Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
बीसलपुर लाइन में देरी: जयपुर में पेयजल संकट बढ़ा
ACAshish Chauhan
Nov 05, 2025 06:49:01
Jaipur, Rajasthan
लाइफलाइन की नीति में छेद — बिसालपुर प्रोजेक्ट की पाइप लाइन पर दबाव बढ़ा, लेकिन वैकल्पिक लाइन की मंजूरी 8 साल में नहीं मिली, प्रस्ताव कागजों में सिमटे आशीष चौहान जयपुर- बीसलपुर प्रोजेक्ट की नीति में छेद हो रहा है. जयपुर बीसलपुर प्रोजेक्ट की लाइन पर दबाव बढ़ता जा रहा है, लेकिन दूसरी पाइप लाइन के प्रस्ताव की मंजूरी नहीं मिल पा रही. वहीं प्रभावित इलाकों तक आज भी जयपुर में पीने का पानी नहीं पहुँच पा रहा.. आखिरकार कैसे बीसलपुर की नीति में छेद हो रहा... देखिए इस खास रिपोर्ट में! 3 बार प्रस्ताव भेजा, लेकिन कागजों में सिमटा- जयपुर बीसलपुर प्रोजेक्ट की नीति में छेद हो रहा है. एक तरफ बीसलपुर पाइप लाइन में 33 जगहों पर छेद है, वहीं दूसरी तरफ लाइन पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. 8 साल में जलदाय विभाग ने 3 बार दूसरी पाइप लाइन का प्रस्ताव भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक नई पाइप लाइन का प्रस्ताव की मंजूरी ही नहीं मिली. 1900 करोड की लागत से नई पाइप लाइन डाले जब जाकर जयपुर में पेयजल संकट से निजात मिल सकती है. क्योंकि जब जब बीसलपुर लाइन में लीक हुई, तब तक जयपुर को अनिश्वित संकट से जूझना पडा. पीएचईड ने 2017, 2023 में प्रस्ताव भेजा था. वैकल्पिक कोई व्यवस्था नहीं- बीसलपुर को जयपुर की लाइफलाइन कहा जाता है, लेकिन जब-जब बीसलपुर प्रोजेक्ट का शटडाउन होने से यही लाइफ लाइन आईसीयू में चली जाती है, क्यूंकि जयपुर में पेयजल सप्लाई रोकनी पडती है. सप्लाई रोकने के दो बड़े कारण होते है. पहला लाइन में अचानक लीकेज, दूसरा प्रोजेक्ट का प्रस्तावित शटडाउन. लाइन में बार बार अचानक लीकेज हुए, क्योंकि सुरजपुरा से जयपुर तक मुख्य लाइन में कई छेद हुए. बीसलपुर की लाइफ लाइन की वैकल्पिक व्यवस्था हो तो पेयजल के लिए शटडाउन नहीं लेना पडेगा. बीसलपुर पर बढ़ती निर्भरता- वर्ष...........कस्बे,गांव..........आबादी 2000......10 कस्बे,1900 गांव......40 लाख 2020...... 20 कस्बे,2800 गांव.....90 लाख 2022.......20 कस्बे,3000 गांव.....1.10 करोड 2024......22 कस्बे,3100 गांव......1.16 करोड क्या मिल पाएगी relief- आने वाले दिनों में फिर से जयपुर की बीसलपुर की लाइन का शटडाउन होगा और फिर से पानी की सप्लाई रोकनी पड़ेगी. लेकिन दूसरी लाइन वैकल्पिक लाइन होती है तो जयपुर की जनता को परेशान नहीं होना पड़ता. बार बार पेयजल लाइन को भी शटडाउन नहीं करना पडेगा. नोट-इस खबर की फीड OFC से BJPR_BISALPUR_R स्लग से भेजी गई हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNiraj Kumar Pandey
Nov 05, 2025 09:43:33
Noida, Uttar Pradesh:निरहुआ ने खेसारीलाल पर फिर से बोला हमला.....यादव समाज को बदनाम कर रहे है.....इसलिए यदमुल्ला कहा है इस देश में करोड़ों यादव है, जो अपने धर्म में आस्था रखते हैं, राम में आस्था रखते है, लेकिन चंद यादमुल्लो की वजह से बदनाम होना पड़ता है। हम सनातनी है। लेकिन इनकी वजह से बदनाम होना पड़ता है। हम सभी धर्मों का आदर करते है, लेकिन अपने धर्म के बारे में गलत बात बर्दाश्त नहीं करेंगे। राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की बात कहने वाले को यदमुल्ला ही कहेंगे जो कहता हूं डंके कि चोट पर कहूंगा.....तुम्हारी औकात कैसे हो गई कि राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की बात कहना। जो राम मंदिर बाबर ने तोड़ा था, जब हमें मौका मिला तो हमने राम मंदिर बनाया। तुम्हे राम मंदिर की जगह ही अस्पताल क्यों चाहिए। जब वक्फ पर सवाल किया जाता है तो फट कर हाथ में आ जाती है। इसीलिए तेजस्वी यादव और खेसारी को यदमुल्ला कहता हूं।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 05, 2025 09:43:17
Bhilwara, Rajasthan:आसींद के मालासेरी गांव में बंदर का आतंक, 8 से 10 लोग घायल, ग्रामीण परेशान आसींद क्षेत्र के मालासेरी गांव में पिछले तीन दिनों से एक आक्रामक बंदर का आतंक छाया हुआ है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। इस बंदर ने अब तक लगभग 8 से 10 लोगों को घायल कर दिया है। गांव वालों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से यह बंदर लगातार लोगों पर हमला कर रहा है और अब तक कई लोगों को काट कर घायल कर चुका है। घायलों में गणेश प्रजापत, उमा लाल, प्रभु, भोमा बलाई के साथ ही मंदिर के पुजारी भी शामिल हैं। बंदर के इस उत्पात के कारण गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से इस समस्या पर तुरंत ध्यान देने और जल्द से जल्द बंदर को पकड़ने की मांग की है ताकि लोगों को इस आतंक से निजात मिल सके।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 05, 2025 09:43:04
Jodhpur, Rajasthan:रक्तदान शिविर में सहभागिता कर रक्तदाताओं का किया उत्साहवर्धन जोधपुर गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (आनंद सिनेमा के समीप) पहुंचकर गुरु नानक देव जी को नमन किया एवं श्रद्धापूर्वक अरदास में सहभागी बने। शेखावत ने सिख समुदाय एवं समस्त देशवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन हमें मानवता, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के उपदेश आज भी समाज में समरसता, करुणा और सह-अस्तित्व के मूल्यों को सशक्त करते हैं। इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में शेखावत ने सक्रिय सहभागिता निभाई तथा रक्तदाताओं से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक श्रेष्ठ मानव सेवा है, जो जीवन बचाने का माध्यम बनती है। कार्यक्रम के दौरान त्रिभुवन सिंह भाटी, प्रतिपाल सिंह वालेचा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने अपने जोधपुर निवास पर नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं और आवश्यक समाधान के लिए आश्वासन दिया। तत्पश्चात उन्होंने हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान किए。
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Nov 05, 2025 09:42:49
Shamli, Uttar Pradesh:शामली में किसानों के सरकारी पट्टे पर चल रहे बालू खनन के मुद्दे पर यूपी के खनन विभाग के अधिकारी हरियाणा के दबंगई के आरोपों के साथ काम रोकने का दावा करते हैं। इसमें हरियाणा के खनन विभाग के अधिकारी जबरदस्ती खनन यूपी के खनन के कार्य को रोकते हैं और आसपास के किसानों को आवागमन पर पाबंदी लगाते हैं। शामली के प्रशासनिक अधिकारियों ने टीम भेजकर सर्वेक्षण कराया तो पाया कि पूरा क्षेत्र यूपी सीमा के अंदर है और सर्वे रिपोर्ट ऑफ इंडिया का कोई ऑथेंटिक जवाब अभी नहीं आया है; इसलिए तख़्ती पर सीमांकन करना संभव नहीं है। विभागीय केवल एक रिपोर्ट हरियाणा के करनाल SDM को भी भेजी गई है कि जो कार्य उत्तर प्रदेश सरकार ने कंपनी को दिया है उसे होने दिया जाए। यहाँ शाकंभरी माइंस नाम की कंपनी को बालू का टेंडर दिया गया है और बरसात के मौसम के बाद कंपनी के कर्मचारी जब मीनिंग करने आए तो हरियाणा के खनन अधिकारी पहुंचे और उनका काम रुकवा दिया गया, जिससे किसानों और पट्टे के स्वामियों ने शिकायत दर्ज कराई है। किसानों का कहना है कि अधिकारी जानबूझकर उन्हें परेशान करते हैं ताकि खेती- बाड़ी न कर पाए। शाकंभरी माइंस के कर्मचारी चांद राणा ने बताया कि हरियाणा के माइनिंग अधिकारी बार-बार आकर काम रुकवा देते हैं, जिससे UP सरकार को राजस्व हानि होती है; शिकायत के बाद अधिकारी काम फिर चालू कर देते हैं, पर कभी-कभी हरियाणा के अधिकारी कलर डालते रहते हैं।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 05, 2025 09:42:33
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 05, 2025 09:42:08
Dholpur, Rajasthan:आर्मी जवान का इलाज के दौरान निधन,राजाखेड़ा के गांव टीकापुरा के थे निवासी,परिजनों में मचा कोहराम, आर्मी की 262 फील्ड रेजीमेंट में दे रहे थे सेवाएं धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के गांव टीकापुरा निवासी आर्मी जवान कमल किशोर का इलाज के दौरान निधन हो गया। लांस नायक कमल किशोर जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में तैनात थे। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक आर्मी जवान कमल किशोर बीमारी से जूझ रहे थे जिनका इलाज आगरा के आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा था। मृतक आर्मी जवान के चचेरे भाई जितेंद्र सिंह ने बताया कि उनके ताऊ के लड़के कमल किशोर पुत्र शिव सिंह 2018 में सेना में भर्ती हुए थे जो आर्मी की 262 फील्ड रेजीमेंट में अपनी सेवा दे रहे थे जितेंद्र सिंह ने बताया कि कमल किशोर का आर्मी हॉस्पीटल का इलाज चल रहा था। कुछ दिनों पहले उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आगरा आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था जहां आज मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। आर्मी जवान कमल किशोर चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर के थे। जवान कमल किशोर के पिता शिव सिंह एक किसान है और माता बतसिया गृहणी है। आर्मी जवान की मौत की सूचना से परिजनों में कोहरा मचा हुआ है इसी के साथ पूरे राजाखेड़ा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा के साथ क्षेत्रवासियों ने सोशल मीडिया के जरिए कमल किशोर को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की。 युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार आर्मी जवान कमल किशोर की पार्थिव देह को सेना के वाहन द्वारा अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव टीकापुरा लाई गई, इससे पहले युवाओं ने राजाखेड़ा से टीकापुरा तक करीब 8 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली। सेना का वाहन जवान की पार्थिव देह को लेकर जैसे ही गांव पहुंचा तो कमल किशोर अमर रहे के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। कमल किशोर को सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी जिसके बाद उनके भतीजे ने उन्हें मुखाग्नि दी।
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Nov 05, 2025 09:41:50
Delhi, Delhi:नई दिल्ली द कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आज ऑर्थोटिक्स एंड प्रोस्थेटिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ओपीएआई) – दिल्ली चैप्टर द्वारा अंतरराष्ट्रीय कृत्रिम अंग एवं ऑर्थोटिक दिवस 2025 (International Prosthetics & Orthotics Day 2025) का भव्य आयोजन नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के स्पीकर हॉल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री (सामाजिक कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, सहकारी एवं निर्वाचन विभाग), दिल्ली सरकार ने समारोह का शुभारम्भ किया माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “कृत्रिम अंग एवं ऑर्थोटिक्स विशेषज्ञ केवल पुनर्वास का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि यह स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के अभिन्न अंग हैं। इनकी भूमिका विकलांग व्यक्तियों को स्वावलंबी, आत्मविश्वासी और समाज का सक्रिय हिस्सा बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार समाज के सभी वर्गों तक समावेशी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में ओपीएआई जैसी संस्थाओं का योगदान सराहनीय है।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 05, 2025 09:41:20
0
comment0
Report
PNPratap Naik1
Nov 05, 2025 09:41:08
Bandoli, Goa:गोव्याच्या बागा आणि डारू विक्री असलेल्या दुरस्त बोर्डावर पाकिस्तान जिंदाबादचा मजकूर लिहिल्याच समोर आले. या घटनेमुळे गोव्यात खळबळ उडाली असून पोलिसांनी दुकानात काम करणाऱ्या सर्वांना ताब्यात घेऊन चौकशी सुरू केली आहे. पाकिस्तान जिंदाबादचा फलक झळकल्यानंतर स्थानिक आक्रमक झाले, त्यांनी तातडीने धाव घेऊन पोलिसांना घटनेची माहिती दिली. कलंगूट आणि हाणजून पोलीस घटनास्थळी दाखल होऊन एलईडी बोर्डाचे कनेक्शन कातडीने بند केले. ही घटना मंगळवारी रात्री उघडकीस आली. दोन्ही दुकानाच्या एलईडी डिजिटल बोर्डावर पाकिस्तान जिंदाबाद जिल्ह्याचे दिसून आलं. पोलिसांनी दोन्ही दुकानाच्या मालकांसह कामगारांना ताब्यात घेऊन दुकान मालका विरोधात गुन्हा नोंद केला आहे. दरम्यान गोव्याचे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत यांनी पाकिस्तान जिंदाबादचा फलक लिहिणाऱ्या विरोधात कडक कारवाई करणार अस आश्वासन दिले. पण या घटनेमुळे मात्र स्थानिक गोवेकर चांगलेच आक्रमक झाले.
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 05, 2025 09:40:45
Noida, Uttar Pradesh:हम दो हमारे छह... हापुड़ में बाइक सवार ने नियमों का किया ऐसा उल्लंघन... पुलिस ने जोड़ लिए हाथ! जानिए क्या है पूरा मामला हम दो हमारे दो... यह नारा सरकार ने जनसंख्या को नियंत्रण में लाने के लिए दिया था, लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर पुलिस ने भी अपना माथा पकड़ लिया. यहां एक बाइक सवार बाइक पर अपने 6 बच्चों को लेकर जैसे ही सड़क पर उतरा तो ट्रैफिक पुलिस कमी भी हैरान रह गई पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को देखते ही उसके हाथ जोड़ लिए. हापुड़ पुलिस की ओर से ट्वीट की गई तस्वीर में कहा गया.. हम दुश्मन नहीं हितैषी हैं.. हम पर तो विश्वास करो। आपकी परवाह हमको है.. थोड़ी सी तो आप करो! हापुड़ पुलिस का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ₹7000 का चालान किया है. ट्वीट वायरल होते ही यूजर्स भी कमेंट कर रहे है. कि हम दो और हमारे छह.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top