Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
गृह मंत्री अमित शाह ने SMS हॉस्पिटल आग पर शोक जताया, राहत कार्य तेज
PCPranay Chakraborty
Oct 06, 2025 07:00:27
Noida, Uttar Pradesh
गृह मंत्री अमित शाह ने SMS हॉस्पिटल अग्निकांड को लेकर जताया दुख जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आग लगने की घटना दुःखद है। स्थानीय प्रशासन मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। जिन लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गँवाईं हैं, मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ABAnnu Babu Chaurasia
Oct 06, 2025 14:05:04
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा जनपद में दिनदहाड़े युवक को गाड़ी न देने पर अन्य युवकों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक के पैर में कई गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इटावा जनपद के थाना शहर कोतवाली इलाके के रानीबाग मोहल्ले में होमगंज गल्ला मंडी के रहने वाले युवक माधव गुप्ता को उनके ही मोहल्ले के रहने वाले युवकों ने गाड़ी कहीं जाने के लिए मांगी तो माधव गुप्ता ने गाड़ी देने से इनकार कर दिया। इसके बाद नामजद लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उसके पैर में करीब 3 से 4 गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में माधव गुप्ता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है। वही इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस पूरे मामले को लेकर इटावा के एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की गोली लगने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश के लिए टीम लगा दी गई है और जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 06, 2025 14:04:50
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर नीमकाथाना नीमकाठाना में मौसम का बदला मिजाज। सुबह से ही बारिश का दौर जारी। बारिश से कई निचले इलाकों में भर पानी। वाहन चालकों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना। वहीं क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से तापमान में दर्ज की गई गिरावट।।लोगो को होने लगा ठंड का अहसास。 सीकर जिले के नीमकाथाना में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है क्षेत्र में कभी रुक-रुक कर तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है बारिश से एक तरफ आमजन को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी और कई निचले इलाकों में पानी भराव की समस्या होने से वाहन चालकों एवं आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई जिससे कि अब लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। किसानों की माने तो यह बारिश रवि की फसल के लिए फायदेमंद साबित होगी। मौसम विभाग की ओर से जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 06, 2025 14:04:37
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 06, 2025 14:04:26
Panna, Madhya Pradesh:साहब शराब बंद करा दो, लाडली बहना का जो पैसा आता है उसे पति निकलवाकर शराब पीते हैं। अवैध दारू की बिक्री गांव में 6 जगह हो रही है। पन्ना SP, ASP, SDOP सभी महिलाएं हैं, महिलाओं की व्यथा पर होगी कार्रवाई। यह दर्द भरी फरियाद पन्ना जिला के शाहनगर थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत चौपरा की महिलाओं ने शाहनगर थाने में आकर रखी। ग्राम पंचायत सरपंच जगत आदिवासी के साथ करीब आधा सैकड़ा महिलाओं ने थाने पहुंचकर शराब की बिक्री बंद कराने की मांग की। चौपरा में तकरीबन 6 जगहों पर खुलेआम अवैध शराब बेची जाती है। इसका सीधा असर गांव के माहौल और परिवार की शांति पर पड़ रहा है। महिलाओं का कहना है कि पति रोज शराब पीकर घर आते हैं, जिससे परिवार टूटने की कगार पर पहुंच रहा है। गांव की महिलाओं ने प्रशासन से तत्काल प्रभाव से चौपरा में शराब बिक्री पर रोक लगाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। Panna में पुलिस अधीक्षक से लेकर ASP, SDOP, TI महिलाएं हैं; निश्चित रूप से महिलाओं की व्यथा वेदना पर कार्रवाई होगी।
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Oct 06, 2025 14:04:02
Ludhiana, Punjab:लुधियाना राहों रोड ढाबा संचालक पर नशे में धुत युवकों का हमला, CCTV में पूरी वारदात कैद हुई है. पीड़ित ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. जांच के बाद पुलिस ने राजू और लव कुमार तथा 8 से 10 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. लुधियाना के राह रोड स्थित एक ढाबा संचालक पर भीड़-भाड़ वाले दृश्य में हमला हुआ. CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें 10 से 15 युवक ढाबा संचालक को घेरकर मारपीट कर रहे हैं. सतपाल ने बताया कि रात के समय वह ढाबा बंद कर रहा था, तभी नशे में धुत एक युवक आया और रोटी मांगने लगा. उसने कहा कि ढाबा बंद हो चुका है, तुम कहीं और से लो, पर इससे युवक भड़क गया और झगड़ा शुरू हो गया. उसके अनुसार वह गाली-गलौज करने लगा और धमकियां दी. जब वह अपनी मां के साथ घर की ओर जा रहा था, तब 10–15 साथियों के साथ हमला हो गया. CCTV में देखा जा सकता है कि हमला करने वालों ने सतपाल को चारों ओर से घेर लिया और लात-घूंसे बरसाए. उसके पिता और फिर उसकी मां पर भी हमला हुआ और चोटें आईं. पीड़ित ने बस्ती जोधेवाल थाना में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने 8-10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. थाना बستی जोधेवाल के अधिकारीयों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 06, 2025 14:03:11
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव का एलान होने के बाद जनसुराज सूत्रधार पीके ने प्रेस कांफ्रेंस किया … प्रशांत किशोर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा बहुत बेहतर है दो चरण में चुनाव की घोषणा हुआ है …. पिछले बार तीन चरण में हुआ था चुनाव बीजेपी के लोग कई चरणों में चुनाव इसलिए कराते थे की मोदी की ज़्यादा से ज़्यादा आए और प्रचार करे। बिहार की जानता ने बदलाव का मन बना लिया है , अब अंतिम एक महीने का प्रचार प्रसार का समय है…. जनसुराज कह रहा है कैमरा पर की एक बार जनसुराज को मौका दो , अच्छा आदमी चुनाव जितना चाहिए इस बार। पीके ने किसी ग़लत आदमी को वोट ना देने की अपील लोगो से की , कहा बढ़िया लोगो को जिताइये …. आम आदमी पार्टी को लेकर कहा वो कोई पार्टी है , बिहार में त्रिकोणीय मुकाबला है…. लोगो ने तय कर लिया है इस बार बदलाव करना है , सभी चुनाव को हम चुनौतीपूर्ण मानते है …. ईमानदारी से हमने प्रयास किया है , मेरे विरोधी तीन साल से कुछ ना कुछ कह ही रहे है हमको …. जनसुराज एनडीए और महागठबंधन दोनों को नुक़सान करेगा।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 06, 2025 14:02:48
Patna, Bihar:चुनाव की घोषणा को लेकर के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पहले से था बीजेपी का तय था, पब्लिक को घूस दो, बिहार के पब्लिक को आप घूस देकर के वोट लेना चाहते हैं. ट्रेन से छठ में बिहार लेकर के आओ. तीन-तीन बार एक ही चीजों का उद्घाटन करो. तीन-तीन बार रोड का उद्घाटन करो. कोई काम रोड पर उतरा नहीं. बीजेपी हर चीज तय करती है. कब तक सीएम पीएम उनकी सरकार का होना है उसके बाद तय करती है. छठ के बाद चुनाव होना है. हमलोग की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है कोई चीज छूपी तो है नहीं है. पूरे देश में जिस तरीके से फरेब झूठ बोलकर के लोगों का वोट इधर से उधर करते रहे बिहार में भी करना है वह यहां चलेगा नहीं. वोट की जो गिनती है वह नेहरू जी के जन्म तिथि पर है. बिहार के प्रथम प्रधानमंत्री इसलिए हम लोगों की जीत हो गई जनता की जीत हो गई. तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि इस बार बिहार परिवर्तन के लिए वोट करेगा हर बिहारी सीएम होगा इसको लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि मैंने पहले भी कहा कि सीएम मुद्दा ही नहीं है. बिहार और बिहारी मुद्दा है, जनता मुद्दा है और एनडीए ने जो 16 सालों में बिहार की जो दुर्गति की है मुद्दा वह है. मुद्दा CM नहीं है CM हर परिस्थिति में हमारे नेता राहुल गांधी जी ने कह दिया कि हम लोग बैठ करके जब जनता हमें चुनाव जिताएगी तब विधायक दल के नेता चयन कर लेंगे किसी CM कौन होगा. मुद्दा है चुनाव अच्छे उम्मीदवार के साथ इस बिहार की जनता को झूठे वादे से छुटकारा दिलाना और बिहार के गरीबों और आम आदमी का अधिकार का रक्षा करना. मुकेश सहनी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री हम ही बनेंगे इसको लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि सबको CM डिप्टी सीएम बनने शौक होता है. उनकी पार्टी है तो क्या वह अपना अधिकार ना मांगे. मैंने पहले ही कहा है कि कोई मुद्दा नहीं है इंडिया गठबंधन के लिए CM और डिप्टी सीएम. कई उम्मीदवार हो सकते हैं डिप्टी सीएम के दलित से भी ऊंची जात से भी डिप्टी सीएम हो सकते हैं. पर्टिकुलर उनको राइट है और उनकी बातों को मैं गलत नहीं ठहरता हू. हर आदमी की इच्छा होती है CM डिप्टी सीएम बनने का यह मुद्दा चुनाव के बाद होगा चुनाव के पहले नहीं. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर चप्पल फेंकने को लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि मैंने पहले ही कहा जब कभी न्याय मजबूत होती है और दलित एससी एसटी ईबीसी के लोग न्यायिक व्यवस्था पर बैठते हैं और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए संविधान को रक्षा करते हैं तो मनुवादी व्यवस्था के लोग इसी तरह का व्यवहार करते हैं. इन्हें अच्छा नहीं लगता है कि जब कोई न्याय व्यवस्था हो और लोकतांत्रिक मूल्यों में संविधान को मजबूत करने वाला कोई भी भीम गलत आदमी को अच्छा नहीं लगता है और यह गलत है और इसका खंडन करना चाहिए. बाइट : पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
0
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Oct 06, 2025 14:00:30
Kulgam, :Press Release Kulgam Police Attaches Property of Drug Peddler Under NDPS Act Kulgam, October 06: Continuing its unwavering drive against the drug menace, Kulgam Police has attached the property of another notorious drug peddler under Section 68-F of the NDPS Act. During the investigation of case FIR No. 85/2024 U/S 8/15, 21 NDPS Act of Police Station Qazigund, it came to light that the accused, Cheki Badwani, resident of Kurigam, Tehsil Qazigund, has been involved in multiple cases of drug trafficking and had no legitimate source of income. The accused is presently lodged in District Jail Bhaderwah. The investigation further revealed that the accused had illegally acquired a residential house falling under Survey No. 797 min, valued at approximately Rs. 25 lakh (Twenty-Five Lakh Rupees), from the proceeds of drug trafficking. Acting swiftly, Police Station Qazigund initiated proceedings under Section 68-F of the NDPS Act, leading to the attachment of the said property. This action marks yet another determined step by Kulgam Police in its mission to eradicate the drug menace from the district and to strike at the roots of illegal narco-financing. People of the area have widely appreciated the efforts of Kulgam Police for their relentless action against drug peddlers and their networks. While reiterating the commitment to make the district drug-free, SSP Kulgam said, “Kulgam Police will continue its sustained action against drug peddlers and those involved in the illegal drug trade. Such measures are aimed not only at curbing the supply chain but also at dismantling the financial backbone of these networks. Our ultimate goal is to safeguard our youth and society from this dangerous menace.” Kulgam Police appeals to the general public to come forward with any information related to drug peddling or related activities in their localities. All information shared will be dealt with utmost confidentiality.
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 06, 2025 14:00:15
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर शराब ठेका दिलाने के नाम पर छह लाख की ठगी गई। पीड़ित युवक ने चकेरी थाने में मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इसे लेकर पता चला कि 2023 में हुई मुलाकात के दौरान आरोपी ने खुद को आईआरएस अधिकारी बताकर आबकारी विभाग से शराब का ठेका दिलाने का झांसा दिया और ठगने के क्रम में छह लाख रुपये हड़प लिए। समय बीतने के बाद भी शराब का ठेका नहीं मिलने पर पीड़ित ने शिकायत की. आरोपी अपनी सरकारी सर्विस होने की धमकी दिखाता रहा। तंग आकर पीड़ित ने चकेरी पुलिस से शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर घूम रहा था; उसकी वर्दी और आईकार्ड के साथ फोटो भी है; कार में आगे की तरफ भारत सरकार और पीछे विहिप जिलामंत्री लिखा हुआ है। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top