Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
RSF ने 6वां राज्य सम्मेलन आयोजित किया; नई EC निर्वाचित, महिलाओं की मुक्ति पर जोर
ARAarti Rai
Dec 01, 2025 06:45:27
Noida, Uttar Pradesh
On the 24th November, 2025, at a crucial juncture in the revolutionary communist movement in India. the 6th State Conference of the Revolutionary Students’ Front (RSF) was organized at Vivekananda Hall in Jadavpur University. The name of Kolkata was dedicated as Koteshwar Rao Nagar, Jadavpur University was dedicated as Basavaraju Auditorium, and Vivekananda Hall was named Hidma Stage. The first session of the conference began with two minutes of silence in remembrance of the immortal martyrs of the New Democratic Revolution of India. The conference then started with revolutionary mass songs performed by the cultural team of the Revolutionary Students’ Front, Lal Lanthan. After that, the call of the conference was read out in front of all comrades present and the representatives of the fraternal organizations. Then, messages from the national and international fraternal organisations were read. Speeches were delivered by Comrade Sushil Thakur on behalf of the Sangrami Shramik Manch, Comrade Sukumar Kayal on behalf of the Sangrami Krishak Manch , Comrade Debjit Bhattacharya from the Bibadi Patrika, Comrade Siddheshwar Biswas and Comrade Srijan Dutta from the Committee for the Release of Political Prisoners (CRPP), and Comrade Abhijit from Bikolpo Dumdum magazine. Comrade Bipasha Sarkar performed mass songs on behalf of the Manabi magazine. Through the presentation of the mass songs in remembrance of women comrades fighting for a society free from exploitation in India and across the world, the women comrades of the RSF delivered the message of advancing the struggle for women’s liberation. After that, Comrade Souhardya Kar spoke on behalf of the former Executive Committee. At the beginning of the second session, the draft of the Political and Organizational Report covering the period from the last conference of the RSF in 2019 to this year 2025 was presented. A discussion session was held with the members present, where they expressed their opinions and questions on various political issues. In the closing session of the conference, the election of the new Executive Committee (EC) was conducted on the basis of the proposals of the previous committee. From the newly elected Executive Committee, Comrade Tathagata was elected as the General Secretary of the RSF and Comrade Arghyajit was elected as the Spokesperson. Comrade Tathagata addressed the gathering on behalf of the new EC. After that, everyone united in the tune of the song of international revolutionary communists, The Internationale. Finally, the conference concluded with the performance of people's songs by Lal Lanthan.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 01, 2025 07:21:07
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Dec 01, 2025 07:20:07
Rishikesh, Uttarakhand:हरिद्वार देहरादून रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से शिशु हाथी मौत हो गई। हरिद्वार से देहरादून जा रही हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आया शिशु हाथी है। मोतीचूर-रायवाला स्टेशन के बीच राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज के अंतर्गत हुई घटना सूचना मिलने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद हरिद्वार-देहरादून रेल खंड पर ट्रेन यातायात बाधित हो गया है। देहरादून से दिल्ली आनंद विहार जा रही वंदे भारत ट्रेन और उपासना एक्सप्रेस को रायवाला स्टेशन रोका गया। ट्रेन के लोको पायलट को हिरासत में लिया गया है। हाथियों का झुंड ट्रैक पार कर रहा था, तभी ट्रेन आ गई। हाथी पार निकल गए मगर उनके साथ मौजूद शिशु हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 01, 2025 07:18:31
Amethi, Uttar Pradesh:नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला ढाई साल पहले हुई थी शादी, तीन माह की बच्ची; पुलिस जांच में जुटी. उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद अंतर्गत पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बाजार में सोमवार को एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे के भीतर फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सपना पत्नी रविंद्र के रूप में हुई है। सपना की शादी लगभग ढाई साल पहले हुई थी और उसकी तीन माह की एक बच्ची भी है। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह जब काफी देर तक घर के अंदर से कोई हलचल नहीं हुई, तो परिजन कमरे की ओर बढ़े। दरवाजा खुला था और अंदर सपना दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकी हुई मिली। यह दृश्य देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पर पीपरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को फांसी से उतारकर कब्जे में लिया और पंचनामा की कार्यवाही पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारम्भिक जांच में दरवाजे या कमरे में किसी तरह के जबरन प्रवेश या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतका के मायके पक्ष को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है, इसकी जांच गंभीरता से की जा रही है। पति रविंद्र और अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है। गाँव में नवविवाहिता की मौत की खबर से माहौल गमगीन है। तीन महीने की बच्ची को देखकर लोगों की आंखें नम हो जा रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पीपरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।”
19
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 01, 2025 07:18:20
123
comment0
Report
MJManoj Jain
Dec 01, 2025 07:17:53
Shajapur, Madhya Pradesh:रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर में 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली निकाली गई। पुराना जिला अस्पताल परिसर से शुरू हुई इस रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली का उद्देश्य लोगों को एचआईवी/एड्स से बचाव, जांच और उपचार के प्रति जागरूक करना था। जिला अस्पताल के डॉ. के.पी. सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। उन्होंने जानकारी दी कि 1 से 7 दिसंबर तक जिले भर में एचआईवी जांच और विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका लक्ष्य लोगों को समय पर जांच कराकर इलाज शुरू करने के लिए प्रेरित करना है। शाजापुर जिले में पिछले छह वर्षों में कुल 136 एचआईवी पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए हैं। इनमें से इलाज के दौरान अब तक 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें 9 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। राहत की बात यह है कि वर्ष 2024 की तुलना में 2025 में नए मरीजों की संख्या में कमी आई है। 2024 में 34 नए मरीज मिले थे, जबकि 2025 में यह संख्या घटकर 22 रह गई। हालांकि, इस अवधि में मृत्युदर में वृद्धि दर्ज की गई है। जनवरी से नवंबर 2025 तक 11 महीनों में जिले में कुल 8897 लोगों की एचआईवी जांच की गई। इनमें 22 नए एचआईवी पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिनमें अधिकांश की उम्र 20 से 50 वर्ष के बीच है। जिला अस्पताल में एचआईवी जांच, काउंसिलिंग और एआरटी (एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी) दवाइयां पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों को समय पर उपचार मिल रहा है। बाईट- डॉ के पी सिंह जिला अस्पताल शाजापुर
107
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Dec 01, 2025 07:17:13
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर। सचेंडी के रैकेपुर क्षेत्र में स्थित रिंग रोड के पास खेत में खड़े नीम के पेड़ से 28 साल के एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने गांव के कुछ युवकों पर हत्या कर शव लटकाने के आरोप लगाया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जाँच पड़ताल में जुट गई है। दरअसल बिठूर के तिवारीपुर मजरे बनी गांव निवासी 28 साल का गौरव उर्फ मनीष तिवारी प्राइवेट नौकरी करता था। गौरव का शव सोमवार सुबह सचेंडी के रैकेपुर इलाके में रिंग रोड के पास स्थित खेतों में खड़े नीम के पेड़ के सहारे लटका मिला। जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने गांव के ही युवकों पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने के आरोप लगाए हैं। वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस और फारेंसिस टीम ने घटनास्थल और आस पास का बारीकी से निरीक्षण किया। परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.
81
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 01, 2025 07:16:44
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में 2 युवकों पर फायरिंग की वारदात से मचा हड़कंप, फायरिंग के दौरान एक युवक को लगने से हालत नाजुक, गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज उरई में कराया गया भर्ती, डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख कानपुर किया रेफर, घायल युवक और उसके दोस्त का कुछ युवकों से करीब 5 दिन पहले हुआ था विवाद, अचानक बाइकों से पहुंचे युवकों ने दो युवकों पर तमंचा तानकर की फायरिंग, फायरिंग के दौरान एक युवक को लगी गोली, कानपुर में उपचार जारी, पुलिस ने फायरिंग करने वाले चार लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीमें की गठित, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के तुफैलपुरवा धर्मशाला के पास की घटना।
33
comment0
Report
Advertisement
Back to top