Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
ECI ने बिहार चुनाव के लिए 348 पर्यवेक्षक तैनात किए; कानून-व्यवस्था कड़े निर्देश
VCVikash Choudhary
Nov 01, 2025 03:00:34
Noida, Uttar Pradesh
ECI holds VC with 348 Observers deployed for the smooth conduct of Bihar Elections. Directs Observers to ensure strict maintenance of law and order.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNeeraj Jain
Nov 01, 2025 05:04:26
Ashoknagar, Madhya Pradesh:अशोक नगर - में आज देव प्रबोधिनी एकादशी पर निकली मंगल प्रभातफेरी, - हजारों की संख्या में महिलाएं हाथों में दीपक लेकर प्रभातफेरी में हुई शामिल, - साथ में पुरुष वर्ग भी हुआ यात्रा में शामिल, - अक्षर पीठ संस्था के नेतृत्व में राजराजेश्वर मंदिर से प्रारंभ हुई मंगल प्रभातफेरी, - पंडित कैलासपति नायक के सानिध्य में संस्था कर रही है ,35 वर्षों से इस मंगल प्रभातफेरी का आयोजन, - यात्रा में शामिल होने के लिए गणमान्य नागरिक, अधिकारी, महिलाएं बच्चों सहित दूर दूर से आते हैं लोग, - यात्रा सुबह 4:45 पर पुराने बाजार राजराजेश्वर मंदिर से शुरू होकर , पूरे नगर का भ्रमण कर हजारेश्वर मंदिर पर यात्रा का समापन होता है,
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 01, 2025 05:03:28
Morena, Madhya Pradesh:एंकर-उत्तरप्रदेश के ग्वालियर में शराब की अवैध फैक्ट्री मामलों में आरोपी के तार हरियाणा से जुड़े हैं, आबकारी विभाग की जांच में हरियाणा के सोनीपत गोदन किसान कांग्रेस अध्यक्ष शराब की अवैध फैक्ट्री चला रहा था। मामले में आबकारी विभाग ने तीन और आरोपी बनाए हैं। घाटीगांव स्थित फार्म हाउस पर शराब की अवैध फैक्ट्री चलती हुई पकड़ी थी। मामले में हरियाणा और एमपी के कुल पांच लोग गिरफ्तार हुए थे। मौके से करीब 06 करोड़ रुपए की शराब और सामान जब्त हुआ था, आबकारी एक्ट में केस दर्ज है। घाटीगांव स्थित फार्म हाउस के मालिक सुरेंद्र सिंह तोमर को भी आरोपी बनाया है। इसके साथ ही हरियाणा सोनीपत गोदन का किसान कांग्रेस अध्यक्ष भी आरोपी बना है। सोनीपत निवासी रणदीप मलिक उर्फ करण शर्मा को भी आरोपी बनाया है, अवैध शराब फैक्ट्री का मालिक रणदीप मलिक है। आबकारी विभाग की टीम आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 01, 2025 05:03:03
Jaipur, Rajasthan:खबर:TV HYPER KHABAR... जिले:KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:बानसूर जिला रिपोर्टर: Amit_Yadav इन्फॉर्मर: Amit_yadav लोकेशन: बानसूर इंट्रो:-बानसूर(कोटपूतली)......कोटपूतली-बहरोड़ जिले के हरसौरा गांव के पास पेट्रोल पंप के नजदीक एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बाइक और आटा चक्की ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार युवराज गुर्जर निवासी आलनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में बाइक ट्रैक्टर की चक्की के नीचे आ गई, जिससे युवक बुरी तरह दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे हरसौंरा सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बाद में उसे कोटपूतली अस्पताल लाया गया। लेकिन युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक माहौल गया। सूचना पर हरसौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जानकारी लेकर आगे की जाँच मे जुट गई है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 01, 2025 05:02:51
Jaipur, Rajasthan:बानसूर(कोटपूतली)....बानसूर के अलवर रोड़ भूपसेड़ा सरकारी विद्यालय के सामने देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार स्वामियों की ढाणी उछपूर निवासी घायल हो गये। तीनों को तुरंत बानसूर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मनोज कुमार की हालत गंभीर होने पर उसे कोटपूतली रेफर किया गया है। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाज़ुक बताई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार नशे में थे और टक्कर के बाद मौके पर लोगों से बहसबाजी करते भी दिखे। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने लापरवाही से वाहन चलाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 01, 2025 05:01:57
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से बड़ी खबर बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 2 बदमाशों को अवैध पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई पुलिस थाना नापासर का HS रामस्वरूप गाट को अवैध देसी पिस्टल सहित पकड़ा HS पर पूर्व में 12 प्रकरण दर्ज व मारपीट के प्रकरण में था वांछित दूसरी कार्रवाही में पुलिस थाना JNVC ने बदमाश आकाश को एक अवैध पिस्टल मय 4 जिंदा कारतूस सहित पकड़ा आकाश पर पूर्व में 2 प्रकण दर्ज, पुलिस अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों के इनपुट पर कर रही है लगातार धरपकड़ एएसपी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार, थानाधिकारी विजेंद्र सिला व ASI दीपक यादव की कार्रवाई
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top