Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
29 जनवरी तक मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी, यात्राओं की योजना बनाएं
AKAshok Kumar1
Jan 28, 2026 02:15:11
Noida, Uttar Pradesh
Service update Enhanced security checks will be in place at all Metro stations till 29th January 2026. Passengers are advised to plan their journey in advance, allow extra travel time and maintain patience and discipline while waiting in queues to ensure a smooth and safe commute. गणतंत्र दिवस के बाद 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह भी आयोजित किया जाता है। इस समारोह में राष्ट्रपति समेत बड़ी संख्या में वीवीआईपी शामिल होंगे। ऐसे में डीएमआरसी ने सुरक्षा और बढ़ाने का निर्णय लिया है। डीएमआरसी के मुताबिक मेट्रो स्टेशनों पर लगेज और यात्रियों की व्यक्तिगत जांच को गहनता से किया जाएगा। इसकी वजह से चेकिंग प्वाइंट पर समय लग सकता है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें। यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखें और सुचारू और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कतारों में इंतजार करते समय धैर्य और अनुशासन बनाए रखें।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArvind Dubey
Jan 28, 2026 03:33:48
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र के रामगढ़ बाजार से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अर्धविक्षिप्त युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। मृतक बीते करीब दस वर्षों से भिक्षाटन कर जीवन यापन कर रहा था। घटना के बाद से रामगढ़ बाजार में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग नशेड़ियों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। घटना पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार की है, जहां मेन रोड पर शहजादा साहब इंटर कॉलेज के गेट के पास अर्धविक्षिप्त युवक मंगरू का शव संदिग्ध हालत में मिला। सुबह टहलने निकले लोगों ने मंगरू को मृत अवस्था में देखा, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। लोगों का कहना है कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है और इसके पीछे हेरोइन पीने वाले नशेड़ियों का हाथ हो सकता है। राहगीरों के मुताबिक चोरी की नीयत से वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकी मृतक के पास काफी सामान भी मिला है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में नशेड़ियों का आतंक बढ़ने की बात कही जा रही है और लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Jan 28, 2026 03:32:19
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Jan 28, 2026 03:31:22
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद के कादरी गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला ग्राटगंज में मंगलवार शाम एक साधारण गाड़ी पार्किंग विवाद ने रक्तरंजक तूफान पैदा कर दिया। गालियों की बौछार से शुरू हुई जंग लाठियों-डंडों की बरसात में बदल गई, और आरोपी नन्हे ने तमंचा लहराकर कहा, मार दूंगा! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने पूरे शहर को सिहरा दिया, लिंजीगंज मार्केट में भगदड़ मच गई! पीड़िता ममता सक्सेना ने रोते हुए कहा, गाड़ी खड़ी की तो गुंडों ने गालियां दीं, फिर लाठियां बरसाईं। मेरी भतीजी एकता पर इतना वार किया कि वह खून से तरबतर हो गई! गंभीर घायल एकता को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई। वीडियो में साफ दिख रहा है—खुले में तमंचा, बेधड़क मारपीट! पुलिस ने दो आरोपी पकड़े, लेकिन थाना प्रभारी कपिल चौधरी का हैरान करने वाला जवाब: तहरीर नहीं मिली, आएगी तो कार्रवाई करेंगे! वायरल फुटेज में कानून का राज नजर नहीं आया—फर्रुखाबाद की गलियां अब गुंडागर्दी का अखाड़ा? जनता सवाल कर रही: पुलिस कब जागेगी?
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 03:30:43
Bhimsen, Garhi Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर गुजैनी पुलिस की मदमाश से मुठभेड़ पुलिस मुड़भेड़ में एक लुटेरे को पैर में लगी गोली देर रात मुखबिर की सूचना पर क्राइमब्रांच और गुजैनी पुलिस को मिली सफलता पुलिस को देख एक आरोपी ने तमंचे से पुलिस टीम पर की फायरिंग जवाबी कार्यवाही में एक आरोपी कल्लू उर्फ विशाल को पैर में लगी गोली पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम कल्लू उर्फ विशाल बताया पुलिस घायल को इलाज के लिए जिला सीएचसी अस्पताल ले गई है पुलिस पूछताछ में आरोपी से लूट चोरी की घटना कबूल की है। गुजैनी थाने से शौच के बहाने संत्री को धक्का देकर थाने से भगा था ज्वेलर्स शॉप चोरी का आरोपी 15 जनवरी को थाना गुजैनी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त बनपुरवा क्षेत्र के आसपास देखा गया है सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा छेत्र में घेराबंदी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दूर से आता हुआ दिखाई दिया पुलिस टीम उसे रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर अभियुक्त ने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी बाइट
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Jan 28, 2026 03:30:28
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद पिछले 12 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह ठप कर दिया है। एक तरफ अर्धकुंभ मेला क्षेत्र में कल्पवासियों का बुरा हाल है, वहीं किसानों की आलू फसल को भारी नुकसान हो रहा फर्रुखाबाद में सुबह से तेज बारिश का दौर जारी है। सड़कों पर पानी भर गया है, और अर्धकुंभ मेले में कल्पवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कल्पवासी कह रहे हैं कि पानी की बौछार से उनका कल्पवास खराब हो गया। घाटों पर जलभराव से पूजा-अर्चना में बाधा। दूसरी तरफ, किसानों पर कहर टूट पड़ा। आलू की फसल पूरी तरह डूब गई। ये बारिश ने हमारी मेहनत पर पानी फेर दिया। लाखों का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने राहत का भरोसा दिया है, लेकिन अभी कोई मदद नहीं पहुंची। फिर भी, कुछ लोग इस बारिश का लुत्फ उठा रहे। गलियों में युवा पानी में नहा रहे, मस्ती कर रहे। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक बारिश की चेतावनी दी है।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 03:29:47
Partawal, Uttar Pradesh:परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बैजौली टोला झोझई गांव में मंगलवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 19 वर्षीय युवती का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान सुग्रीव की पुत्री निशा (19 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना संदिग्ध परिस्थितियों में बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, निशा के पिता सुग्रीव व अन्य परिजन मजदूरी का कार्य करते हैं। मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे जब वे काम से घर लौटे तो उन्होंने निशा को फंदे से लटका हुआ देखा। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद आवश्यक पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद मामले की गहन जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।संदिग्ध हालात में 19 वर्षीय युवती की मौत, फंदे से लटका मिला शव परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बैजौली टोला झोझई गांव में मंगलवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 19 वर्षीय युवती का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान सुग्रीव की पुत्री निशा (19 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना संदिग्ध परिस्थितियों में बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, निशा के पिता सुग्रीव व अन्य परिजन मजदूरी का कार्य करते हैं। मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे जब वे काम से घर लौटे तो उन्होंने निशा को फंदे से लटका हुआ देखा। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद आवश्यक पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद मामले की गहन जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top