Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
कठूमर में पुलिस पर हमले के आरोपी का जुलूस, अदालत में पेशी के साथ संदेश
SPSanjay Prakash
Nov 06, 2025 10:58:00
Noida, Uttar Pradesh
कठूमर में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी का जुलूस निकालकर किया न्यायालय में पेश अलवर जिले के कठूमर में पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी का गुरुवार को कस्बे में जुलूस निकाला गया। यह कार्रवाई अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से की गई। थाना प्रभारी महेश तिवारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने दौसा पुलिस के साथ मारपीट मामले के एक आरोपी भानूप्रताप को गिरफ्तार किया। घटना कुछ दिन पहले ग्राम तसई में हुई थी, जब दौसा पुलिस बिना सूचना दिए एक वारंटी को पकड़ने वहां पहुंची थी। इस दौरान स्थानीय लोगों और परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। इस मामले में कठूमर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। थानाधिकारी गुलाब सिंह ने बताया कि आरोपी भानूप्रताप को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। गुरुवार को जब आरोपी को डीएसपी कार्यालय से न्यायालय ले जाया जा रहा था, तभी गाड़ी खराब होने पर उसे पैदल ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि यह कदम समाज में संदेश देने के लिए उठाया गया कि अपराध करने वालों के साथ सख्ती बरती जाएगी। जुलूस के दौरान आरोपी लगातार लोगों से माफी मांगता हुआ नजर आया और कहता गया— “मुझसे गलती हो गई, अब कभी ऐसा अपराध नहीं करूंगा।”
11
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArvind Dubey
Nov 06, 2025 13:14:32
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र पुलिस ने उस लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो शादी का झांसा देकर लूट की वारदातों को अंजाम देती थी। नकली शादी कर दूल्हे और उसके परिवार को चूना लगाने वाले इस गिरोह में दुल्हन, उसकी माँ और पति तक शामिल थे। म्योरपुर थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग का सरगना अब भी फरार है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में म्योरपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को दबोचा है इनमें दुल्हन रानी कुमारी, उसकी माँ माया देवी और पति रवि रंजन शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 9500 नगद, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल और शादी के वक्त पहना गया लाल जोड़ा बरामद किया गया। दरअसल, राजस्थान के जालौर जिले के रहने वाले पीड़ित ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी कि नकली शादी के बहाने उसके साथ लूट की गई। जांच में पता चला कि गिरोह के सदस्य पहले संपर्क कर रिश्ता तय करते थे और शादी की रस्मों के बाद मौका पाकर दूल्हे का सामान और जेवर लेकर फरार हो जाते थे। पीड़ित दूर राज्यों से आने वाले होते थे, इसलिए शिकायतें अक्सर दर्ज नहीं हो पाती थीं और गैंग आसानी से बच निकलता था। पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है गिरोह का मुख्य सरगना कृष्णा मौर्या अभी फरार है, जबकि गिरफ्तार आरोपी उसी के इशारे पर काम करते थे। गिरोह के सदस्य 29 अक्टूबर को भी एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर रॉबर्ट्सगंज में लूट के जेवर बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। फिलहाल पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है और गिरोह के अन्य नेटवर्क की भी छानबीन कर रही है। सोनभद्र पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से ऐसे संगठित आपराधिक गिरोहों पर बड़ी चोट पहुंची है, जो शादी के नाम पर लोगों की भावनाओं और मेहनत की कमाई दोनों से खेलते हैं।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Nov 06, 2025 13:14:02
Nawada, Bihar:नीतीश कुमार ने नवादा में लालू परिवार पर साधा निशाना, परिवारवाद और जंगलराज पर जमकर बरसे नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के बिरजू बीघा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री संजय झा का आगमन हुआ। एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवारवाद और जंगलराज को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला किया।मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 2005 से पहले बिहार में कोई विकास नहीं हुआ था। उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके परिवार के हर सदस्य ने सत्ता में आने का काम किया, जबकि उनका (नीतीश का) कोई भी परिवार सदस्य राजनीति में सक्रिय नहीं है। उन्होंने लालू-राबड़ी का नाम लिए बिना उन पर जमकर हमला बोला।नीतीश कुमार ने हिंदू-मुस्लिम एकता का बड़ा संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि नवादा में अक्सर दोनों समुदायों के बीच विवाद होते रहे हैं, ऐसे में एकता बनाए रखना महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने बिहार में हर साल करोड़ों लोगों को नौकरी देने का दावा भी दोहराया।इस दौरान उन्होंने रजौली विधानसभा से लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी विमल राजवंशी और नवादा विधानसभा से विभा देवी के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा।मुख्यमंत्री को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थीं, जो छतों और अन्य ऊंचे स्थानों पर बैठी थीं। नीतीश कुमार ने  महिलाओं के लिए चलाई जा रही विकास योजनाओं का भी जिक्र किया और बताया कि बिहार में उनके द्वारा क्या-क्या कार्य किए गए हैं।
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Nov 06, 2025 13:13:50
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 06, 2025 13:13:20
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दामोदर नदी में तेलमोच्चो पुल के पास हादसा हुआ। स्थानीय गोताखोरों की मदद से चार युवकों का शव नदी से निकल आया है, जबकि दो युवकों की तलाश अभी जारी है। घटना के अनुसार दो टोली पुण्य स्नान के लिए आई थीं। पहली टोली भीमकनाली से आए 5 युवक नदी में उतरे और धारा में फंस गए; तीन को बचा लिया गया, दो युवक सुमित राय और सनी चौहान लापता हैं। भूली ए ब्लॉक के 5 युवक भी नदी में स्नान करने आए थे; चार लापता हो गए। प्रियांशू ने पहले चेतावनी दी, फिर खोज शुरू की, पर वे वापस नहीं लौटे। मौके पर स्थानीय लोग आक्रोषित हुए और सड़क जाम किया; बाद में शांत कराया गया। नदी में बालू अवैध खनन की भी चर्चा है। बाघमारा के सीओ गिरजानंद किस्कू ने बताया कि छह युवक लापता थे, चार के शव निकल चुके हैं, दो की तलाश जारी है। एनडीआरएफ अभी पहुंच नहीं सका है; उम्मीद है टीम आकर तलाशी तेज करेगी
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 06, 2025 13:12:09
Ajmer, Rajasthan:अजमेर/ आलमी मशहूर दरगाह ख्वाजा साहब, अजमेर के मुख्य आस्ताना शरीफ़ में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के मुद्दे पर दिल्ली उच्च न्यायालय में 6 नवम्बर को सुनवाई हुई। अदालत ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए निर्देश दिए हैं कि सीसीटीवी कैमरे हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के मुख्य मज़ार को प्रदर्शित किए बिना लगाए जाएँ। दरगाह कमेटी के अधिवक्ता यादवेन्द्र जादौन ने जानकारी दी कि सैयद मेराज चिश्ती द्वारा प्रस्तुत याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सीसीटीवी कैमरे की स्थापना और दरगाह कमेटी की नियुक्ति संबंधी से अन्य सभी बिन्दुओं को न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया। न्यायालय ने यह भी कहा कि भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के निर्देशों एवं सुरक्षा व निगरानी के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे आवश्यक हैं। अतः आस्ताना शरीफ़ में मुख्य मज़ार को प्रदर्शित किए बिना कैमरे लगाए जाएँ। साथ ही दरगाह कमेटी के गठन से संबंधित निर्देश भी जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व अजमेर न्यायालय द्वारा भी आस्ताना शरीफ़ में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के आदेश जारी किए गए थे, जिन पर खादिम समुदाय द्वारा आपत्ति व्यक्त की जा रही थी। इसी विषय में सैयद मेराज चिश्ती द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता छाया सरकार के माध्यम से याचिका दायर की गई थी, जिसमें भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय तथा कार्यालय नाज़िम, दरगाह ख्वाजा साहब को पक्षकार बनाया गया था। भारत सरकार की ओर से अधिवक्ता अमित तिवारी ने पक्ष रखा。
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Nov 06, 2025 13:11:53
Bhagalpur, Bihar:एंकर- बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान में सियासत में खलबली मचा दी है। गिरिराज सिंह ने बुर्के को लेकर कहा जब सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो तो बुर्का हटा देती हैं लेकिन मतदान में बुर्का क्यों नहीं हटेगा इस पर जारी सियासत के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भागलपुर में गिरिराज सिंह पर जबरदस्त तरीके से भड़क गई। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि गिरिराज सिंह जैसा विषैला आदमी हमने जीवन मे नहीं देखा। ईश्वर से प्रार्थना है उनका मानसिक संतुलन ठीक करे। इस उम्र में जहां उनको राम भजन करना चाहिए वह विष उगल रहे हैं। दूसरे समुदाय के महिलाओं का चेहरा देखने के लिए इतने लालायित क्यों है। हर समुदाय की परंपरा होती है राजस्थान में महिलाएं घूंघट काढ़ती हैं तो उनका घूंघट उठाकर मुंह देखेंगे क्या , गिरिराज सिंह के मन में क्या चल रहा है एक इन्ही नरोत्तम मिश्रा थे जो दीपिका पादुकोण की फोटो जूम करके देखते थे। अगर आइडेंटिफिकेशन की बात है तो आइडेंटिफिकेशन एक खड़ा हुआ ठुल्ला आदमी करेगा या फिर महिला कर्मचारी करेगी किसी महिला को जांच करना है तो पुरुष जांच करेगा या फिर महिला जांच करेगी। ये कैसी बातें गिरिराज सिंह कर रहे है。
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Nov 06, 2025 13:10:45
Hyderabad, Telangana:Hyderabad: The Jagadgirigutta Police, in coordination with the SOT Balanagar Team, swiftly cracked a broad daylight murder case that took place on November 5, 2025, at the Jagadgirigutta bus stop. The deceased, Roshan Kumar Singh (22), an auto driver from Balanagar, was allegedly murdered by T. Bala Showreddy @ Badshah (21), Syed Mahamood (28), and Revo Aditya @ Adil @ Adi (26) — all residents of Jagadgirigutta. Speaking exclusively to ZEE Media, DCP N. Koti Reddy said: “Bala Showreddy, a known rowdy-sheeter, had a long-standing rivalry with one Shareef. The deceased had sided with Shareef and threatened Bala, which led to deep enmity. To take revenge, Bala purchased a knife online and, along with his associates, stabbed Roshan multiple times in a public place. Unfortunately, instead of intervening or alerting police, some bystanders were busy recording the incident on their mobile phones. The accused fled on a Royal Enfield Bullet, but we swiftly traced and arrested them. We also seized the murder weapon, blood-stained clothes, the motorcycle, and their mobile phones.” The DCP added that all three accused, as well as the deceased, have multiple criminal cases registered against them at Jagadgirigutta and Balanagar police stations. He also warned that anyone aiding criminals will face strict legal action, urging the public to call Dial 100 immediately in case of violent incidents instead of recording videos. ZEE Media Ground Report from Jagadgirigutta ZEE Media visited the crime scene at Jagadgirigutta Bus Stand, where the incident took place in broad daylight. An eyewitness, a local street vendor, recounted the horrifying moments, describing how the attack unfolded suddenly, leaving bystanders shocked and frightened. (HYD MURDER WT - FEED IN 2C ) Police presence has since been increased in the area, and investigation teams continue to verify footage and statements to strengthen the case.
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Nov 06, 2025 13:10:26
Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस के मध्य जिला पुलिस के विशेष कर्मचारियों द्वारा अंतरराज्यीय मोबाइल टावर बैटरी चोरी और स्क्रैप सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया गया。 • तीन अंतरराज्यीय मोबाइल टावर बैटरी चोर/आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार • 17 चोरी की मोबाइल टावर बैटरियाँ बरामद (12 जियो, 2 बीएसएनएल, 3 एक्सिकॉम) • अपराध में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल (हीरो पैशन प्रो) जब्त • बैटरी चोरी में शामिल कबाड़ विक्रेताओं के व्यापक नेटवर्क का पर्दाफाश • मैनुअल और तकनीकी निगरानी के माध्यम से आरोपियों का पता लगाया गया • दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में चोरी के 4 बड़े मामले सुलझाए गए घटना का संक्षिप्त विवरण: 04.10.2025 को, मध्य जिला के विशेष स्टाफ की टीम को एक गुप्त सूचना मिली। चोरी की मोबाइल टावर बैटरियों की अवैध बिक्री। मुखबिर ने खुलासा किया कि अकील (निवासी भजनपुरा) नाम का एक व्यक्ति शानू उर्फ ​​सोनू (निवासी मुस्तफाबाद) से सस्ते दामों पर चोरी की मोबाइल टावर बैटरियाँ खरीदकर लालधर सैनी उर्फ ​​नाटी (निवासी आईपी एस्टेट, दिल्ली) को बेच रहा था, जो प्रेस रोड, जहाँगीर रोड, दिल्ली में ई-रिक्शा का व्यवसाय करता है। आगे बताया गया कि अकील लगभग 20:00 बजे प्रेस रोड, जहाँगीर रोड पर चोरी की बैटरियाँ पहुँचाएगा。 apperaSial अपराध की गंभीरता और आपराधिक गतिविधि की संगठित प्रकृति को देखते हुए, स्पेशल स्टाफ, मध्य जिले की एक समर्पित पुलिस टीम का गठन इंस्पेक्टर रोहित कुमार, प्रभारी स्पेशल स्टाफ के नेतृत्व में किया गया। टीम में एसआई बलजीत, हेड कांस्टेबल मुनेश शर्मा, हेड कांस्टेबल धीरज, हेड कांस्टेबल प्रवीण, हेड कांस्टेबल मनीष, हेड कांस्टेबल विकास, हेड कांस्टेबल अमरजीत, कांस्टेबल सूरजपाल, कांस्टेबल लोकेंद्र और कांस्टेबल शामिल थे। गौरव, और सुश्री सुलेखा जगरवार (आईपीएस), एसीपी/ऑपरेशंस, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट, दिल्ली के समग्र पर्यवेक्षण के तहत कार्य किया।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 06, 2025 13:10:06
Bagaha, Bihar:BAGAHA में बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए NDA उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगने गृहमंत्री अमित शाह रामनगर के खैरवा टोला मैदान पहुँचे जहाँ बीजेपी की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने RJD और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। दरअसल बगहा से बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह और रामनगर से बीजेपी प्रत्याशी नंद किशोर राम, जबकि वाल्मीकिनगर से जेडीयू प्रत्याशी रिंकू सिंह के लिए वोट मांगने वे सुदूरवर्ती दोन क्षेत्र के सटे इलाके में पहुँचे। जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर गलती से भी बिहार में ठगबंधन की सरकार बनी तो चम्पारण फिर मिनी चम्बल बन जाएगा। उन्होंने दावा किया कि चुनाव का मतगणना 14 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी और 12 बजे तक लालू- राहुल के पाटी का सुपडा साफ हो जाएगा, क्योंकि फिर बिहार में प्रचंड बहुमत में NDA की सरकार बनेगी। यह भी बताया गया कि पश्चिम चम्पारण जिला बिहार विधानसभा के दूसरे चरण चुनाव प्रचार का मुख्य केंद्र बन गया है। NDA और महागठबंधन के दिग्गज नेताओं का तुफानी प्रचार जारी है और एक-दूसरे पर राजनीतिक वार कर रहे हैं। रामनगर विधानसभा क्षेत्र के गोवर्धना थाना क्षेत्र के खैरवा टोला में NDA प्रत्याशी नंद किशोर राम की जीत के लिए अमित शाह ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला किया। शाह ने कहा कि 1990 के दशक के बिहार में जंगलराज को याद करें; अगर ठगबंधन की सरकार बने तो चम्पारण फिर से मिनी चम्बल बन जाएगा। साथ ही NDA की सरकार में चम्पारण में हुए विकास कार्यों की गिनती कराते हुए RAM नगर में मेडिकल कॉलेज बनवाने का वादा किया और دون क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निदान का भरोसा भी दिलाया, ताकि बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन प्राप्त हो सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top