Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली पुलिस अधिकारियों को PSM और MSM से सम्मानित — सूची
AKAshok Kumar1
Jan 26, 2026 05:18:18
Noida, Uttar Pradesh
Amit Nara Inspector GM Braj Pal Singh Kushwaha Sub-Inspector GM Satish Kumar Sub-Inspector GM Udham Singh Assistant Sub-Inspector GM Manoj Kumar Inspector GM Anshu Choudhary Sub-Inspector GM Aleem Ahmad Head Constable GM Pramod Singh Kushwah Additional Commissioner of Police GM Rajeev Kumar Sub-Inspector GM Shibu R.S Sub-Inspector GM Nishant Dahiya Inspector GM Manjit Jaglan Sub-Inspector GM Amit Bhati Sub-Inspector GM Krishan Kumar Inspector GM PRESIDENT'S MEDAL FOR DISTINGUISHED SERVICE (PSM) SHRI GAINENDER SINGH RANA, SUB INSPECTOR, NCT OF DELHI MS NAVAL KUMARI, SUB INSPECTOR, NCT OF DELHI MEDAL FOR MERITORIOUS SERVICE (MSM) SHRI MILIND MAHADEO DUMBERE, INSPECTOR GENERAL, NCT OF DELHI MS. NISHA DIXIT, ASSISTANT COMMISSIONER OF POLICE, NCT OF DELHI MS. KALA JOSHI, SUB INSPECTOR, NCT OF DELHI SHRI KULDEEP SINGH, INSPECTOR, NCT OF DELHI SHRI RAKESH KUMAR VERMA, SUB INSPECTOR, NCT OF DELHI SHRI RAM PAL BIDHURI, INSPECTOR, NCT OF DELHI SHRI SURESH KUMAR, INSPECTOR, NCT OF DELHI SHRI KRISHAN KUMAR, ASSISTANT COMMISSIONER OF POLICE, NCT OF DELHI MS. VIMAL CHADHA, INSPECTOR, NCT OF DELHI SHRI LAKHAN LAL MEENA, INSPECTOR, NCT OF DELHI SHRI SATISH KUMAR, ASSISTANT SUB INSPECTOR, NCT OF DELHI SHRI VIKRAM SINGH, SUB INSPECTOR, NCT OF DELHI SHRI RAJBIR SINGH, ASSISTANT SUB INSPECTOR, NCT OF DELHI SHRI KRISHNA KUMAR G, SUB INSPECTOR, NCT OF DELHI SHRI RAJESH KUMAR YADAV, ASSISTANT SUB INSPECTOR, NCT OF DELHI SHRI CHANDRAJEET YADAV, ASSISTANT SUB INSPECTOR, NCT OF DELHI MS. KHILONI DEVI, SUB INSPECTOR, NCT OF DELHI
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASARUN SINGH
Jan 26, 2026 07:03:19
Farrukhabad, Uttar Pradesh:गणतंत्र दिवस पर भूले स्वच्छता के सपूत"""गणतंत्र दिवस की धूम में जहां पूरा जिला झंडे फहराने और मिठाइयां बांटने में व्यस्त था, वहीं हमारे स्वच्छता कर्मी अकेलेपन की ठंडी हवा में सड़कें साफ करते नजर आए। न नगर पालिका ने इन्हें झंडा रोहण का मौका दिया, न ही मिठाई का लड्डू। ये वही योद्धा हैं जो जिले को चमकाते हैं, लेकिन खुद गणतंत्र दिवस पर 'अधूरे' रह गए। आइए, सुनें इनकी अनकही कहानी।"सुबह 4 बजे ही ये स्वच्छता कर्मी सड़कों पर उतर आते हैं। गणतंत्र दिवस पर शहर को चार चांद लगाने का आदेश मिला, तो बिना शिकायत के झाड़ू थाम ली। लेकिन किसी अधिकारी ने पूछा तक नहीं – न झंडा रोहण में शामिल किया, न मिठाई वितरण में बुलाया।एक सफाईकर्मी ने बताया, 'मन में आक्रोश है, लेकिन हाथ में सफाई का बीड़ा। हम जिले को स्वच्छ रखते हैं, पर अपना गणतंत्र दिवस? वो तो अधूरा रह गया।'नगर पालिका के अधिकारियों से बात की, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। ये कर्मी पूरे साल स्वच्छ भारत अभियान का चेहरा हैं, फिर 26 जनवरी को भला क्यों भूले गए?'स्वच्छता कर्मी जिले का गौरव हैं। क्या ये न्यायोचित है कि इन्हें सम्मान से वंचित रखा जाए? नगर पालिका और अधिकारियों से मांग है – अगली बार इन योद्धाओं को आगे रखें। दर्शकों, आपकी आवाज बनें। बाइट-- स्वच्छ कर्मी बाइट-- स्वच्छ कर्मी
0
comment0
Report
PSPrabhanjan Singh
Jan 26, 2026 07:03:04
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Jan 26, 2026 07:02:06
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा उत्तर प्रदेश की शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वाँ गणतंत्र दिवस। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस विभाग द्वारा किया गया भव्य कार्यक्रम का आयोजन। उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री जसवंत सैनी मुख्यातिथि के रूप रहे उपस्थितम। गौतमबुद्ध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के साथ अन्य अधिकारी कार्यकम में हुए शामिल। पुलिस कर्मियों ने परेड के माध्यम से मुख्यातिथि राज्यमंत्री जसवंत सैनी व कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को दी सलामी। मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए राज्यमंत्री जसवंत सैनी द्वारा विधिवत रूप से किया गया ध्वजारोहण। कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विभिन्न पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस लाइंस में किया गया कार्यक्रम का आयोजन।
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Jan 26, 2026 07:00:15
New Delhi, Delhi:पूर्वी दिल्ली के थाना मयूर विहार इलाके के त्रिलوکपुरी में झगड़े में बीच बचाव करने पर एक वकील को गोली मार दी गई घायल हालत में वकील को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया परिवार के मुताबिक नितिन हस्तורिया जो पेशे से वकील है शनिवार रात में त्रिलोकपुरी 27 ब्लॉक से गुजर रहे थे तभी कुछ अज्ञात लोग एक शक्श की बुरी तरह पिटाई कर रहे थे नितिन ने बीच बचाव किया तो नितिन पर ही गोली चला कई राउंड फायरिंग में एक गोली नितिन के पैर में गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया इस मामले cctv भी सामने आया जिसमें भागते हुए गोली की कई आवाज सुनाई दे रही है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान में जुट गई है
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 06:54:19
Chahaniya, Uttar Pradesh:राधे कृष्ण की मूर्ति चोरी आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन,थाना अध्यक्ष ने कराया शांत। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरनगंज पुलिस चौकी अंतर्गत रमौली गांव स्थित राधा कृष्ण के प्राचीन मंदिर से ४०० वर्ष पुरानी राधा कृष्ण के मुर्ती को चोर उठा ले गये।१०वर्ष पहले भी कृष्ण की मूर्ति उठा ले गये थे जिनके स्थान पर दुसरी मुर्ती लगायी गयी थी जिसे आज रात में चोर उठा ले गये।। चोरी की घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चोर को‌ पकड़ने की मांग करते हुए चहनिया धानापुर मार्ग को रमौली के पास‌ जाम कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया । मौके पर पहुंचकर बलुआ पुलिस ने काफी मशक्कत कर समझा बुझाकर जाम हटवाया। पुरी मामला को शांत करवाया। राधे कृष्ण मंदिर रमौली से बीती रात चोरों ने प्राचीन अष्ट धातु की मूर्ति को चोर उठा ले गये। १०वर्ष पूर्व भी इसी मंदिर से कृष्ण की मूर्ति उठा ले गये थे जहां नयी मूर्ति को लगाया गया था आज फिर दोबारा चोरी हुई है। जहा चोरों ने दोनों मूर्ति को उठा ले गये जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोशित हो गए और रोड जाम कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया, बलुआ थाना अध्यक्ष अतुल कुमार ने कमान संभालते हुए जाम हटवाया और मामला शांत कराया
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 06:54:17
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki : गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर आज 26 जनवरी को पूरा जिला देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। सुबह से ही घरों, बाजारों, सरकारी व निजी कार्यालयों में पूरे सम्मान और गरिमा के साथ तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रीय गान के बाद लोगों ने संविधान की मर्यादा और देश की एकता-अखंडता बनाए रखने की शपथ ली। पुलिस लाइन में आयोजित पारंपरिक गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण किया और इसके बाद परेड की सलामी ली। अनुशासित कदमताल, सुसज्जित टुकड़ियों और आकर्षक झांकियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। परेड और झांकियों को देखने के लिए महिलाओं और बच्चों की विशेष भीड़ उमड़ी रही। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के नारों और राष्ट्रभक्ति के तरानों से पूरा वातावरण गूंज उठा। देर रात तक विभिन्न स्थानों पर देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सिलसिला चलता रहा। पुलिस लाइन में एसपी अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में आयोजित समारोह में परेड के बाद स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने तालियों के साथ सराहा। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए वक्ताओं ने देश के लोकतांत्रिक मूल्यों, एकता और विकास के संकल्प को दोहराया। गणतंत्र दिवस के इस उल्लासपूर्ण आयोजन ने जिलेवासियों के भीतर राष्ट्र के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत किया।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jan 26, 2026 06:53:54
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:राज्यपाल मंगू भाई पटेल का संबोधन राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने प्रदेश वासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को विकास के केंद्र में रखकर देश को आगे बढ़ाया जा रहा है भारत की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है किसानों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बहुआयामी प्रयास किए जा रहे हैं मध्यप्रदेश में वर्ष 2026 को कृषि वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र का बजट वर्ष 2002-03 के 600 करोड़ रुपये से बढ़कर वर्ष 2024-25 में 27 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश के लक्ष्य के अंतर्गत कृषि विकास का बहुआयामी मॉडल अपनाया गया तकनीक हस्तांतरण, आय वृद्धि, प्राकृतिक खेती, बाजार एवं निर्यात, नवाचार और डिजिटल पारदर्शिता सहित 10 गतिविधियाँ शामिल हैं प्रदेश की 259 मंडियों में ई-मंडी योजना लागू है तथा 40 लाख कृषकों का पंजीयन किया जा चुका है उद्यानिकी फसलों के प्रोत्साहन से प्रदेश में क्षेत्रफल 20 प्रतिशत तथा उत्पादन 23 प्रतिशत बढ़ा 29 जिलों में 140 छात्रावासों में निःशुल्क आवास एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है बस्ती विकास योजना के तहत सड़क, पेयजल, पक्की नाली, सीड परियोजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आठ जिलों में पात्र परिवारों को आवास लाभ दिया जा रहा है विद्यार्थियों को आवास भाड़ा सहायता, निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर udvik विकसित मध्यप्रदेश 2047 रोडमैप का विमोचन किया गया
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top