Back
हरदोई में विधायक निधि सड़क जलभराव बनाम नाली निर्माण की उम्मीद जागी
SKSantosh Kumar
Dec 25, 2025 10:04:36
Noida, Uttar Pradesh
हरदोई में विधायक निधि की सड़क बनी जलभराव की वजह, दो साल बाद नाली निर्माण की जगी उम्मीद
हरदोई जनपद के विकासखंड भरावन अंतर्गत ग्राम पंचायत बहुती कलां के मजरा नया खेड़ा में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की कार्यप्रणाली का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां विधायक निधि योजना के तहत कराए गए निर्माण कार्य ने ग्रामीणों को राहत देने के बजाय लंबे समय तक परेशानी में डाल दिया। यह विकास कार्य ग्रामीणों के लिए आफत बन गया।
दरअसल, विधायक निधि योजना के अंतर्गत नया खेड़ा गांव में 98 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण कराया जाना था। वित्तीय वर्ष 2022-2023 में इसके लिए 4 लाख 75 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। सड़क का निर्माण तो इंटरलॉकिंग के जरिए करा दिया गया, लेकिन सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण नहीं कराया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से लगाए गए नोटिस बोर्ड पर स्पष्ट रूप से इंटरलॉकिंग के साथ नाली निर्माण दर्शाया गया था।
नाली न बनने के कारण ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गईं। बरसात के मौसम में जल निकासी न होन ेसे घरों में पानी भरने लगा और पूरे इलाके में जलभराव की स्थिति बन गई। शिकायतकर्ता कपिल शर्मा का कहना है कि निर्माण के दौरान ठेकेदार ने नाली निर्माण का भरोसा देकर उनकी एक दीवार गिरवा दी और नीम का पेड़ भी कटवा दिया, लेकिन अंत में नाली का निर्माण नहीं कराया गया। ठेकेदार ने बाद में नाली बनवाने का आश्वासन दिया, जो आज तक पूरा नहीं ہو सका।
पीड़ित ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत 1076 टोल फ्री नंबर और जनसुनवाई पोर्टल पर की। इसके बाद नोटिस बोर्ड पर निर्माण कार्य की दूरी और लागत तो दर्ज कर दी गई, लेकिन नाली/खड़ंजा निर्माण का उल्लेख हटाया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, मौके पर पहुंचे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई भारत लाल ने बताया कि ठेकेदार ने “एक्स्ट्रा इंटरलॉकिंग” कर दी, इसी कारण नाली का निर्माण नहीं कराया गया। आरोप है कि बाद में नाली निर्माण का हवाला देकर शिकायतकर्ता से हस्ताक्षर कराकर शिकायत निस्तारित कर दी गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि जब लगातार शिकायतें की गई तो नोटिस बोर्ड ही हटाया गया।
लगभग दो वर्षों तक शिकायतें करते-करते जब ग्रामीण थक गए, तब लगभग two महीने पहले कपिल शर्मा ने Zee News हेल्पलाइन पर अपनी समस्या बताई। इसके बाद जी न्यूज़ की टीम ने उन्हें प्रोत्साहित किया और मामले को लेकर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार पाल, एसडीएम संडीला सहित संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद कपिल शर्मा अपनी शिकायत लेकर एसडीएम के पास पहुंचे और समाधान दिवस में भी प्रकरण उठाया। अधिशासी अभियंता के निर्देश पर जूनियर इंजीनियर भारत लाल गांव पहुंचे और ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया।
बाइट --
कपिल शर्मा शिकायतकर्ता
बाइट -- अन्य ग्रामीण
इस मामले में अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें Zee News के माध्यम से शिकायत की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि नया खेड़ा गांव में विधायक निधि योजना के तहत इंटरलॉकिंग सड़क बनाई गई थी। शिकायत नाली निर्माण न होने को लेकर थी। उन्होंने कहा कि जेई को मौके पर भेजा गया है। जेई द्वारा बताया गया कि मंदिर से जुड़े एक विवाद के कारण एक स्थान पर नाली का निर्माण नहीं हो सका, जबकि अन्य स्थानों पर नालियां बनवाई गई हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर उन्हें अवगत कराया जाएगा। वहीं नोटिस बोर्ड हटाए जाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह बात उनके संज्ञान में नहीं है और विभाग द्वारा बोर्ड नहीं हटाया गया है। फिलहाल विभागीय अधिकारी मौके पर हैं और समस्या का निराकरण कराया जाएगा।
आश्वासन के बाद अब ग्रामीणों में नाली निर्माण को लेकर उम्मीद जगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि नाली का निर्माण हो जाता है तो बरसात में जलभराव की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। दो साल तक परेशान रहने के बाद अब शिकायतकर्ता और ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं और Zee मीडिया का आभार जता रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह आश्वासन कब और कितना जमीन पर उतरता है।
आशीष द्विवेदी हरदोई
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
1
Report
JSJitendra Soni
FollowDec 25, 2025 11:23:270
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowDec 25, 2025 11:23:120
Report
PSPreeti Srivastava
FollowDec 25, 2025 11:22:41Lucknow, Uttar Pradesh:बीजेपी मनीष शुक्ला बाइट ऑन केजीएमसी केस
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowDec 25, 2025 11:22:140
Report
KJKamran Jalili
FollowDec 25, 2025 11:21:120
Report
SKSunny Kumar
FollowDec 25, 2025 11:21:020
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowDec 25, 2025 11:20:440
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowDec 25, 2025 11:20:230
Report
0
Report
KJKamran Jalili
FollowDec 25, 2025 11:19:530
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowDec 25, 2025 11:19:410
Report
MGMOHIT Gomat
FollowDec 25, 2025 11:19:270
Report
PPPraveen Pandey
FollowDec 25, 2025 11:18:040
Report
