Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को लेकर खास उत्साह, हर उम्र के लोग जुटे
SKSantosh Kumar
Nov 07, 2025 04:04:51
Noida, Uttar Pradesh
धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को लेकर काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है। काफ़ी बड़ी संख्या में हर उम्र के लोग आ रहे हैं, 74 साल के बुजुर्ग हैं तो 8 साल की बच्ची भी है
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Nov 07, 2025 06:17:44
Patna, Bihar:पहले चरण में बंपर वोटिंग को लेकर के जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि कल सुबह बोल रहे थे की स्लो मतदान हो रहा है. कंप्लेंट कर रहे थे कि स्लो वोटिंग हो रहा है. फिर ज्यादा मतदान कैसे हो गया इसलिए ज्यादा मतदान बिहार में 2005 से ज्यादा वोट 2010 में हुआ सरकार के लिए बढा था. जो लोग कल निकले हैं फिर से एनडीए सरकार बनाने के लिए और नीतीश जी के पक्ष में निकले हैं. महिलाओं की लंबी-लंबी कतार लगी हुई थी. महिलाओ मैं सारा जात धर्म टूट गया. इस तरीके से NDA के पक्ष में महिलाओं ने वोट दिया यह पहली बार हुआ है. प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 20 सालों में कुछ नहीं दिया महिलाओं को और अब चुनाव के समय 10000 रुपए दे रहे हैं इस पर संजय झा ने कहा कि कौन है और उनका बिहार से क्या लेना देना बिहार के लिए वह क्या किया है. बिहार आना फोटो खिंचवा करके चला जाना. पूरे देश में बिहार में महिलाओं के लिए जो काम हुआ यह बोलेंगे जो भी एकाडशी आता होगा उनको वह भी नहीं मिलेगा अगर इस बात को बोलेंगे तो. बिहार के लोगों को गाली दे रहे है ये लोग. पैसा नौकरी के बदले क्या हम लोग जमीन ले रहे हैं. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दूसरे प्रदेशों से भी बिहार में आकर के बीजेपी की कार्यकर्ताओं लोगों ने वोट दिया है वोट चोरी हो रही है इस पर संजय झा ने कहा कि 16 दिन बिहार में जो उन्होंने घुमा SIR के मुद्दे पर ही. SIR सिर्फ बिहार में हुआ और पूरा बिहार घूम करके चले गये. अगर अपना सरकार रहता राजद कांग्रेस वाला तो रोड पर घूम भी नहीं सकते थे यह तो नीतीश कुमार का बनाया हुआ रोड है इसमें फटाफट निकलते हुए चले गये. कितना दिन घूमने के बाद भी गलत बोले लोग को भरमाया. हम तो कह ही रहे थे बिहार में इसी मुद्दों पर चुनाव लड़ लेते . कल के चुनाव के बाद बिहार में 2010 से भी बड़ा जीत बिहार को मिलने वाला है. लोग कंप्लीट मन बना चुके थे मैं मुख्यमंत्री जी के साथ सड़क मार्ग से अभी निकले थे जिस दिन बारिश हो रही थी और मुख्यमंत्री लोगों के बीच में जाकर के मिले लोगों में उत्साह दिख रहा था जो रिस्पांस दिख रहा था चुनाव सेटल्ड ही नहीं है यह इतना ऐतिहासिक चुनाव होगा और इतना बड़ा रिजल्ट आएगा हो आप लोग भी नहीं देख पा रहे हैं. कौन हारेंगे यह भी कहना मुश्किल होगा.
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 07, 2025 06:17:09
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल से एक सनसनीखेज़ खबर जहां एक बेटे ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। मां की बेरहमी से हत्या करने के बाद तीन दिनों तक उसके शव के साथ उसी कमरे में सोता और खाता-पीता रहा। मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है। ग्राम बरकछ, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बरकछ में एक युवक ने अपनी ही मां सावित्री बाई कोल की हत्या की। आरोपी राजकुमार कोल है, जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। उन्होंने चार नवंबर की रात मामूली विवाद के बाद लाठी से मां की हत्या कर दी। हत्या के बाद दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और तीन दिन तक शव के साथ रहा। पड़ोसियों ने संदेह किया तो पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर महिला की लाश और बेटा मौजूद पाया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है; एफएसएल टीम जांच कर रही है।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 07, 2025 06:16:26
Jasa, Bihar:आज दोपहर 3:20 बजे पीएम मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। आज 7 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिलों से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। जनसभा स्थल पर तीन हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए बनाए गए हैं, जिससे प्रधानमंत्री का आगमन और प्रस्थान सुरक्षित एवं सुगम होगा। अंचलाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कई पुलिस अधिकारी और जवान सक्रिय रूप से तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3:20 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुँचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के लोग भी भाग लेंगे। इसके अलावा, सुरक्षा के दृष्टिगत आसपास के इलाकों में भी पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। सरकार ने जनसभा के दिन ट्रैफिक और भीड़ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई मार्गों को नियंत्रित किया है। लोगों से भी अपील की गई है कि वे अपने निर्धारित स्थानों पर ही रहें और सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। इस प्रकार की जनसभाओं का उद्देश्य जनता के साथ सीधे संवाद स्थापित करना और उनकी समस्याओं को सुनना होता है। प्रधानमंत्री मोदी की यह सभा क्षेत्र के विकास और योजनाओं पर भी प्रकाश डालेगी। जनसभा को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और लोग प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं। प्रशासन ने हर संभव सुरक्षा इंतजाम किए हैं ताकि यह कार्यक्रम शांति और सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Nov 07, 2025 06:16:07
Barwadih, Jharkhand:राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पलामू जिले के मेदिनीनगर में पुलिस विभाग की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जोनल आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, एसपी रिष्मा रमेशन समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस कर्मी, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुई। इस मौके पर जोनल आईजी ने कहा कि वंदे मातरम् सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि यह राष्ट्र की आत्मा और एकता का प्रतीक है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशवासियों में नई चेतना जगाई थी। कार्यक्रम के माध्यम से देश की महानता और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया। संबोधन बाइट - शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, जोनल आईजी, पलामू
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 07, 2025 06:15:24
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 80वें दौर का कार्य जारी. राजसमंद जिला के कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने नागरिकों से सर्वे में सहयोग की अपील की. राजसमंद. सामाजिक एवं आर्थिक पहलुओं के संबंध में जानकारी एकत्र करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष सर्वेक्षण कार्य किया जाता है. जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने बताया कि वर्तमान में राज्य में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 80वें दौर के अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चयनित ग्राम एवं नगरीय खंडों में सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है. यह सर्वेक्षण कार्य आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के अधीन जिला सांख्यिकी कार्यालय में पदस्थापित कार्मिकों द्वारा किया जा रहा है. सांख्यिकी कार्यालय के कार्मिक जब सर्वे के लिए आपके पास आते हैं, तो वे गांव, शहर, परिवारों या व्यवसायों से सामाजिक-आर्थिक जानकारी एकत्र करते हैं. जिला, राजसमंद. जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 07, 2025 06:08:03
Prayagraj, Uttar Pradesh:देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयन्ती के अवसर पर आयोजित रजत जयंती परेड रजत जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संबोधित कर रहे हैं राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है राज्यपाल गुरमीत सिंह, प्रतिनिधि भारी संख्या में स्कूली छात्र मौजूद है। रजत जयंती के मौके पर आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पुलिस के जवानो के कार्यों की सराहना सभी संकट की घड़ी में पुलिस जवानों ने किया है बेहतर कार्य सेवा परमो धर्म: को किया चरित्रार्थ उत्तराखंड सरकार लगातार राज्य आंदोलनकरियों के सपनों को साकार करने के लिए कर रही हैं काम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा आगामी 5 वर्षों में भूमि सर्वेक्षण कर बंदोबस्त करवाया जाएगा प्रदेश में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए स्टेट साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन केंद्र की स्थापना करेंगी राष्ट्रीय विद्यालय में पीएम पोषण योजना के अंतर्गत भजन माता के लिए कल्याण कोष की स्थापना की जाएगी आवारा पशुओं से कृषि एवं उद्यान की फसलों की सुरक्षा हेतु फार्म फेंसिंग पॉलिसी लाई जाएगी प्रदेश के पारंपरिक नाले जल सत्रों प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण सुंदरीकरण विशेष संवर्धन योजना प्रारंभ की जाएगी उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्र-छात्राओं में कौशल विकास हेतु ऑनलाइन कोचिंग कोर्सेज उपलब्ध कराए जाएंगे सिविल सेवाएं बैंकिंग मैनेजमेंट नीट आदि परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी पूर्णागिरि शारदा कॉरिडोर तथा आदि कैलाश तथा गढ़वाल ईको जोन के रूप में विकसित किया जाएगा प्रत्येक जिला अस्पताल में विशेष क्लीनिक खोले जाएंगे और 15 वर्ष तक के बच्चों की डायबिटीज स्क्रीनिंग मुक्त में की जाएगी मानसखंड मंदिर माला की तर्ज पर केदार खंड मंदिर माला योजना शुरू की जाएगी
4
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Nov 07, 2025 06:07:04
:International Affairs Division Central University of Kashmir (CUKashmir) in collaboration with the Lincoln University College, Malaysia, organised an international symposium on “Perspectives of Research, Publications, and Innovations in Global Context,” at Tulmulla campus In District Ganderbal. The symposium was graced by CUKashmir Vice-Chancellor, Prof. A. Ravinder Nath, Professor at the School of Management Studies, University of Hyderabad, Prof. V. Venkata Ramana (keynote speaker), Deputy Vice-Chancellor (Research & Innovation), Lincoln University College, Malaysia, Prof. Sandeep Poddar, Dean, International Affairs, Prof. Sandhya Tiwari, Dean School of Life Sciences, Prof. Abid Hamid Dar, faculty members, research scholars and other university functionaries. Presenting the concept note, Prof. Sandhya Tiwari described the symposium as a moment for introspection about the purpose and direction of research. “Research is not merely about data or metrics—it is a journey of disciplined curiosity and ethical responsibility,” she said. Prof. Tiwari cited numerous Indian funding agencies, encouraging scholars to explore emerging schemes. However, she reminded the participants that “research should not become a race for publications or citations—it should remain rooted in social relevance and national priorities.” Sharing CUKashmir’s growing footprint at global level, she informed that many faculty members have participated in research and teaching assignments across countries including China, Thailand, Hungary, France, Sweden, Denmark, South Korea, and Portugal. In his talk about “Innovation Ecosystem In Asia vis-a-vis Europe,” Dean School of Life Sciences, Prof. Abid Hamid Dar, reflected on India’s remarkable transformation into a land of business opportunities, emphasizing how geography and demography together form the nation’s greatest economic assets. He noted that India’s vast and diverse population, spread across varied climatic zones and cultural regions, provides an unparalleled market for innovation and entrepreneurship. “Our strength lies not just in numbers, but in the diversity of needs and aspirations—from the villages to the metropolises—each offering a distinct opportunity for enterprise,” he observed. Prof. Abid highlighted how the equitable growth of both rural and urban economies, along with improved connectivity and digital inclusion, is fueling a wave of new-age entrepreneurship. Delivering the keynote address, Prof. V. Venkata Ramana spoke on creating “innovation ecosystems” within universities. “Universities must evolve into powerhouses of innovation,” he asserted. “From local to regional to national to international levels, innovation should begin in our own classrooms and communities. What matters is not the grandeur of a place, but the greatness of ideas it nurtures.” Prof. Ramana emphasized that while technology changes rapidly, the teacher remains the true catalyst of transformation. “A good teacher under a tree can create more impact than an AI lab without mentorship,” he quipped, drawing laughter and applause. He highlighted the importance of multidisciplinary collaboration, urging departments not to work in silos. “Invite the social sciences to your science seminars. Let engineers talk to philosophers. Innovation thrives when disciplines intersect,” he advised. Prof. Sandeep Poddar, shared insights from the ASEAN region—comprising 11 countries of diverse culture and history—where research output has surged dramatically due to strong government policies, performance metrics, and international collaboration. Highlighting Indonesia’s Science and Technology Index (SINTA) and open-access publishing ecosystem, Dr. Poddar explained how national mandates, funding incentives, and cross-country partnerships have positioned the ASEAN bloc as a model for developing nations. “Government-driven policies and the culture of collaboration have turned Southeast Asia into a hub of innovation and entrepreneurship,” he said. He further underscored the importance of academia-industry partnerships, citing examples like Ganofarm R&D Sdn Bhd—an agro-tourism enterprise that combines organic mushroom farming with education and training—and Homegrown Farms in India, which employs 80 percent women in aquaponics. Dr. Poddar drew attention to regional leaders like Kiran Mazumdar-Shaw, Chairperson of Biocon, and Tan Hooi Ling, co-founder of Grab Holdings, as examples of innovation translating into social transformation. “Innovation is not about gadgets—it’s about improving lives,” he concluded. In his presidential remarks, Prof. A. Ravinder Nath emphasized the need for aligning technology, management, and human values as the three pillars of sustainable growth. He elaborated that research nurtures new knowledge, academics spread it, and outreach applies it to societal needs. “These three functions,” he said, “must coexist for universities to remain relevant and impactful.” Prof. Ravinder Nath highlighted his vision of developing international collaborations for the university, citing the Memorandum of Understanding (MoU) signed with Lincoln University Malaysia as a major step forward. He also announced the formulation of a five-part immersion policy encompassing cultural, social, skill, knowledge, and library immersions, allowing students to earn micro-credits through short-term international exposure programs. The Vice-Chancellor further underlined the importance of funding opportunities for research, noting that numerous unexplored national and international agencies provide grants even in the social sciences. “Research excellence is not a matter of luck—it is about vision, perseverance, and the courage to explore beyond familiar funding agencies,” he said. Earlier, the proceedings of the symposium were also held in the Department of Biotechnology, under the guidance of Dean School of Life Sciences, Prof. Abid Hamid. Dean International Affairs, Prof. Sandhiya Tiwari acknowledged the support of the administration, particularly, the Registrar, Dr. Nisar Ahmad Mir for smooth conduct of the programme.
3
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 07, 2025 06:06:51
4
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 07, 2025 06:06:40
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:सरदार यूनिटी मार्च में राष्ट्रीय एकता का संदेश भारत माता की जयकारों से गूंज उठा पूरा शहर, राजसमंद सांसद ने कहा, भारत को एकजुट करने में सरदार पटेल की भूमिका राजसमंद। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, माय भारत राजसमंद के माध्यम से ‘सरदार यूनिटी मार्च’ का आयोजन शहीद स्मारक राजसमंद से किया गया। यूनिटी मार्च के प्रारंभ में मुख्य अतिथि सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, पुलिस अधीक्षक डॉ. ममता गुप्ता सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने देशभक्ति की प्रस्तुतियां दीं। यूनिटी मार्च को सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
1
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Nov 07, 2025 06:06:15
Almora, Uttarakhand:मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने लापरवाह विभागों पर कड़े तेवर दिखाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए। बैठक में खेल विभाग का अधिकारी अनुपस्थित पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने फोन पर नाराज़गी जताते हुए भविष्य में अनुपस्थिति पर कार्यवाही की चेतावनी दी। पेयजल विभाग द्वारा अधूरी जानकारी प्रस्तुत करने पर नोटिस जारी किया गया, जबकि लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि को अपूर्ण जानकारी के कारण सुझाव दिया गया कि वरिष्ठ अधिकारी स्वयं उपस्थित हों। जिलाधिकारी ने कहा कि 468 घोषणाओं में से करीब 48 योजनाएं लंबित हैं, जिन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक माह के भीतर सभी लंबित हों, अन्यथा जिम्मेदार विभागों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही होगी।
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top