Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
ED ने अनिल अंबानी ग्रुप की 3,084 करोड़ से अधिक संपत्तियां अटैच कीं
AKAshok Kumar1
Nov 03, 2025 03:33:29
Noida, Uttar Pradesh
ED ने अनिल अंबानी ग्रुप (Reliance ADAG) से जुड़ी करीब ₹3,084 करोड़ की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है. ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 5(1) के तहत की है. जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई के बांद्रा (पश्चिम) स्थित पाली हिल वाला बंगला, नई दिल्ली में रिलायंस सेंटर, और दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई (कांचीपुरम सहित) और East Godavari में कई जमीनें, ऑफिस और रिहायशी प्रॉपर्टीज़ शामिल हैं. मामला रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) से जुड़ा है. ED के अनुसार 2017 से 2019 के बीच Yes Bank ने RHFL में ₹2,965 करोड़ और RCFL में ₹2,045 करोड़ का निवेश किया, जो 2019 के अंत तक NPA हो गया. RHFL पर ₹1,353.50 करोड़ और RCFL पर ₹1,984 करोड़ बकाया रहा. पैसे कैसे घुमाए गए? ED की जांच से पता चला कि रिलायंस निप्पॉन म्यूचुअल फंड के जरिए सीधे निवेश SEBI के नियमों के खिलाफ था. जनता का पैसा म्यूचुअल फंड में लगाया गया, Yes Bank के जरिए घुमाकर अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों में डाला गया. पैसा सीधे नहीं, बल्कि Yes Bank की एक्सपोज़र लाइन के रास्ते RHFL और RCFL तक पहुंचा, और वहां से ग्रुप से जुड़ी कंपनियों को लोन के नाम पर दे दिया गया. फंड डायवर्जन का खुलासा ED की फंड ट्रेसिंग एनालिसिस से हुआ कि लोन का पैसा ग्रुप के कंपनियों तक पहुंचाया गया, कुछ हिस्से को आगे उधार देकर घुमाया गया, और अंत में पैसा गायब कर दिया गया. कई लोन ऐसे थे जिन्हें एक दिन में आवेदन, मंजूरी और जारी कर दिया गया. कुछ मामलों में पैसा मंजूरी से पहले ही भेज दिया गया — जैसे ‘आवेदन देने से पहले ही लोन मिल गया’. ED ने बताया कि लोन फाइलें अधूरी थीं, डॉक्यूमेंट्स खाली थे, सिक्योरिटी रजिस्टर नहीं की गई, फील्ड विज़िट और डिस्कशन को नजरअंदाज किया गया, और कई उधारकर्ता कागज़ों पर ही कंपनियां थीं जिनकी कोई असली गतिविधि नहीं थी. RCOM पर भी जांच तेज़ है. ED ने रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (RCOM) और उससे जुड़ी कंपनियों की जांच में पाया कि करीब ₹13,600 करोड़ की राशि लोन की एग्रीगिंग में लगाई, ₹12,600 करोड़ से ज़्यादा कनेक्टेड कंपनियों को ट्रांसफर किए, और ₹1,800 करोड़ को FDs और म्यूचुअल फंड्स में लगाकर बाद में ग्रुप कंपनियों को भेज दिया. ED ने बिल डिस्काउंटिंग स्कीम के दुरुपयोग का भी दर्षण किया ताकि फंड्स को अंदर ही अंदर घुमाया जा सके. जनता का पैसा वापस लाने की कोशिश ED की टीम अब भी काले धन के स्रोत और संपत्तियों का पता लगा रही है ताकि जब्त की गई संपत्तियों के जरिए जनता के पैसे की वसूली हो सके.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Nov 03, 2025 10:15:40
Jalgaon, Maharashtra:गुलाबराव पाटील ऑन किशोर पाटील भाजपावर कवळीचा विश्वास नाही किशोर पाटील यांचा झालेला त्रास मी शिंदे साहेबांकडे मांडण्याचा प्रयत्न करणार निवडणुकीत त्यांच्याविरुद्ध झालेली बंडखोरी आणि त्यांच्या विरोधात लढलेल्या पुन्हा पुन्हा भाजपात प्रवेश दिला किशोर आप्पाचा याबाबत राग असणे गैर नाही पुन्हा किशोर पाटलांच्या वक्तव्याचं गुलाबराव पाटलांनी समर्थन केलं भुसावळ नगर परिषदेच्या निवडणुकीच्या चाचणीसाठी आम्ही मेळावा घेतला सन्मानपूर्वक जागा महायुतीने दिल्या तर ठीक नाहीतर आमची तयारी आहे गुलाबराव पाटील ऑन संजय सावकारे मंत्री भाजपा यांच्याही पत्नीची उमेदवारी भुसावळ नगरपद्धती परिषदेच्या नगराध्यक्ष पदाची उमेदवारी अद्याप जाहीर झालेली नाही जेव्हा महायुतीच्या उमेदवाराची चर्चा होईल तेव्हाच त्या पक्षाचा नगराध्यक्ष होणार भुसावळ नगराध्यक्ष उमेदवारीवरून गुलाबराव पाटलांचं भाष्य मंत्री संजय सावकार यांच्या पत्नी ह्या भुसावळ नगराध्यक्षपदाच्या साठी इच्छुक असल्याची चर्चा आहे त्यांनी जाहीर केलं मात्र ते अधिकृत कसं होणार संजय सावकार यांना टोला गुलाबराव पाटील ऑन एकनाथ खडसे हे सरकार दिवाळखोर सरकार आहे शेतकऱ्याच्या बांधावर गेले आणि पाहणी केली तर हे सरकार काही दिवाळखोर होत नाही तुम्ही देखील मंत्री होता त्यामुळे तुम्ही काय केलं हे मला सांगायची गरज नाही बांधावर जाऊन काहीच होत नसतं त्यासाठी भांडावं लागतं गुलाबराव पाटील ऑन शेतकऱ्यांना अद्याप मदत मिळाली नाही शेतकऱ्यांच्या केवायसी पूर्ण झाल्या किंवा काही अडचणी असल्या लवकर पूर्ण होतील आणि शेतकऱ्यांना मदत मिळेल गुलाबराव पाटील ऑन संजय राऊत तब्येत संजय राऊत यांच्या तब्येतीबाबत देवाकडे प्रार्थना केली आहे की त्यांची तब्येत चांगली होव..
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 03, 2025 10:15:19
Noida, Uttar Pradesh:अखिलेश का योगी पर चुनावी प्रहार योगी को बताया इकरंगी,इंडिया अमेरिका के टैरिफ वार पर अखिलेश ने बजवाई तालियां यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रघुनाथपुर में चुनाव सभा को संबोधित की... रघुनाथपुर में विधायक ओसामा बन रहे है...क्योंकि बिहार नोजवान सरकार बन रही है...नई सरकार बनने जा रही है... भाजपा के लोग उपलब्धि नही बता पा रहे है...20 बिहार और 11 साल दिल्ली की सरकार के हिसाब किताब का चुनाव है बिहार में... हम भरोसा दिलाने आये है तेजस्वी को अनुभव देंगे... अखिलेश ने योगी को बताया इकरंगा...एक पड़ोसी आये थे इकरंगा है...वो बहुरंगी लोगो को पसंद नही करते... भाजपा बंडल राज नही चलेगा...भ्रष्टाचार से कमाए पैसे का बंडल... -अमेरिका के भारत को आंख दिखाने पर अखिलेश ने लोगो से बजवाई तालियां... अब अमेरिका धमका रही है विश्व गुरु को...जो दुनिया को सबसे ताकत वर कह रहे थे उन्हें अमेरिका धमका रहा है...अमेरिका धमका रहा है टैरिफ लगाना चाहता है... भाजपा ने पीछे से अमेरिका से सेटिंग कर ली है...ओर ऐसा हुआ तो गोरखपुर वाले जो गोरख धंधा चलाने वालों का क्या होगा...नॉन वेजेटेरियन दूध आयेगा तो क्या होगा... - वैसे तो नाम अच्छा है ओसामा...इकरंगी है उनको आदत है नाम बदलने की...यूपी का गोरख धंधा इतना बड़ा है... -एक सड़क बनाई है सपा ने एक्सप्रेस वे बनाया जरूरत पर हवाई जहाज उतार सकते है.... अभी जो गोरखपुर को जोड़ने वाली सड़क बनाई अगर पीठ दर्द न हो पेट दर्द हो सड़क पर जाने से होने लगती है...भाजपा में सड़क बनाने वाला हवाई जहाज ले आता है...बिहार में आप बदलो यूपी में हम बदल देंगे... - अबकी बार बिहार बीजेपी बाहर अखिलेश यादव...
0
comment0
Report
BBBimal Basu
Nov 03, 2025 10:14:49
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Nov 03, 2025 10:14:02
Chandigarh, Chandigarh:Meeting start Mayor Herpreet Kaur Babla पहुंचे वन्दे मातरम् के साथ मीटिंग शुरू कांग्रेस पार्षद जसवीर सिंह बंटी Senior Deputy Mayor ने शमशान घाट कीं अस्थियाँ विसर्जित के टेबल एजेंडा क मामला उठाया आप पार्षद योगेश ढिंगरा और प्रेम लता ने कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग की अड़चनों को दूर करने की मांग की गुवखश रावत BJP पार्षद ने MP फंड के कामों में एरिया काउंसलरों को नहीं बुलाया जाता व नींव पत्थरों एरिया पार्षद का नाम नहीं लिखा जाता कोई सलाह नहीं ली जाती गलत रिवायत हैं इसे रोका जाए एक लाईट के पोल के लिये बड़ी तखती उद्घाटन की लगा दी गई MP मनीष तिवारी द्वारा करवाये जा रहे कार्यों ये भाजपा पार्षदों ने उन्हें दरकिनार करने का आरोप लगाया मेयर ने कहा मेरे वार्ड मे भी MP फंड से काम करवाया मुझे नहीं बुलाया गया जहां नगर निगम का लोगो होगा बहा पर क्षेत्र के पार्षद को बुलाया जाए आप पार्षद प्रेम लता ने कहा मेयर प्रिंसिपल न बने तीखी नोक झोंक हुई प्रेम लता हम जीत कर आये हैं भीख मे नहीं ली रावत ने कहा पहले सब कुछ ठीक होता था MP फंड के कार्यों मे प्रोटोकॉल किसी ने तोड़ा कयो नहीं ऐरिया पार्षद,मेयर और कमीशनर का नाम लिखा जा रहा हैं रावत ने कहा जब तक जवाब नहीं मिलेगा मैं बैठूँगी नहीं कांग्रेस के पार्षद सचिन ग़ालिव ने कहा की मेरे वार्ड मे PM आए HM आये मुझे बुलाया तक नहीं गया जब किरण खेर MP थीं मुझे बुला नहीं जाता था गालिव ने रही रावत मैडम आप के वार्ड के लोगों भूल चुके हैं की आप बहा से पार्षद हो (बता दे की रावत कांग्रेस से जीतीं था बाद मे भाजपा मे शामिल हो गई शामिल हो गई थी) पार्षद सौरभ जोशी ने कहा की गालिव साहब ने जो MP लैंड फंड के कामों की लिस्ट गिनाई बह ठीक मगर लोकल पार्षद की बात हैं सैटरडे संडे बाले MP साहब को कह जो बह शहर मे नज़र को आ जाए भाजपा के पार्षद MP मनीष तिवारी पर भाजपा हमलावर आप और कांग्रेस के पार्षद बचाने लगे कंवर दीप भाजपा पार्षद ने कहा की कांग्रेस सिखों के दुश्मन जोशी ने कहा रावत मैडम ने पार्षदों के मान सम्मान की बात कर रहे है ब कलस, बुर्ज 169, नौशहरा, चीमा खुर्द, बीड़ राजा तेजा सिंह, छीना बिधी चंद, भुचर कलां गांवों से होते हुए अड्डा गगुबुआ में समाप्त होगा रोड शो मनीष तिवारी पर हाउस में हंगामा जारी कांग्रेसी पार्षद गालिव भड़के बेल मे आए कांग्रेस पार्षद जसवीर सिंह लाडी आम आदमीं पार्टी के पार्षद ने Punjab University का मामला उठा कर BJP को इस मामले पर स्टैंड क्लियर करने को कहा आप पार्षद PU पर जबाव मांगने पर अड़े आप पार्षद बेल मे आए जोशी ये मामला तो भगवंत मान उठायेंगे आप पार्षद प्रेम लता ने मेयर के वार्ड की गंदगी की फ़ोटो बेल मे आ कर दिखाई मेयर ने कहा प्रेम लता जी आप के वार्ड के 200 लोगों ने बुलाया काम करवाने के लिये आप पार्षद प्रेम लता ने मेयर के वार्ड की गंदगी की फ़ोटो बेल मे आ कर दिखाई मेयर ने कहा प्रेम लता जी आप के वार्ड के 200 लोगों ने मुझे अपने काम करवाने के लिये बुलाया मेयर ने कहा मैं काम नहीं करूँगी तो लोग वोट नहीं डालेंगी जो शहर के लिये मैंने काम किया बह आप को नहीं दिखते
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 03, 2025 10:13:45
0
comment0
Report
Nov 03, 2025 10:13:28
Jalalpur, Uttar Pradesh:अम्बेडकरनगर।पूर्व सांसद रितेश पांडेय के नेतृत्व में रघुराजी देवी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा जलालपुर में 'क्लीन एयर ग्रीन एयर मैराथन' का सफल आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छ वायु और हरित पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था। मैराथन नगपुर मोड़ से शुरू होकर जमालपुर चौराहे पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि सहित कई लोगों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।समापन स्थल पर पूर्व सांसद रितेश पांडेय,रिंकू उपाध्याय,गौरव सिंह, त्रिभुवन नाथ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने धावकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यह मैराथन श्रृंखला 14 नवंबर तक जिले के अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित होगी।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 03, 2025 10:13:19
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बाल संप्रेषण गृह यानी की बाल सुधार गृह से तीन अपराधी बालक देर रात फरार हो गए बताया जा रहा है कि यह सभी बालक गंभीर मामलों में बाल संप्रेषण गृह भेजे गए थे जहाँ पिछले कुछ दिनों से वे बाल सुधार गृह में ही थे लेकिन देर रात 10 फीट ऊँची दीवार फांदकर तीनो फरार हो गए फिलहाल इसकी सूचना जैसे ही बाल विभाग के अधिकारियों को लगी उन्होंने तत्काल पुलगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है तो वही पुलगांव थाने की पुलिस ने टास्क टीम बनाकर भागे हुए अपराधी बालकों की तलाश कर रही है इलाके में लगे आसपास के सीसीटीवी कैंमरे भी खंगाले जा रहे हैं फिलहाल पुलिस की विवेचना जारी है।
0
comment0
Report
Nov 03, 2025 10:13:05
Sasaram, Bihar:जहां दिनारा में एनडीए के प्रत्याशी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के आलोक सिंह लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। वह गांव-गांव घूम रहे हैं। बता दे कि इस बार दिनारा सीट उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के खाते में गई है। ऐसे में यहां आलोक सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। चुकी अब लगभग एक सप्ताह ही चुनाव प्रचार शेष बचा हुआ है। क्योंकि यहां दूसरे चरण में मतदान होना है। ऐसे में प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं। दिनारा के एनडीए प्रत्याशी आलोक सिंह का कहना है कि दिनारा की जीत शाहाबाद क्षेत्र के सभी 22 सीटों का भविष्य तय करेगी और इस बार रोहतास, भोजपुर, बक्सर, तथा कैमूर जिला की सभी सीटों पर एनडीए के घटक दलों की जीत सुनिश्चित होगी। इसी उद्देश्य के साथ वे दिनारा में लोगों के बीच पहुंचे हैं और अपार जन समर्थन मिल रहा है।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 03, 2025 10:13:04
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर। राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर जिले में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में उस समय राजनीतिक गर्माहट बढ़ गई जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राज्योत्सव मंच पर छत्तीसगढ़ की अस्मिता और गौरव की प्रतीक छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रदेश की भावना और स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाला है। हालांकि रविवार रात विधान सभा अध्यक्ष की मौजूदगी में आयोजन की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राज्य गीत से की गई थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लेकर राज्योत्सव स्थल पर प्रदर्शन किया और नाराजगी जताई। उनका कहना था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने महतारी के सम्मान में प्रदेशभर में मूर्तियां और तस्वीरें स्थापित कर छत्तीसगढ़ी अस्मिता को पहचान दी थी, लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा राज्योत्सव जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में महतारी की तस्वीर नहीं लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि आगामी 5 नवंबर को राजनादगांव में देश के उपराष्ट्रपति के आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में भी यदि छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर नहीं लगाई जाती है तो पार्टी उस कार्यक्रम का विरोध करेगी। राज्योत्सव स्थल पर कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण रहा, बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शांत कराया। हालांकि, कांग्रेस ने साफ कहा है कि छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस मुद्दे को वह राजनीतिक और जनस्तर पर उठाएगी।
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Nov 03, 2025 10:12:52
Delhi, Delhi:प्रत्याशी, प्रेसिडेंट ABVP इस बार कैंपस भगवामय नजर आएगा, यही वजह है आज सारे वाम संगठन एक साथ है JNU कैंपस का इस्तेमाल लेफ्ट ने अपने फेक प्रोपेगंडा को फैलाने के लिए किया है. 2015 में मां दुर्गा के बारे में अपशब्द कहे गए, 2016 में भारत तेरे टुकड़े होंगे 2020 में CAA के विरोध में लोगों को हॉस्टल में घुसाया गया स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की. ये वामपंथी बंगाल जा कर दुर्गा पूजा मनाते है वो यही मां दुर्गा को अपशब्द बोले जा रहे है. ये कभी खालिस्तान तो कभी कश्मीर को लेकर नारे लगते है अगर एबीवीपी आएगी सत्ता में तो देश विरोधी बातें नहीं होंगी. ये फिलिस्तीन पर बात कर रहे है लेकिन चीन में जब मुस्लिमों पर अत्याचार हुआ तब नहीं बोला दरअसल लेफ्ट को जहां से फंड मिलता है वहीं के बारे में बोलते है लेफ्ट कैंपस में मुस्लिमों को वोट बैंक की तरह देखता है. जेएनयू कैंपस को 56 करोड रुपए दिए जाते हैं लेकिन इस पर भ्रष्टाचार होता है सीपीयओ मैन्युअल को वापस करने का काम करेंगे
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 03, 2025 10:12:38
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top