Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
ED ने DJB टेंडर घोटाले में सत्येंद्र जैन समेत 14 के खिलाफ चार्जशीट दायर
HBHemang Barua
Dec 08, 2025 14:05:24
Noida, Uttar Pradesh
Directorate of Enforcement (ED), Delhi Zonal Office, has filed a Prosecution Complaint against 14 persons, including Satyendar Kumar Jain (then Minister of Water, GNCTD and Chairman, Delhi Jal Board), Udit Prakash Rai (then CEO, Delhi Jal Board), Ajay Gupta (then Member, Delhi Jal Board), Satish Chandra Vashishth (then Chief Engineer, Delhi Jal Board), and other private persons/entities under the provisions of the Prevention of Money Laundering Act (PMLA), 2002, in connection with a corruption case involving the award of 4 tenders related to Sewage Treatment Plants (STPs) of the Delhi Jal Board (DJB). ED initiated investigation on the basis of an FIR registered by the Anti-Corruption Branch (ACB), GNCTD, New Delhi, against M/s Euroteck Environmental Pvt. Ltd. (M/s EEPL) and others under various sections of the Indian Penal Code, 1860 and the Prevention of Corruption Act, 1988, alleging a scam in DJB in the name of augmentation and upgradation of existing 10 STPs at Pappankalan and Nilothi (Package 1), Najafgarh and Keshopur (Package 2), Coronation Pillar, Narela and Rohini (Package 3), and Kondli (Package 4). It is revealed that Rajakumar Kurra, Managing Director of M/s EEPL, got the terms and conditions of the DJB tender manipulated through officials of DJB and private persons Nagendra Yadav and others, making the tender restrictive to the usage of ‘IFAS technology with fixed media’ only and thereby, enabling M/s EEPL to become the sole supplier of technology in said tender. As per findings of investigation, Rajakumar Kurra & his associates paid illegal commission/bribe of Rs. 6.73 Crore through banking channels/cash which is nothing but Proceeds of Crime under PMLA,2002. The said illegal commission/ bribe was paid through Banking transaction by issuing bogus invoices/advances to obfuscate the payments and also through cash by hawala channels. These acts resulted in undue profits of Rs. 9.96 Crore accruing to M/s EEPL, which is also proceeds of crime under PMLA. The investigation has concluded that Satyendra Kumar Jain (the then Minister, GNCTD), Udit Prakash Rai (the then CEO, DJB), Ajay Gupta (the then member, DBJ), Satish Chandra Vashishth (the then Chief Engineers, DJB) and private persons/entities namely M/s Euroteck Environmental Pvt Ltd, Raja Kumar Kurra, Vinod Chauhan, Nagendra Yadav & other accused persons are involved in/have assisted in generation, acquisition, concealment, possession and use of total Proceeds of Crime to the tune of Rs. 17.70 Crore (approx.) and thus committed offence of money laundering. In this case, ED vide Provisional Attachment order dated 04.12.2025 has also provisionally attached movable and immovable properties amounting to Rs. 15.36 Croreof the various persons.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RCRAJVEER CHAUDHARY
Dec 08, 2025 14:48:10
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर जिले में एक चौंकाने वाला संगीन मामला सामने आया है। एक युवक ने अपना धर्म छिपाकर एक युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ली। युवती से आए दिन बातचीत करने लगा। जब युवती को युवक का आधार कार्ड मिला तो उसकी असलियत का पता चला; युवती ने उससे संबंध तोड़ लिए और इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और बाद में फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपना धर्म और पहचान छुपाकर युवती को धोखा दिया और शादी न करने पर धमकाने लगा। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है。
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Dec 08, 2025 14:47:53
Hapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के दौताई गांव में बीती शाम को बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकानदार युवक के गोली मार दी, जो उसकी गर्दन में जाकर फंस गई. युवक को जब उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, तो चिकित्सकों ने गर्दन में ईंट से चोट लगने की आशंका के चलते उसकी गर्दन की पट्टी कर दी. देर रात युवक की हालत बिगड़ने लगी, जिस पर उसे सुबह में सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक की गर्दन का एक्सरे किया, तो गोली फंसी हुई थी. जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेरठ हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया. घटना के बाद पुलिस फरार बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. दुष्यंत निवासी गांव दौताई की घर के बाहर परचून की दुकान है. यहाँ पर दुष्यंत बीती शाम को बैठा हुआ था, तभी बाइक पर सवार दो युवक सिगरेट लेने के लिए आए. बताया जा रहा है कि जैसे ही दुष्यंत ने सिगरेट देने के बाद उसके रूपये मांगे, तो बाइक सवार युवकों ने पिस्टल से फायर कर दिया. गोली सीधे दुष्यंत की गर्दन में जाकर फंस गई. सरेशाम बाइक सवार बदमाश युवकों द्वारा की गई फायरिंग से इलाके में हटकंप मच गया. मौके पर पहुंचे आसपास के लोग आनन-फानन में घायल युवक दुष्यंत को उपचार के लिए प्राईवेट अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने गर्दन में ईंट से चोट लगने की आशंका के चलते उसकी गर्दन की पट्टी कर दी. देर रात युवक की हालत बिगड़ने लगी, जिस पर उसे सुबह में उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जब दुष्यंत की गर्दन का एक्सरे किया, तो उनके होश उड़ गये. युवक की गर्दन में गोली फंसी हुई थी. जिस पर चिकित्सकों ने उसे तत्काल ही मेरठ हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया. वहीं, घटना के बाद पुलिस फरार हुए बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक बदमाशों का कहीं कोई पता नहीं चला है.
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 08, 2025 14:45:39
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 08, 2025 14:45:28
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 14:36:27
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Dec 08, 2025 14:33:29
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर महिला चोर ने ज्वेलरी शॉप से बिछिया चोरी, CCTV कैद ज्वेलरी शॉप से बिछिया का पैकेट चुराया, एंकर- कानपुर की एक ज्वेलरी शॉप में बिछिया खरीदने पहुंची महिला चोरी करते रंगे हाथ पकड़ी गई। दुपट्टे से चेहरा ढककर पहुंची महिला ने ज्वेलरी की दुकान से बिछिया दिखाने को कहा और बिछिया गायब कर दी बिछिया की संख्या कम देखकर ज्वेलर ने CCTV देखी तो महिला की करतूत सामने आ गई। पकड़े जाने पर वह रोने लगी। मां-बाप न होने व छोटे बच्चों की जिम्मेदारी की कहानी सुनाने लगी। ज्वेलर की सूचना पर पहुँच police ने उसके पर्स से चोरी की बिछिया बरामद कर ली। दरसल हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र में अम्बे ज्वेलर्स की दुकान है। शाम करीब 7 बजे वह दुकान पर थे। इस दौरान एक महिला दुपट्टे से चेहरा ढककर पहुंची। आने के बाद दुकान पर बैठी और कहा- बिछिया दिखाइए। दुकान में बैठा लड़का महिला को बिछिया दिखाने लगा। उसने एक डिब्बा खोला और बिछिया दिखाई। फिर महिला ने कहा- कुछ और दिखाइए। फिर लड़के ने दूसरा डिब्बा खोला। इसे देखने के बाद महिला ने कहा- मुझे कुछ पसंद नहीं आ रहा है। तब सराफ मनीष ने कहा ठीक है। कोई बात नहीं। जब उन्होंने दोनों डिब्बों के वजन चेक किए तो उसमें बिछिया दिखाने से पहले और बाद का वजन अलग आया। इसके बाद उन्हें शक हुआ। उन्होंने महिला को तुरंत रोक लिया। इसके बाद CCTV फुटेज देखा तो महिला बिछिया का पैकेट निकालते नजर आई। इस दौरान दुकान पर भी लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुँच police ने महिला की तलाशी ली तो उसके पर्स से बिछिया का पैकेट बरामद हुआ।
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Dec 08, 2025 14:33:12
Patna, Bihar:बिहार के 13 जिलों में नए जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय के जिलाधिकारी बनाए गए तरनजोत सिंह पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी बनाए गए विवेक रंजन मैत्रेय सिवान के जिलाधिकारी बनाए गए अभिलाषा शर्मा औरंगाबाद की जिलाधिकारी बनाई गयी आशुतोष द्विवेदी को कटिहार का जिलाधिकारी बनाया गया प्रतिभा रानी को शिवहर का जिलाधिकारी बनाया गया वैभव श्रीवास्तव सारण के जिलाधिकारी बनाए गए विनोद दुहान अररिया के जिलाधिकारी बनाए गए अभिषेक रंजन मधेपुरा के जिलाधिकारी बनाए गए शेखर आनंद शेखपुरा के जिलाधिकारी बनाए गए अमृषा बैंस को अरवल का जिलाधिकारी बनाया गया श्रीमती साहिला को बक्सर का जिलाधिकारी बनाया गया नितिन कुमार सिंह को कैमूर का जिलाधिकारी बनाया गया
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top