Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के प्रमुख इलाकों में वायु गुणवत्ता के ताजा आँकड़े जारी
ATAnuj Tomar
Oct 26, 2025 01:32:10
Noida, Uttar Pradesh
Alipur, Delhi - DPCC 2.00 Anand Vihar, Delhi - DPCC 372.00 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 369.00 Aya Nagar, Delhi - IMD 275.00 Bawana, Delhi - DPCC 390.00 Burari Crossing, Delhi - IMD 343.00 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 327.00 Chandni Chowk, Delhi - IITM 372.00 DTU, Delhi - CPCB 257.00 Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 312.00 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 301.00 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 275.00 IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 310.00 ITO, Delhi - CPCB 325.00 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 372.00 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 301.00 Lodhi Road, Delhi - IITM 280.00 Lodhi Road, Delhi - IMD 287.00 Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 303.00 Mandir Marg, Delhi - DPCC 311.00 Mundka, Delhi - DPCC 353.00 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 282.00 Najafgarh, Delhi - DPCC 163.00 Narela, Delhi - DPCC 337.00 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 334.00 North Campus, DU, Delhi - IMD 321.00 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 315.00 Patparganj, Delhi - DPCC 338.00 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 358.00 Pusa, Delhi - DPCC 309.00 R K Puram, Delhi - DPCC 321.00 Rohini, Delhi - DPCC 359.00 Shadipur, Delhi - CPCB 334.00 Sirifort, Delhi - CPCB 318.00 Sonia Vihar, Delhi - DPCC 329.00 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 173.00 Vivek Vihar, Delhi - DPCC 372.00 Wazirpur, Delhi - DPCC 406.00
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DPdnyaneshwar patange
Oct 26, 2025 04:36:30
Dharashiv, Maharashtra:धाराशिवकरांची खड्ड्यातून सुटका! शहरातील रस्त्यांसाठी 117 कोटींच्या कामांना मंजुरी नगरपरिषद निवडणुकीपूर्वी धाराशिव करांना मोठा दिलासा! धाराशिव शहरातील रस्त्यांसाठी तब्बल 117 कोटी रुपयांच्या कामांना मंजुरी देण्यात आली आहे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आणि अजित पवार यांच्या उपस्थितीत या कामांचं लवकरच भूमिपूजन होणार आहे. भाजप आमदार राणाजगजितसिंह पाटील यांनी ही माहिती दिली आहे. धाराशिव शहरात एकूण 26 किलोमीटर लांबीचे 59 रस्ते या निधीतून तयार होणार असून 18 महिन्यांच्या आत काम पूर्ण होईल, असंही आमदार पाटील यांनी सांगितलं. अनेक दिवसांपासून खड्डेमय रस्त्यांमुळे धाराशिवकर हैराण झाले होते, पण आता शहरातील रस्त्यांचा प्रश्न निकाली निघणार असून धाराशिवकरांची खड्ड्यातून सुटका होणार आहे. आमदार राणा जगजीत सिंह पाटील
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 26, 2025 04:36:19
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्थानीय पत्रकार आशीष मित्तल,अरविंद चौहान जी मीडिया सवाईमाधोपुर जिला-सवाईमाधोपुर विधानसभा-बामनवास लोकेशन-बौंली स्थानीय पत्रकार -आशीष मित्तल बौंली,सवाईमाधोपुर बौंली थाना पर तैनात कांस्टेबल राजपाल पर शराब पीकर टोल कर्मी से अभद्रता करने के आरोप लगे हैं।एक्सप्रेस वे टोल पर कार्यरत सहायक मैनेजर फिरोज खान ने बौली थाना पर शिकायत देते हुए बताया कि आरोपी कांस्टेबल एक युवक के साथ आया और शराब के लिए ₹5000 मांगे। साथ ही ₹50000 प्रतिमाह मांगने का भी आरोप लगाया। विरोध करने पर कांस्टेबल व उसके साथी युवक ने टोलकर्मी से अभद्रता व मारपीट की। घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। जानकारी मिलने के बाद एसपी अनिल कुमार ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी कांस्टेबल पर गंभीर अनुशासनहीनता की जांच के मद्देनजर उसे निलंबित किया गया साथ ही आरोपी कांस्टेबल का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन सवाई माधोपुर रखा गया।बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 26, 2025 04:35:02
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 26, 2025 04:34:36
Dausa, Rajasthan:बांदीकुई (दौसा) बसवा रोड गोपाल बगीची मंदिर के सामने लोगों ने लगाया जाम रास्ता बंद कर जता रहे नाराजगी भक्ति आश्रम मंदिर के अंदर संत से मारपीट का आरोप कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए जाताया आक्रोश घटना को लेकर पुलिस थाने में भी दी गई शिकायत गुस्साए लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग जाम के चलते राहगीरों को हो रही परेशानी दौसा के बांदीकुई में बसवा रोड पर गोपाल बगीची के संत के साथ बीती रात मारपीट के मामले में गुस्साए लोगों ने रोड पर रस्सी बांधकर जाम लगा दिया लोगों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद पुलिस थाने में शिकायत भी दी है और अब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं आक्रोशित लोगों का कहना है आश्रम में पहुंचकर संत के साथ मारपीट करना सनातन पर प्रहार है ऐसे में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 26, 2025 04:34:00
Bihar:हसनपुर में एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी राजकुमार राय का लड्डू और सिक्कों से तौल दिया गया; इस दौरान भावुक हो गए प्रत्याशी। Hasanpur में NDA के उम्मीदवार राजकुमार राय जेडीयू टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और वे سابق में विधायक रह चुके हैं। 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव ने उन्हें शिकस्त दी थी। इस बार भी क्षेत्र में प्रचार के लिए निकले राजकुमार राय के स्वागत के समय कार्यकर्ताओं ने उन्हें 69 किलो के लड्डू और सिक्कों से तौल दिया। घटना के दौरान उनके मित्र शत्रुघ्न मंडल के बेटे और क्षेत्र के अन्य नेताओं ने भी तौलने की प्रक्रिया में भाग लिया। राजकुमार राय ने बताया कि उनके मित्र की हाल ही में मौत हो गई थी और टिकट मिलने के दिन वह दिल्ली से घर लौटे थे; इस दुर्लभ मौका पर यादें ताजा हो गईं। घटनास्थल पर लोगों ने उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। 2020 के चुनाव में उनके ప్రత్యाशी लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा अंतर से जीत हासिल की थी; इस बार राजद ने पूर्व विधायक की पत्नी माला पुष्पम को टिकट दिया है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 26, 2025 04:33:48
Ranchi, Jharkhand:विदेश में बैठे प्रिंस खान और साहिबगंज जेल में कैद सुजीत सिन्हा ने राज्य में आतंक का साम्राज्य खड़ा कर दिया है।हालांकि झारखंड में इन दोनों गिरोह को ऑपरेट करने का काम ये दोनो नहीं बल्कि लेडी डॉन रिया सिन्हा कर रही थी जो फिलहाल कानून के शिकंजे में है ।सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा ही दोनों गिरोह के गुर्गों को टास्क देती थी और उनके जरिए ही फायरिंग और लेवी की वसूली करवाती थी। वही ये गिरोह ZANGI आपके जरिए ही व्यवसायियों का नंबर और रंगदारी वसूलने का काम करती थी। राजधानी रांची में प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गैंग के गठजोड़ न सिर्फ झारखंड बल्कि देश के लिए भी एक बड़ा खतरा बन चुका है। मामले में रांची पुलिस ने जो खुलासे किए है वो काफी चौंकाने वाले क्योंकि इन दोनों गिरोहों के द्वारा जो हथियार खरीदे जा रहे थे उसके तार पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठनों से जुड़े है। बीआईटी ओपी में इनके खिलाफ यूएपी एक्ट 1967(टेरर फंडिंग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पाकिस्तान से हथियार मंगाने के मामले में और आतंकी संगठनों को हवाला के जरिए पैसे भेजने के मामले में इनके खिलाफ टेरर फंडिंग का मामला दर्ज किया गया है। इसमें कुल 14 लोगों के नाम शामिल है। वही आर्म्स कनेक्शन को लेकर बीआईटी ओपी में टेरर फंडिंग के आरोप में कुख्यात प्रिंस खान, सुजीत सिन्हा के अलावा रिया सिन्हा उसके गुर्गे बबलू खान उर्फ इनामुल हक, रवि आनंद, मोह शाहीद, मो सेराज, जितेश कुमार, संतोष मिश्रा, मयंक कुमार, राजू महतो, सुमित वर्मा, अभिषेक कुमार राम, प्रिंस मिश्रा, मुदस्सिर और रमिज के नाम शामिल है।
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Oct 26, 2025 04:33:09
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 26, 2025 04:32:28
Sitamarhi, Bihar:बथनाहा विधानसभा के बीजेपी के निवर्तमान विधायक प्रत्याशी अनिल राम का लोगों ने भारी विरोध किया ।बथनाहा के कन्हौली वार्ड 7 में जब बीजेपी प्रत्याशी अनिल राम पहुंचे तब ग्रामीणों का तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। जनसंपर्क अभियान के तहत जैसे ही वे अपने समर्थकों के साथ गांव पहुंचे, लोगों ने काले झंडे दिखाकर विरोध करना शुरू कर दिया। अनिल राम मुर्दाबाद और बीजेपी वापस जाओ जैसे लगाने लगे जिससे माहौल अचानक तनावपूर्ण बन गया। विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़ा है, सड़क, जलनिकासी, बिजली और रोजगार की समस्याएं बरकरार हैं।हालात को संभालने के लिए मौके पर पुलिस को पहुंचना पड़ा और काफी मशक्त के बाद नाराज लोगों को समझाया गया
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top