर, जो इंजीनियर हैं, आज सुबह अपनी जमीन का मुआयना कर रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो अपराधकर्मी पहुंचे और एक ने पास में खड़े गेट के पास बैठा हुआ ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। समीर कैंपस में बनी ईंट के पीछे छुप गए, जिससे उनकी जान बच गई। बाद में अपराधी अपनी मैगजीन बदले और गोलीबारी करते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मुसहरी पुलिस मौके पर पहुंची और गोली के कई खोखे बरामद किए गए। घटना के CCTV फुटेज भी सामने आए हैं और पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. इससे पहले भी जमीन मालिक के परिवार पर रंगदारी के मामले थाने में दर्ज हैं और दबाव बनाकर जमीन खरीदने के प्रयास होते रहे हैं। इस मामले की गहन जांच जारी है और CCTV फुटेज सार्वजनिक हो गया है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 25, 2025 13:03:45
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली: बांग्लादेश में अशांति पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, "जो हत्याएं हो रही हैं, वे गलत हैं। इसमें कोई शक नहीं है। इस्लाम किसी को मारने की वकालत नहीं करता। लेकिन जो लोग इसे नरसंहार कह रहे हैं, नरसंहार कहां है, मुझे बताएं? आप गाजा में जो हो रहा है उसे नरसंहार कहने को तैयार नहीं हैं। फिलिस्तीन में 40,000 बच्चे मारे गए, और 1,50,000 लोगों की हत्या हुई, लेकिन आप उसे नरसंहार कहने को तैयार नहीं हैं। यहां बांग्लादेश में, क्योंकि यूनुस सरकार है, जो एक कमजोर सरकार है, वे इसे नरसंहार बताते हैं क्योंकि वे लोग हिंदू हैं। यहां, भारत में, NCRB डेटा दिखाता है कि जय श्री राम का नारा लगाने वाले 52 लोगों को मॉब लिंच किया गया, लेकिन आप उसे नरसंहार नहीं कहेंगे। आप 50 लोगों की हत्या को नरसंहार नहीं कहेंगे। यह डबल स्टैंडर्ड क्यों? यह दोहरी सोच क्यों?... दिल्ली: बांग्लादेश में अशांति पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, "वहां जो आंदोलन, प्रोटेस्ट और प्रदर्शन हो रहे हैं, वो रैलियां और जुलूस, हिंदुओं के खिलाफ बिल्कुल नहीं हैं। आप उन्हें हिंदुओं के खिलाफ क्यों करना चाहते हैं? यह यूनुस सरकार के खिलाफ है। यह बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ है... मैं बांग्लादेश पर अपनी बात पर पूरी तरह कायम हूं। यह नरसंहार नहीं है। जो लोग इसे नरसंहार कह रहे हैं, वे भारत के मुसलमानों के साथ अन्याय कर रहे हैं। वे उन्हें नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। या तो इसे भी नरसंहार कहो, और फिर उसे भी नरसंहार कहो... आप 50 लोगों की हत्या को नरसंहार नहीं कहेंगे। आप 10-15 लोगों की हत्या को नरसंहार कहेंगे। मैं अपने लोगों की आवाज़ उठ रहा हूं। मेरा दर्द यही हैं? कि "जय श्री राम" के नारे पर 50 मुसलमानों की हत्या कर दी गई, और दाढ़ी और टोपी वालों को पकड़कर "वंदे मातरम" कहने और "जय श्री राम" का नारा लगाने के लिए कहा जा रहा है...
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 25, 2025 13:02:56
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- ग्वालियर मेला ग्राउंड में अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट निवेश से रोजगार का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने किया इस अवसर पर मंच से 2 लाख करोड़ रुपए की औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया कार्यक्रम संपन्न होने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा में कहा बहुत बड़ी सौगात दी है मध्य प्रदेश के लिए मैं धन्यवाद अर्पित करना चाहता हूं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी को और हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को मध्य प्रदेश को 1118 औद्योगिक संस्थाएं 2 लाख करोड़ का निवेश 25 हजार लोगों को रोज़गार यह एक नई मध्य प्रदेश का एक सर्जन यानी जन्म दिया है इससे आगे मध्य प्रदेश और आगे बढ़ेगा बाइट - ज्योतिरादित्य सिंधिया - केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 25, 2025 13:01:51
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर मीडिया से बोले भारत के लिए कैंसर से भी बड़ा खतरा धर्मांतरण, कांकेर की घटना पर कही बड़ी बात। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पंच दिवसीय हनुमंत कथा में शामिल होने आज छत्तीसगढ़ पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर आगमन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने धर्मांतरण को लेकर कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा किसी बीमारी से नहीं, बल्कि धर्मांतरण से है।उन्होंने कहा कि देश में यदि बांगलादेश जैसे हालात नहीं बनने देने हैं, तो यह समय बेहद महत्वपूर्ण है। पं. शास्त्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हिंदू समाज संगठित नहीं हुआ, तो बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हुआ, वैसी स्थिति भारत और छत्तीसगढ़ के चौक-चौराहों पर भी देखने को मिल सकती है।बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। छत्तीसगढ़ में में धर्मांतरण को लेकर दिए गए उनके एक बयान ने अब राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। इस मामले में अब मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री तोखन साहू खुलकर पंडित शास्त्री के समर्थन में उतर आए हैं।धर्मांतरण के मुद्दे पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कड़े रुख को अब केंद्रीय नेतृत्व का भी साथ मिल गया है। केंद्रीय मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि देश में धर्मांतरण और मतांतरण एक गंभीर समस्या बन चुका है।आदरणीय शास्त्री जी हमारे सनातन धर्म के ध्वजवाहक हैं। उनकी कही बातें बिल्कुल सही हैं। धर्मांतरण तो होना ही नहीं चाहिए। मतांतरण और धर्मांतरण इस देश और समाज के लिए एक खतरे जैसा है। जैसा उन्होंने कहा कि यह कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक है, तो निश्चित रूप से उन्होंने सही कहा है इतना ही नहीं, तोखन साहू ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस सत्ता में होती है तो वह धर्मांतरण को बढ़ावा देती है और विपक्ष में आने पर केवल दिखावे की मांग करती है।​भारतीय जनता पार्टी हमेशा से इसके खिलाफ रही है और जरूरत पड़ने पर इसके लिए सख्त कानून भी बनाएगी।
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Dec 25, 2025 13:01:18
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक जीजा और साली ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों दो दिन से अपने घरों से लापता थे। उनकी लाशें धूममानिकपुर बाइपास के किनारे बेहोशी की हालत में मिलीं। बुधवार रात करीब 9 बजे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि धूममानिकपुर बाइपास पर एक युवक और युवती बेसुध पड़े हैं। बादलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन एंबुलेंस से ले जाते समय उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पहचान आशीष (32 वर्ष) पुत्र बेदू, निवासी ग्राम उजैड़ा निवाड़ी, गाजीयाबाद के रूप में हुई है। युवती की पहचान आंशिक (19 वर्ष) निवासी ग्राम पथौली सरूरपुर, मेरठ के रूप में की गई है। दोनों रिश्ते में जीजा-साली थे। थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि दोनों 22 दिसंबर से अपने घरों से लापता थे। परिजनों ने सरूरपुर के स्थानीय थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि पारिवारिक या सामाजिक दबाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Dec 25, 2025 13:01:08
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित तीन इनामी लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पति-पत्नी और भाई शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। थाना सूरजपुर पुलिस और सर्विलांस टीम के संयुक्त अभियान में गैंग लीडर बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना और उसकी पत्नी सपना को 130 मीटर रोड से गिरफ्तार किया गया। बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के भूपखेड़ी गांव का निवासी है। गैंग लीडर के भाई शिवम कसाना को रात में मिग्सन विलासा गोलचक्कर के पास से पकड़ा गया। सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सड़क पर चलती कारों और अन्य वाहनों को निशाना बनाता था। वे चालक को बंधक बनाकर कार और उसमें रखा सामान लूट लेते थे। लूटा गया सामान सपना कसाना को सौंप दिया जाता था, जो बाद में उसे बेच देती थी। इसके बाद सभी सदस्य लूटे गए माल और पैसे आपस में बांट लेते थे。 पुलिस के अनुसार, ये तीनों आरोपी सूरजपुर थाना क्षेत्र में पहले भी लूट की घटनाओं में जेल जा चुके हैं। इन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में भी दर्जनों लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने आरोपी बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना पर 25 हजार रुपये और शिवम कसाना व सपना कसाना की गिरफ्तारी पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
0
comment0
Report
APANOOP PRATAP SINGH
Dec 25, 2025 13:00:55
Ambad, Maharashtra:एक प्रेम कहानी का ऐसा खौफनाक अंत कि जिसमे दोनो को अपनी जिंदगी गवानी पड़ी, जहाँ प्रेमिका का शव राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में मिला था, वही प्रेमी का शव वहां से तीन किलोमीटर की दूरी पर आजमगढ़ जिले में पेड़ से लटकता मिला, इतना ही नही इसका खामियाजा उनके परिजनों को भी भुगतना पड़ रहा है, प्रेमी की बहन और माँ का आरोप है कि पुलिस उन्हें थाने ले जाकर उनकी पिटाई की, फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहा है, पहले तो 17 दिन तक दोनो को खोज नही पाई, दोनो के शव अलग अलग दिनों में पाये गये, ऊपर से परिजनों के उत्पीड़न और पिटाई का आरोप लगा है, अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या करती है, प्रेमिका के साथ छेड़खानी करने के आरोप में प्रेमी 10 माह की जेल काटकर बीते 5 नवम्बर को जेल से बाहर आया था, उसके बाद घटी यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है, 20 दिसम्बर को अम्बेडकरनगर के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में कक्षा 11 की नाबालिग छात्रा का शव पानी टंकी के बगल झाड़ियों में पाया गया, जिसकी शिनाख्त स्नेहा के रूप में हुई, जो 2 दिसम्बर से अपने घर से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी 4 दिसम्बर को थाने में दर्ज की गई, को छात्रा के परिजनों ने दूसरे गांव के एक युवक सौरभ पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया, अभी पुलिस जांच कर ही रही थी कि 24 दिसम्बर को आजमगढ़ जिले अहिरौला थाना क्षेत्र के जमीन नन्दनपुर गांव के बाहर प्रेमी सौरभ का शव पेड़ से लटकता मिला, सौरभ के पैंट पर सुसाइड नोट लिखा था, उनकी मौत का जिम्मेदार प्रेमिका के परिजनों को ठहराया गया है, साथ मोबाइल नम्बर भी लिखा है, दोनो की मौत को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है, छात्रा की हत्या जहां गला दबाकर किये जाने की बात सामने आई है वही प्रेमी सौरभ के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, इस मामले में यह भी सामने आया है कि दोनों लगभग दो साल से फोन पर घण्टो घण्टो बात करते थे, मिलते जुलते भी थे, 5 जनवरी को जब सौरभ स्नेहा से मिलने गया तो छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सौरभ को जेल भेज दिया, जहाँ से बीते 5 नवम्बर को जमानत पर वह रिहा हुआ था, घर आने के बाद भी दोनो में बातचीत हुई थी, इसके बाद 2 दिसम्बर को अचानक से दोनो अपने घर से गायब हो गये, पूरा मामला अभी पुलिस के लिए अबूझ पहेली बना हुआ है, छात्रा की हत्या किसने की घर से गायब होने के बाद 17 दिन कहा रही सौरभ इस बीच कहा था, सौरभ की मौत आत्महत्या है या फिर हत्या इसके जवाब पुलिस को ढूंढना होगा।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 25, 2025 13:00:19
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कभी सौ वर्षों तक उपेक्षा झेलने वाला यह गांव अब प्रदेश का पहला और देश का दूसरा ‘जल अर्पण गांव’ बन गया है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत यहां हर घर चौबीस घंटे नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। शुक्रवार को इस उपलब्धि के अवसर पर गांव में जल अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रविकिशन शुक्ला मौजूद रहेंगे। योगी सरकार के प्रयासों से वनटांगिया गांव का कायाकल्प हुआ है। जहां कभी बुनियादी सुविधाएं सपना थीं। वहां आज चौबीस घंटे जल आपूर्ति जैसी सुविधा साकार हो चुकी है। सौ साल तक उपेक्षा झेलने वाला वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन आज विकास की नई इबारत लिख रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत यह गांव उत्तर प्रदेश का पहला और देश का दूसरा जल अर्पण गांव बन गया है। यहां बीते तीन महीनों से हर घर में चौबीस घंटे नल से जलापूर्ति का ट्रायल चल रहा था, जो पूरी तरह सफल रहा। शुक्रवार को आयोजित जल अर्पण कार्यक्रम के साथ इस योजना का आधिकारिक संचालन ग्राम पंचायत को सौंप दिया जाएगा। सांसद रविकिशन शुक्ला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। अगले दस वर्षों तक जल परियोजना के रख-रखाव और गुणवत्ता की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था निभाएगी। मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी के अनुसार अब जंगल तिकोनिया नंबर तीन के ग्रामीणों को चौबीसों घंटे निर्बाध पेयजल मिलेगा। यह गांव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष अनुराग का केंद्र रहा है। 2009 से लेकर अब तक वे हर वर्ष दीपावली यहीं मनाते आ रहे हैं। 2010 में उन्होंने वनटांगिया परिवारों को अपने स्थान पर बने रहने का अधिकार दिलाया। 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद इन गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा देकर सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराईं। आज यहां सड़क, बिजली, आवास, स्कूल, पानी और सभी जनकल्याणकारी योजनाएं पूरी तरह लागू हैं। कभी जंगलों में गुमनाम रहने वाला वनटांगिया गांव आज विकास की मिसाल बन चुका है। जंगल तिकोनिया नंबर तीन का जल अर्पण गांव बनना न सिर्फ गोरखपुर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 12:57:31
Kullu, Himachal Pradesh:पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि क्रिसमस, नववर्ष और विंटर सीजन के लिए 150 होमगार्ड जवान आ गए है। उनकी तैनाती भी कर दी है। कुल्लू जिला में क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए देश भर से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे है पुलिस प्रशासन की तरफ से जिला भर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं और जगह-जगह पर ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए पुलिस कांस्टेबल तैनात किए हैं उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का कोई हुड़दंगबाजी ना हो इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस का पहरा रहेगा और सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मचारी जगह-जगह पर पर्यटन स्थलों पर ग्रस्त पर तैनात रहेंगे उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया है कि ट्रैफिक में ओवरटेक ना करें और किसी भी तरह का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 12:56:21
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top