Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
NIA ने जम्मू-कश्मीर और यूपी में तलाशी, दिल्ली बमकांड केस से जुड़ा साक्ष्य जब्त
HBHemang Barua
Dec 01, 2025 17:34:07
Noida, Uttar Pradesh
NIA CONDUCTS SEARCHES IN J&K, U.P IN DELHI BLAST CASE, SEIZES INCRIMINATING MATERIAL New Delhi, 1st December 2025 The National Investigation Agency (NIA) on Monday conducted searches at several locations in Jammu & Kashmir and Uttar Pradesh as part of its investigations in the Delhi car bomb blast case. Various digital devices and other incriminating materials were seized during the searches conducted at the premises of several accused and suspects in the two states. A total of eight locations were searched in the districts of Shopian, Kulgam, Pulwama and Awantipora of J&K, and one location in Lucknow (U.P). NIA had earlier, on 26th and 27th November, conducted extensive searches at the premises of the prime accused, Dr Muzammil Shakeel Ganie and Dr Shaheen Saeed, in the Al Falah University complex and other places in Faridabad (Haryana). A huge quantity of cash, foreign currency, gold and other incriminating materials were seized during those searches, and the same are being minutely examined to unravel the conspiracy that culminated in the bombing. The anti-terror agency has arrested 07 key accused so far in the case RC-21/2025/NIA/DLI. NIA teams are questioning the arrested accused while continuing to pursue various leads in connection with the November 10 blast outside the Red Fort in Delhi. Eleven persons were killed and several others injured in the deadly terror attack. NIA continues to work closely with various state police forces to track and arrest every member of the terrorist module involved in the bomb attack.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVaibhav Sharma
Dec 01, 2025 18:18:41
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 12 तारीख़ से लापता चल रहे 37 वर्षीय युवक, निवासी गांव गदाना, के शव अवशेष मोदीपोन फैक्ट्री के सुनसान जंगलों से बरामद हुए। घने पेड़ों के बीच पड़े शरीर के अवशेषों ने मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। पुलिस को पहली नज़र में ही यह मामला नृशंस हत्या का लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री एरिया में लोगों ने बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस टीम ने झाड़ियों को हटाया, तो वहां गायब चल रहे युवक अनिल के शव के टुकड़े देखने के बाद पूरा माहौल दहशत में बदल गया। जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। शुरुआती इनपुट्स इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि अनिल की हत्या बेहद बेरहमी से की गई है। पुलिस फोर्स मौके पर घंटों तक जांच में जुटी रही और आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर साक्ष्य इकट्ठे किए। अधिकारियों का कहना है कि हत्या कब और कैसे हुई, इसे लेकर कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठाया जाएगा। वही परिवार में अनिल की हत्या की खबर फैलते ही मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस इस सनसनीखेज वारदात को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से छानबीन कर रही है।
8
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 01, 2025 18:17:51
Noida, Uttar Pradesh:Manjinder Singh Sirsa आज सचिवालय में DSIIDC और उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक हुई। मैं जनता को बताना चाहता हूँ कि दिल्ली ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का Registration सभी कानूनी कार्यवाहियों को पूरा करने के बाद सम्पन्न हो गया है। इसी के साथ भाजपा सरकार ने माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती Gupta Rekha जी के नेतृत्व में बजट की एक और घोषणा को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह गठन राजधानी के 8 लाख से अधिक व्यापारियों के हितों को संस्थागत रूप से मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह बोर्ड अब सरकार और व्यापार समुदाय के बीच समन्वय बढ़ाएगा। यह सामाजिक सुरक्षा, ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और ट्रेडर्स वेलफेयर फ़ंड के माध्यम से राजधानी के व्यापारियों को सीधा लाभ पहुँचाएगा। बैठक में Patparganj, Ranikhera, Baprolla और Kanjhawala सहित कई औद्योगिक क्षेत्रों में O&M टेंडर, पानी के स्प्रिंकलर सिस्टम और नए इंडस्ट्रियल एरिया के विकास पर भी विस्तृत चर्चा हुई। नई इंडस्ट्रियल, वेयरहाउसिंग और स्टार्ट-अप पॉलिसी को अंतिम रूप देने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए, जिससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी। साथ ही, स्पेशल इनोवेशन ज़ोन, डेटा सेंटर हब और बवाना बस टर्मिनल जैसी परियोजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए स्पष्ट निर्देश भी जारी किए। हमारा लक्ष्य है व्यापारी कल्याण सुनिश्चित करना और दिल्ली को औद्योगिक विकास व इनोवेशन का प्रमुख केंद्र बनाना है।
9
comment0
Report
Dec 01, 2025 18:16:10
9
comment0
Report
AMAnurag Mishra
Dec 01, 2025 18:16:05
Delhi, Delhi:पश्चिम बंगाल के क़रीब दो करोड़ से ज़्यादा लोगों को भारत की नागरिकता देने और उनका नाम एस आयी आर SIR के ज़रिये वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने को लेकर आत्मा दीप संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है इस याचिका में ये माँग की गई है कि बाहर के मुल्कों से आकर पश्चिम बंगाल में रह रहे बहुत से लोगों को नागरिकता का आश्वासन दिया गया था ऐसे लोगों को फ़िलहाल अस्थाई तौर पर वोटर लिस्ट में शामिल किया जाए जब तक की नागरिकता के मामले पर फ़ैसला होता है क्योंकि इन्हें ये बोल कर भारत लाया गया था कि ये सभी इस देश के नागरिक हैं और यह देश उनका स्वागत करेगा जबकि जिन मुल्कों से ये आए हैं वहाँ ये कहा गया था कि उन देशों में ये बाहर ही हैं और उनका देश भारत है। पश्चिम बंगाल में दूसरे मुल्कों से आकर भारत में शरण लिए हुए लोगों के वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने से जुड़ी याचिका इसमें कहा गया है कि जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल हैं और उनको नागरिकता देने की कार्रवाई जल्दी पूरी की जाए और जनों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं उन्हें अस्थाई तौर पर शामिल करके उनकी नागरिकता पर जल्दी से जल्दी फ़ैसला लिया जाए
10
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 01, 2025 18:15:24
Bihar:समस्तीपुर दलसिंहसराय अनुमंडल कारा के सहायक जेल अधीक्षक आदित्य कुमार कोनैला स्थित सरकारी आवास पर एक हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है। महिला अमृता कुमारी, जिनके दो बच्चे हैं, ने आरोप लगाया है कि उन्होंने आदित्य कुमार से जुलाई 2022 में शादी की थी और दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे। महिला का कहना है कि वर्षों से आदित्य कुमार के द्वारा उसके साथ यौन शोषण किया गया, लेकिन अब वे माता-पिता के दबाव में उन पर मारपीट कर बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अमृता कुमारी, जो नवादा निवासी विजय शंकर की पत्नी हैं, ने बताया कि वे अपने पति से तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन दे चुकी हैं। तलाक से जुड़ी परिस्थितियों में उनका आदित्य कुमार से संपर्क हुआ था। गुप्त रूप से गया के विष्णुपद मंदिर तथा उनके घर पर दोनों ने शादी कर ली थी। अमृता के दो बच्चे—बेटी गरिमा कुमारी और बेटा चीकू कुमार—की जानकारी आदित्य कुमार को थी, और वह उन्हें अपने ही बच्चों की तरह प्यार करते थे। लेकिन बाद में सहायक जेल अधीक्षक ने माता-पिता के दबाव में आकर अमृता से मारपीट भी की। अमृता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आदित्य उन्हें बात नहीं कर रहे हैं और वे दूरियां बना रहे हैं। उनके अनुसार, पति के माता-पिता आदित्य की मां सरिता देवी व पिता दिलीप सिंह के साथ उनके बीच विवाद चल रहा है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगा रहे हैं। अमृता चाहती हैं कि उन्हें न्याय मिले, क्योंकि उनकी यादों और रिश्तों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। दूसरी ओर, आदित्य कुमार के पिता दिलीप सिंह ने महिलाओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि महिला अमृता का तलाक अभी कोर्ट में पूरा नहीं हुआ है, इसलिए दूसरी शादी कानूनी रूप से मान्य नहीं है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अमृता ने उनके बेटे से दस लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है। दिलीप सिंह का यह भी कहना था कि अमृता अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांग रही है। अमृता कुमारी ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनके पास इस संबंध में कई प्रमाण हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने खुशहाल संबंधों के दौरान बनाए गए फोटो और वीडियो को अपने बचाव के साधन के रूप में रखा है, जिन्हें वे अदालत में पेश करेंगी। उनका कहना है कि केवल आदित्य के माता-पिता के दबाव में उन्हें यह सब झेलना पड़ रहा है और वे बस न्याय की उम्मीद करती हैं। मौके पर दलसिंहसराय पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की है, लेकिन अभी तक किसी पक्ष ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। स्थानीय प्रशासन ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं ताकि सच सामने आ सके और न्याय दिलाया जा सके। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पूरे मामले को लेकर दोनों पक्षों के से मिले आवेदन के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Dec 01, 2025 18:03:30
Bagaha, Bihar:बगहा के पुलिस अधिकारी बनाये जाने के बाद निर्मला कुमारी ने रामनगर के पार्वती कन्या मध्य विद्यालय में बतौर शिक्षक के रूप में छात्रों को आत्मविश्वास के टिप्स दिए। उन्होंने SDPO रागिनी कुमारी के साथ छात्राओं को आत्म रक्षा के भी जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और लॉ एण्ड ऑर्डर बनाए रखने की चुनौती पर बल दिया। इसके साथ ही जिले में शांति व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पार्वती कन्या मध्य विद्यालय में छात्रों को साइबर फ्रॉड और फेसबुक ब्लैकमेलिंग से बचने के बारे में जागरूक किया। 112 हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी। फ्रेंडली टॉक से लड़कियाँ प्रभावित हुईं। माना जा रहा है कि बगहा और रामनगर में लेडी सिंघम निर्मला और रागिनी की जोड़ी नया धमाल मचायेगी।
57
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Dec 01, 2025 18:03:11
Bokaro Steel City, Jharkhand:तेनुघाट पिकनिक स्थल पर अज्ञात व्यक्ति के शव मिले से सनसनी। बोकारो जिले में ये चौथी हत्या है। जिले में एक साथ विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई हत्याओं से बोकारो आज सुर्खियों में रही। बताते चले कि बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतगर्त तेनुघाट पिकनिक स्थल पर आज 1 दिसंबर 2025 सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे जाहिर होता है कि उसकी हत्या कहीं और की गई और शव को यहां फेंका गया है। आज सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए उस क्षेत्र गए हुए थे, तभी उन्होंने शव को देखा और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत तेनुघाट पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तेनुघाट ओपी प्रभारी भजन लाल महतो और प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लिया। और तेनुघाट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया प्रभारी महतो ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और उसके सिर व चेहरे पर लगे घावों से मृत्यु हुई है। भजन लाल महतो ने कहा कि शव को तेनुघाट में पोस्टमार्टम कर दिया गया है फिलहाल बोकारो बीजीएच अस्पताल में रखा जाएगा ताकि कोई रिश्तेदार या परिचित सामने आ सके। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। स्थानीय पुलिस ने मामले को हत्या माना है और आरोपियों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना ने इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि अगर किसी को मृतक की पहचान हो तो वह तुरंत ओपी थाना से संपर्क करें ताकि मामले का खुलासा हो सके। यह घटना स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, और जल्द से जल्द सुलझाने की दिशा में कार्रवाई तेज हो रही है।
93
comment0
Report
Advertisement
Back to top