Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
IndiGo में अब तक का बड़ा व्यवधान, 1–7 दिसंबर में 2100 उड़ानें रद्द
ABAmit Bhardwaj1
Dec 08, 2025 10:16:49
Noida, Uttar Pradesh
Rahul Bhatia is probably having sleepless nights right now. The entire country is criticizing IndiGo. From December 1st to 7th, IndiGo cancelled more than 2,100 flights. This is the biggest disruption in the company's 20-year history. The reasons were multifaceted: crew shortages (755 cancellations in November were crew-related), strict adherence to Flight Duty Time Limit (FDTL) regulations, bad weather, air traffic control failures, and technical reboots. These factors led to chaos at airports. The entire country's aviation sector was brought to its knees. Thousands of passengers were stranded at airports across the country. Long queues formed at major airports like Delhi, Mumbai, Bengaluru, and Hyderabad, and people were seen sleeping in the terminals overnight. Young children and the elderly suffered the most. Many passengers' weddings, job interviews, and even medical emergencies were affected. #IndiGoChaos started trending on social media, and angry passengers posted videos exposing the airline's negligence.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BBBhupendra Bishnoi
Dec 08, 2025 11:09:19
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर नरेश को उसके साथी अमन वाल्मीकि के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी उदयपुर के ही हार्डकोर अपराधी प्रवीण कसेटा की हत्या की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक क्रेटा कार जब्त की है। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि जोधपुर पुलिस संगठित अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में DCP पीडी नित्या की मॉनिटरिंग में बीट कांस्टेबल प्रकाश ने सूचना को विकसित किया, जिसके आधार पर दोनों को पकड़ा गया। गिरफ्तार नरेश के खिलाफ 37 मामले दर्ज हैं और उदयपुर पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। अमन के खिलाफ भी 6 मुकदमें दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ संगठित अपराध की धारा 111 के तहत कार्रवाई की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मध्यप्रदेश से हथियार खरीदकर लाए थे और खुद की गैंग बना रखी थी। जांच में सामने आया कि आरोपी जोधपुर में कई जगहों पर रुके थे, कुछ समय वे श्मशान घाट में भी रहे। उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने निगरानी बढ़ाई और उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस अब उनके स्थानीय संपर्कों की जांच कर रही है। हथियारों को एफएसएल भेजा गया है। पुलिस की सतर्क कार्रवाई के चलते बीट कांस्टेबल प्रकाश का नाम गैलेंट्री अवार्ड की सिफारिश के लिए भेजा जा रहा है। कार्रवाई में थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा सहित टीम मौजूद रही。 पुलिस से बचने के लिए श्मशान में भी पनहा पकड़ा गया बदमाश नरेश शातिर है वह पुलिस से बचने के लिए जोधपुर पहुंचा और यहां भदवासिया इलाके में एक शमशान में कई दिनों तक रुका उसकी गतिविधियां आसपास के लोगों को संदिग्ध लगी और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी इसके बाद से लगातार नरेश पर नजर रखी जा रही थी और आखिरकार पुलिस ने उसे पकड़ लिया बाईट: ओम प्रकाश, पुलिस कमिश्नर जोधपुर
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 08, 2025 11:09:08
Ajmer, Rajasthan:किशनगढ़ में करमसोत राठौड़ों के मूल पुरुष, शौर्य और धर्मरक्षा के प्रतीक तथा खीवसर राज्य के संस्थापक राव करमसीजी जोधावत की 586वीं जयंती प्रेम नगर तोलामाल परिसर, जयपुर रोड पर हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत राव करमसीजी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि राव करमसीजी केवल शासक नहीं बल्कि वीरता, न्याय और स्वाभिमान के प्रतीक थे, जिनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। मंच संबोधन के दौरान अचानक बिजली चली गई, जिस पर मंत्री राठौड़ ने हासते हुए कहा कि वे ऊर्जा मंत्री नहीं, इंजेक्शन के मंत्री हैं और यमराज को भी पास नहीं आने देते। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने खीवसर राज्य की स्थापना, राव करमसीजी के पराक्रम और जनहितकारी कार्यों पर प्रकाश डाला। समारोह में महाराजा ब्रजराज सिंह, विधायक देवी सिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Dec 08, 2025 11:08:40
Jaipur, Rajasthan:14 दिसंबर को कांग्रेस SIR और कथित वोट चोरी को लेकर दिल्ली में रैली करने जा रही है। राजस्थान से राहुल गांधी को सबसे ज्यादा लोगों को लाने की उम्मीद कर रहा है। रैली में भीड़ जुटाने की तैयारी PCC की ओर से की जा रही है.... VO - कथित वोट चोरी और SIR की प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस 14 दिसंबर दिल्ली में रैली करने जा रही है...... गांधी परिवार को रैली में भीड़ जुटाने की सबसे ज्यादा उम्मीद राजस्थान के नेताओं से है। आलाकमान की ओर से राजस्थान के नेताओं को 50 हजार लोगों को रैली में लाने के लिए कहा गया है, जिसको लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस के नेता सक्रिय हो गए हैं। कांग्रेस के तमाम नेता तैयारी में जुटे हुए हैं। PCC की ओर से लोगों को रैली में लेकर जाने की तैयारी की जा रही है...... दिल्ली की रैली के सहारे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से ये भी देखा जा रहा है कि कौन नेता कितने काबिल हैं, किस नेता का कितना जनाधार है, नए जिला अध्यक्ष, विधायक, MP और संगठन से जुड़े लोग कांग्रेस के लिए कितने उपयोगी हैं — इसकी भी लिस्ट PCC की ओर से तैयारी की जा रही है। इस लिस्ट के आधार पर ही संगठन में नेताओं की परफॉर्मेंस निकाली जायेगी। रैली की तैयारी को लेकर 10 दिसंबर को कांग्रेस में बड़ी बैठक होने जा रही है। जिस में कांग्रेस संगठन महासचिव K C वेणुगोपाल और کوषाध्यक्ष अजय माकन भी रहेंगे । दिल्ली की रैली में कितनी भीड़ कांग्रेस के नेता जुटा पाते हैं, ये देखने वाली बात होगी... पार्टी आलाकमान राजस्थान के नेताओं की परफॉर्मेंस भीड़ के आधार पर तय करेगा।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 08, 2025 11:08:25
Bhilwara, Rajasthan:रायला कुँएं में गिरने से एक बालक की मौत। रूपाहेली पंचायत के नया खेड़ा गाँव की है घटना। रविवार दोपहर को घर से लापता मृतक बालक देवराज पिता कैलाश खारोल उम्र 6 वर्ष निवासी नया खेड़ा की हुई मौत। तीन बहिन का इकलौता भाई था। घर से बात कर गया खेलने जा रहा हूं काफी देर तक नहीं लोटने पर परिजन उसे ढूंढने लगे कुएं में चप्पल तैरती हुई दिखी तो 100 फीट गहरे कुएं से पानी को खाली करवाया। अजमेर से SDRF की टीम मौके पर पहुंची। 8 घंटे के प्रयास के बाद शव को बाहर निकल गया। देर रात्रि को प्रशासन द्वारा आसपास में टीम बनाकर ढूंढने का प्रयास भी किया गया। शव को बाहर निकाल कर रायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करवा कर परियोजन को सोपा। मौके पर बनेड़ा उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास, गुलाबपुरा सीओ, रायला CI मूलचंद वर्मा, बनेड़ा तहसीलदार रायला नायब साहब, बनेड़ा प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 08, 2025 11:08:08
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Dec 08, 2025 11:06:49
Raisen, Madhya Pradesh:रायसेन जिले के बेगमगंज में रायसेन से राहतगढ़ तक के मार्ग की चौड़ीकरण कार्य के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। आज अंतिम संस्कार में जा रहे एक दंपत्ति अलीम मंसूरी अपनी माता और पत्नी के साथ ग्राम बेरखेड़ी जोरावर जनाजे में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे भोपाल रोड पर दाल मिल के पास ट्रक ने कुचल दिया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई मौके पर घायलों को लोगों की मदद से ट्रक के नीचे से निकाला कर तीनों घायलों को डायल 112 की मदद से सिविल अस्पताल मैं भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने अलीम मंसूरी को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी माता भूरन बी और पत्नी अनवरी बी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया है जिनकी हालत अति गंभीर बताई जा रही है। घायलों को ले जाने के लिए 108 एक घंटे बाद भी उपलब्ध नहीं हो सकी जिन्हें प्राइवेट वाहनों से ले जाया गया है। लेकिन गंभीर घायल मृतक की मां भूरन बी ने गैरतगंज पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया जिससे मरने वालों की संख्या दो हो गई है। लोगों का कहना है कि यदि समय पर 108 उपलब्ध हो जाती तो शायद उन्हें बचाया जा सकता था। वही पत्नी अनवरी बी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है。
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Dec 08, 2025 11:06:31
Deoghar, Jharkhand:देवघर से बड़ी खबर: टोल टैक्स के पास लूट का प्रयास नाकाम, दो गिरफ्तार – 16 चक्का ट्रक बरामद देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के ताभाघाट में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए टोल टैक्स के पास लूट का प्रयास विफल कर दिया। 6 दिसंबर की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व सीमेंट लदे एक भारी वाहन को लूटने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में त्वरित छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर 16 चक्का ट्रक CG 04 PH 5157 को बरामद किया, जिसमें करीब 700 बोरा (लगभग 35 टन) सीमेंट लदा हुआ था। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की हैं। मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है। छापामारी टीम में विनेश कुमार यादव, रामानुज सिंह और चन्दन कुमार सहित सरबल शामिल थे। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है और क्षेत्र में लगातार गश्त तेज कर दी गई है。
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 11:04:30
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Dec 08, 2025 11:03:09
Panipat, Haryana:पानीपत में गिरफ्तार साइको महिला किलर के खिलाफ जांच तेज, कई जिलों में दर्ज हुए नए केस पानीपत में मासूम बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार की गई कथित साइको महिला किलर मामले में पुलिस ने जांच की रफ्तार और तेज कर दी है। आरोपी महिला को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया था, लेकिन अब पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में है ताकि अन्य मामलों की गुत्थियों को सुलझाया जा सके। डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि महिला की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ और भी वारदातों की जानकारी सामने आई है। इसी कड़ी में 29 थाना में एक नई एफआईआर दर्ज की गई है, जिसकी तफ्तीश शुरू कर दी गई है। डीएसपी ने जानकारी दी कि जांच में यह भी सामने आया है कि सोनीपत से भी सूचना मिली है, जहाँ दो हत्याओं में आरोपी महिला का नाम चर्चा में आया था। सोनीपत में भी इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि सोनीपत पुलिस अपनी जांच कर रही है, और पानीपत पुलिस अपने स्तर पर सिवाह कांड से जुड़ी एफआईआर पर कार्रवाई कर रही है। आरोपी को जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी。 रिमांड लेने के सवाल पर डीएसपी का कहना है कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि शिकायत में क्या-क्या बिंदु आए हैं। यदि किसी तरह की रिकवरी या आगे की पूछताछ की आवश्यकता पड़ी, तो रिमांड अवश्य लिया जाएगा। जहाँ तक हत्या की वजह का सवाल है, अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला को सुंदरता से जुड़ी मानसिक ग्रंथि थी। वह इस भ्रम में थी कि कोई उससे अधिक सुंदर है और इसी कारण वह हत्या जैसा कदम उठाती थी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि रिमांड पर आगे पूछताछ के बाद अन्य खुलासे भी संभव हैं। तांत्रिक क्रिया से जुड़े सवाल पर डीएसपी ने साफ किया कि अब तक किसी तांत्रिक एंगल की पुष्टि नहीं हुई है। यदि किसी अन्य केस की जांच में यह पहलू सामने आता है तो जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। बाइट सतीश वत्स डीएसपी हेडक्वार्टर
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Dec 08, 2025 11:02:41
Neemuch, Madhya Pradesh:नीमच। जिले के हिंगोरिया फाटक के समीप आज एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया, जब रेलवे ट्रैक पर खड़ी एक ट्रैक मशीन इंजन से ओएचई (OHE) निरीक्षण यान इंजन की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में निरीक्षण यान में सवार तीन से चार लोग घायल भी होने की खबर है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भिड़ंत इतनी तेज थी कि इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस और रेलवे की टेक्निकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फिलहाल रेलवे की टीम क्षतिग्रस्त इंजन को सुधारकर ट्रैक को क्लियर करने के काम में जुटी है ताकि ट्रेनों का आवागमन सुचारू किया जा सके। हैरानी की बात यह है कि मौके पर मौजूद रेलवे के आला अधिकारी इस गंभीर लापरवाही पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एक ही ट्रैक पर दो इंजन कैसे आ गए, हालांकि तकनीकी टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Dec 08, 2025 11:01:58
Azamgarh, Uttar Pradesh:जिले में SIR 100% कार्य पूरा, 6 लाख से अधिक मतदाता सूची से हो सकते हैं बाहर, दोबारा शुरू हुई जांच। इस महाअभियान में 3869 बीएलओ और 392 सुपरवाइजरों की टीम ने घर-घर जाकर दो प्रतियाँ में गणना प्रपत्र बांटे, भरवाए और फिर डिजिटाइजेशन तक पूरी प्रक्रिया को युद्धस्तर पर पूरा कराया। जिले में कुल पंजीकृत मतदाता 37,14,258 हैं, जिनमें विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान 6,13,389 मतदाता नहीं मिले। इनमें 1,00,972 मृतक, 1,54,461 विलुप्त, 2,61,438 बाहर चले गए, 44,672 दोहरी प्रविष्टि और 51,846 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। इस मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन बूथों पर गणना प्रपत्र कम जमा हुए हैं, वहां दोबारा वेरीफिकेशन कराया जाएगा। यदि गायब मतदाताओं के बारे में सही जानकारी मिलती है तो उन्हें फिर से सूची में जोड़ा जा सकता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top