Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
भारत-यूरोप FTA: नए नियमों से व्यापार सुरक्षा के लिए त्वरित प्रतिक्रिया और गैर-उल्लंघन क्लॉज
PKPushpender Kumar
Jan 28, 2026 15:34:53
Noida, Uttar Pradesh
New Delhi [India], Jan 28: Amid mounting concerns over trade-impeding regulations, India and the European Union have built two key safeguards into the free trade agreement to protect negotiated market access and benefits against future regulatory actions, officials said. The provisions—a Rapid Response Mechanism and a Non-Violation Complaints (NVCs) clause—are aimed at addressing the risks posed by the EU's expanding regulatory framework, which Indian exporters and service providers have increasingly flagged as a source of uncertainty and compliance burden. The safeguards assume significance against the backdrop of the EU's growing use of regulations covering sustainability, climate action, labour standards, digital governance and product compliance, many of which, while not directly discriminatory, can materially affect market access for trading partners. These two provisions will help India in dealing with challenges of EU's regulations in future and protect FTA benefits. Explaining the rationale behind the mechanisms, India's chief negotiator Darpan Jain said regulations could emerge in future that may not breach the letter of the agreement but could still disrupt trade flows. "Regulations may come up which may raise concerns for trade. To deal with such situations, we have agreed on a high-powered rapid response mechanism which allows an issue to be taken up immediately between the two sides," Jain said. He added that if a matter is not resolved at the technical or official level, it can be escalated to the ministerial level. "This escalation mechanism itself is a new element in the India-EU agreement," he said. The Non-Violation Complaints provision, Jain said, is designed to address scenarios where a new regulation, law or administrative instruction does not directly violate the agreement but still impairs its benefits. "There is no direct violation — that is why it is called non-violation — but the measure acts in a manner that market access gets impaired. This provision gives us a structured way to deal with such measures," he said. India and the EU signed the agreement on Tuesday, with officials describing it as one of the most comprehensive trade pacts concluded by New Delhi, combining market access with built-in safeguards against future regulatory shocks. Under the agreement, India will secure preferential market access on 96.8% of EU tariff lines, covering 99.5% of India's exports to the bloc. As much as 90.7% of Indian exports by value are set to become duty-free immediately upon the agreement's entry into force, marking one of the deepest tariff liberalisation commitments secured by New Delhi in any trade pact. Labour-intensive sectors accounting for over USD 33 billion in exports, including apparel, textiles, leather and footwear, and gems and jewellery, are among the biggest beneficiaries, with duty-free access kicking in from day one. In agriculture, India has secured preferential access on around 87% of tariff lines for products of key interest such as tea, coffee, spices, table grapes, cucumber and gherkins, dried onion, sweet corn, select fresh fruits and vegetables, and processed food products. The FTA provides market access in 144 services subsectors, including IT and ITeS, professional services, other business services and education. It also establishes a facilitative and predictable framework for short-term business mobility and temporary travel. AYUSH practitioners will be able to offer services in the EU based on qualifications obtained in India, while the agreement also provides for continued engagement on social security arrangements, with 13 agreements already in place and seven under negotiation.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJAY PRAKASH KUMAR
Jan 28, 2026 17:01:45
Gaya, Bihar:एसएसबी व बिहार पुलिस ने 20 किलो गांजा किया बरामद, बाजार मूल्य लगभग तीन से अधिक अनुमानित। गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एसएसबी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता प्राप्त हुआ है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बाराचट्टी प्रखंड के पिपराही जंगल से सुरक्षा बलों ने 20 किलो मादक पदार्थ गांजा को बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ का बाजार मूल्य तकरीबन तीन लाख से अधिक अनुमानित किया गया है।बरामद गांजा को स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया गया है और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। दरसअल पूरा मामला यह है कि 29 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप महानिरीक्षक मधुकर अमिताभ के निर्देशन में ई समवाय, धनगई थाना निरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल एवं स्थानीय पुलिस , उत्पाद विभाग, NBC पटना, वन विभाग के साथ संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा था। संयुक्त सर्च अभियान के दौरान धनगई थाना क्षेत्र के पिपराही जंगल मे लावारिस अवस्था मे पड़े दो स्टील ट्रंक की तलाशी ली गई। तलाशी लेने के दरम्यान दोनों ट्रंक से चार प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर रखा गया प्रतिबंधित नशीले पदार्थ को बरामद किया गया। बरामद प्रतिबंधित नशीले पदार्थ का वजन 20 किलोग्राम था जिसका बाजार मूल्य तकरीबन 3 लाख से अधिक अनुमानित लगाया गया है। बरामद प्रतिबंधित नशीले पदार्थ को स्थानीय थाना को सुपुर्द कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है और प्रतिबंधित नशीले पदार्थ में संलिप्त लोगो की पहचान में जुट गई है।
0
comment0
Report
MIMohammad Imran
Jan 28, 2026 17:00:42
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में ट्रैफिक सुधार की बड़ी पहल, ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की उच्चस्तरीय बैठक सम्पन्न जयपुर, 28 जनवरी। जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित और आधुनिक बनाने की दिशा में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन एवं नगरीय विकास मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में जेडीए शहर के सुनियोजित विकास के लिए लगातार कदम उठा रहा है。 जयपुर विकास आयुक्त श्री सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग, स्मार्ट सिटी, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, मेट्रो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और विशेषज्ञ उपस्थित रहे。 बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अब जयपुर में ट्रैफिक से जुड़े विकास कार्य बेतरतीब तरीके से नहीं होंगे, बल्कि सभी परियोजनाएं वैज्ञानिक दृष्टिकोण और विषय विशेषज्ञों की राय के आधार पर लागू की जाएंगी। इसके लिए ट्रैफिक विशेषज्ञों की सेवाएं लेने और अन्य शहरों के सफल ट्रैफिक मॉडल का अध्ययन करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में प्रशासनिक और तकनीकी सब-कमेटियों के गठन का निर्णय लिया गया, जो भूमि, अतिक्रमण, विभागीय समन्वय, जंक्शन सुधार, यू-टर्न, मीडियन कट्स और अरबन कॉरिडोर जैसे मामलों पर विस्तृत चर्चा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी कड़े निर्देश दिए गए हैं। गौरव टावर क्षेत्र सहित शहर के 84 चिन्हित स्थानों पर स्वीकृत बिल्डिंग मैप की जांच की जाएगी। व्यावसायिक इमारतों में पार्किंग के लिए आरक्षित स्थानों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सड़क किनारे वाहनों की भीड़ कम हो सके। नगर निगम को पीक आवर्स में पार्किंग दरें बढ़ाने और विशेष पार्किंग नीति तैयार करने को कहा गया है। महल रोड पर यातायात दबाव को देखते हुए सांगानेर फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न सुविधा विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया है। साथ ही सार्वजनिक परिवहन और पैदल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए बस स्टॉप्स को चौराहों से उचित दूरी पर स्थापित करने और अनाधिकृत बस स्टॉपिंग पर कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया। पर्यावरण संरक्षण के तहत ग्रीन जंक्शन विकसित करने और मीडियन्स पर पौधारोपण की योजना बनाई जाएगी। इसके अलावा यातायात प्रबंधन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और आधुनिक तकनीक के उपयोग की संभावनाओं पर भी काम करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जेडीए द्वारा अधिकृत ट्रैफिक मैनेजमेंट कंसलटेंट फर्म द्वारा महल रोड को अरबन रोड कॉरिडोर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विकसित करने का प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। जेडीए अधिकारियों ने कहा कि सभी विभाग संयुक्त टीम के रूप में कार्य करेंगे ताकि जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को भविष्य की जरूरतों के अनुसार स्मार्ट और व्यवस्थित बनाया जा सके।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 16:58:10
Unnao, Uttar Pradesh:उन्नाव :गंगाघाट नगर पालिका का एक कर्मी नशे की हालत में पानी का टैंकर चलाते हुए बड़ा हादसा कर बैठा। आज़ाद नगर बाजार के पास पीछे से तेज़ रफ्तार में आए नगर पालिका के टैंकर ने एक चार पहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।कार में सवार महिला लखनऊ से ब्रेन ट्यूमर का इलाज कराकर वापस शुक्लागंज लौट रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला को गंभीर झटका लगा, जिससे उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। घबराए परिजनों ने तुरंत महिला को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया।हैरानी की बात यह है कि गंगाघाट नगर पालिका के पानी के टैंकर पर कोई वाहन नंबर अंकित नहीं था, जिससे लापरवाही और नियमों की खुलेआम अनदेखी सामने आई है। पीड़ित परिजनों ने कोतवाली गंगाघाट पहुंचकर नगर पालिका कर्मी के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Jan 28, 2026 16:47:04
Jaipur, Rajasthan:जयपुर शेखावाटीवासियों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक एवं रोजगार की दृष्टि से सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्थापित शेखावाटी फाउंडेशन के द्वितीय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन जयपुर क्लब में आयोजित किया गया....इस समारोह में शेखावाटी की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले उद्योगपति, व्यापारी, राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार एवं मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया....कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.... फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद गोयल ने सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया.....वहीं प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने समाज के सभी वर्गों से एकजुट होकर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया.... इस मौके पर राजस्थानी गायिका सीमा मिश्रा को शेखावाटी रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया.... इस भव्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी , UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा , भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया, विधायक कालीचरण सर्राफ , विधायक हरलाल सहारण, पूर्व नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर, बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष रखी राठौड़, मशहूर राजस्थानी गायिका सीमा मिश्रा , डॉ सुनील गर्शा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे .... इन सभी के सांबे समाज ने शेखावाटी क्षेत्र में एयरपोर्ट बनवाने की माँग रखी ।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Jan 28, 2026 16:46:45
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ के प्राचीन श्याम मंदिर व श्याम दरबार मंदिर में वार्षिकोत्सव समारोह को लेकर भव्य तैयारियां अंतिम 11 चरण में हैं। मिनी खाटू के नाम से प्रसिद्ध श्याम मंदिर में इन दिनों श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। दोनों ही मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। प्राचीन श्याम मंदिर में दिल्ली व उत्तर प्रदेश से आए कारीगर भव्य सजावट कर रहे हैं, वहीं श्याम दरबार मंदिर में बंगाल से आए कलाकारों द्वारा मनमोहक कलात्मक साज-सज्जा की जा रही है। गुरुवार से दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ होगा, जिसमें बाबा का विशेष श्रृंगार, भव्य झांकियां व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन के दौरान करीब एक लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि खाटूश्यामजी के शिखर पर लहराने वाला एकमात्र सूरजगढ़ का निशान भी श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। नायब तहसीलदार हरीश यादव व थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Jan 28, 2026 16:46:07
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान हाईकोर्ट ने चतुर्थ श्रेणी भर्ती-2024 में तलाकशुदा कोटे में वरीयता मिलने के बावजूद ई मित्र संचालक की गलती के चलते याचिकाकर्ता को चयन प्रक्रिया से बाहर करने पर अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव से जवाब देने के लिए कहा है। इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने को कहा है। जस्टिस समीर जैन ने यह आदेश रोशनी की ओर से दायर याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए। याचिका में अधिवक्ता लक्ष्मीकांत मालपुरा ने अदालत को बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। उसमें याचिकाकर्ता ने टीएसपी एससी महिला वर्ग से ऑनलाइन आवेदन किया। इस दौरान ई मित्र संचालक ने गलती करते हुए उसकी वैवाहिक स्थिति अविवाहित भर दी, जबकि वह तलाकशुदा वर्ग से है और भर्ती के आवेदन से पहले ही उसका तलाक मंजूर हो चुका है। ऐसे में ई मित्र संचालक की गलती से उसके आवेदन पत्र में गलत जानकारी अंकित हुई है और यह मानवीय भूल है। इसलिए उसे भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए। जिस पर अदालत ने प्रार्थिया को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश देते हुए कर्मचारी चयन बोर्ड से जवाब तलब किया है।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 16:25:23
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:__________________________ मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज बाल विवाह अभियान के अंतर्गत बाल विवाह मुक्ति रथ को कलेक्ट्रेट के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना। बाल विवाह मुक्ति रथ आज 28 जनवरी से लेकर 8 मार्च 2026 तक बाल विवाह मुक्ति रथ द्वारा जनपद स्तर पर तहसीलो स्तर पर, विकासखंडों में आने वाले ग्रामीण के विभिन्न क्षेत्र में बाल विवाह जैसी कुप्रथा के विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाने, बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने तथा समाज को इस गंभीर सामाजिक समस्या के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से निकाला जा रहा है। जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा बाल विवाह अभियान कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण समाज विकास केंद्र संस्था द्वारा Just Rights for Children के सहयोग से किया जाएगा । संस्था की ओर से परियोजना प्रबंधक गजेंद्र सिंह ने बताया कि यह रथ जनपद के विभिन्न गांवों व शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को बाल विवाह रोकथाम, कानूनी प्रावधानों तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के विषय में जागरूक करेगा। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण के लिए सभी विभागों, सामाजिक संगठनों एवं आम नागरिकों से सहयोग की अपील की इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गजेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संजय कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे
1
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Jan 28, 2026 16:17:43
Jaipur, Rajasthan:पानी पर PHED मंत्री की क्लास,अफसरों को हिदायत,काम करो नहीं तो APO होंगे जयपुर-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने जलदाय महकमे की क्लास ली.इस दौरान लापरवाही करने वाले अफसरों को मंत्री ने जमकर फटकार लगाई,आखिरकार कैसी लापरवाही रही इंजीनियर की देखे इस रिपोर्ट में . PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने इंजीनियर की जमकर क्लास ली.इस दौरान आला अफसरों को फटकार लगाई.सूत्रो के मुताबिक 3 घंटे की मीटिंग में तीन चीफ इंजीनियर्स की कार्यशैली को लेकर गहरी नाराजगी जताई.उन्होंने कहा कि गांवो में हैडपंप ना खुदे,ना लगाये गए,मंत्री ने आला अफसरों को APO तक करने की हिदायत दी .अमृत 2.0 में प्रगति को लेकर भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि प्रगति लाए,नहीं तो आला अफसरों को बदला जाएगा.ये भी कहा कि विधायक दल की मीटिंग में MLA पानी को लेकर नाखुश थे,क्योंकि पंचायत-निकाय चुनाव नजदीक आ रहे है .ऐसे में जनप्रतिनिधि को जानता के बीच जाना होगा.उन्होंने कहा कि अधिकारी काम करे,नहीं तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी.चार्जशीट नहीं देने वाले इंजीनियर्स पर भी गाज गिरेगी. बाइट-कन्हैयालाल चौधरी,जलदाय मंत्री जलदाय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन में अनियमितता ,भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध शत-प्रतिशत कार्यवाही की जाएगी एवं लम्बित दोषी अधिकारियों को आरोप पत्र जारी किए जाए। आरोप पत्र देरी से जारी करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को सीसीए 16-17 में आरोप पत्र जारी किए है उनमें भी आवश्यक कार्रवाई करते हुए शीघ्र कार्यवाही की जाए। घोषणाओं की निविदाएं अभी तक प्रक्रियाधीन है उन्हें 15 फरवरी तक कार्य आदेश देने की कार्रवाई की जाए। वरना इस कार्य में विलंब करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। जलदाय मंत्री ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही जल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि नवसृजित नगर पालिका क्षेत्रों में शहरी मापदण्डों के अनुसार 100 एलपीसीडी के अनुसार योजनाए क्रियान्वित करें ताकि भविष्य में पेयजल को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहें। उन्होंने सतही जल से लाभान्वित जिलों में ग्रीष्मकाल से पूर्व पर्याप्त भण्डारण की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। जलदाय मंत्री ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मिशन के तहत बकाया घरेलू कनेक्शनों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूर्ण करावें ताकि राष्टीय जल जीवन मिशन को पूर्णता रिपोर्ट भिजवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत की जा रही निविदाओं में अनावश्यक देरी नहीं की जाए, और आगामी 15 दिवस में बकाया निविदाएं पूर्ण की जाए। जलदाय मंत्री ने अमृत 2.0 के अन्तर्गत स्वीकृत कार्य, निविदाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों के नजदीकी जो एरिया शामिल हुए है उन्हें इसी स्कीम में शामिल करते हुए लाभान्वित किये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।। उन्होंने अमृत 2.0 तहत बकाया 8.50 लाख कनेक्शनों को शीघ्र जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत 2.0 के तहत शेष रही निविदाओं को 15 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Jan 28, 2026 16:17:15
Sri Ganganagar, Rajasthan:श्रीगंगानगर जिले के जैतसर थाना क्षेत्र के गांव 10 सरकारी में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। कुई खोदते समय अचानक मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ कद्दू उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है, जो गांव का ही निवासी था। जानकारी के मुताबिक गुरप्रीत सिंह अपने एक साथी के साथ ग्रामीण रामकुमार चालिया के घर कुई खोदने का काम कर रहा था। शाम करीब_sava पाँच बजे, जब कुई की गहराई करीब 18 से 20 फीट हो चुकी थी, तभी ऊपर की मिट्टी अचानक दरक गई और गुरप्रीत सिंह नीचे दब गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और जेसीबी मशीनों की मदद से करीब दो घंटे बाद उसे बाहर निकाला गया। उसे जैतसर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक तीन बेटियों का पिता था। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Jan 28, 2026 16:16:33
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 730 पर तुलसीपुर कोतवाली क्षेत्र के रमईडीह के पास बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बनरोज को बचाने के प्रयास में एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिसमें सवार 26 नेपाली यात्रियों में से 19 लोग घायल हो गए। घायलों में 13 महिलाएं शामिल हैं। सभी को उपचार के लिए जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार सभी यात्री नेपाल से हरियाणा के बढ़नी जा रहे थे। बस जैसे ही रमईडीह के पास पहुंची, अचानक सड़क पर आई बेसहारा गाय को बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई यात्रियों को आई गंभीर चोटें दुर्घटना में नेपाल के अर्घाखांची जनपद के पोखरा निवासी हरिकला के कंधे और झापा निवासी धन माया की कलाई की हड्डी टूट गई, जिनका प्लास्टर किया गया है। वहीं पालपा की सीता और बुटवल की रानी बड़की पथरी निवासी किशन पाल के सिर में चोटें आई हैं। अन्य यात्रियों को हल्की चोटें लगी हैं。 ये यात्री हुए घायल घायलों में रीमा, गोमा, वंशिका, शिवम (सिरसा, हरियाणा), कमला उर्फ हरिकला, खीमू (नेपालगंज), राधिका पोडल (रूपनडीह, बुटवल), मोतीराम, मीना, सविता (झापा), अजय कुमार, ईशा कुमारी (भोलन गांव), सूर्या और रीना (पालपा) शामिल हैं। डॉक्टर व पुलिस का बयान जिला मेमोरियल अस्पताल के आर्थो सर्जन डॉ. पंकज वर्मा ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। वहीं देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को थाने लाया गया है। बस चालक सुरक्षित है और मामले की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Jan 28, 2026 16:16:08
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top