Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
नवंबर में इंडिगो उड़ानों के रद्दीकरण बढ़े, OTP 67.70%, DGCA निरीक्षण शुरू
HBHemang Barua
Dec 03, 2025 16:01:50
Noida, Uttar Pradesh
Indigo provided the following summary of recent operational performance: Flight Cancellations A total of 1,232 flights were cancelled during the period: • Crew / FDTL constraints: 755 • ATC system failure: 92 • Airport / airspace restrictions: 258 • Others: 127 A large share of cancellations arose from crew / FDTL compliance and airport/ airspace / ATC-related factors, many of which lie beyond the operator’s direct control. On-Time Performance (OTP) Overall OTP for November was 67.70% v/s. 84.1% in October. Key contributors to delays were: • ATC: 16% • Operations – Crew: 6% • Airport facility issues: 3% • Others: 8% Pre-emptive Measures: DGCA provided further clarification to the Operator for streamlining the implementation of the revised FDTL norms. Corrective Measures - M/s. Indigo is: • Strengthening crew planning and rostering while adhering to FDTL norms. • Enhancing coordination with ATC and airports to manage capacity constraints. • Improving turnaround and disruption-management processes. The inconvenience caused to passengers is regretted. Travellers are advised to verify flight status through official channels before departure. The Directorate General of Civil Aviation is currently investigating the situation and evaluating measures along with the airline, to reduce cancellations and delays, in order to minimise inconvenience being caused to passengers. M/s. Indigo has been asked to report to DGCA, Headquarters, to present the facts leading to the current situation along with plans to mitigate the ongoing delays & cancellations.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 03, 2025 17:03:37
Tonk, Rajasthan:भारत-पाकिस्तान बंटवारे को लेकर दिया बड़ा बयान। एंकर के अनुसार टोंक की आम इजलास में जमीयत उलमा ए हिंद के यूपी सदर मौलाना सैयद अशहत रशीदी ने कहा है कि भारत कभी भी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता है; यह देश एक सेक्युलर देश है और सेक्युलर ही रहेगा। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बंटवारे को लेकर भी बड़ा बयान दिया। मौलाना रशीदी ने कहा कि भारत सेक्युलर राष्ट्र है और सेक्युलर राष्ट्र ही रहेगा यह कभी भी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता है। टोंक जिले के टोंक ब्रांच की ओर से आयोजित आम इजलास में मौलानAUTHOR रशीदी ने अपने लगभग एक घंटी तकरीर में हिंद को राष्ट्रवादी ऑर्गेनाइज़ेशन बताते हुए देश के बंटवारे के लिए उस समय के हिंदू नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। पाकिस्तान उनकी देन है भारत में रहने वाले मुसलमानों की नहीं। मौलाना रशीदी ने कहा कि जो फिरकापरस्त ताक़तें हिंदू राष्ट्र की बात करती हैं उनका देश की आज़ादी में हिंदुओं से ज्यादा ख़ून मुसलमानों ने बहाया है। आज भी भारत को ही अपना राष्ट्र मानते हैं; ऐसे में हिंदू राष्ट्र कैसे बनाया जा सकता है। उसने कहा कि जब देश के मुसलमान आज़ादी के लिए ख़ून बहा रहे थे तो कुछ लोग अंग्रेजों की मुखबिरी कर रहे थे। लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं और यह देश संविधान और कौमी एकता से चले आया है और चलेगा। मौलाना ने उपस्थित लोगों से कहा कि देश के लोकतंत्र को बचाये रखना सभी धर्मों की जिम्मेदारी है। मुस्लिम नौजवानों को चेताते हुए कहा कि वे फिरकापरस्त ताक़तों के बहकावे में नहीं आये और देश-समाज व पड़ोस में बिना जाति धर्म देखकर मदद और कौमी एकता के लिए तत्पर रहें। मौलाना ने असम में SIR को लेकर कहा कि वहां हमारे प्रयासों से 80 लाख नागरिकता बची है, जिनमें सभी मुसलमान नहीं हैं; उनमें 42 लाख हिंदू भी हैं। संबोधन में उन्होंने बिना नाम लिये कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में सभी को फॉर्म भरे जाने चाहिए ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके। आम इजलास को टोंक ब्रांच के सदार मौलाना मुफ्ती आदिल और सहारनपुर के सदार मौलाना हबीबुल्लाह मदनी ने भी संबोधित किया।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 03, 2025 17:02:32
Ujjain, Madhya Pradesh:थाना देवासगेट क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि 65 वर्षीय पीड़िता सम्पत बाई से लूट करने वाला कोई अजनबी नहीं, बल्कि उनका अपना भाई निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं。 सम्पत बाई ने एसबीआई दरगाह मंडी से 4 लाख रुपये निकाले थे। उसमें से 3.50 लाख रुपये उन्होंने अपने भाई देवीलाल को दे दिए थे और 50 हजार रुपये अपने पास रखकर पैदल घर लौट रहीं थीं। दोपहर करीब 12:30 बजे एक व्यक्ति उन्हें बहाने से पास के मंदिर ले गया और मौका देखकर 50 हजार रुपये छीनकर भाग गया। पीछे दौड़ते समय महिला गिरकर घायल भी हो गईं। राहगीरों की मदद से उन्हें थाना लाया गया, जहां से उन्हें उपचार के लिए चरक भवन भेजा गया। महिला के बयान पर देवासगेट थाने में अपराध दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस की विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी हीरामील कुंड बड़ के पास छिपा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान देवीलाल पिता नानुराम दमामी (उम्र 57 वर्ष), निवासी मंगलनगर, आगर रोड के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि वही पीड़िता का भाई है, जिसने विश्वासघात कर लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के घर से महिला के दिए हुए 3.50 लाख रुपये और छीने गए 50 हजार रुपये सहित कुल ₹4,00,000 की रकम बरामद कर ली। राशि को विधिक प्रक्रिया के बाद महिला को वापस सौंप दिया गया。 आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है。
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 03, 2025 17:01:33
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम-एमफिल पास ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे गुरुग्राम में लोगो को लगाया चुना और बिहार में बन बैठा रहीस दूसरों की जमीन को अपना बताकर ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार 96 लोगों से कर चुका हैं लगभग 10 करोड़ रुपये की ठगी एम.फिल पास ठग गुरुग्राम में चलाता है निजी स्कूल गुरुग्राम से ठगी कर बिहार में खरीदी जमीन गुरुग्राम पुलिस की ईओडब्ल्यू शाखा वन ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो गुरुग्राम के 96 लोगो की जमीन को अपना बता कर 10 करोड़ रुपए की ठग्गी को अंजाम दे बिहार में रहिसों की तरह रह रहा था। पुलिस के अनुसार 18 सितंबर को ईओडब्ल्यू वन को एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसने खाटूश्याम प्रॉपर्टी नामक फर्म से रयान एन्क्लेव देव नगर पार्ट 2 भोंडसी क्षेत्र में एक प्लॉट खरीदा था। फर्जी एग्रीमेंट टू सेल तैयार कर बिक्री दर्शाई तथा 3 दिन बाद ही धोखे से कब्जा वापस ले लिया और उसको आंशिक राशि लौटाकर उसके साथ लगभग 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। इसी तरीके से नीतीश कुमार ने लगभग 96 लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए दूसरों की भूमि को अपना बताकर फर्जी एग्रीमेंट के माध्यम से बेचा और कुल मिलाकर लगभग 10 करोड़ रुपये की ठगी की。 बाइट:- अशोक कुमार, पुलिस प्रवक्ता मुख्यालय गुरुग्राम पुलिस ने आवेदन– Bhawanadiथ से फर्जीवाड़ा करके ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी की पहचान नीतीश कुमार (उम्र-27 वर्ष, शिक्षा-एम.फिल) निवासी गांव मोसादनपुर, जिला बेगूसराय (बिहार) वर्तमान निवासी देवनगर गांव रिठोज जिला गुरुग्राम के रूप में हुई। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार का निवासी है और वर्ष-2021 में गुरुग्राम आकर खाटूश्याम प्रॉपर्टी के नाम से प्रॉपर्टी फर्म चला रहा है। इसके अतिरिक्त वह गांव रिठोज में शिव गंगा पब्लिक स्कूल भी संचालित करता है। वह दूसरों की जमीन को अपना बताकर फर्जी एग्रीमेंट ऑफ सेल तैयार करता था तथा लोगों से बड़े पैमाने पर रुपये लेता था। ठगी की गई राशि का उपयोग यह बिहार में किसानों से जमीन खरीकर उन्हें जमीन का भुगतान करने में करता था। आरोपी ने यह भी खुलाशा किया कि वह एक ही प्लाट को 4से 5 लोगों को बेचकर फर्जीवाड़ा करता था। अब तक वह कुल 96 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है。 पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से उसके अन्य साथियों की पहचान के साथ अन्य संभावित वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएंगी。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 03, 2025 17:00:33
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधान सभा सागवाड़ा भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक में नगर पालिका के नए भवन के प्रस्तावित शिलान्यास की रूपरेखा तैयार की जानी थी, लेकिन नया भवन पुरानी जगह पर ही बनाने की मांग करते हुए भाजपा के एक गुट ने हंगामा कर दिया। हंगामा इतना बढ़ा कि भाजपा जिला अध्यक्ष को 5 दिसंबर को यूडीएच मंत्री के मुख्य अतिथि में होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम को फिलहाल के लिए स्थगित करना पड़ा।दरअसल 5 दिसंबर को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा सागवाड़ा नगर पालिका के नए भवन का शिलान्यास प्रस्तावित था। इसी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सागवाड़ा भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पटेल, सागवाड़ा विधायक शंकरलाल देशा, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष गांधी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। जैसे ही बैठक शुरू हुई, नगर के लोगों को इसकी जानकारी लगी और वे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यालय पहुंच गए। इसके बाद विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि नगर पालिका भवन निर्माण में अनावश्यक जल्दबाजी की जा रही है। भवन पुरानी जगह पर ही बनाया जाए, यह विवाद लंबे समय से लंबित है। नगर पालिका चुनाव तक इस कार्य को स्थगित रखा जाए। विरोध के बीच यह मुद्दा भी उठाया गया कि नेहरू बाजार से दांडी यात्रा स्टैचू को हटाकर पाटीदार परिसर के पास स्थापित करने की जानकारी senior नेताओं को नहीं थी। इसका भी शिलान्यास 5 दिसंबर को होना था, जिसे लेकर असंतोष सामने आया। हंगामे के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर कार्यक्रम स्थगित कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित नए भवन स्थल पर रिंगवाल का निर्माण कराया जाएगा। पुराने नगर पालिका भवन की साफ-सफाई भी जल्द करवाई जाएगी। फिलहाल सागवाड़ा नगर पालिका नए भवन का शिलान्यास टल गया है और मामले को लेकर पार्टी के भीतर ही मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं।बाइट - 1 अशोक पटेल भाजपा जिला अध्यक्षबाइट - 2 शंकरलाल डेचा विधायक सागवाड़ा
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 16:56:06
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 16:52:03
Madhubani, Bihar:COURT, MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR पटना हाई कोर्ट जस्टिस के आगमन को लेकर कोर्ट परिसर से हटाया जा रहा है अतिक्रमण। 4 दिसम्बर को मधुबनी न्याय मंडल के इंस्पेक्टिंग जज न्यायमूर्ति गुन्नू अनुपमा चक्रवर्ती का आगमन है।न्यायमूर्ति तीन दिवसीय दौड़े पर मधुबनी में रहेंगे।कचहरी के आस पास और कोर्ट जाने वाले मुख्य सड़क पर अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।नगर निगम प्रशासन द्वारा कोर्ट के आसपास सजे अवैध दुकानों को दो दिनों से हटाया जा रहा है।कोर्ट परिसर के पास मुख्य सड़क के किनारे लगे कपड़ा ,चाय नाश्ता सहित अन्य दुकानों को हटाया गया है।ट्रैक्टर और दर्जन भर मजदूरों को अतिक्रमण हटाने और साफ सफाई के कार्यों में लगाया गया है।माननीय न्यायमूर्ति के सुरक्षा को लेकर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है।हालांकि हाई कोर्ट की एक टीम कई दिनों से मधुबनी में जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Dec 03, 2025 16:49:41
Gumla, Jharkhand:*भरनो प्रखंड में ‘आत्मनिर्भर भारत जन चौपाल’ में उमड़ी भारी भीड़, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित नेताओं ने किया संबोधन* गुमला – भरनो प्रखंड के परवल गांव में बुधवार को भाजपा मंडल भरनो द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर भारत जन चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही ने की。 मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व सांसद सुदर्शन भगत और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. दिनेश उरांव ने मंच से संबोधन किया। मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया और पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान सिर्फ सरकारी योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का व्यापक संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गांवों में रोजगार, स्वरोजगार और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ कर रही है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर कृषि, पशुपालन, लघु उद्योग और स्व-सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनें। मरांडी ने राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड में जनता से किए वादों को पूरा करने में विफल रही है, किसानों को उनका उचित मूल्य नहीं दिया गया और राज्य में कानून व्यवस्था कमजोर है。 पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि जन चौपाल का उद्देश्य आम जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को समझना और समाधान की दिशा में पहल करना है। वहीं, पूर्व स्पीकर डॉ. दिनेश उरांव ने कहा कि भाजपा की सरकार गांवों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। कार्यक्रम में स्थानीय विकास कार्यों, केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और संगठनात्मक मजबूती पर भी विस्तार से चर्चा हुई। अंत में सभी प्रमुख अतिथियों ने स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत बनाने का सामूहिक संकल्प लिया। मंच का संचालन_ram_anudan_Shahi ने किया और धन्यवाद ज्ञापन किशोर साहू ने प्रस्तुत किया। मौके पर भाजपा कार्यकर्ता नारायण साहू, किशोर साहू, पारस नाथ उरांव, रामधन साहू, भोला प्रसाद केशरी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
71
comment0
Report
NSNivedita Shukla
Dec 03, 2025 16:48:56
Noida, Uttar Pradesh:Sleeping with the wolves
50
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 03, 2025 16:48:31
Damoh, Madhya Pradesh:जहريले बीज खाने से भर्ती हुए 51 बच्चों में से 41 हुए डिस्चार्ज; 10 को अभी भी जिला अस्पताल में रखा गया. दमोह जिले के किशुनगंज में कल मंगलवार के जहरीले बीज खाने से बीमार हुए 51 बच्चों में से आज 41 बच्चों को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि 10 गंभीर बीमार बच्चे स्कूली बच्चों को अभी जिला अस्पताल में आब्जर्वेशन पर रखा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि किशुनगंज में जहरीले अरंडी के बीज खाने से जिन 51 स्कूली बच्चों को एडमिट किया गया था उनमें से 41 पूर्ण स्वस्थ हो गए हैं और खतरे से पूरी तरह बाहर है लेकिन 10 बच्चों को अभी इलाज दिया जा रहा है और उम्मीद है कि कल तक ये बच्चे भी पूर्ण स्वस्थ हो जाएंगे.
103
comment0
Report
Advertisement
Back to top