Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली प्रदूषण घोटाला: भाजपा सरकार ने AQI घटाकर GRAP लागू नहीं किया?
HBHemang Barua
Dec 18, 2025 17:15:13
Noida, Uttar Pradesh
Delhi’s BJP Govt intentionally manipulated AQI readings They sprinkled water on AQI monitoring stations to artificially keep AQI readings low Desperate Govt wanted to use fraudulent AQI readings to create a false media narrative Due to false & lower AQI readings, GRAP could not be triggered at right time Govt did not enforce GRAP restrictions because of Anti-scientific right wing temperament Now situation is out of control as it is too late to enforce GRAP sincerely
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 18, 2025 18:21:36
0
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 18, 2025 18:16:09
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है, जिला प्रशासन के इंतजाम जमीन पर पुख्ता नजर आ रहे हैं। कैंट स्थित नेहरू मार्केट के स्थायी रैन बसेरे का जायजा लिया गया: गर्मी का एहसास: रैन बसेरे में प्रवेश करते ही अलाव की व्यवस्था है ताकि लोग तुरंत ठंड से राहत पा सकें। साफ-सफाई: शयन कक्ष में साफ-सुथरे बिस्तर, गद्दे, कंबल और तकिए मौजूद हैं। हाईटेक बना रैन बसेरा: इस बार रैन बसेरे को वाई-फाई जोन बनाया गया है, साथ ही मनोरंजन के लिए टीवी भी लगाया गया है। विशेष इंतजाम: यात्रियों के लिए पीने का साफ पानी और ठंड को देखते हुए गुड़ की भी व्यवस्था की गई है। वाराणसी के कैंट स्थित नेहरू मार्केट रैन बसेरा रियलिटी चेक: सफाई: चाक-चौबंद इंतजाम। सुविधाएं: बेड, कम्बल, तकिया और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट। हाईटेक: फ्री वाई-फाई और टीवी की सुविधा। देखभाल: गेट पर अलाव, स्वच्छ शौचालय और पीने का पानी/गुड़ उपलब्ध। नगर निगम वाराणसी के रैन बसेरे इस भीषण ठंड में मुसाफिरों और बेसहारा लोगों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 18, 2025 18:00:29
Betul, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा की सिलेवानी घाटी में एक बड़ा और चौंकाने वाला हादसा सामने आया है। मक्के से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर तीन दिनों तक उसी ट्रक में फंसा रहा। भूख, प्यास और ठंड से जूझते हुए उसने हर पल मौत को करीब से देखा। ट्रक मालिक रवि बघेल के अनुसार ट्रक मंगलवार को ग्राम चांद से औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव के लिए रवाना हुआ था। जब तय समय पर ट्रक नहीं पहुंचा, तो जीपीएस के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। लोकेशन सिलेवानी घाटी के एक अंधे मोड़ पर मिली, जहां ट्रक गहरी खाई में गिरा हुआ था। ड्राइवर आसिफ ने बताया कि हादसे के बाद वह ट्रक के अंदर ही फंसा रहा। भूख-प्यास से हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। ठंड के कारण शरीर अकड़ गया था और दिमाग सुन्न पड़ने लगा था। लग रहा था ऐसे ही मर जाऊंगा। परिवार की चिंता सता रही थी। पत्नी और दो बच्चों का ख्याल बार-बार आता था। अंदर कहीं उम्मीद थी कि कोई मदद जरूर करेगा, लेकिन कई बार हिम्मत भी टूट जाती थी। उमरानाला चौकी प्रभारी पारसनाथ आर्मो ने बताया कि जैसे ही ट्रक की लोकेशन मिली, पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। ट्रक मालिक रवि बघेल और करीब 30 से 35 स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में शामिल हुए। काफी मशक्कत के बाद सबसे पहले ड्राइवर आसिफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को भी खाई से बाहर निकाला गया। फिलहाल ड्राइवर को इलाज के लिए भेज दिया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह हादसा न सिर्फ घाटी के खतरनाक मोड़ों की पोल खोलता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि तकनीक और समय पर की गई कार्रवाई कैसे एक जिंदगी बचा सकती है।
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 17:54:35
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 18, 2025 17:45:51
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमारा बेगूसराय एंकर ,बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल और उनके नजीर जिवेन्द्र कुमार सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी समाहरणालय स्थित जिला कल्याण कार्यालय से की गई है।मिली जानकारी के मुताबिक, जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल पर बिल पास करने के एवज में 10 प्रतिशत रिश्वत मांगने का आरोप है। इस मामले में बड़ी बछवारा निवासी मुकेश राम ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि 18 हजार रुपये के ऑफिस सप्लाई बिल को पास करने के लिए लगातार 10 प्रतिशत यानी 1800 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत की पुष्टि के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और आज जिला कल्याण कार्यालय में 1800 रुपये रिश्वत लेते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल और उनके नजीर जिवेन्द्र कुमार सिंह को रंगेहाथ पकड़ लिया।डीएसपी सुजीत सागर ने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा हर बिल पास करने के एवज में 10 प्रतिशत रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस तरह की शिकायतें पहले भी निगरानी विभाग को मिल रही थीं। आज 18 हजार रुपये के बिल के बदले 1800 रुपये रिश्वत लेते समय दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।वहीं शिकायतकर्ता मुकेश राम ने बताया कि उनका 18 हजार रुपये का ऑफिस सप्लाई बिल था, जिसे पास करने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी 10 प्रतिशत रिश्वत की मांग कर रहे थे। कई बार गुहार लगाने के बावजूद जब बिल पास नहीं किया गया तो मजबूर होकर निगरानी विभाग में शिकायत करनी पड़ी। शिकायत के बाद तय योजना के तहत जैसे ही उन्होंने 1800 रुपये रिश्वत दी, निगरानी विभाग की टीम ने दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल निगरानी विभाग की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। बेगूसराय से बड़ी खबर, जहां रिश्वतखोरी के खिलाफ निगरानी विभाग की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। बाइट सुजीत सागर डीएसपी निगरानी विभाग।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top