Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
हर जिले में HSPCB के प्रदूषण स्पॉट्स: कई शहरों में उच्च स्तर दर्ज
AKAshok Kumar1
Jan 28, 2026 01:30:50
Noida, Uttar Pradesh
Ambala Patti Mehar, Ambala - HSPCB 53.00 Bahadurgarh Arya Nagar, Bahadurgarh - HSPCB 187.00 Ballabgarh Nathu Colony, Ballabgarh - HSPCB 190.00 Charkhi Dadri Mini Secretariat, Charkhi Dadri - HSPCB 271.00 Dharuhera Municipal Corporation Office, Dharuhera - HSPCB 323.00 Faridabad New Industrial Town, Faridabad - HSPCB 213.00 Sector 11, Faridabad - HSPCB 203.00 Sector 30, Faridabad - HSPCB 74.00 Gurugram NISE Gwal Pahari, Gurugram - IMD 261.00 Sector-51, Gurugram - HSPCB 334.00 Vikas Sadan, Gurugram - HSPCB 209.00 Hisar Urban Estate-II, Hisar - HSPCB 103.00 Jind Police Lines, Jind - HSPCB 128.00 Kaithal Rishi Nagar, Kaithal - HSPCB 68.00 Karnal Sector-12, Karnal - HSPCB 125.00 Kurukshetra Sector-7, Kurukshetra - HSPCB 121.00 Mandikhera General Hospital, Mandikhera(Nuh) - HSPCB 132.00 Manesar Sector-2 IMT, Manesar - HSPCB 154.00 Narnaul Shastri Nagar, Narnaul - HSPCB 329.00 Palwal Shyam Nagar, Palwal - HSPCB 74.00 Panchgaon Amity University, Panchgaon - IITM 50.00 Panchkula Sector-6, Panchkula - HSPCB 124.00 Panipat Sector-18, Panipat - HSPCB 87.00 Rohtak MD University, Rohtak - HSPCB 177.00 Sirsa F-Block, Sirsa - HSPCB 107.00 Yamuna Nagar Gobind Pura, Yamuna Nagar - HSPCB 117.00
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Jan 28, 2026 03:04:22
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव महापालिकेच्या महापौर आणि उपमहापौर निवडीसाठी जळगाव महानगरपालिकेची ६ फेब्रुवारीला विशेष बैठक. नाशिक येथील विभागीय आयुक्त डॉ. प्रवीण गेडाम यांचे महापालिका प्रशासनाला आदेश. नवनिर्वाचित सदस्यांमधून महापौर व उपमहापौर यांच्या निवडीसाठी ६ फेब्रुवारी रोजी सकाळी ११ वाजता जळगाव महापालिका सभागृहात विशेष बैठक. निवडीसाठी जिल्ह्यातील जिल्हाधिकाऱ्यांनी पीठासीन अधिकारी म्हणून काम पाहण्याचे आदेशात नमूद करण्यात आले आहे. 75 पैकी 69 जागांवर विजय मिळवत महायुतीने जळगाव महापालिकेवर झेंडा फडकवला असून भाजपचा महापौर तर शिवसेनेचा उपमहापौर होणार असल्याचे निश्चित. महापौर पदासाठी भाजपच्या उज्वला बेंडाळे, दीपमाला काळे, वैशाली पाटील तसेच उपमहापौर पदासाठी शिवसेनेचे विष्णू भंगाळे, मनोज चौधरी यांच्या नावाची चर्चा आहे...
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jan 28, 2026 03:04:00
Dungarpur, Rajasthan:दो बाईक की भिड़ंत में एक की मौत, मां - बेटे सहित 4 लोग घायल एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के उदयपुर मार्ग पर बीती रात वागदरी गांव के पास दो बाईक में टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वही मां - बेटे सहित 4 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वही शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। मामले के अनुसार जिले के वागदरी निवासी तुलसी पत्नी कैलाश डामोर अपने भतीजे मंशीलाल डामोर के साथ अपने बेटे को बीती रात बाइक से लेकर डॉक्टर को दिखाने के लिए देवल की ओर जा रहे थे। तभी वागदरी के निकट डूंगरपुर की ओर आ रही एक बाइक उनकी बाइक से टकरा गई। हादसे में दूसरी बाइक सवार जयंती नाम के युवक की मौके पर मौत हो गई। वही उसका साथी प्रवीण, अन्य बाइक सवार तुलसी, उसका बेटा और भतीजा घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस लेकर ईएमटी जितेंद्र सिंह ओर पायलट नरेश यादव मौके पर पहुंचे। वही घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और भर्ती करवाया। इधर सूचना पर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी लेकर शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Jan 28, 2026 03:03:39
Banka, Bihar:सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम। बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के डटवाटी गांव में एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान डटवाटी गांव निवासी दिलीप यादव के पुत्र पियूष कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष के रूप में हुई। मृतक के भाई गुलशन कुमार ने बताया कि पियूष रोज की तरह अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था, सुबह करीब 5:00 बजे सूचना मिली कि डुमरामा हाई स्कूल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने पीयूष को जोरदार टक्कर मार दिया और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Jan 28, 2026 03:02:28
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 28, 2026 03:02:15
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। गोंडा जिले में देर रात से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है हल्की हवाओं के साथ गोंडा में रुक-रुक कर बरसात हो रही है। देर रात से हो रही बरसात के कारण गोंडा के तापमान में गिरावट आई है इसके साथ ही साथ गोंडा में ठंड बढ़ गई है। देर रात से लगातार रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण गेहूं किसानों को काफी फायदा हुआ है। अब गेहूं किसानों को अपने खेत की सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। बरसात होने के कारण करने के बाद पर निकलने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं विद्यालय पढ़ने जाने वाले बच्चों को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ घंटे में तेज बरसात होने को लेकर के अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर की भी लोगों को चेतावनी जारी की गई है。
0
comment0
Report
HCHEMANT CHAPUDE
Jan 28, 2026 03:01:52
Shirur, Maharashtra:पुणे जिल्ह्यात शरद पवारांच्या राष्ट्रवादीला मोठा धक्का बसलाय. तळेगाव ढमढेरे जिल्हा परिषद गटातील शरद पवारांच्या राष्ट्रवादीचे नेते राहुल कर्पे आणि सारिका कर्पे यांनी शेकडो कार्यकर्त्यांसह उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदें यांच्या उपस्थितीत शिवसेनेत पक्ष प्रवेश केलाय. त्यामुळे शिरूर हवेली विधानसभा मतदारसंघात शरद पवारांच्या राष्ट्रवादीला हा मोठा धक्का मानला जाोय; तर कर्पे च्या पक्ष प्रवेशाने शिंदेच्या शिवसेनेची मोठी ताकद वाढलीय. या पक्षप्रवेशानंतर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी कर्पेसोबत रुणे जिल्हा परिषद निवडणुकी संदर्भात चर्चा केली. शिरूर हवेली विधानसभा मतदारसंघातील अनेक दिग्गज नेत्यांना उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी आपल्याकडे खेचल्याने पुणे जिल्हा परिषद निवडणुकीवरती शिंदेंच्या शिवसेने लक्ष केंद्रीत केल्याचं पहायला मिळतंय.
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Jan 28, 2026 03:01:18
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ ओर साहिबगंज के लिए बड़ी राहत की खबर है... अब शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव पाकुड़ में होगा... साथ ही विक्रमशिला एक्सप्रेस के मेल के लिए पाकुड़ से भागलपुर तक एक लोकल ट्रेन भी चलाई जाएगी... वनांचल एक्सप्रेस में एसी प्रथम श्रेणी तथा साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी में एक बोगी एसी थ्री टियर जोड़ने पर भी सहमति बनी है... पाकुड़ में बंद पड़े एक्सीलेटर को चालू करना... इसके अलावे साहिबगंज में लोको शेड का निर्माण, साहिबगंज में पूर्वी व पश्चिमी आरओबी का टेंडर शीघ्र जारी करने पर सहमति बनी है... पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देवस्कर के साथ हावड़ा में हुई वार्ता में बनी... पूर्व रेलवे के सीपीआरओ शिवराम मांझी ने इसकी पुष्टि की है... हावड़ा में हुई वार्ता में पाकुड़ एवं साहिबगंज जिले के शिष्टमंडल ने भाग लिया... जिसमें महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, पाकुड़ एवं साहिबगंज के पत्थर व्यवसायी ओर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि शामिल थे... वार्ता में सहमति बनने के बाद बंद पत्थर तथा कोयला की रैक लोडिंग भी पुनः शुरू करने पर सहमति बनी है... इन मांगो पर बनी सहमति... 1. पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव... 2. पाकुड़ से भागलपुर के लिए लोकल ट्रेन, जो दिल्ली जाने वाली ट्रेन को मेल देगी... 3. पाकुड़ में बंद पड़े एक्सीलेटर को चालू... 4. साहिबगंज में पूर्वी व पश्चिमी आरओबी का टेंडर शीघ्र जारी करना... 5. साहिबगंज में लोको शेड का निर्माण... 6. वनांचल एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी का एक पूरा कोच देना... 7. साथ ही साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी में एक बोगी एसी थ्री टियर जोड़ने सहित भविष्य में अन्य ट्रेनों के ठहराव पर भी फिलहाल सहमति बनी है...
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Jan 28, 2026 03:00:55
Gumla, Jharkhand:*गुमला में कुपोषण के खिलाफ “आदि-फूल सुपोषित अभियान” का शुभारंभ, उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की संवेदनशील पहल* गुमला। कुपोषण से जूझ रहे सैम/मैम श्रेणी के बच्चों को स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य देने की दिशा में गुमला जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की पहल पर जिले में “आदि-फूल सुपोषित अभियान” का जिला स्तरीय शुभारंभ किया गया。 इस अभियान का उद्देश्य कुपोषित एवं जोखिमग्रस्त बच्चों के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार, उनके पोषण स्तर की निगरानी तथा समग्र विकास सुनिश्चित करना है。 शुभारंभ कार्यक्रम में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, राज्य स्तर के प्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मी, आंगनवाड़ी सेविकाएं एवं बड़ी संख्या में माताएं उपस्थित रहीं。 कार्यक्रम की शुरुआत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमार द्वारा अभियान की पृष्ठभूमि, उद्देश्य एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया की जानकारी के साथ की गई。 इस अवसर पर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास ही समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। कुपोषण बच्चों की क्षमता को सीमित करता है, इसलिए इसका उन्मूलन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है。 उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल एक योजना नहीं, बल्कि बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का सामूहिक प्रयास है। इसमें माताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि पोषण और देखभाल की शुरुआत परिवार से होती है। उन्होंने सभी विभागों और जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मियों से संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया。 कार्यक्रम में झारखंड राज्य पोषण मिशन के राज्य समन्वयक द्वारा राज्य स्तर पर संचालित पोषण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई और समुदाय आधारित प्रयासों को प्रभावी माध्यम बताया गया。 कार्यक्रम के दौरान माताओं, आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं लेडी सुपरवाइजरों के साथ खुला संवाद आयोजित किया गया, जिसमें पोषण से जुड़ी भ्रांतियों, व्यवहारगत चुनौतियों एवं स्थानीय समाधानों पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने जमीनी स्तर से मिले सुझावों को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया。 कार्यक्रम के अंत में टेक-होम राशन का वितरण कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई。 उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से कुपोषित बच्चों की पहचान, उनके पोषण स्तर में सुधार, माताओं की जागरूकता बढ़ाने और आंगनवाड़ी तंत्र को सशक्त बनाकर गुमला जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Jan 28, 2026 03:00:38
Patna, Bihar:देश में बिहार सहित पूर्वी हिस्से पर जेट स्ट्रीम के प्रभाव के कारण राज्य में अगले دو दिनों में मौसम में तेजी से उतार-चढ़ाव होने के आसार हैं। उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सिवान में वज्रपात की आशंका है। 29 और 30 जनवरी को उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार में कुछ एक स्थानों पर घने कोहरे के भी आसार हैं। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अनेक स्थानों के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। इसके बाद अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का पूर्वानुमान है। अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है। इसके बाद राज्य के कई स्थानों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top