Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली का AQI 6 बजे CPCB अनुसार बेहद खराब, ये इलाके सबसे प्रदूषित
AKAshok Kumar1
Dec 22, 2025 01:30:09
Noida, Uttar Pradesh
DELHI AQI LEVEL 6AM - CPCB\nAnand Vihar 402\nAlipur 392\nAshok Vihar 390\nAya Nagar 303\nBawana 408\nBurari Crossing 340\nCRRI Mathura Road 325\nChandni Chowk 377\nDwarka-Sector 8 386\nITO 369\nJahangirpuri 400\nLodhi Road 336\nMandir Marg 322\nMundka 400\nNarela 418\nNehru Nagar 393\nOkhla Phase-2 385\nPatparganj 359\nPunjabi Bagh 377\nR K Puram 377\nRohini 400\nSonia Vihar 369\nWazirpur 417\n\n\n\n\n\n
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JKJitendra Kanwar
Dec 22, 2025 02:48:47
Chhattisgarh:ब्रेकिंग जांजगीर चांपा, केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवहन कल्याण मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज एकदिवसीय जांजगीर प्रवास। छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार मना रही है जनादेश परब। केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवहन कल्याण मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में आज होंगे शामिल। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित तमाम मंत्रिमंडल कार्यक्रम में होंगे शामिल। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 12:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से जांजगीर हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। 1:30 बजे जनादेश परब कार्यक्रम में शामिल होकर आम जनता को संबोधित करेंगे। लाखों की संख्या में कार्यकर्ता और आम जनता पहुंचेंगे कार्यक्रम पर। जांजगीर के पुलिस लाइन ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन।
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Dec 22, 2025 02:45:45
Latehar, Jharkhand:लातेहार के बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन गोमो–चोपन पैसेंजर नंबर 53343 की routine चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने दो लावारिस बैग बरामद किए। बैगों की तलाशी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली, जिसमें 106 बोतले थे और कुल मात्रा 43.500 लीटर बताई गई। कीमत लगभग पचास हजार बताई गई। शराब तस्करी की आशंका के कारण बैग को जब्त कर लिया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी क्योंकि बैग लावारिस हालत में मिले थे। जब्त शराब आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दी गई है। आरपीएफ के अधिकारी रेल परिसर और ट्रेनों में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए नियमित चेकिंग अभियान चला रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब किसकी है और इसे कहाँ ले जाया जा रहा था।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Dec 22, 2025 02:45:20
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर कोहरे के आगोश में लिपटा चौमूं इलाका विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालक परेशान सर्द हवाओं ने भी बढ़ाई ठिठुरन सुबह से सूर्य भगवान के नहीं हुए दर्शन लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचाव की कर रहे जुगत एंकर-राजधानी जयपुर के चौमूं इलाका भी सुबह घने कोहरे के आगोश में लिपटा रहा। कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन और बढ़ गई है। सुबह से ही सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाए, जिससे ठंड का असर और गहरा गया। बढ़ती सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाकर लोग हाथ तापते नजर आए। मौसम के इस बदले मिजाज से जनजीवन प्रभावित रहा।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Dec 22, 2025 02:32:18
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर किसान राजनीति में उबाल उस समय और तेज हो गया, जब भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश प्रधान ने प्रेस वार्ता कर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह पर तीखा हमला बोला। आरोपों की झड़ी के बीच किसान संगठनों के बीच टकराव अब खुलकर सामने आ गया है। राजेश प्रधान ने कहा कि दिगंबर सिंह न तो किसानों की असली लड़ाई लड़ते हैं और न ही आंदोलनों को ईमानदारी से अंजाम देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिगंबर सिंह दूसरे किसान संगठनों को फर्जी बताकर किसानों को भ्रमित करने का काम करते हैं। बिलाई शुगर मिल के गन्ना बकाया भुगतान का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब दिगंबर सिंह लखनऊ गए थे, तब किसानों से वादा किया गया था कि बजाज कार्यालय का घेराव होगा और भुगतान कराए बिना वापसी नहीं होगी, लेकिन न तो कोई घेराव हुआ और न ही किसानों को उनका पैसा मिला। उन्होंने इसे किसानों के साथ सीधा धोखा बताया। नांगल क्षेत्र में वन विभाग की भूमि को लेकर चल रहे आंदोलन पर भी राजेश प्रधान ने सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि यह लड़ाई गन्ना बोने के समय लड़ी जानी चाहिए थी, लेकिन अब जब गन्ने के भुगतान का वक्त आया है, तब नेताजी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “अब यह आंदोलन नहीं, बल्कि गन्ने के पैसों के बंटवारे की लड़ाई है।” प्रेस वार्ता में आरोप और गंभीर होते चले गए। राजेश प्रधान ने दावा किया कि दिगंबर सिंह को सबसे भ्रस्ट नेता बताते हुए कहा कि उनके के रिश्तेदारों द्वारा नांगल क्षेत्र में सड़क किनारे पेड़ कटवाए गए, जिसकी रिपोर्ट थाना नांगल में दर्ज हुई, लेकिन कथित रूप से प्रशासनिक दबाव बनाकर मामला दबा दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने गन्ना विभाग सहित कई विभागों से महीना बंधा होने का भी आरोप लगाया। राजेश प्रधान यहीं नहीं रुके। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि “जो व्यक्ति अपने ही मार्गदर्शकों और अपने इतिहास का सम्मान नहीं करता, वह किसानों के हितों की लड़ाई क्या लड़ेगा。” नगीना देहात थाना क्षेत्र के एक जमीन विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने पुलिस-प्रशासन से कथित धक्का-मुक्की की बात भी उठाई और कहा कि ऐसे मामलों से एक किसान नेता की भूमिका पर सवाल खड़े होते हैं। वहीं सीएमओ कार्यालय बिजनौर पर दिए गए धरने को लेकर भी उन्होंने कहा कि कई दिनों तक धरना देने के बावजूद एक भी अवैध अस्पताल बंद नहीं हुआ, और अंत में धरना चुपचाप समाप्त कर दिया गया। प्रेस वार्ता के अंत में राजेश प्रधान ने साफ कहा कि यह तो केवल शुरुआत है। आने वाले दिनों में और भी कई मुद्दे किसानों और जनता के सामने रखे जाएंगे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद बिजनौर में किसान संगठनों के बीच टकराव और तेज हो गया है। अब देखना यह होगा कि इन गंभीर आरोपों पर चौधरी दिगंबर सिंह की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 22, 2025 02:31:34
Noida, Uttar Pradesh:हरिद्वार में लोगों ने 50 वर्षीय महिला को बिजली के पोल में बांधकर जमकर पीटा। पीड़ित महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह भटकते हुए लेबर कॉलोनी के एक घर में घुस गई। मामला रानीपुर कोतवाली थाना इलाके के लेबर कॉलोनी का है. घर वालों ने उसे चोर समझकर या घुसपैठिया मानकर शोर मचाया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला की स्थिति को समझे बिना उसे पकड़ लिया और खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता के बेटे ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी मां घर से बाहर टहलने के लिए निकली थी। इसी दौरान लेबर कॉलोनी निवासी राहुल, इंदर, आशु, नागेश, राकेश और एक अज्ञात महिला ने उसकी मां को खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. एसपी सिटी अभय सिंह ने कहा, "एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला के साथ मारपीट की गई और अमानवीय तरीके से उनको बांधा गया था। यह मामला रानीपुर थाना क्षेत्र का है, वहां दो परिवारों में किसी बात को लेकर मारपीट की घटना प्रकाश में आई, इस दौरान एक पक्ष द्वारा महिला के साथ यह कृत्य किया गया। मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है। उनमें से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी"
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 22, 2025 02:15:33
Jamui, Bihar:जमुई जिले के सिमुलतला क्षेत्र में इन दिनों अवैध कोयला कारोबार अपने चरम पर है। झारखंड के कोयलांचल इलाकों से बिना वैध कागजात के कोयला जमुई लाया जा रहा है, जिससे हर महीने सरकारी राजस्व को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि वाणिज्य कर विभाग से लेकर स्थानीय प्रशासन तक इस पूरे खेल पर मौन साधे हुए है। सूत्रों के मुताबिक, सिमुलतला से सटे झारखंड के गिरिडीह, चितरा, धनबाद और कतरास जैसे इलाकों से प्रतिदिन कोयला लदे वाहन बिना सेल टैक्स और सड़क परमिट के सिमुलतला पहुंच रहे हैं। यह कोयला ईंट भट्ठा मालिकों सहित अन्य उपभोक्ताओं को बेचा जा रहा है, जिससे कोयला कारोबारियों की जमकर चांदी कट रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध कारोबार कोई नया नहीं, बल्कि वर्षों से धड़ल्ले से चल रहा है। बावजूद इसके आज तक न तो किसी कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज की गई और न ही किसी वाहन की जब्ती हुई। लोग दबे जुबान यह कहने से भी नहीं चूक रहे कि बिना प्रशासनिक मिलीभगत के इतने लंबे समय तक अवैध कारोबार का फलना-फूलना संभव नहीं है। इसी कड़ी में कोयला लदी एक पिकअप वाहन (रजिस्ट्रेशन संख्या JH-01 W-3861) पर मौजूद मजदूर रघु पुजहर, निवासी बिचकोडवा थाना क्षेत्र, ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वाहन मालिक पिंटू रॉय द्वारा बिचकोडवा, चकाई, चंद्रमंडीह और सिमुलतला थाना क्षेत्रों में हर महीने ‘मंथली’ दी जाती है। हर थाना में नियमित रूप से पैसे पहुंचाए जाते हैं। मजदूर ने यह भी बताया कि कोयला पहले मोटरसाइकिल के जरिए झारखंड से लाकर बिचकोडवा थाना क्षेत्र के बेला गांव के पास इकट्ठा किया जाता है, फिर वहां से वाहनों में लोड कर सिमुलतला और आसपास के इलाकों में बिक्री के लिए भेजा जाता है। इस संबंध में जब झाझा एसडीПओ राजेश कुमार से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा, “वे लोग अपना कारोबार कर रहे हैं तो क्या किया जा सकता है। संभव है कि किसी लाइसेंसी से कोयला लाते हों। फिलहाल इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।” एसडीपीओ का यह बयान भी प्रशासन की उदासीनता की ओर इशारा करता है। अब सवाल यह है कि इस खुलासे के बाद प्रशासन और संबंधित विभाग अवैध कोयला कारोबार पर लगाम कसते हैं या फिर कोयला माफियाओं की यह ‘बल्ले-बल्ले’ यूं ही जारी रहेगी।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 22, 2025 02:02:38
Damoh, Madhya Pradesh:लोगों ने रोका मंत्री का काफिला और बताया कि 20 गाँव के बच्चों को 30 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद परीक्षा देनी पड़ती है। दमोह जिले के सिग्रामपुर में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री का काफिला सड़क पर आकर रोका गया; मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने गाड़ी से उतरकर लोगों से बातचीत की और मामले को स्पष्ट किया। सिग्रामपुर के लोधी विधानसभा क्षेत्र जबेरा का हिस्सा है और यहां के लोग बोर्ड परीक्षा को लेकर अपने विधायक और मंत्री से बात करना चाहते थे। मालूम हुआ कि MP बोर्ड की बारहवीं और दसवीं की परीक्षाएं आने वाली हैं और बच्चे तैयारी कर रहे थे। सिग्रामपुर का बड़ा स्कूल है, पर करीब बीस गाँव के छात्र-छात्राओं को 30 किलोमीटर का सफर तय कर जबेरा परीक्षा केंद्र पर जाना पड़ता है। दो साल पहले तक यह केंद्र था, लेकिन बोर्ड ने इसे बदल दिया। कई आर्थिक कमजोर वर्ग के बच्चों के बस किराये के पैसे न चुक पाने से परीक्षा नहीं दे पाते; पिछले साल इसी केंद्र में बाइक से परीक्षा देने वाले बच्चों के साथ हादसे भी हुए थे। मंत्री लोधी ने लोगों को समझाया और कहा कि वे भोपाल जाकर शिक्षा मंत्री से मिलकर समस्या हल करवाएंगे; छात्र-छात्राओं को उम्मीद है कि इस सत्र में परीक्षा वही केंद्र दे पाएंगे。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top